हिमाचल हाईकोर्ट में दो महीने के अंतराल के बाद रेगुलर चीफ जस्टिस की तैनाती के आदेश हुए है। केंद्रीय लॉ एंड जस्टिस मिनिस्टरी ने जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया को हिमाचल उच्च न्यायालय का चीफ जस्टिस बनाया है। इसे लेकर देर शाम आदेश जारी किए गए। जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया अभी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सेवाएं दे रहे हैं। राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ के बाद संधावालिया पदभार ग्रहण करेंगे। जस्टिस संधावालिया 4 फरवरी 2024 को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस का कार्यभार देख चुके हैं। सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को उनके नाम की सिफारिश की थी। अभी त्रिलोक चौहान हिमाचल के एक्टिंग चीफ जस्टिस पूर्व चीफ जस्टिस राजीव शकधर के बीते 18 अक्टूबर को रिटायर होने के बाद से अभी त्रिलोक चौहान एक्टिंग चीफ जस्टिस की भूमिका निभा रहे हैं। पूर्व में एक्टिंग चीफ जस्टिस सबीना के रिटायर होने पर भी जस्टिस तरलोक चौहान यह जिम्मा संभाल चुके हैं। चंडीगढ़ के DAV कालेज से BA की 1 नवंबर, 1965 को जन्मे जस्टिस गुरमीत संधावालिया ने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से बीए (ऑनर्स) और 1989 में चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय से LLB की पढ़ाई की। पिता पटना और पंजाब-हरियाणा के चीफ जस्टिस रहे वह कानूनी परिवार से संबंध रखते हैं। इनके पिता 1978 से 1983 तक पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और 1983 से 1987 तक पटना हाईकोर्ट में भी चीफ जस्टिस रहे।ेेेेेेेेेेेेेेेेे हिमाचल हाईकोर्ट में दो महीने के अंतराल के बाद रेगुलर चीफ जस्टिस की तैनाती के आदेश हुए है। केंद्रीय लॉ एंड जस्टिस मिनिस्टरी ने जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया को हिमाचल उच्च न्यायालय का चीफ जस्टिस बनाया है। इसे लेकर देर शाम आदेश जारी किए गए। जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया अभी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सेवाएं दे रहे हैं। राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ के बाद संधावालिया पदभार ग्रहण करेंगे। जस्टिस संधावालिया 4 फरवरी 2024 को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस का कार्यभार देख चुके हैं। सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को उनके नाम की सिफारिश की थी। अभी त्रिलोक चौहान हिमाचल के एक्टिंग चीफ जस्टिस पूर्व चीफ जस्टिस राजीव शकधर के बीते 18 अक्टूबर को रिटायर होने के बाद से अभी त्रिलोक चौहान एक्टिंग चीफ जस्टिस की भूमिका निभा रहे हैं। पूर्व में एक्टिंग चीफ जस्टिस सबीना के रिटायर होने पर भी जस्टिस तरलोक चौहान यह जिम्मा संभाल चुके हैं। चंडीगढ़ के DAV कालेज से BA की 1 नवंबर, 1965 को जन्मे जस्टिस गुरमीत संधावालिया ने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से बीए (ऑनर्स) और 1989 में चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय से LLB की पढ़ाई की। पिता पटना और पंजाब-हरियाणा के चीफ जस्टिस रहे वह कानूनी परिवार से संबंध रखते हैं। इनके पिता 1978 से 1983 तक पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और 1983 से 1987 तक पटना हाईकोर्ट में भी चीफ जस्टिस रहे।ेेेेेेेेेेेेेेेेे हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल के पेंशनभोगियों की दिवाली:75 साल से अधिक उम्र के रिटायरियों को पूरा एरियर; क्लास-4 को 20% एरियर, नोटिफिकेशन जारी
हिमाचल के पेंशनभोगियों की दिवाली:75 साल से अधिक उम्र के रिटायरियों को पूरा एरियर; क्लास-4 को 20% एरियर, नोटिफिकेशन जारी हिमाचल सरकार ने दिवाली से पेंशनभोगियों और क्लास-4 श्रेणी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है। वित्त सचिव ने 75 साल से अधिक आयु के सभी पेंशनर के बकाया एरियर और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को 20 प्रतिशत एरियर के भुगतान की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार, सभी पेंशन भोगियों को 28 अक्टूबर की सैलरी के साथ बकाया एरियर और DA मिल जाएगा। इसी तरह चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को भी 20 प्रतिशत एरियर का भुगतान अक्टूबर की सैलरी के साथ कर दिया जाएगा। राज्य सरकार के इस फैसले से लगभग 15 हजार पेंशनर और लगभग 60 हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को फायदा मिलेगा। 28 अक्टूबर के बाद पेंशन धारकों का पे स्केल का एरियर जीरो हो जाएगा, जबकि महंगाई भत्ते का एरियर ड्यू रहेगा। 1 जनवरी 2016 से पेंडिंग है एरियर हिमाचल की पूर्व सरकार ने 2021-22 में अपने सभी कर्मचारियों व पेंशनर को 1 जनवरी 2016 से नए वेतनमान के लाभ दे दिए थे। मगर पूर्व की सरकार ने एरियर का भुगतान नहीं किया। इस वजह से कर्मचारी और पेंशन एक-जनवरी 2016 से ड्यू एरियर की मांग कर रहे हैं। सीएम ने 15 अगस्त को की थी घोषणा हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 15 अगस्त को 75 साल से अधिक आयु के सभी पेंशन धारकों के एरियर के भुगतान की घोषणा की थी। अब इस घोषणा को अमलीजामा पहना दिया गया है। DA की अधिसूचना भी जारी इसी तरह एक जनवरी 2023 से 1 अक्टूबर 2024 तक के DA के भुगतान की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन पेंशनधारकों को अक्टूबर महीने की सैलरी व एरियर के साथ DA की किश्त भी दे दी जाएगी। राज्य सरकार ने इनका DA मौजूदा दर 38% से बढ़ाकर 42% किया है।
शिमला में मस्जिद विवाद में प्रदर्शन की POHOTOS:15 से ज्यादा प्रदर्शनकारी और पुलिस जवान जख्मी; हल्का बल प्रयोग, पानी की बौछारों से भीड़ तितर-बितर
शिमला में मस्जिद विवाद में प्रदर्शन की POHOTOS:15 से ज्यादा प्रदर्शनकारी और पुलिस जवान जख्मी; हल्का बल प्रयोग, पानी की बौछारों से भीड़ तितर-बितर हिमाचल की राजधानी संजौली में बुधवार को हिंदू संगठनों के लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया। इसमें 15 से ज्यादा प्रदर्शनकारी और पुलिस जवान घायल हुए है। प्रदर्शन की वजह से आम जनता और स्कूली छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस वजह से स्कूलों में दो से तीन घंटे तक बच्चे रोक दिए गए। हिंदू संगठन शिमला के संजौली में बनी अवैध मस्जिद को तोड़ने की मांग पर अड़े है। हालांकि इसके अवैध निर्माण का मामला अभी नगर निगम आयुक्त कोर्ट में विचारधीन है और इस मामले में अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को होगी। यहां देखे संजौली में मस्जिद विवाद में प्रदर्शन की फोटो…
दियोटसिद्ध टेंपल ट्रस्ट बकरा नीलामी मामला:मंदिर प्रशासन ने जूनियर असिस्टेंट को किया सस्पेंड; डीसी कार्यालय हमीरपुर फिक्स
दियोटसिद्ध टेंपल ट्रस्ट बकरा नीलामी मामला:मंदिर प्रशासन ने जूनियर असिस्टेंट को किया सस्पेंड; डीसी कार्यालय हमीरपुर फिक्स हमीरपुर जिले के दियोटसिद्ध स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में हुए बकरा नीलामी गड़बड़ मामले में मंदिर प्रशासन ने जूनियर असिस्टेंट मनोज कुमार को सस्पेंड कर दिया है। बीते रोज उनका तबादला मॉडल स्कूल चकमोह कर दिया गया था। अब सस्पेंड होने के बाद हेड क्वार्टर कमिश्नर टेंपल और डीसी हमीरपुर फिक्स किया गया है। सोमवार शाम को जारी सस्पेंशन ऑर्डर्स में बड़सर के एसडीएम और ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गौतम ने कहा है कि मनोज बगैर इजाजत के फिक्स किए गए हेडक्वार्टर्स को नहीं छोड़ सकते। सस्पेंशन के समय उन्हें मिलने वाले भत्ते और वेतन में भी कटौती की गई है। बकरा नीलामी मामले पर ट्रस्ट प्रशासन ने बैठाई जांच गौरतलब है कि 2 दिन पहले मंदिर परिसर में हुए बकरा नीलामी मामले में गड़बड़ी की चर्चा हुई थी। जिस पर ट्रस्ट प्रशासन ने जांच बैठा दी है। इसी सिलसिले में मुख्य रूप से मनोज के खिलाफ शुरुआती कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। क्या है मामला…? दरअसल, बकरा नीलामी को लेकर जो आरोप लगे हैं। उसमें बगैर सक्षम अधिकारी की मौजूदगी के यह बोली हो गई। अहम बात यह है कि 60 हजार में यदि 35 बकरों की नीलामी की गई है तो फिर गड़बड़ी हुई कहां है? इसी की जांच होनी है। श्रद्धालुओं द्वारा छोटे-छोटे मेमने चढ़ाए जाते हैं। इस मंदिर में इनकी पूजा अर्चना होती है। लेकिन इन्हें मंदिर प्रशासन अपने पास ज्यादा दिनों तक नहीं रख सकता। इसीलिए नीलामी के जरिए इन्हें बेच दिया जाता है। इसकी परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। इसके लिए कमेटी बनी हुई है। जो रेगुलर आधार पर इनकी नीलामी करती है। अब नीलामी कमेटी की कार्रवाई में ‘खोट’ कहां निकला है? इसी की जांच बड़सर के तहसीलदार करेंगे। क्या सही मायनों में नीलामी के समय कोई चूक हुई भी है या फिर नहीं? इसका खुलासा तो जांच में ही होगा।