यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
कैथल में ब्लॉक समिति सदस्य के पति पर हमला:चेयरपर्सन के खिलाफ वोटिंग न करने की रंजिश; पीड़ित बोला- पूर्व विधायक का हाथ
कैथल में ब्लॉक समिति सदस्य के पति पर हमला:चेयरपर्सन के खिलाफ वोटिंग न करने की रंजिश; पीड़ित बोला- पूर्व विधायक का हाथ कैथल में सीवन ब्लॉक समिति के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में वोटिंग न करने के कारण ब्लॉक समिति के सदस्य के पति पर हमला किया गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हमला वोटिंग में शामिल न होने के बाद हुआ। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि इस हमले के पीछे पूर्व विधायक का हाथ हो सकता है। सीवन ब्लॉक समिति के वार्ड 4 की सदस्य सिंद्र कौर के पति सुखविंदर पर उस समय हमला किया गया, जब वह अपने घर डेरा राय सिंह पर निर्माण सामग्री उतारवा रहे थे। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुखविंदर ने अस्पताल में बयान देते हुए आरोप लगाया कि सीवन ब्लॉक समिति के अध्यक्ष के खिलाफ वोटिंग ने करने से खफा पूर्व विधायक ने अपने समर्थकों के माध्यम से उस पर हमला करवाया। 12 ने सदस्यों ने की थी अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग 12 नवम्बर को सीवन ब्लॉक समिति के अध्यक्ष मनजीत कौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसमें पंचायत समिति के 16 सदस्यों में से 13 सदस्य उपस्थित हुए और मतदान में भाग लिया। इन 13 सदस्यों में से 12 ने मनजीत कौर के खिलाफ वोट किया, जिसके आधार पर अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया था और मनजीत कौर को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। मामले की जांच कर रही पुलिस जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि लड़ाई झगड़े के मामले में युवक जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल है, जिस बारे में वह घायल युवक के बयान लेने आए थे। जहां डॉक्टर ने उनको बताया कि वह अभी बयान देने में अनफिट हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक उनकी जांच में राजनीतिक रंजिश की कोई बात नहीं आई है। फिलहाल जांच की जा रही है।
दादरी कांग्रेस प्रत्याशी पर गुंडे भेज मारपीट करवाने का आरोप:पुलिस को सौंपी ऑडियो और वीडियो, घटना सीसीटीवी में कैद
दादरी कांग्रेस प्रत्याशी पर गुंडे भेज मारपीट करवाने का आरोप:पुलिस को सौंपी ऑडियो और वीडियो, घटना सीसीटीवी में कैद दादरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी व कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मनीषा सांगवान पर व्यापारी ने गुंडे भेजकर मारपीट करवाने के आरोप लगाए गए हैं। व्यापारी से हुई मारपीट सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। इससे पूर्व कांग्रेस नेत्री की व्यापारी के साथ दस लाख रुपए मांगने की ऑडियो भी हुई वायरल हुई थी। व्यापारी ने उसके साथ मारपीट करने व धमकी देने के आरोप लगाते हुए सिटी पुलिस थाना को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं व्यापार मंडल ने घटना को लेकर रोष जताया है और पुलिस थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचा आरोपी बता दे कि चरखी दादरी शहर के वार्ड 8 निवासी सुनील कुमार ने सिटी पुलिस थाना को शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि भवानी फर्नीचर के नाम से पुराना झज्जर रोड़ पर दुकान है। सोमवार को वह अपनी दुकान पर बैठा था, उस दौरान एक व्यक्ति ग्राहक बनकर उसकी दुकान पर आया और उसके पीछे 10-12 व्यक्ति और आ गए। उनमें से एक व्यक्ति ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। वह दरवाजा खोलने जाने लगा, तो उसे धक्का मार अंदर की ओर ले गए। उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब वहां मौजूद वर्कर से उसे छुड़वाने का प्रयास किया, तो उसे पिस्तौल दिखाकर धमकी दी। तुमने मनीषा को वोट नहीं दिलवाई उन्होंने कहा कि इसे बेहोशी का इंजेक्शन का देकर बाथरुम में डाल दो। उक्त लोग जब उसे मार रहे थे, तो उन्होंने मनीषा सांगवान का नाम लिया और कहा कि तुमने मनीषा सांगवान को वोट नहीं दिलवाई, उनके दस लाख रुपए वापस करो। सुनील ने बताया कि उसका मनीषा से कोई लेनदेन नहीं है। बाद में उक्त लोग दो गाड़ियों व एक बाइक पर मारपीट कर भाग गए और जाते समय परिवार को जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। उसने बताया कि वह उक्त लोगों को नहीं जानता। उसने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि 24 दिसंबर को मनीषा सांगवान ने उसे फोन पर धमकी दी थी, जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस को दी है।
पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए 44 जिलों में BJP ने उतारी फ़ौज, जानिए क्या है तैयारी
पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए 44 जिलों में BJP ने उतारी फ़ौज, जानिए क्या है तैयारी <p style=”text-align: justify;”><strong>Japur News:</strong> भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने और 17 दिसम्बर को जयपुर के दादिया में पीएम <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> के कार्यक्रम के लिए बीजेपी ने बड़ी तैयारी की है. विधिवत, पांच दिनों से इसके लिए काम भी चल रहा है. 44 जिलों में एक-एक जिला समन्वयक बनाए गए हैं. इसके लिए कार्यक्रम संयोजक पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को बनाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान के आधुनिक भागीरथ बनकर संशोधित ईआरसीपी के माध्यम से 21 जिलों को पीने का पानी 251000 हेक्टेयर नया सिंचित क्षेत्र और 152000 हैक्टयर सिंचित क्षेत्र का पुर्नरुद्धार करने की दिशा में काम कर रहे हैं. वहीं स्वर्गीय भैरो सिंह शेखावत के समय हरियाणा के साथ यमुना जल समझौते को 32 वर्ष बाद धरती पर उतारने का काम मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व का परिणाम है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये है जिला संयोजकों की लिस्ट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीआर चौधरी को बीकानेर शहर<br />जगतनारायण जोशी को बीकानेर देहात<br />दशरथ सिंह शेखावत को श्रीगंगानगर<br />इन्द्रा चौधरी को हनुमानगढ़<br />संतोष अहलावत को चूरू<br />नारायण सिंह देवल को जयपुर शहर<br />संजीव भारद्वाज को जयपुर देहात (दक्षिण)<br />ओमप्रकाश भडाना को जयपुर देहात (उत्तर)<br />वासुदेव चावला को सीकर<br />लक्ष्मीकांत भारद्वाज को अलवर दक्षिण<br />हमीद खान मेवाती को अलवर उत्तर<br />ओम सारस्वत को झुन्झुनूं<br />अजीत मांडण को दौसा<br />सोमकान्त शर्मा को भरतपुर, <br />पंकज मीणा को धौलपुर, <br />नारायण मीणा को करौली<br />मोती लाल मीणा को सवाई माधोपुर<br />प्रसन्न चन्द मेहता को अजमेर शहर<br />विजेन्द्र पूनियां को अजमेर देहात<br />चम्पा लाल गेदर को टोंक<br />मिथलेश गौतम को भीलवाड़ा<br />पुखराज पहाडिया को नागौर शहर<br />अशोक सैनी को नागौर देहात<br />कैलाश चौधरी को जोधपुर शहर<br />महेन्द्र बोहरा को जोधपुर देहात दक्षिण <br />अन्नतराम विश्नोई को जोधपुर देहात उत्तर<br />सांवलाराम देवासी को पाली<br />डॉ. महेन्द्र कुमावत को जालौर<br />रेवन्त सिंह राजपुरोहित को सिरोही<br />आईदान सिंह भाटी को बाड़मेर<br />राजेन्द्र बोराणा को बालोतरा<br />भोपाल सिंह बडला को जैसलमेर<br />नाहर सिंह जोधा को उदयपुर देहात और उदयपुर शहर<br />गजपाल सिंह राठौड को राजसमन्द<br />अनिता कटारा को बांसवाड़ा<br />कमलेश पुरोहित को डूंगरपुर<br />पिंकेश पोरवाल को चित्तौड़गढ़<br />श्रवण सिंह राव को प्रतापगढ़<br />भूपेन्द्र सैनी को कोटा देहात और कोटा देहात<br />पारस जैन को बारां<br />अंकित चेची को बूंदी<br />छगन माहुर को झालावाड़</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Rajasthan: बुजुर्ग महिला को 7 दिनों तक रखा Digital Arrest, उड़ाए 80 लाख रुपये, 15 गिरफ्तार” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-elderly-woman-digitally-arrested-for-7-days-80-lakh-rupees-fraud-15-arrested-2842584″ target=”_self”>Rajasthan: बुजुर्ग महिला को 7 दिनों तक रखा Digital Arrest, उड़ाए 80 लाख रुपये, 15 गिरफ्तार</a></strong></p>