शहर के प्रतिष्ठित दी रिक्रिएशन क्लब में पूर्व उपाध्यक्ष सेठ राजा राम नागपाल की स्मृति में नए बने आधुनिक वास्तुकला व उन्नत तकनीकी सुविधाओं से लैस भव्य कार्यालय का उद्घाटन विधायक नरेंद्रपाल सिंह सवना, एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़, उद्योगपति इंजीनियर संजीव नागपाल द्वारा सादे कार्यक्रम में किया गया। बता दें कि बरसो पहले बने इस क्लब को करीब 111 वर्ष बाद खुद का दफ्तर मिला है l बता दें कि, क्लब में आफिस न होने की वजह से किसी विधायक या अधिकारियों के आगमन के मौके आपसी विचार विमर्श करने व उनकी आवभगत के लिए कोई उपयुक्त स्थान नहीं था। उनके आगमन पर क्लब के किसी खाली कमरे में ही बिठाने के लिए भागदौड़ की जाती थी। लेकिन क्लब की नई टीम सचिव अशोक कामरा, उपाध्यक्ष डा. रवि गगनेजा, कोषाध्यक्ष राजेश नागपाल ने क्लब परिसर में कूड़ा घर में तब्दील हुई इस जगह को चयनित कर यहां आधुनिक व भव्य आफिस का निर्माण करवाया, जिसमें आर्थिक योगदान स्व. सेठ राजा राम के पुत्र इंजी. संजीव नागपाल ने दिया। इस अवसर पर क्लब गतिविधियों बारे संबोधित करते हुए विधायक सवना ने कहा कि रिक्रिएशन क्लब फाजिल्का की शान है। उन्होंने कहा कि इसके विकास के लिए अभी बहुत काम करने की जरूरत है और मौजूदा टीम बहुत अछा कार्य कर रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इसके विकास के लिए हरसंभव योगदान दिया जाएगा। उन्होंने क्लब में स्केटिंग रिंग और पार्किंग एरिया निर्माण के लिए 3 लाख रुपया देने का ऐलान किया। क्लब सचिव अशोक कामरा ने अपने कार्यकाल के दौरान क्लब में हुए विकास कार्यों का ब्यौरा व आगामी प्रोजेक्टों की जानकारी दी। वही मौके पर पहुंचे फाजिल्का के एसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने कहा कि क्लब में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने में प्रशासन पूर्ण सहयोग करेगा l शहर के प्रतिष्ठित दी रिक्रिएशन क्लब में पूर्व उपाध्यक्ष सेठ राजा राम नागपाल की स्मृति में नए बने आधुनिक वास्तुकला व उन्नत तकनीकी सुविधाओं से लैस भव्य कार्यालय का उद्घाटन विधायक नरेंद्रपाल सिंह सवना, एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़, उद्योगपति इंजीनियर संजीव नागपाल द्वारा सादे कार्यक्रम में किया गया। बता दें कि बरसो पहले बने इस क्लब को करीब 111 वर्ष बाद खुद का दफ्तर मिला है l बता दें कि, क्लब में आफिस न होने की वजह से किसी विधायक या अधिकारियों के आगमन के मौके आपसी विचार विमर्श करने व उनकी आवभगत के लिए कोई उपयुक्त स्थान नहीं था। उनके आगमन पर क्लब के किसी खाली कमरे में ही बिठाने के लिए भागदौड़ की जाती थी। लेकिन क्लब की नई टीम सचिव अशोक कामरा, उपाध्यक्ष डा. रवि गगनेजा, कोषाध्यक्ष राजेश नागपाल ने क्लब परिसर में कूड़ा घर में तब्दील हुई इस जगह को चयनित कर यहां आधुनिक व भव्य आफिस का निर्माण करवाया, जिसमें आर्थिक योगदान स्व. सेठ राजा राम के पुत्र इंजी. संजीव नागपाल ने दिया। इस अवसर पर क्लब गतिविधियों बारे संबोधित करते हुए विधायक सवना ने कहा कि रिक्रिएशन क्लब फाजिल्का की शान है। उन्होंने कहा कि इसके विकास के लिए अभी बहुत काम करने की जरूरत है और मौजूदा टीम बहुत अछा कार्य कर रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इसके विकास के लिए हरसंभव योगदान दिया जाएगा। उन्होंने क्लब में स्केटिंग रिंग और पार्किंग एरिया निर्माण के लिए 3 लाख रुपया देने का ऐलान किया। क्लब सचिव अशोक कामरा ने अपने कार्यकाल के दौरान क्लब में हुए विकास कार्यों का ब्यौरा व आगामी प्रोजेक्टों की जानकारी दी। वही मौके पर पहुंचे फाजिल्का के एसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने कहा कि क्लब में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने में प्रशासन पूर्ण सहयोग करेगा l पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
बरनाला में किसानों ने बैंक अधिकारियों को लौटाया:किसान के घर पर कब्जा लेने पहुंचे थे, किसान यूनियन उग्राहां ने किया विरोध
बरनाला में किसानों ने बैंक अधिकारियों को लौटाया:किसान के घर पर कब्जा लेने पहुंचे थे, किसान यूनियन उग्राहां ने किया विरोध बरनाला के महल कलां गांव में निजी बैंक द्वारा एक किसान के घर पर कब्जा करने का वारंट लेकर पहुंचने बैंक अधिकारियों का भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा कड़ा विरोध किया गया। जिसके चलते बैंक अधिकारियों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। किसान नेता जरनैल सिंह बदरा, बुकन सिंह, भगत सिंह छन्ना और जज सिंह गहल ने कहा कि गांव के भूमिहीन किसान सुखविंदर सिंह ने 7 जुलाई 2018 को पंजाब नेशनल बैंक से 10 लाख का कर्ज लिया था। जिसमें से पीएनबी ने दो लाख रुपए एडवांस किस्तों के लिए रख लिए और 8 लाख रुपए सुखविंदर सिंह को भैंस खरीदने के लिए दे दिए। किसान नहीं भर सका किस्त सुखविंदर सिंह ने करीब दो लाख की किस्त भी भरीं। लेकिन बाद में किन्हीं कारणों से किस्तें टूट गईं और कर्ज बढ़ गया। जिसके चलते आज पीएनबी के अधिकारी सुखविंदर सिंह के घर के कब्जा वारंट लेकर आए। जिसका बीकेयू उगराहां द्वारा विरोध किया गया। जिसके चलते बैंक अधिकारियों को बिना कब्जा लिए खाली हाथ लौटना पड़ा। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में पीड़ित किसान के घर की कुर्की व कब्जा नहीं होने देंगे। इस मौके पर नेताओं ने सरकार व बैंक से उक्त किसान का कर्ज माफ करने की मांग की है।
होशियारपुर में दो लुटेरे गिरफ्तार:खाद विक्रेता के सिर पर लगाई थी पिस्टल, लूट ले गए थे 7 हजार और मोबाइल
होशियारपुर में दो लुटेरे गिरफ्तार:खाद विक्रेता के सिर पर लगाई थी पिस्टल, लूट ले गए थे 7 हजार और मोबाइल होशियारपुर की थाना दसूहा पुलिस ने बंदूक की नोक पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने पिस्टल सहित एक मोटरसाइकिल और नकदी बरामद की है। आरोपियों की पहचान कुलविंदर सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी काकोय थाना दसूहा और गगन मुहम्मद उर्फ गग्गू उर्फ अली पुत्र इकबाल मुहम्मद निवासी कल्लोवाल थाना दसूहा के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए उप पुलिस कप्तान जगदीश राज, थाना प्रमुख हरपरेम सिंह ,चौंकी इंचार्ज जगदीश कुमार ने बताया कि 3 दिन पहले राहुल पुत्र नसीब सिंह निवासी बिस्सो चक थाना दसूहा ने बताया कि उसकी गांव सलोहडा थाना दसूहा में कीटनाशक दवाई एवं खाद भंडार की दुकान है। दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके उसकी दुकान में घुस गए। एक बदमाश ने ने पिस्तौल निकालकर उसके सिर से सटा दी, जबकि दूसरा तलवार लेकर आया। जिन्होंने दुकान के गल्ले से 7000 रुपए और 1 मोबाइल फोन लूट लिया और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। उक्त मामले में एएसआई जगदीश कुमार प्रभारी चौकी संसारपुर पार्टी ने दोनो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। जहां दोनों ने इस वारदात को अंजाम देने की घटना को कबूल किया। पुलिस अब दोनों आरोपियों से रिमांड लेकर अन्य वारदातों का भी पता लगाएगी।
कपूरथला में खंभे से बांधकर बुजुर्ग की पिटाई:छोटी बच्ची को गलत इशारे करने का आरोप, पुलिस के पहुंचने से पहले निपटा मामला
कपूरथला में खंभे से बांधकर बुजुर्ग की पिटाई:छोटी बच्ची को गलत इशारे करने का आरोप, पुलिस के पहुंचने से पहले निपटा मामला कपूरथला के बस स्टैंड परिसर में आज दोपहर एक बुजुर्ग व्यक्ति को कुछ लोगों द्वारा खंबे से बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।बुजुर्ग पर आरोप लगाया गया है कि उसने किसी छोटी बच्ची को गलत इशारे किए और पैसे का लालच देकर साथ चलने का बच्ची को कह रहा था। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने पिटाई कर सिटी थाना -2 पुलिस को सूचित किया। दूसरी तरफ ड्यूटी अफसर ASI मंगल सिंह ने बताया कि उनके पहुंचने से पहले ही मामला निपट गया था। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर बस स्टैंड परिसर में एक बुजुर्ग व्यक्ति को कुछ लोगों ने पकड़ कर खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस घटना की वायरल हुई वीडियो में उस पर बच्ची को गलत इशारे करने और बच्ची को पैसे का लालच देकर साथ चलने बारे कहने के आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं, सूत्रों की माने तो आरोपी बुजुर्ग मेंटली डिस्टर्ब बताया जा रह है। सिटी थाना -2 अर्बन एस्टेट के जांच अधिकारी ASI मंगल सिंह ने बताया कि उनके पहुंचने से पहले ही मामला निपट गया था। मोके से जानकारी मिली है कि परिवार के अनुसार, बुजुर्ग व्यक्ति दिमागी तौर पर कमजोर है। उसके परिवार वालो ने मौके पर पहुंच लोगों से माफी मांगी और उसे घर ले गए हैं।