संभल जामा मस्जिद के पास रातभर पुलिस चौकी का निर्माण:ओवैसी बोले-सरकार के पास पुलिस चौकी खुलवाने के पैसे, स्कूल-अस्पताल के नहीं

संभल जामा मस्जिद के पास रातभर पुलिस चौकी का निर्माण:ओवैसी बोले-सरकार के पास पुलिस चौकी खुलवाने के पैसे, स्कूल-अस्पताल के नहीं

संभल में जामा मस्जिद के पास शनिवार रात भर पुलिस चौकी बनाने का काम हुआ। इस दौरान RAF, PAC और पुलिस तैनात रही। शाम को हिंदू महिलाएं भी पुलिस चौकी के पास पहुंचीं। पुलिस चौकी की नींव में दीप जलाए और गीत गाए। कहा- पुलिस चौकी बनने की खुशी है। इससे सुरक्षा होगी और इलाके का माहौल भी सुधरेगा। संभल मे जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी बनाने के लिए शुक्रवार को जमीन की नपाई कराई गई। शनिवार को भूमि पूजन के बाद काम शुरू हो गया। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में दीवारें तैयार हो जाएंगी। सिर्फ छत का काम बचेगा। इधर, जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी बनाने पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी सरकार पर सवाल उठाए। ओवैसी ने लिखा- संभल की जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाई जा रही है। मुल्क के किसी भी कोने में चले जाइए, वहां की सरकार न तो स्कूल खुलवाती है, न अस्पताल। अगर कुछ बनाया जाता है, तो वो है पुलिस चौकी और शराब खाने। मुसलमानों के इलाकों में सबसे कम सरकारी सुविधाएं दी जाती हैं। संभल के चंदौसी में आर्कियोलॉजिक सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) के सर्वे के दौरान मिली बावड़ी की खुदाई 9वें दिन रविवार को भी जारी है। शनिवार को ASI की 3 सदस्यीय टीम बावड़ी का सर्वे करने पहुंची। अब तक खुदाई में 16 सीढ़ियां निकलकर सामने आई हैं। सीमेंट के खंभे भी मिले हैं। संभल में पिछले 24 घंटे में क्या-क्या हुआ, इसका अपडेट्स पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए… संभल में जामा मस्जिद के पास शनिवार रात भर पुलिस चौकी बनाने का काम हुआ। इस दौरान RAF, PAC और पुलिस तैनात रही। शाम को हिंदू महिलाएं भी पुलिस चौकी के पास पहुंचीं। पुलिस चौकी की नींव में दीप जलाए और गीत गाए। कहा- पुलिस चौकी बनने की खुशी है। इससे सुरक्षा होगी और इलाके का माहौल भी सुधरेगा। संभल मे जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी बनाने के लिए शुक्रवार को जमीन की नपाई कराई गई। शनिवार को भूमि पूजन के बाद काम शुरू हो गया। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में दीवारें तैयार हो जाएंगी। सिर्फ छत का काम बचेगा। इधर, जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी बनाने पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी सरकार पर सवाल उठाए। ओवैसी ने लिखा- संभल की जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाई जा रही है। मुल्क के किसी भी कोने में चले जाइए, वहां की सरकार न तो स्कूल खुलवाती है, न अस्पताल। अगर कुछ बनाया जाता है, तो वो है पुलिस चौकी और शराब खाने। मुसलमानों के इलाकों में सबसे कम सरकारी सुविधाएं दी जाती हैं। संभल के चंदौसी में आर्कियोलॉजिक सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) के सर्वे के दौरान मिली बावड़ी की खुदाई 9वें दिन रविवार को भी जारी है। शनिवार को ASI की 3 सदस्यीय टीम बावड़ी का सर्वे करने पहुंची। अब तक खुदाई में 16 सीढ़ियां निकलकर सामने आई हैं। सीमेंट के खंभे भी मिले हैं। संभल में पिछले 24 घंटे में क्या-क्या हुआ, इसका अपडेट्स पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर