साल के आखिरी दिनों में यूपी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। काशी में बाबा विश्वनाथ दरबार में रोड पर लंबी लाइन है। एक दिन पहले यानी रविवार को यहां 3.50 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। वहीं, मथुरा में बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन है। गलियां फुल हैं। एक दिन पहले यानी रविवार को यहां करीब 3 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे। अयोध्या में रामलला का आशीर्वाद लेने के लिए करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु रविवार को पहुंचे। आज भी भक्ति पथ में पैर रखने की जगह नहीं दिखाई दी। इसी पथ पर ही हनुमानगढ़ी, कनक भवन और दशरथ महल भी है। इन मंदिरों पर भीड़ ऐसी है कि 3-4 घंटे लाइन में लगने के बाद श्रद्धालु दर्शन कर पा रहे हैं। साल के आखिरी दिनों में यूपी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। काशी में बाबा विश्वनाथ दरबार में रोड पर लंबी लाइन है। एक दिन पहले यानी रविवार को यहां 3.50 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। वहीं, मथुरा में बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन है। गलियां फुल हैं। एक दिन पहले यानी रविवार को यहां करीब 3 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे। अयोध्या में रामलला का आशीर्वाद लेने के लिए करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु रविवार को पहुंचे। आज भी भक्ति पथ में पैर रखने की जगह नहीं दिखाई दी। इसी पथ पर ही हनुमानगढ़ी, कनक भवन और दशरथ महल भी है। इन मंदिरों पर भीड़ ऐसी है कि 3-4 घंटे लाइन में लगने के बाद श्रद्धालु दर्शन कर पा रहे हैं। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
नतीजों में BJP को क्यों नहीं मिला बहुमत? सचिन पायलट ने गिनाए ये बड़े कारण
नतीजों में BJP को क्यों नहीं मिला बहुमत? सचिन पायलट ने गिनाए ये बड़े कारण <p style=”text-align: justify;”><strong>Sachin Pilot on Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024:</strong> <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में राजस्थान में कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद स्थानीय नेताओं के साथ केंद्र नेता भी गदगद हैं. वहीं इस बीच आज राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद हरीश चंद्र मीणा के साथ आज टोंक पहुंचे जहां, उन्होंने नेता-कार्यकर्ताओं से मिलकर जीत का आभार व्यक्त किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सचिन पायलट ने बीजेपी को जमकर घेरा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “मतगणना के बाद ये स्पष्ट है कि जनता ने अपना संदेश दे दिया है. चुनाव से पहले बीजेपी लोकसभा की 303 सीटों पर थी और उन्होंने 400 पार का दावा किया था. 400 की बात करने वाले 243 पर आ गई है. यह जनादेश इस सरकार की नीतियों के खिलाफ है और जिस प्रकार की राजनीति का परिचय इन्होंने पिछले 10 सालों में दिया है उसके खिलाफ है. बदले की भावना का, विपक्ष की आवाज को दबाने का, चुने हुए मुख्यमंत्रियों को जेल में डालने का, बीच चुनाव में कांग्रेस के खाते बंद करने का ये जनादेश उसके खिलाफ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’जनता ने बीजेपी को दिया संदेश'</strong><br />सचिन पायलट ने आगे कहा, “कांग्रेस पार्टी, INDIA गठबंधन जिन मुद्दों को लेकर जनता के बीच गया उसे जनता ने सराहा है, हमारा संख्याबल लगभग दोगुना हो गया है और INDIA गठबंधन के तमाम घटक दलों को भी बहुत अच्छा समर्थन मिला है, चाहे उत्तर प्रदेश हो, बंगाल हो या फिर महाराष्ट्र में वहां इंडिया को अच्छा समर्थन मिला है. इस चुनाव का संदेश भाजपा के खिलाफ है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संजना जाटव की तारीफ की</strong><br />संजना जाटव को विधानसभा में टिकट दिया था, जहां वह बहुत कम वोटों से हारीं थी. इस बार उन्होंने भरतपुर से लोकसभा का शानदार चुनाव लड़ा. यहां सत्ताधारी दल का धन-बल और संसाधन सब धरे रह गए. एक गरीब घर की नौजवान महिला को पार्टी ने टिकट दिया और उन्होंने जीत कर दिखाया. 26 साल की उम्र में उन्होंने चुनाव जीता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”राजस्थान बीजेपी में बड़े बदलाव की आहट, दिल्ली तलब हुए नेता, क्या रहे हार के कारण?” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-lok-sabha-election-result-2024-signals-of-change-in-bjp-cm-bhajan-lal-sharma-2708979″ target=”_blank” rel=”noopener”>राजस्थान बीजेपी में बड़े बदलाव की आहट, दिल्ली तलब हुए नेता, क्या रहे हार के कारण?</a></strong></p>
6 महिलाओं की हत्या करने वाला साइको किलर गिरफ्तार:बरेली में 13 महीने बाद पकड़ा गया, बोला-मुझे औरतों से नफरत, मारने में मजा आता था
6 महिलाओं की हत्या करने वाला साइको किलर गिरफ्तार:बरेली में 13 महीने बाद पकड़ा गया, बोला-मुझे औरतों से नफरत, मारने में मजा आता था यूपी के बरेली में सीरियल साइको किलर पकड़ा गया है। पूछताछ में उसने बताया- हां, मैंने 6 महिलाओं को मारा है। महिलाओं को गला दबाकर मारता था। जाते समय निशानी के लिए गहने ले जाता था। किलर नवाबगंज का रहने वाला है। दरअसल, 13 महीने के भीतर एक ही पैटर्न से बरेली में 11 महिलाओं की हत्या की गई। हत्या का पैटर्न एक जैसा था। ये मर्डर केस अब तक सॉल्व नहीं हुए थे। पुलिस ने मामले को सीरियल किलिंग एंगल से देखा। तीन दिन पहले पुलिस ने 3 स्कैच जारी किए। इसके बाद पुलिस को कई फोन आए। मुखबिर के कन्फर्मेशन के बाद एक किलर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए शख्स का नाम कुलदीप है। वह साइको किलर है। उसने अभी तक 6 महिलाओं को मारने का जुर्म स्वीकार किया है। आरोपी से पूछताछ चल रही है। पुलिस ने कैसे साइको किलर को पकड़ा? वह किस तरह महिलाओं की हत्या करता था? मामले में क्या कुछ सनसनीखेज खुलासा हुआ? चलिए जानते हैं… सबसे पहले जानते हैं कैसे गिरफ्तार हुआ साइको किलर… 13 महीनों में एक ही पैटर्न पर हुईं 11 हत्याएं
बरेली जिले के शाही और शीशगढ़ इलाके में पिछले 13 महीने के भीतर 11 महिलाओं की हत्या हुई। सभी केस अनसुलझे थे। सभी हत्याएं एक ही पैटर्न पर हुई थीं। महिलाओं की हत्या साड़ी या दुपट्टे से गला दबाकर की गई थी। उनकी उम्र 40 से 60 साल के बीच थी। क्राइम स्पॉट- सुनसान जगह या जंगल थे। पुलिस ने इन हत्याओं के खुलासे के लिए टीम बनाई। शुरुआती जांच में जब एविडेंस कलेक्ट किए गए, तब पता चला कि इनके पीछे एक ही आदमी का हाथ है। आरोपी साइको किलर है। चलाया गया ऑपरेशन तलाश, 1.5 लाख मोबाइल नंबर ट्रेस किए गए
SSP अनुराग आर्य ने साइको किलर को पकड़ने के लिए एक वॉर रूम बनवाया। साथ ही ऑपरेशन तलाश की शुरुआत की। 22 टीमें बनाईं। तीन महीने में पुलिस ने लगभग 150 जगहों पर दबिश दी। सर्विलांस टीम ने 1.5 लाख मोबाइल नंबरों को ट्रेस किया। 25 KM एरिया फोकस पर रहा, मुंबई के एक्सपर्ट की मदद ली
जहां-जहां हत्याएं हुई थीं, उस क्राइम स्पॉट को पॉइंट करते हुए पुलिस ने 25 किलोमीटर का एक रेडियस बनाया और साइको किलर की तलाश शुरू की। एरिया के 1500 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। 600 नए कैमरे भी लगवाए गए। पुलिस ने सादी वर्दी में लोगों के बीच जाना शुरू किया। मुंबई में इस तरह की वारदात को सॉल्व करने वाले स्पेशलिस्ट की मदद ली गई। क्लीनिकल साइकोलाजी के एक्सपर्ट से बात की गई। तब टीम को पता चला कि शाही पुलिस स्टेशन एरिया साइको किलर का सेंटर पॉइंट है। पुलिस ने शाही पुलिस स्टेशन एरिया में क्राइम स्पॉट के आसपास के करीब 30 गांव के वोटर आईडी कार्ड की जांच की। गांव वालों से पूछताछ की गई कि क्या कोई ऐसा शख्स है, जिसकी लाइफ स्ट्रेस भरी हो और वह अलग-थलग रहता हो। शक के दायरे में सिर्फ पुरुष ही नहीं, महिलाएं भी रहीं। इसलिए 22 टीमों में महिला पुलिसकर्मियों को भी रखा गया था। पुलिस को मिली बड़ी लीड
पुलिस ने एक मुखबिर से स्कैच बनवाया। मुखबिर की सूचना पर कुलदीप को थाना शाही पुलिस टीम ने पकड़ा। कुलदीप गंगवार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बाकरगंज समुआ का रहने वाला है। उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं है। कुलदीप की हरकतों की वजह से पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद उसने महिलाओं की हत्या करना शुरू कर दिया। शुक्रवार को पुलिस ने साइको किलर की गिरफ्तारी का खुलासा किया। इससे पहले आरोपी को पुलिस घटनास्थलों पर लेकर गई थी। पुलिस ने कहा- आरोपी ने सिलसिलेवार तरीके से वारदातों को अंजाम दिया। SSP अनुराग आर्य ने बताया- हमने सभी महिलाओं के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का विश्लेषण किया। इसके बाद फोरेंसिक एक्सपर्ट से बात की गई। हिडेन कैमरा लगाया। इसके बाद हमें कई एविडेंस मिले। जिसके आधार पर कार्रवाई की और साइको किलर पकड़ा गया। SSP बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है कि वह महिलाओं के साथ गलत काम करने की कोशिश करता था। जब महिला विरोध करती थी, तब इसे लगता था कि महिला ने मना कैसे कर दिया। इसके बाद महिला की हत्या कर देता था। महिलाओं से हो गई थी नफरत
कुलदीप ने पुलिस को बताया- मेरी दो सगी बहनों और मां की मौत हो गई थी। इसके बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली। सौतेली मां ने मुझे हमेशा पीटा, मुझे उनसे नफरत थी। इसके बाद 2014 में मेरी शादी हुई, मेरी पत्नी भी मुझे छोड़कर चली गई। फिर मैं नशे का आदी हो गया। इधर-उधर घूमने लगा। किसी भी औरत को देखता था तो खून खौल उठता था। मुझे इलाके की हर पगडंडी, सड़क की जानकारी है। मैं कभी मोबाइल इस्तेमाल नहीं करता। पैदल चलता हूं। जब किसी महिला को मारने के लिए निकलता था तो पहले वह निश्चित कर लेता था कि किसी ने उसे महिला के पीछे जाते हुए नहीं देखा है। यदि पीछा करते समय रास्ते में कोई भी बच्चा, पुरूष या अन्य महिला मिल जाती थी, तब उस दिन वारदात नहीं करता था। जब मौका मिल जाता तो महिलाओं को गला दबाकर मार देता था। गला दबाने के लिए महिलाओं की साड़ी या दुपट्टे का इस्तेमाल करता था। खास बात थी कि गले में बाएं तरफ साड़ी या दुपट्टे से गांठ बांध देता था। गांठ इसलिए बांधता था, क्योंकि मुझे लगता था कि महिला फिर से जिंदा हो जाएगी। अपने पास रख लेता था निशानी
साइको किलर ने पुलिस को बताया- मैंने किसी महिला को नहीं लूटा। हां, मैं उनके पास से कुछ न कुछ जरूर ले जाता था। ताकि याद रहे कि किस महिला को मारा था। एक महिला के पास से आधार कार्ड मिला था। एक के पास हंसिया थी। एक की चूड़ी लेकर आ गया था। उनके पैसे नहीं लिए, क्योंकि पैसों से पहचान नहीं होती, ये खर्च हो जाते हैं। उसने पुलिस को मृतक अनीता देवी का वोटर आईडी कार्ड, लाल रंग की लिपस्टिक, बिंदी, ब्लाउज के टुकड़े दिए। कुलदीप ने आनंदपुर की मृतक प्रेमवती की हंसिया, कुल्छा गांव की मृतक धनवती का आधार कार्ड, लखीमपुर गांव की मृतक महमूदन की हंसिया भी सौंपी है। इसके अलावा पुलिस ने बीड़ी का बंडल, माचिस और 130 रुपए कैश बरामद किया। यह भी पढ़ें:- दुष्कर्म से बेटी गर्भवती…हत्या करके थाने पहुंचा पिता:बरेली में हत्या से पहले बेटी के पैर पकड़े, माफी मांगी बरेली में दुष्कर्म से बेटी गर्भवती हुई तो पिता ने उसकी हत्या कर दी। फिर खुद पुलिस चौकी पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस को पूछताछ में कहा कि रात में सोते समय बेटी के पैर पकड़े। माफी मांगी, फिर गला दबाकर हत्या कर दी। कहा कि बदनामी भरी जिंदगी से मौत ज्यादा बेहतर है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। दो दिन पहले खुद पिता ने बेटी के साथ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पढ़ें पूरी खबर…
‘इंद्रेश कुमार अपनी विफलता का आरोप दूसरों पर लगा रहे हैं…’ राम मंदिर के मुख्य पुजारी का बड़ा बयान
‘इंद्रेश कुमार अपनी विफलता का आरोप दूसरों पर लगा रहे हैं…’ राम मंदिर के मुख्य पुजारी का बड़ा बयान <p>श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास महाराज ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इंद्रेश कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. सत्येंद्र दास ने कहा कि अभिमान नहीं होगया है ऐसा कुछ नहीं है. इंद्रेश जी हिन्दू मुसलमान की एकता के लिए प्रयास करते रहें पर ऐसा हुआ ही नहीं, लेकिन मुस्लिमों ने बीजेपी को वोट दिया ही नहीं. इंद्रेश जी अपनी विफलता का आरोप बीजेपी पर लगा रहे है.</p>
<p>राम मंदिर के पुजारी ने कहाकि 240 सांसद बीजेपी के कम नहीं है. वो अपनी असफलता को बीजेपी पर थोप रहें हैं. बीजेपी ने 500 साल के विवाद को खत्म किया और <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> बनवाया. कमी बीजेपी में नहीं इंद्रेश जी की कोशिश में है. अभिमानी नहीं है, वो पीएम मोदी हों या फिर सीएम योगी हों, उनको अभिमानी कहना गलत है.</p>