मोहाली डबल मर्डर केस में माहौल तनावपूर्ण:कुंभड़ा में 250 पुलिसकर्मी तैनात, मृतक का आज होगा संस्कार; 11 दिन पहले हुई थी घटना

मोहाली डबल मर्डर केस में माहौल तनावपूर्ण:कुंभड़ा में 250 पुलिसकर्मी तैनात, मृतक का आज होगा संस्कार; 11 दिन पहले हुई थी घटना

मोहाली के सेक्टर-68 स्थित कुंभड़ा में 13 नवंबर को दिनदहाड़े दमनप्रीत (17) की हत्या कर दी गई थी। इस दौरान उसे बचाने आए उसके दोस्त दिलप्रीत के सिर में चाकू घोंपकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। नौ दिन बाद गुरुवार को उसकी भी पीजीआई में मौत हो गई। उसका पोस्टमार्टम आज (शुक्रवार) पीजीआई में होना है, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। ऐसे में गांव में माहौल गरम न हो, इसके लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है। एहतियात के तौर पर पुलिस कुंभड़ा और एयरपोर्ट रोड पर नजर रख रही है। 250 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सरकार परिवार को आर्थिक मदद दे वरिष्ठ पंचायत यूनियन सदस्य बलविंदर सिंह कुंभड़ा ने बताया कि मृतक के चार भाई-बहन हैं। मृतक और उसका भाई मजदूरी करके घर चलाते थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से एक ही मांग है कि मृतक के परिवार को आर्थिक मदद दी जाए। इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार करे। साइकिल पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद पुलिस जांच में पता चला है कि यह पूरा विवाद साइकिल पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था। आकाश का दमन से पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। आकाश ने उसे गाली दी। जिस पर दमन और दिलप्रीत ने उसे ऐसा करने से रोका। कुछ देर बाद आकाश अपने दोस्तों को लेकर आया। उन्होंने दमन और दिलप्रीत पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एयरपोर्ट रोड पर शव रख किया था प्रदर्शन जब दमन की मौत हुई थी, उस समय माहौल गर्मा गया था। इस दौरान परिजनों व गांववालों ने एयरपोर्ट रोड पर करीब दो दिन शव रखकर प्रदर्शन किया था। कई समाज सेवी संस्थाएं और राजनीतिक दल धरना स्थल पर पहुंचे थे। इस दौरान इलाके के विधायक कुलवंत सिंह ने मौके पर पहुंचकर पेरेंटस को विश्वास दिलाया था कि आरोपियों को जल्दी पकड़ा जाएगा। परिवार को हर संभव मदद की जाएगी। इसके बाद पांच आरोपी पकड़े गए थे। फिर मृतक का परिवार ने संस्कार किया था। मोहाली के सेक्टर-68 स्थित कुंभड़ा में 13 नवंबर को दिनदहाड़े दमनप्रीत (17) की हत्या कर दी गई थी। इस दौरान उसे बचाने आए उसके दोस्त दिलप्रीत के सिर में चाकू घोंपकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। नौ दिन बाद गुरुवार को उसकी भी पीजीआई में मौत हो गई। उसका पोस्टमार्टम आज (शुक्रवार) पीजीआई में होना है, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। ऐसे में गांव में माहौल गरम न हो, इसके लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है। एहतियात के तौर पर पुलिस कुंभड़ा और एयरपोर्ट रोड पर नजर रख रही है। 250 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सरकार परिवार को आर्थिक मदद दे वरिष्ठ पंचायत यूनियन सदस्य बलविंदर सिंह कुंभड़ा ने बताया कि मृतक के चार भाई-बहन हैं। मृतक और उसका भाई मजदूरी करके घर चलाते थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से एक ही मांग है कि मृतक के परिवार को आर्थिक मदद दी जाए। इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार करे। साइकिल पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद पुलिस जांच में पता चला है कि यह पूरा विवाद साइकिल पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था। आकाश का दमन से पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। आकाश ने उसे गाली दी। जिस पर दमन और दिलप्रीत ने उसे ऐसा करने से रोका। कुछ देर बाद आकाश अपने दोस्तों को लेकर आया। उन्होंने दमन और दिलप्रीत पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एयरपोर्ट रोड पर शव रख किया था प्रदर्शन जब दमन की मौत हुई थी, उस समय माहौल गर्मा गया था। इस दौरान परिजनों व गांववालों ने एयरपोर्ट रोड पर करीब दो दिन शव रखकर प्रदर्शन किया था। कई समाज सेवी संस्थाएं और राजनीतिक दल धरना स्थल पर पहुंचे थे। इस दौरान इलाके के विधायक कुलवंत सिंह ने मौके पर पहुंचकर पेरेंटस को विश्वास दिलाया था कि आरोपियों को जल्दी पकड़ा जाएगा। परिवार को हर संभव मदद की जाएगी। इसके बाद पांच आरोपी पकड़े गए थे। फिर मृतक का परिवार ने संस्कार किया था।   पंजाब | दैनिक भास्कर