पंजाब के मशहूर टेक्सटाइल ग्रुप ट्राइडेंट के संस्थापक पद्मश्री राजिंदर गुप्ता व ट्राइडेंट समूह को अंतर्राष्ट्रीय टाइम मैगजीन के दिसंबर 2024 (पर्सन ऑफ द ईयर) संस्करण में शामिल किया गया है। टाइम के पर्सन ऑफ द ईयर 2024 डोनाल्ड ट्रम्प हैं। टाइम के प्रधान संपादक सैम जैकब्स के अनुसार, ट्रम्प को “विशाल पैमाने पर वापसी करने” और संयुक्त राज्य अमेरिका में राजनीतिक माहौल बदलने के लिए स्वीकार किया गया। डायवर्सिफाइड वैश्विक समूह है ट्राइडेंट समूह ट्राइडेंट ग्रुप एक डायवर्सिफाइड वैश्विक समूह है, जिसकी टेक्सटाइल (यार्न, बाथ और बेड लिनन) पेपर (गेहूं के भूसे पर आधारित) और कैमिकल क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपस्थिति है। ट्राइडेंट समूह एक वैश्विक टेक्सटाइल पावर हाउस के रूप में उभरा है, आज जिनका 61% उत्पादन प्रमुख अंतरराष्ट्रीय रिटेल विक्रेताओं को निर्यात किया जाता है। कंपनी ने न केवल खुद को दुनिया की सबसे बड़ी टेरी टॉवल निर्माता के रूप में स्थापित किया बल्कि सस्टेनेबल और सामाजिक रूप से जागरूक औद्योगीकरण का एक मॉडल भी बन गई है। हाल ही में, राजिंदर गुप्ता ने सामाजिक-आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए मध्य प्रदेश में 3 हजार करोड़ रुपए के नए निवेश की भी घोषणा की हैं। 122 देश में ट्राईडेंट का है बोलबाला ट्राईडेंट कंपनी का 122 देशों में बोलबाला है। पंजाब के लुधियाना, बरनाला, धौला के अलावा मध्य प्रदेश के बुदनी में कंपनी के प्लाट हैं, जहां हजारों लोग काम कर रहे हैं। पंजाब के सबसे अमीर इंडस्ट्रियलिस्ट ट्राइडेंट के मालिक राजिंदर गुप्ता पंजाब के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक हैं। ट्राइडेंट ग्रुप की ओर से बनाए जाने वाले उत्पाद आज देश के अलावा विदेश में भी जा रहे हैं। ट्राइडेंट ग्रुप की यूनिट लुधियाना, बरनाला, धौला में स्थित हैं। लुधियाना में कंपनी का कॉर्पोरेट ऑफिस है, जबकि बरनाला, धौला और मध्य प्रदेश के बुदनी, भोपाल में कंपनी द्वारा उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। कंपनी के चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत विदेश में शाखाएं हैं। 5 हजार करोड़ रुपए का है टर्नओवर ट्राइडेंट कंपनी का सालाना टर्नओवर 5 हजार करोड़ रुपए से भी ऊपर का है। राजिंदर गुप्ता को पंजाब का धीरूभाई अंबानी भी कहा जाता है। कंपनी टॉवेल, बेडशीट और कॉटन पेपर बनाती है। ट्राइडेंट में तैयार हो रहे उत्पाद आज देश के अलावा विदेश में एक्सपोर्ट हो रहे हैं। हाल ही में USA में भी कंपनी ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई थी, जहां विदेशी ग्राहकों ने उत्पादों की सराहना की। उद्योगपति के साथ समाजसेवी हैं राजिंदर गुप्ता राजिंदर गुप्ता मशहूर उद्योगपति तो हैं ही, उसके साथ-साथ समाजसेवी भी हैं। वह कई धार्मिक व समाजसेवी संगठनों को दान देते हैं। कोरोना काल में भी ट्राइडेंट की तरफ से देश में लाखों PPT किटें और मास्क तैयार कर मुफ्त बांटे गए थे। पंजाब के मशहूर टेक्सटाइल ग्रुप ट्राइडेंट के संस्थापक पद्मश्री राजिंदर गुप्ता व ट्राइडेंट समूह को अंतर्राष्ट्रीय टाइम मैगजीन के दिसंबर 2024 (पर्सन ऑफ द ईयर) संस्करण में शामिल किया गया है। टाइम के पर्सन ऑफ द ईयर 2024 डोनाल्ड ट्रम्प हैं। टाइम के प्रधान संपादक सैम जैकब्स के अनुसार, ट्रम्प को “विशाल पैमाने पर वापसी करने” और संयुक्त राज्य अमेरिका में राजनीतिक माहौल बदलने के लिए स्वीकार किया गया। डायवर्सिफाइड वैश्विक समूह है ट्राइडेंट समूह ट्राइडेंट ग्रुप एक डायवर्सिफाइड वैश्विक समूह है, जिसकी टेक्सटाइल (यार्न, बाथ और बेड लिनन) पेपर (गेहूं के भूसे पर आधारित) और कैमिकल क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपस्थिति है। ट्राइडेंट समूह एक वैश्विक टेक्सटाइल पावर हाउस के रूप में उभरा है, आज जिनका 61% उत्पादन प्रमुख अंतरराष्ट्रीय रिटेल विक्रेताओं को निर्यात किया जाता है। कंपनी ने न केवल खुद को दुनिया की सबसे बड़ी टेरी टॉवल निर्माता के रूप में स्थापित किया बल्कि सस्टेनेबल और सामाजिक रूप से जागरूक औद्योगीकरण का एक मॉडल भी बन गई है। हाल ही में, राजिंदर गुप्ता ने सामाजिक-आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए मध्य प्रदेश में 3 हजार करोड़ रुपए के नए निवेश की भी घोषणा की हैं। 122 देश में ट्राईडेंट का है बोलबाला ट्राईडेंट कंपनी का 122 देशों में बोलबाला है। पंजाब के लुधियाना, बरनाला, धौला के अलावा मध्य प्रदेश के बुदनी में कंपनी के प्लाट हैं, जहां हजारों लोग काम कर रहे हैं। पंजाब के सबसे अमीर इंडस्ट्रियलिस्ट ट्राइडेंट के मालिक राजिंदर गुप्ता पंजाब के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक हैं। ट्राइडेंट ग्रुप की ओर से बनाए जाने वाले उत्पाद आज देश के अलावा विदेश में भी जा रहे हैं। ट्राइडेंट ग्रुप की यूनिट लुधियाना, बरनाला, धौला में स्थित हैं। लुधियाना में कंपनी का कॉर्पोरेट ऑफिस है, जबकि बरनाला, धौला और मध्य प्रदेश के बुदनी, भोपाल में कंपनी द्वारा उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। कंपनी के चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत विदेश में शाखाएं हैं। 5 हजार करोड़ रुपए का है टर्नओवर ट्राइडेंट कंपनी का सालाना टर्नओवर 5 हजार करोड़ रुपए से भी ऊपर का है। राजिंदर गुप्ता को पंजाब का धीरूभाई अंबानी भी कहा जाता है। कंपनी टॉवेल, बेडशीट और कॉटन पेपर बनाती है। ट्राइडेंट में तैयार हो रहे उत्पाद आज देश के अलावा विदेश में एक्सपोर्ट हो रहे हैं। हाल ही में USA में भी कंपनी ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई थी, जहां विदेशी ग्राहकों ने उत्पादों की सराहना की। उद्योगपति के साथ समाजसेवी हैं राजिंदर गुप्ता राजिंदर गुप्ता मशहूर उद्योगपति तो हैं ही, उसके साथ-साथ समाजसेवी भी हैं। वह कई धार्मिक व समाजसेवी संगठनों को दान देते हैं। कोरोना काल में भी ट्राइडेंट की तरफ से देश में लाखों PPT किटें और मास्क तैयार कर मुफ्त बांटे गए थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का में जंजीर में बांधा बच्चा:आजाद करते ही करता है नुकसान, मानसिक रुप से बीमार, परिजन बोले- नहीं की सरकार-प्रशासन ने मदद
फाजिल्का में जंजीर में बांधा बच्चा:आजाद करते ही करता है नुकसान, मानसिक रुप से बीमार, परिजन बोले- नहीं की सरकार-प्रशासन ने मदद फाजिल्का के गांव में बूरवाला में एक परिवार अपने बच्चों को जंजीरों से बांधने के लिए मजबूर है l लोहे की जंजीरों में जकड़ बच्चे को घर में बंद कर रखा गया है l परिवार का तर्क है कि जब जंजीर खोली जाती है तो मानसिक तौर पर अस्वस्थ इस बच्चे द्वारा न सिर्फ दूसरों को नुकसान पहुंचाया जाता है बल्कि वह खुद का नुकसान भी करता है l उनका कहना है कि गरीब परिवार है और आर्थिक मदद के लिए उनके द्वारा प्रशासन सरकार से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई l 14 वर्षीय बच्चे के पिता हरदेव सिंह का कहना है कि वह गांव में ही टेलर का काम करता है l पारिवारिक सदस्यों में माता-पिता तथा दादी ने बताया कि बच्चा दिमागी तौर पर अस्वस्थ है l जिसके चलते उनके द्वारा उसे जंजीर से बांध घर में रखा गया है l प्रशासन ने नहीं की कोई मदद उनका कहना है कि जैसे ही जंजीर को खोलकर उसे आजाद किया जाता है तो इसके द्वारा न सिर्फ दूसरे लोगों को नुकसान पहुंचाया जाता है, बल्कि खुद का नुकसान भी करता है l खुद के कपड़े फाड़ लेता है l उनका कहना है कि इलाज पर काफी पैसा खर्च होगा l लेकिन वह गरीब परिवार है जिनके द्वारा कई बार आर्थिक मदद की गुहार प्रशासन व सरकार से लगाई जा चुकी है l लेकिन उनकी किसी ने मदद नहीं की l इसी वजह से बच्चे की पढ़ाई भी छुड़वा दी गई।
फरीदकोट बाल सुधार गृह में भिड़े बाल कैदी:गंभीर रूप से हुए घायल, प्रदेश की बाल विकास मंत्री ने किया था दौरा
फरीदकोट बाल सुधार गृह में भिड़े बाल कैदी:गंभीर रूप से हुए घायल, प्रदेश की बाल विकास मंत्री ने किया था दौरा फरीदकोट जिले के बाल सुधार गृह में रात्रि के समय आपस में दो बाल कैदियों की लड़ाई हो गई। इस दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें उपचार के लिए फरीदकोट मेडिकल अस्पताल में दाखिल करवाय गया है। जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर है। कुछ घंटे पहले ही मंत्री ने किया था दौरा बता दें कि उक्त घटना से लगभग 10 घंटे पहले पंजाब सरकार की बाल विकास विभाग की मंत्री डॉ. बलजीत कौर बाल सुधार गृह के दौरे पर गई थी, और उन्होंने बाल कैदियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। हालांकि, मंत्री के दौरे के कुछ घंटे उपरांत जेल की बैरक 1 और 2 के मध्य बंद कैदियों के बीच जो लड़ाई हुई उसका कारण फिलहाल अभी तक नहीं पता चल सका है। परंतु यह जेल की सुरक्षा में बड़ी चूक के रूप में देखा जा रहा है। मामले की जांच में जुटी पुलिस फरीदकोट सिटी टू थाने के प्रभारी सुखदर्शन सिंह ने बताया कि बाल सुधार गृह के अधीक्षक की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। परंतु फिलहाल यह पता नहीं लग सका है कि दोनों बच्चों के मध्य क्यों लड़ाई हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों काे उपचार के लिए फरीदकोट मेडिकल कालेज अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। बाल सुधार गृह अधीक्षक ने दी जानकारी उधर, बाल सुधार गृह के अधीक्षक राज कुमार ने उक्त घटना को मामूली बताते हुए कहा कि, शुक्रवार को मंत्री डॉ. बलजीत कौर दौरे पर आई थी, और उन्होंने बच्चों को बेडशीट देने को कहा, ऐसे में यदि वह बेडशीट बच्चों को देते हैं, तो ऐसे में यदि कोई बच्चा फंदा लगा लेगा तो कौन जिम्मेदार होगा।
पंजाब के धूरी में नए क्रिमिनल कानून में पहली FIR:चोरी के केस में कार्रवाई; 20 हजार मुलाजिमों को ट्रेनिंग दी
पंजाब के धूरी में नए क्रिमिनल कानून में पहली FIR:चोरी के केस में कार्रवाई; 20 हजार मुलाजिमों को ट्रेनिंग दी पंजाब के संगरूर जिले में स्थित सदर धूरी थाने में आज नए आपराधिक कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत पहला मामला मामला दर्ज किया गया है। जो कि (303) चोरी का है। इसकी जांच नए कानून के तहत होगी। पंजाब के आईजी हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने किया है। उन्होंने बताया कि अब नए कानून के मुताबिक ही सारे केस दर्ज किए जाएंगे। पहले दिन पूरे पंजाब में कितने केस दर्ज किए गए, इसकी जल्दी ही जानकारी शेयर की जाएगी। मुलाजिमों की लगातार चल रही है ट्रेनिंग आईजी ने बताया कि नए कानूनों को अच्छे तरीके से लागू करने के लिए पंजाब पुलिस ने पूरी तैयारी की हुई है। अब तक 20 हजार पुलिस मुलाजिमों व अधिकारियों को नए कानूनों के मुताबिक ट्रेनिंग देने का काम पूरा हो चुका है। जबकि शेष रहते मुलाजिमों को नए कानूनों की ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग पंजाब पुलिस की अकादमियों में दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके अन्य सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। नई कानूनों में कई प्रावधान तीन नए कानूनों में कई प्रावधान हैं। इसमें जैसे ई एफआईआर, घटना स्थल से वीडियो ऑडियो रिकॉर्डिंग सुविधा व ई समन भेजना जैसी सुविधाएं हैं। जिससे कि आम लोगों को काफी फायदा होगा। याद रहे कि कुछ समय से पंजाब पुलिस नए कानूनों को लागू करने के लिए जुटी थी। हालांकि पुराने कानून अंग्रेजों के जमाने के थे।