पानीपत में ससुराल पक्ष से तंग महिला की मौत:बेटे ने मौसी को किया फोन, बोला-मेरी मां ने खाया सल्फास

पानीपत में ससुराल पक्ष से तंग महिला की मौत:बेटे ने मौसी को किया फोन, बोला-मेरी मां ने खाया सल्फास

पानीपत जिले के थाना मतलौडा अंतर्गत गांव कुराना में 37 साल की एक महिला ने परिवार वालों से तंग आकर सल्फास की गोली खाई। परिजनों ने प्राइवेट हॉस्पिटल पानीपत में दाखिल कराया। जहां पर उपचार के दौरान महिला की मौत हुई। महिला के 15 वर्षीय बेटे ने अपनी मौसी को घटना की सूचना दी है। महिला का पिता तुरंत पानीपत पहुंचा और थाना मतलौड़ा में मामला दर्ज कराया। 2005 में हुई थी शादी मामले के अनुसार दिलबाग पुत्र गोवर्धन गली नंबर एक शिव कॉलोनी करनाल ने बताया कि मेरे पास दो लड़के दो लड़की है। तीसरे नंबर की लड़की की शादी मैंने 2005 में गांव कुराना निवासी महेंद्र पुत्र ओम प्रकाश के साथ बड़ी धूमधाम से की थी। कुछ दिन ठीक प्रकार से गुजरे। मेरी लड़की के एक लड़का पैदा हुआ, जो अब 15 साल का हो चुका है। मायके में फोन कर किया था सूचित मेरी लड़की ने कई बार हमें सूचना दी, कि मेरा देवर और देवरानी व मेरा पति मुझे मानसिक तौर से परेशान करते है। जिससे मेरी लड़की बहुत तंग रहती थी। आज मेरी बेटी सविता के लड़के अंकित ने अपनी मौसी सुशीला को फोन किया कि मेरी मां ने तंग आकर सल्फास की गोली खाली है। उसको पानीपत प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जा रहे हैं। पुलिस ने जांच की शुरू मेरी लड़की सुशील ने मुझे फोन पर सूचना दी मैं तुरंत पानीपत प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचा। जहां पर हमने देखा कि मेरी लड़की सविता दम तोड़ चुकी थी। हमने सविता की बेटे अंकित से पूरी जानकारी ली और थाना मतलौडा में पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने प्राइवेट अस्पताल पहुंचकर तहकीकात की। महिला ने सल्फास की गोली खाई है। पिता के बयान पर थाना मतलौड़ा पुलिस में मामला दर्ज किया। पानीपत जिले के थाना मतलौडा अंतर्गत गांव कुराना में 37 साल की एक महिला ने परिवार वालों से तंग आकर सल्फास की गोली खाई। परिजनों ने प्राइवेट हॉस्पिटल पानीपत में दाखिल कराया। जहां पर उपचार के दौरान महिला की मौत हुई। महिला के 15 वर्षीय बेटे ने अपनी मौसी को घटना की सूचना दी है। महिला का पिता तुरंत पानीपत पहुंचा और थाना मतलौड़ा में मामला दर्ज कराया। 2005 में हुई थी शादी मामले के अनुसार दिलबाग पुत्र गोवर्धन गली नंबर एक शिव कॉलोनी करनाल ने बताया कि मेरे पास दो लड़के दो लड़की है। तीसरे नंबर की लड़की की शादी मैंने 2005 में गांव कुराना निवासी महेंद्र पुत्र ओम प्रकाश के साथ बड़ी धूमधाम से की थी। कुछ दिन ठीक प्रकार से गुजरे। मेरी लड़की के एक लड़का पैदा हुआ, जो अब 15 साल का हो चुका है। मायके में फोन कर किया था सूचित मेरी लड़की ने कई बार हमें सूचना दी, कि मेरा देवर और देवरानी व मेरा पति मुझे मानसिक तौर से परेशान करते है। जिससे मेरी लड़की बहुत तंग रहती थी। आज मेरी बेटी सविता के लड़के अंकित ने अपनी मौसी सुशीला को फोन किया कि मेरी मां ने तंग आकर सल्फास की गोली खाली है। उसको पानीपत प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जा रहे हैं। पुलिस ने जांच की शुरू मेरी लड़की सुशील ने मुझे फोन पर सूचना दी मैं तुरंत पानीपत प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचा। जहां पर हमने देखा कि मेरी लड़की सविता दम तोड़ चुकी थी। हमने सविता की बेटे अंकित से पूरी जानकारी ली और थाना मतलौडा में पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने प्राइवेट अस्पताल पहुंचकर तहकीकात की। महिला ने सल्फास की गोली खाई है। पिता के बयान पर थाना मतलौड़ा पुलिस में मामला दर्ज किया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर