यूट्यूबर एल्विश यादव व उसके साथियों का मोबाइल डेटा रिकवर किया जाएगा। इसके लिए नोएडा पुलिस ने गाजियाबाद स्थित निवाड़ी लैब प्रबंधन को लेटर भेजा है। निवाड़ी लैबोरेटरी के संयुक्त निदेशक को भेजे गए पत्र में नोएडा पुलिस ने केस को हाई प्रोफाइल बताते हुए 7 दिन के भीतर मोबाइल की डाटा रिकवरी की रिपोर्ट मांगी है। पुलिस को आशंका है कि एल्विश और उसके साथियों के मोबाइल में सांपों की तस्करी और रेव पार्टी से संबंधित कई अहम डेटा है। पढ़िए पूरी खबर इटावा में हत्या के मामले में पांच को सजा:पिता पुत्र सहित पांच दोषियों को आजीवन कारावास, 50,50 हजार का जुर्माना इटावा में हत्या के मामले में पिता पुत्र सहित पांच दोषियों को आजीवन कारावास की सजा हुई है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर आठ विनीता विमल ने सभी पर 50,50 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है। 12 साल पूर्व युवक की गोली मारकर की गई हत्या की गई थी। इसी के साथ जुर्माना न अदा करने पर अतिरिक्त कारावास भोगना पड़ेगी। पढ़िए पूरी खबर आगरा में रालोद के पूर्व प्रवक्ता पर मुकदमा; महिला साहित्यकार ने लगाए थे अभद्रता और धमकाने के आरोप आगरा में रालोद के पूर्व प्रवक्ता और कवि पवन आगरी पर महिला साहित्यकार से अभद्रता के आरोप में मुकदमा दर्ज हो गया है। महिला साहित्यकार ने थाना छत्ता में तहरीर दी थी। महिला साहित्यकार ने राष्ट्रीय महिला आयोग में भी शिकायत की है। पढ़िए पूरी खबर यूट्यूबर एल्विश यादव व उसके साथियों का मोबाइल डेटा रिकवर किया जाएगा। इसके लिए नोएडा पुलिस ने गाजियाबाद स्थित निवाड़ी लैब प्रबंधन को लेटर भेजा है। निवाड़ी लैबोरेटरी के संयुक्त निदेशक को भेजे गए पत्र में नोएडा पुलिस ने केस को हाई प्रोफाइल बताते हुए 7 दिन के भीतर मोबाइल की डाटा रिकवरी की रिपोर्ट मांगी है। पुलिस को आशंका है कि एल्विश और उसके साथियों के मोबाइल में सांपों की तस्करी और रेव पार्टी से संबंधित कई अहम डेटा है। पढ़िए पूरी खबर इटावा में हत्या के मामले में पांच को सजा:पिता पुत्र सहित पांच दोषियों को आजीवन कारावास, 50,50 हजार का जुर्माना इटावा में हत्या के मामले में पिता पुत्र सहित पांच दोषियों को आजीवन कारावास की सजा हुई है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर आठ विनीता विमल ने सभी पर 50,50 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है। 12 साल पूर्व युवक की गोली मारकर की गई हत्या की गई थी। इसी के साथ जुर्माना न अदा करने पर अतिरिक्त कारावास भोगना पड़ेगी। पढ़िए पूरी खबर आगरा में रालोद के पूर्व प्रवक्ता पर मुकदमा; महिला साहित्यकार ने लगाए थे अभद्रता और धमकाने के आरोप आगरा में रालोद के पूर्व प्रवक्ता और कवि पवन आगरी पर महिला साहित्यकार से अभद्रता के आरोप में मुकदमा दर्ज हो गया है। महिला साहित्यकार ने थाना छत्ता में तहरीर दी थी। महिला साहित्यकार ने राष्ट्रीय महिला आयोग में भी शिकायत की है। पढ़िए पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
रेवाड़ी में वायु गुणवत्ता हो रही बदतर:सड़कों पर खुलेआम जलाया जा रहा कूड़ा; AQI 250 तक पहुंचा, कोई ठोस प्लानिंग नहीं
रेवाड़ी में वायु गुणवत्ता हो रही बदतर:सड़कों पर खुलेआम जलाया जा रहा कूड़ा; AQI 250 तक पहुंचा, कोई ठोस प्लानिंग नहीं हरियाणा के रेवाड़ी शहर में सर्दी से पहले प्रदूषण के कारण हवा खराब होने लगी है। तमाम पाबंदियों के बावजूद सड़कों पर खुलेआम कूड़ा जलाया जा रहा है। मंगलवार को रेवाड़ी के धारूहेड़ा में एक्यूआई 250 तक पहुंच गया। सुबह के समय स्मॉग की हल्की परत भी दिखाई देने लगी है। डॉक्टरों का कहना है कि हृदय और अस्थमा के रोगियों को सावधान रहने की जरूरत है। अगर वे समय रहते नहीं जागे तो हालात बद से बदतर होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। दरअसल रेवाड़ी के धारूहेड़ा और साथ लगते भिवाड़ी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) खराब स्थिति में चल रहा है। हवा में नमी बढ़ने के साथ ही वाहनों से निकलने वाले धुएं और सड़कों पर उड़ती धूल के कारण हालात और खराब हो सकते हैं। इसके अलावा शहर में सबसे बड़ी समस्या सड़कों पर खुलेआम कूड़ा जलाना है, जो प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण भी है। मंगलवार सुबह झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों ने रेवाड़ी के कंटेनर डिपो के पास एचएसवीपी की खाली जमीन पर कूड़े में आग लगा दी। आग के कारण पूरा इलाका काफी देर तक धुएं से भरा रहा। इस कारण सुबह इस इलाके में टहलने आए लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रदूषण की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस योजना नहीं है। खुले में पड़ी है निर्माण सामग्री बढ़ते प्रदूषण के कारण नगर निकायों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। निर्माण सामग्री बेचने वालों ने रोड़ी, बजरी आदि को खुले में डाला हुआ है। खुले में पड़ी निर्माण सामग्री को ढकवाकर रखने लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा दुकानदारों को निर्देश नहीं दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त बड़ी तादाद में निर्माण कार्य चल रहे हैं। वहां जाकर भी कोई निर्देश नहीं दिए जा रहे हैं इसलिए जमकर धूल उड़ रही है। खूब जल रहा है कचरा प्रदूषण का एक अहम कारण कचरा जलाना भी है। लोग कचरा जलाने से परहेज नहीं कर रहे हैं। इसका अहम कारण यह है कि नगर परिषद ने कचरा जलाने वालों के खिलाफ सिर्फ एक दिन ही कार्रवाई की थी। इसके बाद से नप अधिकारी अपने दफ्तर से बाहर ही नहीं निकले हैं। यहां तक कि सरकारी प्रतिष्ठानों के आसपास ही कचरे को आग के हवाले किया जा रहा है।
अयोध्या में भाजपा की हार के बाद 5 बड़े बदलाव:पुराने मंदिर नहीं टूटेंगे, VIP कल्चर खत्म; एयरो सिटी प्रोजेक्ट भी थमा
अयोध्या में भाजपा की हार के बाद 5 बड़े बदलाव:पुराने मंदिर नहीं टूटेंगे, VIP कल्चर खत्म; एयरो सिटी प्रोजेक्ट भी थमा जिस अयोध्या में राम मंदिर बना, वही लोकसभा सीट भाजपा को गंवानी पड़ी। हार क्यों हुई? इसकी वजह लोगों में नाराजगी सामने आई। नतीजा हुआ कि 20 दिनों में एडमिनिस्ट्रेशन ने 5 बड़े फैसले वापस ले लिए। इनमें पुराने मंदिरों को तोड़ने पर रोक, शहर में अयोध्या के लोगों की बेरोक-टोक एंट्री और एयरो सिटी प्रोजेक्ट को स्थगित करना शामिल है। इस कदम को भाजपा के डैमेज कंट्रोल की तरह देखा जा रहा है। 5 बड़े बदलाव 1. एयरो सिटी का 7 गांव के किसान कर रहे थे विरोध
