साल के आखिरी दिनों में यूपी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। काशी में बाबा विश्वनाथ दरबार में रोड पर लंबी लाइन है। एक दिन पहले यानी रविवार को यहां 3.50 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। वहीं, मथुरा में बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन है। गलियां फुल हैं। एक दिन पहले यानी रविवार को यहां करीब 3 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे। अयोध्या में रामलला का आशीर्वाद लेने के लिए करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु रविवार को पहुंचे। आज भी भक्ति पथ में पैर रखने की जगह नहीं दिखाई दी। इसी पथ पर ही हनुमानगढ़ी, कनक भवन और दशरथ महल भी है। इन मंदिरों पर भीड़ ऐसी है कि 3-4 घंटे लाइन में लगने के बाद श्रद्धालु दर्शन कर पा रहे हैं। साल के आखिरी दिनों में यूपी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। काशी में बाबा विश्वनाथ दरबार में रोड पर लंबी लाइन है। एक दिन पहले यानी रविवार को यहां 3.50 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। वहीं, मथुरा में बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन है। गलियां फुल हैं। एक दिन पहले यानी रविवार को यहां करीब 3 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे। अयोध्या में रामलला का आशीर्वाद लेने के लिए करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु रविवार को पहुंचे। आज भी भक्ति पथ में पैर रखने की जगह नहीं दिखाई दी। इसी पथ पर ही हनुमानगढ़ी, कनक भवन और दशरथ महल भी है। इन मंदिरों पर भीड़ ऐसी है कि 3-4 घंटे लाइन में लगने के बाद श्रद्धालु दर्शन कर पा रहे हैं। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में चोरों से परेशान होकर रखा 1 लाख इनाम:मकान मालिक ने 2 युवकों की CCTV जारी की; 5 लाख कैश-30 तोला सोना चुराया
हरियाणा में चोरों से परेशान होकर रखा 1 लाख इनाम:मकान मालिक ने 2 युवकों की CCTV जारी की; 5 लाख कैश-30 तोला सोना चुराया हरियाणा के जींद में 28 जून की रात को हुई चोरी के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। मकान मालिक ने सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्धों के फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं। मकान मालिक ने ऐलान किया है कि इनका पता बताने वाले को एक लाख रुपए इनाम दिया जाएगा। चोर मकान से 5 लाख रुपए कैश और 30 तोले सोने के जेवर चोरी कर ले गए थे। उचाना निवासी अमित दुर्जनपुर ने बताया कि देवा सिंह कॉलोनी स्थित उसके मकान पर 28 जून की रात को अज्ञात युवकों द्वारा बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सोने के गहने, कैश और आधा किलो चांदी पर हाथ साफ कर दिया। आस-पास के एरिया में सीसीटीवी फुटेज से 2 युवक शहर में संदिग्ध घूमते दिखाई दिए। स्कूल के पास भी तोड़े गए थे ताले
जिस दिन मकान पर चोरी हुई, प्लस पाइंट स्कूल के पास मकान का ताला तोड़ा गया, उस दिन ये युवक चोरी की घटनाओं वाली जगह के आस-पास घूमते दिखाई दिए हैं। चोरी की घटना को 8 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है। अमित ने दोनों संदिग्धों के फोटो जारी करते हुए इनका पता बताने वालों को 1 लाख रुपए की राशि नकद देने के साथ उनका नाम गुप्त रखने की बात कही है।
बरनाला में किसानों ने बैंक अधिकारियों को लौटाया:किसान के घर पर कब्जा लेने पहुंचे थे, किसान यूनियन उग्राहां ने किया विरोध
बरनाला में किसानों ने बैंक अधिकारियों को लौटाया:किसान के घर पर कब्जा लेने पहुंचे थे, किसान यूनियन उग्राहां ने किया विरोध बरनाला के महल कलां गांव में निजी बैंक द्वारा एक किसान के घर पर कब्जा करने का वारंट लेकर पहुंचने बैंक अधिकारियों का भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा कड़ा विरोध किया गया। जिसके चलते बैंक अधिकारियों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। किसान नेता जरनैल सिंह बदरा, बुकन सिंह, भगत सिंह छन्ना और जज सिंह गहल ने कहा कि गांव के भूमिहीन किसान सुखविंदर सिंह ने 7 जुलाई 2018 को पंजाब नेशनल बैंक से 10 लाख का कर्ज लिया था। जिसमें से पीएनबी ने दो लाख रुपए एडवांस किस्तों के लिए रख लिए और 8 लाख रुपए सुखविंदर सिंह को भैंस खरीदने के लिए दे दिए। किसान नहीं भर सका किस्त सुखविंदर सिंह ने करीब दो लाख की किस्त भी भरीं। लेकिन बाद में किन्हीं कारणों से किस्तें टूट गईं और कर्ज बढ़ गया। जिसके चलते आज पीएनबी के अधिकारी सुखविंदर सिंह के घर के कब्जा वारंट लेकर आए। जिसका बीकेयू उगराहां द्वारा विरोध किया गया। जिसके चलते बैंक अधिकारियों को बिना कब्जा लिए खाली हाथ लौटना पड़ा। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में पीड़ित किसान के घर की कुर्की व कब्जा नहीं होने देंगे। इस मौके पर नेताओं ने सरकार व बैंक से उक्त किसान का कर्ज माफ करने की मांग की है।
शिमला में आज से फ्लाइंग फेस्टिवल:देश-विदेश के 50 पैरा-ग्लाइडर भरेंगे उड़ान; राज्यपाल करेंगे शुभारंभ, द ग्रेट खली भी होगें मुख्य अतिथि
शिमला में आज से फ्लाइंग फेस्टिवल:देश-विदेश के 50 पैरा-ग्लाइडर भरेंगे उड़ान; राज्यपाल करेंगे शुभारंभ, द ग्रेट खली भी होगें मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के शिमला के साथ लगते जुन्गा में आज से ‘फ्लाइंग फेस्टिवल’ शुरू होने जा रहा है। हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 4 दिन चलने वाली इस चैम्पियनशिप का शुभारंभ कुछ देर बाद करेंगे। 2 दिन बाद रेसलर द ग्रेट खली भी फ्लाइंग फेस्टिवल में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। पैरा ग्लाइडिंग चैम्पियनशिप में भारत और विभिन्न प्रदेशों के 50 से ज्यादा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इसमें पश्चिम बंगाल की एक महिला पैरा ग्लाइडर भी शामिल होगी। फ्लाइंग फेस्टिवल में स्पॉट लैंडिंग पैरा ग्लाइडिंग चैम्पियनशिप रखी गई है। पायलट सोलो और टीम श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। भारत और दूसरे देशों से आए पायलटों ने मंगलवार को भी जुन्गा स्थित टिक्कर साइट में पैरा ग्लाइडिंग का अभ्यास किया। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आयोजन शिमला में देशी और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के मकसद से दूसरी बार इस चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। बीते साल भी इंटरनेशनल फ्लाइंग फेस्टिवल का आयोजन जुन्गा में किया जा चुका है। राज्यपाल करेंगे शुभारंभ: रावत शिमला ‘फ्लाइंग फेस्टिवल’ के आयोजनकर्ता शिमला ग्लाइड इन के प्रबंध निदेशक अरुण रावत ने बताया कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल आज इसका शुभारंभ करेंगे और 18 अक्टूबर को पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और ग्रेट खली मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि, 19 अक्टूबर को प्रतियोगिता का समापन होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता जीतने वाली पैरा ग्लाइडिंग टीम को नकद 5 लाख और सोलो क्लास में प्रथम पुरस्कार जीतने वाले प्रतिभागी को 2.25 लाख रुपए नगद इनाम दिया जाएगा। बता दें कि इसी साल नवंबर में हिमाचल के नरवाना और बीड़-बिलिंग में भी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप होने वाला है।