डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद बसपा आज उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती के ऐलान के बाद जिला मुख्यालय पर बसपाई प्रदर्शन कर रहे हैं। आगरा में बसपा नेता और कार्यकर्ताओं ने हाथ में झंडे-बैनर लेकर अमित शाह के बयान पर नाराजगी जताई। अमित शाह होश में आओ… संविधान का अपमान, नहीं सहेंगे…नहीं सहेंगे… बाबा साहेब अमर रहें… जैसे नारे लगाए। वाराणसी में बोले- अभी तो अंगड़ाई है, आगे बहुत लड़ाई है। गोरखपुर में बसपा कार्यकर्ताओं के साथ वकील भी जुटे। हाथों में अंबेडकर की फोटो लेकर अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की। अमित शाह इस्तीफा दो… बाबा साहब अमर रहे… जैसे नारे लगाए। गृहमंत्री से माफी मांगने को कहा। बोले- बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि मायावती ने लखनऊ में गुरुवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा- अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इससे अंबेडकर का अपमान हुआ। हमारी पार्टी का मानना है कि अमित शाह को अपना बयान वापस लेना चाहिए। माफी मांगनी चाहिए। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद बसपा आज उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती के ऐलान के बाद जिला मुख्यालय पर बसपाई प्रदर्शन कर रहे हैं। आगरा में बसपा नेता और कार्यकर्ताओं ने हाथ में झंडे-बैनर लेकर अमित शाह के बयान पर नाराजगी जताई। अमित शाह होश में आओ… संविधान का अपमान, नहीं सहेंगे…नहीं सहेंगे… बाबा साहेब अमर रहें… जैसे नारे लगाए। वाराणसी में बोले- अभी तो अंगड़ाई है, आगे बहुत लड़ाई है। गोरखपुर में बसपा कार्यकर्ताओं के साथ वकील भी जुटे। हाथों में अंबेडकर की फोटो लेकर अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की। अमित शाह इस्तीफा दो… बाबा साहब अमर रहे… जैसे नारे लगाए। गृहमंत्री से माफी मांगने को कहा। बोले- बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि मायावती ने लखनऊ में गुरुवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा- अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इससे अंबेडकर का अपमान हुआ। हमारी पार्टी का मानना है कि अमित शाह को अपना बयान वापस लेना चाहिए। माफी मांगनी चाहिए। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में सड़क हादसे दौरान व्यक्ति की मौत:5 साल पहले हुई शादी, बाइक का बिगड़ा संतुलन,डिवाइडर से टकराया सिर
लुधियाना में सड़क हादसे दौरान व्यक्ति की मौत:5 साल पहले हुई शादी, बाइक का बिगड़ा संतुलन,डिवाइडर से टकराया सिर लुधियाना में सड़क हादसे दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की 5 साल पहले शादी हुई है। उसका एक 3 साल का बेटा है। राहगीरों ने सड़क पर पड़ा व्यक्ति देख तुरंत पुलिस को सूचित किया। 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे दीपक अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसने दम तोड़ दिया। मरने वाले का नाम अशोक कुमार है। अशोक रुप नगर दुगरी इलाके का रहने वाला है। डिवाइडर से टकराया सिर जानकारी मुताबिक अशोक साउथ सिटी से किसी काम से वापस घर जा रहा था। अशोक का चाली और बांस मेटिरिएल का काम है। अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया। काफी दूर तक अशोक बाइक सहित घसीटता गया। बाइक संभल न पाने के कारण उसका सिर डिवाइडर पर लगा। चेहरे पर भी काफी चोट के निशान पड़े है। सैर कर रहे एक दंपती ने अशोक को घायल अवस्था में तड़पता देखा तो तुरंत थाना पीएयू पुलिस और एम्बुलेंस को सूचित किया। पीएयू की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दीपक अस्पताल पहुंचने से पहले ही अशोक की मौत हो गई। अशोक के परिजनों को पुलिस ने सूचित कर दिया है। कल उसके शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
पूर्वांचल में वोटिंग से पहले सपा को एक और झटका, 24 घंटे पहले अखिलेश यादव के साथ दिखे, अब बीजेपी में होंगे शामिल
पूर्वांचल में वोटिंग से पहले सपा को एक और झटका, 24 घंटे पहले अखिलेश यादव के साथ दिखे, अब बीजेपी में होंगे शामिल <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Politics: </strong><a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के आखिरी चरण में पूर्वांचल की 13 सीटों पर मतदान से पहले समाजवादी पार्टी को एक और झटका लगा है. पूर्व कैबिनेट मंत्री नारद राय के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबरों के बीच अब दावा किया जा रहा है कि पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. 24 घंटे पहले ही राम इकबाल सिंह, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ नजर आए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इकबाल सिंह ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर भी कई पोस्ट किए थे जिसके बाद उनके दोबारा बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे. उन्होंने महाभारत के युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि धोखा ही कौरवों के पतन की वजह बना था. इकबाल सिंह ने सोमवार को पोस्ट में लिखा- ‘धोखा और अनैतिक युद्ध कौरव सेना ही शुरू की ,यही उसके पतन का कारण भी बना , द्युत क्रीड़ा से द्रोपदी की लाज भंग ही मुख्य कारण बने.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ballia-lok-sabha-news-narad-rai-inside-story-of-moving-away-from-akhilesh-yadav-to-bjp-ann-2700735″><strong>नारद क्यों हुए नाराज? यूं ही नहीं बदली सपा पर अपनी राय, जानें- अखिलेश यादव से दूर जाने की इनसाइड स्टोरी</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इकबाल सिंह ने की थी ये पोस्ट</strong><br />वहीं एक ओर पोस्ट में महाभारत के ही एक हिस्से का जिक्र करते हुए इकबाल सिंह ने लिखा था कि वक्त ही बलवान था कि विश्व का सबसे बड़ा धनुर्धर विराट नरेश के यहां, वृहनला बनकर रसोइया का कार्य करते थे, फिर महाभारत कौन रोक पाया? इकबाल सिंह ने बिना किसी नाम का जिक्र किए लिखा था कि – दोस्तो ,माफिया किसी भी जाति के रक्षक नही हो सकते, वे आवारा धन के लिए, और अपनी सुरक्षा के लिए ही राजनीति के शरण में है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा नेता ने एक और सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि- अपराधी ही राजनीति दलों और कुछ जातियों के आइडियल हो गए है , कहां लोकतंत्र बचा है, राजनीतिक दल उनके आगे घुटने टेक दिए है. आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री नारद राय भी समाजवादी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. चुनाव से पहले इकबाल सिंह के ये तेवर सपा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. </p>
हरियाणा के 10 जिले अब भी तप रहे:48 के पार पारा; महेंद्रगढ़ सबसे गर्म, कल की बूंदाबांदी के बाद आज भी राहत के आसार
हरियाणा के 10 जिले अब भी तप रहे:48 के पार पारा; महेंद्रगढ़ सबसे गर्म, कल की बूंदाबांदी के बाद आज भी राहत के आसार हरियाणा में नौतपा के छठे दिन भीषण गर्मी का दौर जारी है। सूबे के 10 जिले ऐसे हैं, जहां दिन का अधिकतम तापमान 48 डिग्री के पार है। हालांकि, आज और कल कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार हैं, जिससे लू और तपती गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। मौसम में इस बदलाव से दिन के अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आएगी। महेंद्रगढ़ में अधिकतम तापमान सर्वाधिक 49.4 डिग्री पर पहुंच गया है। वहीं, जींद में यह 49.1 और नूंह में 49.0 डिग्री दर्ज किया गया। तापमान में 0.1 डिग्री की कमी आई है, लेकिन अभी भी यह सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा है। देश के 15 शहरों में तापमान 48 डिग्री के ऊपर रहा, जिनमें 10 शहर हरियाणा के हैं। बुधवार को हरियाणा के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। सूचना के अनुसार, रोहतक, सोनीपत, कैथल, हिसार में हल्की बारिश हुई है। हिसार में तेज हवाएं चलने से छत से एक टीन-शेड गिर गया, जिससे नीचे बाइक से गुजर रहे एक युवक की मौत हो गई। अब रातें भी तपने लगीं
दिन के पारे के साथ ही सूबे के कई जिलों में रातें भी अब तपने लगी हैं। 24 घंटे के दौरान नारनौल में रात का न्यूनतम तापमान 33.1 डिग्री तक पहुंच गया है, जो सामान्य से 9.2 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार, यह मई माह में अब तक का रिकॉर्ड पारा है। इससे पहले 23 मई 2016 को हिसार में रात का पारा 32.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। इसके अलावा पलवल, गुरुग्राम, रोहतक, मेवात में न्यूनतम पारा 30 डिग्री के पार पहुंच गया है। हरियाणा में अब तक गर्मी से 6 मौतें
बुधवार को रोहतक में ऑटो का इंतजार कर रहे गांव बहराना के बुजुर्ग जगदीश (69) की गर्मी से तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान कुर्सी पर बैठे- बैठे उसकी मौत हो गई। वहीं, 2 दिन पहले हांसी में 70 वर्षीय बुजुर्ग की डिहाइड्रेशन से मौत हो गई थी। 27 मई को हिसार के भारत नगर में युवक पवन (24) को दोपहर में सीढ़ियां उतरते समय चक्कर आ गया। उल्टी आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी माैत हो गई। इसी तरह 27 को ही रोहतक के सेक्टर 35-A ब्लॉक के गेट के पास ई-रिक्शा चलाने वाले 54 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। आशंका जताई गई है कि इसकी मौत भी गर्मी के कारण ही हुई है। वहीं, 27 मई को ही फतेहाबाद में एक मौत हुई। आज भी फतेहाबाद में एक व्यक्ति की गर्मी से मौत हुई है।