अयोध्या विकास प्राधिकरण एयरो सिटी बना रहा था। आवासीय कॉलोनी के लिए 150 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना था। बीकापुर के 7-8 गांव के किसान इसका विरोध कर रहे थे। चुनाव में भाजपा की हार के बाद 20 जून को अयोध्या विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक हुई। इसमें प्रस्ताव को स्थगित कर दिया गया। 2. फ्लाई ओवर नहीं बनेगा, पुराने मंदिर नहीं टूटेंगे
आवास विकास प्राधिकरण की ओर से 264.26 करोड़ रुपए से 6 किमी लंबा फ्लाई ओवर बनाया जाना था। इसमें अब बदलाव कर दिया गया है। लखनऊ में हुई बोर्ड की बैठक में 3 नए अंडर पास बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा नई आवासीय योजना में पुराने मंदिरों को भी नहीं तोड़ने का निर्णय लिया गया है। अयोध्या योजना में आबादी वाले क्षेत्रों को भी छोड़ने का फैसला लिया गया है। 3. जिन दुकानदारों को हटाया, उन्हें 30% छूट, बिना ब्याज दुकानों का आवंटन
राम मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या में सौंदर्यीकरण के लिए कई दुकानदारों को हटाया गया था। 20 जून को विकास प्राधिकरण की बोर्ड की बैठक हुई। इसमें दुकानों की लागत में 30% की कटौती की गई। साथ ही राम पथ और निर्माण में विस्थापित हुए 80 दुकानदारों को चाबी सौंपी गई। दुकानदारों को 20 साल की ब्याज मुक्त किस्त पर दुकानें आवंटित करने की घोषणा की गई। इसके साथ जिन लोगों को अभी दुकानों का आवंटन नहीं हुआ है, ऐसे लोगों से प्रशासन बार-बार संपर्क भी कर रहा है। 4. शहर में एंट्री कर सकेंगे अयोध्या के लोग
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के 6 महीने बाद अयोध्या के लोगों को बड़ी राहत दी गई। अयोध्या के वाहनों ( UP-42) को शहर में प्रवेश करने से अब नहीं रोका जाएगा। यह निर्णय नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त रूप से लिया है। राम नगरी में रहने वाले लोगों को वैरियर पॉइंट पर अपना नगर में रहने का पहचान पत्र दिखाना होगा। पर्यटकों को भी नगर में प्रवेश में कुछ सहूलियत मिली है। साकेत पेट्रोल पंप से अब पर्यटक लता मंगेशकर चौक और नया घाट पर वाहन ले जा सकेंगे। 5. 41 गांव को डेवलप किया जाएगा
अयोध्या नगर निगम में 41 गांव शामिल हुए थे, मगर उन्हें डेवलप नहीं किया जा सका। ये सभी गांव 2020 में नगर निगम में शामिल हुए थे। 4 सालों में कुछ सड़कों को छोड़कर यहां कोई विकास नहीं हुआ। लोकसभा चुनाव हारने के बाद अब इन गांवों को नगरीय गांव बनाने की कवायद तेज हो गई है। निगम इन गांवों की जल्द ही GIS सर्वे कराने जा रही है। साथ ही जल्द ही घर-घर शुद्ध जल पहुंचाने की शुरुआत होगी। अब अयोध्या के लोगों की बात…
जन्माष्टमी पर 1000 फीट ऊंचाई से मथुरा का ड्रोन VIDEO:5 हजार छोटे-बड़े मंदिर सजे; गलियां जगमग; हरे कृष्णा पर थिरके विदेशी
जन्माष्टमी पर 1000 फीट ऊंचाई से मथुरा का ड्रोन VIDEO:5 हजार छोटे-बड़े मंदिर सजे; गलियां जगमग; हरे कृष्णा पर थिरके विदेशी मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सोमवार रात 12 बजे जन्मस्थान पर कान्हा ने जन्म लिया। 5 क्विंटल पंचामृत से उनका अभिषेक हुआ। फिर नवरत्न कंठा, स्वर्ण निर्मित बांसुरी, कंगन, जरी से बना गोटा, मुकुट ब्रज रत्न पहनाया गया। 5 हजार छोटे-बड़े मंदिरों में भी जन्माष्टमी मनाई गई। मथुरा-वृंदावन में 15 लाख श्रद्धालु पहुंचे। दैनिक भास्कर ने ड्रोन के जरिए 1 हजार फीट ऊंचाई से मथुरा के गली और मंदिरों की भव्यता देखी। VIDEO ऊपर क्लिक करके देखिए