NCP Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरी अजित पवार की पार्टी, इन 11 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

NCP Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरी अजित पवार की पार्टी, इन 11 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi NCP Candidate List 2025:</strong> अजित पवार (Ajit Pawar) की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. एनसीपी ने 11 प्रत्याशियों को टिकट दिया है. <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> में पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था, लेकिन दिल्ली में पार्टी ने 11 सीटों पर अपने अलग से उम्मीदवार उतार दिए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एनसीपी के संसदीय बोर्ड की मंजूरी के बाद पहले चरण में 11 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. एनसीपी ने बुराड़ी, बादली, मंगोलपुरी, चांदनी चौक, बल्ली मारन, छतरपुर, संगम विहार, ओखला, लक्ष्मी नगर,सीमा पुरी और गोकुल पुरी से प्रत्याशी की घोषणा की है. प्रत्याशियों के नाम इस प्रकार हैं…</p>
<p style=”text-align: justify;”>1.बुराड़ी से रतन त्यागी<br />2.बादली से मुलायम सिंह<br />3.मंगलोपुरी से खेम चंद<br />4.चांदनी चौक से खालिदुर्रहमान<br />5.बल्लीमारान से मोहम्मद हारून<br />6.छतरपुर से नरेंद्र तंवर<br />7.संगम विहार से कमर अहमद<br />8.ओखला से इमरान सैफी<br />9.लक्ष्मीनगर से नमाहा<br />10. सीमापुरी से राजेश लोहिया<br />&nbsp;11. गोकुलपुरी से जगदीश भगत&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एनडीए के साथ गठबंधन का खुला रखा था विकल्प</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पिछले दिनों एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि उनकी पार्टी पहले भी दिल्ली में चुनाव लड़ती रही है और इस बार भी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने यह भी कहा था कि गठबंधन के लिए एनडीए से भी चर्चा की जाएगी. हालांकि जिस प्रकार एनसीपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कि उससे जाहिर हो गया कि वह बीजेपी के साथ मिलकर यह चुनाव नहीं लड़ रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी ने अब तक जारी नहीं की लिस्ट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, बीजेपी ने अब तक अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है. बताया जा रहा है कि 70 प्रत्याशियों के नाम की सूची पीएम मोदी को भेजी गई है और उस पर मंथन चल रहा है. ऐसे में अब लिस्ट जल्द आने की संभावना है. सत्तारूढ़ आप ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं जबकि कांग्रेस ने भी कई सीटों पर अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं. दिल्ली में फरवरी 2025 में चुनाव कराए जाने की संभावना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: 26 की हुई गिरफ्तारी, तीन अब भी फरार, मुंबई क्राइम ब्रांच दायर करेगी चार्जशीट” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/baba-siddique-murder-case-mumbai-crime-branch-chargesheet-lawrence-bishnoi-brother-anmol-bishnoi-ann-2851469″ target=”_self”>बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: 26 की हुई गिरफ्तारी, तीन अब भी फरार, मुंबई क्राइम ब्रांच दायर करेगी चार्जशीट</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi NCP Candidate List 2025:</strong> अजित पवार (Ajit Pawar) की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. एनसीपी ने 11 प्रत्याशियों को टिकट दिया है. <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> में पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था, लेकिन दिल्ली में पार्टी ने 11 सीटों पर अपने अलग से उम्मीदवार उतार दिए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एनसीपी के संसदीय बोर्ड की मंजूरी के बाद पहले चरण में 11 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. एनसीपी ने बुराड़ी, बादली, मंगोलपुरी, चांदनी चौक, बल्ली मारन, छतरपुर, संगम विहार, ओखला, लक्ष्मी नगर,सीमा पुरी और गोकुल पुरी से प्रत्याशी की घोषणा की है. प्रत्याशियों के नाम इस प्रकार हैं…</p>
<p style=”text-align: justify;”>1.बुराड़ी से रतन त्यागी<br />2.बादली से मुलायम सिंह<br />3.मंगलोपुरी से खेम चंद<br />4.चांदनी चौक से खालिदुर्रहमान<br />5.बल्लीमारान से मोहम्मद हारून<br />6.छतरपुर से नरेंद्र तंवर<br />7.संगम विहार से कमर अहमद<br />8.ओखला से इमरान सैफी<br />9.लक्ष्मीनगर से नमाहा<br />10. सीमापुरी से राजेश लोहिया<br />&nbsp;11. गोकुलपुरी से जगदीश भगत&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एनडीए के साथ गठबंधन का खुला रखा था विकल्प</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पिछले दिनों एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि उनकी पार्टी पहले भी दिल्ली में चुनाव लड़ती रही है और इस बार भी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने यह भी कहा था कि गठबंधन के लिए एनडीए से भी चर्चा की जाएगी. हालांकि जिस प्रकार एनसीपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कि उससे जाहिर हो गया कि वह बीजेपी के साथ मिलकर यह चुनाव नहीं लड़ रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी ने अब तक जारी नहीं की लिस्ट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, बीजेपी ने अब तक अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है. बताया जा रहा है कि 70 प्रत्याशियों के नाम की सूची पीएम मोदी को भेजी गई है और उस पर मंथन चल रहा है. ऐसे में अब लिस्ट जल्द आने की संभावना है. सत्तारूढ़ आप ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं जबकि कांग्रेस ने भी कई सीटों पर अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं. दिल्ली में फरवरी 2025 में चुनाव कराए जाने की संभावना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: 26 की हुई गिरफ्तारी, तीन अब भी फरार, मुंबई क्राइम ब्रांच दायर करेगी चार्जशीट” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/baba-siddique-murder-case-mumbai-crime-branch-chargesheet-lawrence-bishnoi-brother-anmol-bishnoi-ann-2851469″ target=”_self”>बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: 26 की हुई गिरफ्तारी, तीन अब भी फरार, मुंबई क्राइम ब्रांच दायर करेगी चार्जशीट</a></strong></p>  दिल्ली NCR इंदौर का अनोखा भिखारी, आंध्र प्रदेश की ट्रेन में रिजर्वेशन करा कर आता था, एमपी में मांगता था भीख