<p style=”text-align: justify;”><strong>Palghar News:</strong> महाराष्ट्र के पालघर में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी सामने आ रही है. यह बोईसर तारापुर एमआईडीसी में लगी है. बोइसर के सलवाड शिवाजी नगर इलाके में यूके एरोमैटिक और केमिकल्स फैक्ट्री में आग लगी है. आग लगने कारण अभी पता नहीं. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें आग की बड़ी बड़ी लपटें उठ रही हैं और काला धुआं भी निकल रहा है. साथ ही काफी तेज आवाज भी रही है जो संभवत: फैक्ट्री में किसी चीज से फटने की आवाज है. इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिल पाई है ना ही इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान अभी आया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीते कुछ महीने में फैक्ट्री में आग लगने की घटना</strong><br />पालघर में फैक्ट्री में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले पिछले महीने तारापुर MIDC फैक्ट्री में आग लग गई थी. जबकि 20 सितंबर को भी एक केमिकल फैक्टी में आग लगई गई थी जिसमें छह कर्मचारी घायल हो गए थे. जून में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगी थी. हालांकि इस घटना में किसी तरह का आर्थिक नुकसान नहीं हुआ था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें - <a title=”नवी मुंबई एयरपोर्ट में पहली फ्लाइट का टेस्ट पूरा, कब शुरू होगी पहली उड़ान? जानें सबकुछ” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/navi-mumbai-international-airport-successfully-conducts-first-flight-validation-test-maharashtra-news-2852309″ target=”_self”>नवी मुंबई एयरपोर्ट में पहली फ्लाइट का टेस्ट पूरा, कब शुरू होगी पहली उड़ान? जानें सबकुछ</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Palghar News:</strong> महाराष्ट्र के पालघर में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी सामने आ रही है. यह बोईसर तारापुर एमआईडीसी में लगी है. बोइसर के सलवाड शिवाजी नगर इलाके में यूके एरोमैटिक और केमिकल्स फैक्ट्री में आग लगी है. आग लगने कारण अभी पता नहीं. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें आग की बड़ी बड़ी लपटें उठ रही हैं और काला धुआं भी निकल रहा है. साथ ही काफी तेज आवाज भी रही है जो संभवत: फैक्ट्री में किसी चीज से फटने की आवाज है. इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिल पाई है ना ही इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान अभी आया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीते कुछ महीने में फैक्ट्री में आग लगने की घटना</strong><br />पालघर में फैक्ट्री में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले पिछले महीने तारापुर MIDC फैक्ट्री में आग लग गई थी. जबकि 20 सितंबर को भी एक केमिकल फैक्टी में आग लगई गई थी जिसमें छह कर्मचारी घायल हो गए थे. जून में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगी थी. हालांकि इस घटना में किसी तरह का आर्थिक नुकसान नहीं हुआ था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें - <a title=”नवी मुंबई एयरपोर्ट में पहली फ्लाइट का टेस्ट पूरा, कब शुरू होगी पहली उड़ान? जानें सबकुछ” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/navi-mumbai-international-airport-successfully-conducts-first-flight-validation-test-maharashtra-news-2852309″ target=”_self”>नवी मुंबई एयरपोर्ट में पहली फ्लाइट का टेस्ट पूरा, कब शुरू होगी पहली उड़ान? जानें सबकुछ</a></strong></p> महाराष्ट्र HPU में परीक्षा के दौरान दिव्यांग पीएचडी छात्रा के साथ नाइंसाफी! VC तक पहुंची शिकायत, अब कार्रवाई का इंतजार