यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का में मालगाड़ी का डिब्बा पलटा:चार मजदूर फंसे- सुरक्षित बाहर निकाला, लोड किए जा रहे थे गेहूं के बैग
फाजिल्का में मालगाड़ी का डिब्बा पलटा:चार मजदूर फंसे- सुरक्षित बाहर निकाला, लोड किए जा रहे थे गेहूं के बैग फाजिल्का के रेलवे स्टेशन पर पहुंची एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से नीचे उतरकर पलट गया l हादसा उस वक्त हुआ जब गेहूं के बैग मालगाड़ी में लोड किए जा रहे थे कि अचानक डिब्बा पलट गया l जिससे डिब्बे में मौजूद मजदूर घबरा गए l जिन्हें बाकी मजदूरों ने तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल लियाl मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है l दूसरे ट्रैक पर पलटा डिब्बा मौके पर मौजूद ट्रक चालक पप्पू व पल्लेदारी का काम करने वाले मजदूर बलविंदर सिंह, अशोक सिंह तथा अन्य लोगों ने बताया कि मालगाड़ी प्लेटफार्म पर थी l वह अपनी मजदूरी का काम करने के लिए गेहूं के बैग मालगाड़ी में लोड कर रहे थे, कि अचानक मालगाड़ी का डिब्बा दूसरे ट्रैक पर पलट गया l डिब्बा पलटने के बाद डिब्बे में मौजूद मजदूर घबरा गए l जिन्हें तुरंत मौके पर इकट्ठे हुए बाकी मजदूरों ने सुरक्षित बाहर निकाल लियाl हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा : पुलिस अधिकारी घटना का पता चलते ही मौके पर रेलवे पुलिस पहुंचीl पुलिस अधिकारी पीएस तोमर ने बताया कि हादसे का पता चलते ही वह मौके पर पहुंचे हैं l जिनके द्वारा अपनी रिपोर्ट सीनियर अधिकारियों को सौंपी जाएगीl हादसा कैसे हुआ हैl किस वजह से हुआ हैl यह जांच का विषय है। लेकिन गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ l
‘अरविंद केजरीवाल रूपी आम आदमी ने बंगले में…’, वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के पूर्व सीएम से पूछा ये एक सवाल
‘अरविंद केजरीवाल रूपी आम आदमी ने बंगले में…’, वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के पूर्व सीएम से पूछा ये एक सवाल <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Politics:</strong> दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि आज दिल्ली में सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले की इन्वेंट्री लिस्ट चर्चा में है जिसे देखते ही समझ आता है कि क्यों केजरीवाल और आतिशी मार्लेना इस बंगले को आम जनता की निगाह से दूर रखना चाहते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, ”निस्संदेह दिल्ली के मुख्यमंत्री का आवास सुंदर होना चाहिए, उसमें आधुनिक सुविधाएं होनी चाहिए, लेकिन सुविधाओं के नाम पर विलासिता के समान पर निंदनीय है”.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ”दिल्ली और देश में आज भी एक करोड़ का घर खरीदना आधी आबादी के लिए एक दिव्य स्वप्न है. लेकिन यहां जो लिस्ट सामने आई है उसके अनुसार अरविंद केजरीवाल के विलासिता के सामानों से परिपूर्ण बंगले में एक करोड़ की तो टॉयलेट सीट लगी थीं जो अब गायब हैं और 15 करोड़ से अधिक की सैनेटरी फिटिंग लगी है. जबकि 5 करोड़ से अधिक की डेकोरेशन सामग्री सजी है”.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’बंगले में सजे करोड़ों के सोफे-पर्दे'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पूरी तरह वातानुकूलित बंगले में इन्वेंट्री लिस्ट बताती है लगभग 5 करोड़ 60 लाख के परदे और लाखों के सोफे भी सजे हैं. दिल्ली का कोई आम आदमी जो कल्पना ना कर सके ऐसे लाखों के स्टीम ओवन, माइक्रोओवन, कॉफी मशीन एवं वाशिंग मशीन अरविंद केजरीवाल रूपी आम आदमी ने बंगले में लगवा रखे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’केजरीवाल बताएं कहां गई एक करोड़ की टॉयलेट सीट'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि इस बंगले की इन्वेंट्री लिस्ट के सामने आने के बाद यह जरूरी हो गया है कि मुख्यमंत्री <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> मार्लेना नैतिकता से काम लें और इस बंगले में प्रवेश से पहले सभी वर्ग के मीडिया कर्मियों को बुलाकर बंगले की हर चीज़ को सार्वजनिक करें और केजरीवाल बताएं कि बंगले से एक करोड़ से अधिक की टॉयलेट सीट कहां गायब हो गईं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-firing-news-one-killed-and-two-injured-in-firing-in-jahangirpuri-delhi-police-ann-2807492″>दो गुटों में बहसबाजी के बाद फायरिंग में एक की मौत, गोलियों की आवाज से दहला दिल्ली का जहांगीरपुरी इलाका</a></strong></p>
महाराष्ट्र में महायुति की होगी वापसी या MVA की बनेगी सरकार? सर्वे के नतीजे ने चौंकाया
महाराष्ट्र में महायुति की होगी वापसी या MVA की बनेगी सरकार? सर्वे के नतीजे ने चौंकाया <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election Survey 2024:</strong> महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है और इसके नतीजे 23 नवंबर को सबके सामने होंगे. लेकिन इससे पहले <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> को लेकर मैटराइज सर्वे सामने आया है, जिसमें राज्य में महायुति या महाविकास अघाड़ी में से किसकी सरकार बनने जा रही है? इसका खुलासा हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मैटराइज सर्वे के मुताबकि महाराष्ट्र में बीजेपी, <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी वाले गठबंधन ‘महायुति’ के राज्य में सरकार बनाने का अनुमान है. जबकि, कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) को झटका लगने जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसे कितनी सीटें?</strong><br />सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति गठबंधन को 145-165 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि विपक्षी एमवीए को 106-126 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसको कितना वोट शेयर?</strong><br />वोट शेयर के मामले में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के विपक्ष पर भारी पड़ने की संभावना है. बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को 47 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को 41 फीसदी वोट शेयर मिलने की उम्मीद है. सर्वे में अन्य को 12 प्रतिशत तक वोट शेयर मिलने के कयास लगाए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कहां किसे कितनी सीट?</strong><br />मैटराइज के सर्वे में बीजेपी को पश्चिमी महाराष्ट्र, विदर्भ और ठाणे-कोंकण क्षेत्रों में भारी जनसमर्थन मिलता दिख रहा है, जहां उसे क्रमशः 48%, 48% और 52% वोट शेयर मिलने की संभावना है. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाली एमवीए को उत्तर महाराष्ट्र और मराठवाड़ा जैसे क्षेत्रों में 47% और 44% वोट शेयर मिलने की संभावना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इतने लोगों से ली गई राय</strong><br />मैटराइज का ये सर्वे 10 अक्टूबर से 9 नवंबर के बीच में किया गया है. सैंपल साइज की बात करें तो सर्वे में राज्य के 1,09,628 लोगों की राय ली गई है. इसमें 57 हजार से अधिक पुरुष, 28 हजार महिलाएं और 24 हजार युवाओं की राय शामिल है.</p>