<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> अगर आप नए साल पर इस बार नालंदा जाकर जू सफारी (Zoo Safari) और नेचर सफारी (Nature Safari) घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसे चेंज करना होगा. ये पिकनिक स्थल नए साल पर बंद रहने वाले हैं. नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक राजगीर घूमने के लिए आते हैं, लेकिन नेचर सफारी और जू सफारी के बंद रहने से पर्यटकों के चेहरे पर मायूसी छाई रहेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि नए साल पर वेणु वन, सोन भंडार, घोड़ा कटोरा, रोप-वे, पांडू पोखर, राजगीर कुंड, विश्व शांति स्तूप, साइक्लोपीयन वॉल, पावापुरी जल मंदिर, नालंदा खंडहर के साथ-साथ म्यूजियम का भ्रमण कर सकते हैं. एक जनवरी को नेचर सफारी बंद रहेगा, जिसके कारण यहां पर्यटक ग्लास ब्रिज, शूटिंग, सस्पेंशन ब्रिज, जिप लाइन, तीरंदाजी, राइफल शूटिंग आदि का रोमांच नहीं ले सकेंगे. 31 दिसंबर को ये पर्यटकों के लिए खुला रहेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्यों प्रसिद्ध है जू सफारी?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि राजगीर जू सफारी इसलिए प्रसिद्ध है क्योंकि यहां पर्यटक एक गाड़ी में कैद होकर खुले जानवरों को देखते हैं. इस जू सफारी में शेर, बाघ, हिरण, बंदर, भालू समेत अन्य जानवर हैं जो खुले आसमान के नीचे रहते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पिछले साल की तुलना में इस बार राजगीर पर्यटक स्थल में कई जगहों का जीर्णोद्धार किया गया है जो पहले से काफी अच्छा है. सड़क मार्ग से पटना से राजगीर की दूरी 90 किलोमीटर है. सड़क मार्ग के अलावा पर्यटक यहां रेल मार्ग से भी आ सकते हैं. राजगीर में पर्यटकों को तांगा की सवारी आकर्षित करती है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी राजगीर प्रवास के दौरान तांगा की सवारी करना नहीं भूलते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नेचर व जू सफारी क्यों रहेगा बंद?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जू सफारी के डायरेक्टर ने बताया कि एक जनवरी को नेचर व जू सफारी बंद रहेगा. राजगीर आने वाले पर्यटक अन्य पिकनिक स्पॉट पर न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकेंगे. नए साल के मौके पर पर्यटक राजगीर घूमने आते हैं मगर नेचर सफारी और जू सफारी में ज्यादा भीड़ होती है जिसको लेकर ये निर्णय लिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: ‘<a title=”आप अपने मुंह से जन सुराज नहीं बोलेंगे…’, BPSC अभ्यर्थियों ने PK की पार्टी का कर दिया ‘अपमान’!” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bpsc-aspirants-got-angry-on-prashant-kishor-party-manoj-bharti-jan-suraaj-ann-2850072″ target=”_blank” rel=”noopener”>आप अपने मुंह से जन सुराज नहीं बोलेंगे…’, BPSC अभ्यर्थियों ने PK की पार्टी का कर दिया ‘अपमान’!</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> अगर आप नए साल पर इस बार नालंदा जाकर जू सफारी (Zoo Safari) और नेचर सफारी (Nature Safari) घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसे चेंज करना होगा. ये पिकनिक स्थल नए साल पर बंद रहने वाले हैं. नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक राजगीर घूमने के लिए आते हैं, लेकिन नेचर सफारी और जू सफारी के बंद रहने से पर्यटकों के चेहरे पर मायूसी छाई रहेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि नए साल पर वेणु वन, सोन भंडार, घोड़ा कटोरा, रोप-वे, पांडू पोखर, राजगीर कुंड, विश्व शांति स्तूप, साइक्लोपीयन वॉल, पावापुरी जल मंदिर, नालंदा खंडहर के साथ-साथ म्यूजियम का भ्रमण कर सकते हैं. एक जनवरी को नेचर सफारी बंद रहेगा, जिसके कारण यहां पर्यटक ग्लास ब्रिज, शूटिंग, सस्पेंशन ब्रिज, जिप लाइन, तीरंदाजी, राइफल शूटिंग आदि का रोमांच नहीं ले सकेंगे. 31 दिसंबर को ये पर्यटकों के लिए खुला रहेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्यों प्रसिद्ध है जू सफारी?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि राजगीर जू सफारी इसलिए प्रसिद्ध है क्योंकि यहां पर्यटक एक गाड़ी में कैद होकर खुले जानवरों को देखते हैं. इस जू सफारी में शेर, बाघ, हिरण, बंदर, भालू समेत अन्य जानवर हैं जो खुले आसमान के नीचे रहते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पिछले साल की तुलना में इस बार राजगीर पर्यटक स्थल में कई जगहों का जीर्णोद्धार किया गया है जो पहले से काफी अच्छा है. सड़क मार्ग से पटना से राजगीर की दूरी 90 किलोमीटर है. सड़क मार्ग के अलावा पर्यटक यहां रेल मार्ग से भी आ सकते हैं. राजगीर में पर्यटकों को तांगा की सवारी आकर्षित करती है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी राजगीर प्रवास के दौरान तांगा की सवारी करना नहीं भूलते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नेचर व जू सफारी क्यों रहेगा बंद?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जू सफारी के डायरेक्टर ने बताया कि एक जनवरी को नेचर व जू सफारी बंद रहेगा. राजगीर आने वाले पर्यटक अन्य पिकनिक स्पॉट पर न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकेंगे. नए साल के मौके पर पर्यटक राजगीर घूमने आते हैं मगर नेचर सफारी और जू सफारी में ज्यादा भीड़ होती है जिसको लेकर ये निर्णय लिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: ‘<a title=”आप अपने मुंह से जन सुराज नहीं बोलेंगे…’, BPSC अभ्यर्थियों ने PK की पार्टी का कर दिया ‘अपमान’!” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bpsc-aspirants-got-angry-on-prashant-kishor-party-manoj-bharti-jan-suraaj-ann-2850072″ target=”_blank” rel=”noopener”>आप अपने मुंह से जन सुराज नहीं बोलेंगे…’, BPSC अभ्यर्थियों ने PK की पार्टी का कर दिया ‘अपमान’!</a></strong></p> बिहार उर्स से पहले अजमेर दरगाह इलाके में चला बुलडोजर, हटाए जा रहे अतिक्रमण, कार्रवाई से हड़कंप