हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संगठनात्मक चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। इसके तहत भाजपा की प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. अर्चना गुप्ता ने संगठनात्मक चुनाव के लिए जिला पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। जिनमें डॉ. सुधा यादव, ओमप्रकाश धनखड़, रामचंद्र जांगड़ा, सुरेंद्र पूनिया, घनश्यामदास अरोड़ा, मूलचंद शर्मा और एडवोकेट वेदपाल को जिम्मेदारी दी गई है। भाजपा ने हरियाणा प्रदेश में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 8 नवंबर को प्राइमरी मैंबरशिप लेकर सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी। इसके बाद सदस्य बनाने का अभियान शुरू किया गया। इसके बाद अब संगठनात्मक चुनाव की तैयारियां की जा रही है। वहीं हरियाणा में होने वाले नगर निकाय के चुनाव से पहले भाजपा अपने संगठनात्मक चुनाव करने की कोशिश कर रही है। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संगठनात्मक चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। इसके तहत भाजपा की प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. अर्चना गुप्ता ने संगठनात्मक चुनाव के लिए जिला पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। जिनमें डॉ. सुधा यादव, ओमप्रकाश धनखड़, रामचंद्र जांगड़ा, सुरेंद्र पूनिया, घनश्यामदास अरोड़ा, मूलचंद शर्मा और एडवोकेट वेदपाल को जिम्मेदारी दी गई है। भाजपा ने हरियाणा प्रदेश में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 8 नवंबर को प्राइमरी मैंबरशिप लेकर सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी। इसके बाद सदस्य बनाने का अभियान शुरू किया गया। इसके बाद अब संगठनात्मक चुनाव की तैयारियां की जा रही है। वहीं हरियाणा में होने वाले नगर निकाय के चुनाव से पहले भाजपा अपने संगठनात्मक चुनाव करने की कोशिश कर रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पानीपत शहरी सीट से प्रमोद विज आज करेंगे नामांकन:केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल होंगे साथ; बीजेपी ने विधायक को दूसरी बार दिया टिकट
पानीपत शहरी सीट से प्रमोद विज आज करेंगे नामांकन:केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल होंगे साथ; बीजेपी ने विधायक को दूसरी बार दिया टिकट हरियाणा के पानीपत शहरी विधानसभा सीट के लिए बीजेपी उम्मीदवार प्रमोद विज आज नामांकन दाखिल करेंगे। प्रमोद विज मौजूदा विधायक भी है। पार्टी ने उन्हें दूसरी बार टिकट दिया है। प्रमोद विज, जीटी रोड स्थित अपने कार्यालय से पहले ओपन जीप में सवार होंगे। यहां से नामांकन यात्रा के साथ वे सचिवालय तक पहुंचेंगे। जहां उनका नामांकन भरा जाएगा। प्रमोद विज के नामांकन के लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर आएंगे। वे भी उनके साथ यात्रा में शामिल होंगे।
बता दें कि अभी इस सीट से कांग्रेस ने अपने टिकट अनाउंस नहीं किया है। फिलहाल ये टिकट होल्ड है। यहां दो दावेदारों में मंथन चल रहा है। जिसमें एक वरिंदर बुल्ले शाह और दूसरा पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी शामिल है। यही हालत पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की है। भाजपा प्रत्याशी मंत्री महीपाल ढांडा तो चुनाव प्रचार में कूद चुके हैं। यहां बिना टिकट ही कांग्रेस की टिकट चाहने वाले मैदान में प्रचार में जुटे हैं। जैसे ही टिकट घोषित होता है। काफी टिकट के दावेदार मायूस होंगे। इस क्षेत्र में 54 टिकट के दावेदार हैं। इनमें 4 प्रमुख दावेदार है। वे लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।
करनाल में पिस्टल दिखाकर लूटपाट:80 हजार-सोने की चेन लेकर बदमाश फरार, भाई को एयरपोर्ट छोड़कर आ रहे थे वापस
करनाल में पिस्टल दिखाकर लूटपाट:80 हजार-सोने की चेन लेकर बदमाश फरार, भाई को एयरपोर्ट छोड़कर आ रहे थे वापस हरियाणा के करनाल जिले में नेशनल हाईवे पर तमंचे की नोंक पर एक कार ड्राइवर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश कार ड्राइवर से 80 हजार की नकदी और सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित अपने साथियों के साथ अपने भाई को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़ने के बाद वापस लौट रहे थे। कार सवार की माने तो हाईवे पर करीब 10 से 15 मिनट तक झड़प हुई है और जब बदमाश गोली मारने के लिए तैयार हो गए, उसके बाद बताया कि पैसे कहां है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस ने चारों ओर नाकेबंदी कर रही है और शिकायत के आधार पर जांच शुरू की है। एयरपोर्ट से घर लौट रहा था पीड़ित करनाल के औगंद निवासी राकेश कुमार शुक्रवार की रात को करीब दो बजे अपने 4 साथियों के साथ स्विफ्ट कार में दिल्ली एयरपोर्ट से करनाल आ रहा था। वह अपने भाई को कनाडा वाली फ्लाइट में बैठाने गया था। जैसे ही वह घरौंडा में पहुंचा तो राधा स्वामी सत्संग भवन के नजदीक नेशनल हाईवे पर एक ऑरा गाड़ी ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और रोक लिया। जिसके अंदर से 4 बदमाश हथियारों के साथ बाहर आए। चारों बदमाशों के पास पिस्टल थी और चारों ने हमारी गाड़ी के चारों शीशों पर पिस्टल लगा दी। बदमाशों से वापस छीन ली चैन राकेश ने बताया कि जैसे ही मैंने गाड़ी का शीशा नीचे किया तो मेरे गले में पड़ी सोने की चेन छीन ली। मैं बाहर उतरा और मैने बदमाश से चेन छीन ली और गाड़ी में डाल दी। जिसके बाद 10 से 15 मिनट तक झड़प होती रही। जब बदमाशों ने गोली मारने की तैयारी कर ली तब हमने कहा कि तुम पैसे भी ले जाओ और चेन भी ले जाओ। राकेश ने बताया कि मेरे और मेरे साथियों के पास 80 हजार रुपए थे। उन्हें बदमाश ले गए। वहीं, मेरी एक सोने की चेन और सभी से छीनकर 3 मोबाइल भी ले गए। राकेश का कहना है कि तीन बदमाशों ने मुंह ढक रखे थे और एक बदमाश का मुंह खुला हुआ था। चोरों लोग पानीपत और सोनीपत की भाषा में बात कर रहे थे। क्या कहते है एसएचओ घरौंडा थाना के एसएचओ दीपक कुमार ने बताया कि रात को करीब दो बजे लूट की वारदात की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सीआईए की टीमें जांच में जुटी है। किसी तरह की कोई फायरिंग नहीं हुई और न ही कोई चोट मारी गई है।
दिल्ली से करनाल तक चलेगी रैपिड रेल:मेट्रो विस्तार को लेकर CM सैनी की केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात, प्रोजेक्ट पर रिसर्च होगी
दिल्ली से करनाल तक चलेगी रैपिड रेल:मेट्रो विस्तार को लेकर CM सैनी की केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात, प्रोजेक्ट पर रिसर्च होगी हरियाणा में मेंट्रो और रिजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) जैसी सुविधाओं के विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने नई दिल्ली में केंद्रीय आवासन एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल के साथ मुलाकात की।
दोनों नेताओं के बीच कई घंटे बैठक चली जिसमें हरियाणा और केंद्र से जुड़े अधिकारी भी शामिल हुए। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने हरियाणा में मेंट्रो और RRTS के विस्तार की मांग रखी जिस पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मेट्रो को गुरुग्राम के पालम विहार से एयरपोर्ट को जोड़ने पर अध्ययन किया जाएगा और दो अलग-अलग लाइनें बिछाने पर भी संभावनाओं को तलाशा जाएगा। इसी तरह बहादुरगढ़ से असौदा मेट्रो लाइन का अध्ययन, बल्लभगढ़ से पलवल, गुरुग्राम के सेक्टर-9 से बाढसा एम्स और दिल्ली के ढांसा से बाढसा एम्स का अध्ययन, सराय कालेखां से पानीपत तक जाने वाली RRTS को करनाल तक बढ़ाने का अध्ययन होगा। उन्होंने बताया कि सराय कालेखां से धारूहेड़ा तक जाने वाली RRTS को बावल व राजस्थान के शाहजहांपुर तक चालू करने पर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। गुरुग्राम से फरीदाबाद के बीच चलेगी RRTS
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम से फरीदाबाद के बीच मैट्रो रेल लाइन की व्यवाहरिता नहीं बन रही थी इसलिए अब यहां पर RRTS को क्रियान्वित करने के लिए अध्ययन करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से गुरुग्राम, फरीदाबाद होते हुए जेवर एयरपोर्ट तक लाइन बिछाने के लिए अध्ययन होगा। गुरुग्राम के सेक्टर-56 से पंचगांव तक की प्रस्तावित मेट्रो लाइन को बिछाने का खर्च हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा और इसकी परियोजना की DPR प्राप्त होने के बाद मंजूरी केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा 15 दिन के भीतर दे दी जाएगी। दिल्ली एयरपोर्ट से गुरुग्राम-फरीदाबाद-जेवर एयरपोर्ट जोड़ा जाएगा : CM
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा दिल्ली के साथ लगता है और यहां पर लोग अपना कारोबार इत्यादि करते हैं। मेट्रो रेल और RRTS की सुविधा देने के लिए विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की गई और विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि आज दिल्ली एयरपोर्ट से गुरुग्राम-फरीदाबाद-जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए RRTS की संभावनाओं को तलाशा जाएगा और इसका अध्ययन किया जाएगा। इसी प्रकार, दिल्ली के सराय कालेखां से करनाल तक आरआरटीएस, गुरुग्राम से बाढसा के एम्स तक मेट्रो लाइन को जोड़ने पर आज चर्चा की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा को अवश्य ही इन परियोजनाओं को क्रियान्वित करने में लाभ प्राप्त होगा। बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, मुख्यमत्री प्रधान सलाहकार शहरी विकास डी एस ढेसी, हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर खरे, नगर एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरूण कुमार गुप्ता, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली, एआसी नेहा सिंह और केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामले मंत्रालय, डीएमआरसी सहित अन्य केन्द्रीय एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे।