भारत-पाक तनाव के बीच हरियाणा अलर्ट पर:हर गांव में लगे सायरन, करनाल में 200 बेड रिजर्व, रोडवेज बसें बंद, ब्लड डोनर की लिस्ट तैयार

भारत-पाक तनाव के बीच हरियाणा अलर्ट पर:हर गांव में लगे सायरन, करनाल में 200 बेड रिजर्व, रोडवेज बसें बंद, ब्लड डोनर की लिस्ट तैयार

भारत-पाकिस्तान के बीच बने तनाव के बाद हरियाणा सरकार ने पूरे राज्य को हाईअलर्ट पर रख दिया है। हालात को देखते हुए सभी ग्राम पंचायतों में सायरन लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। बड़े गांवों में 2 किलोमीटर और छोटे गांवों में 1 किलोमीटर साउंड रेंज वाले सायरन लगाए गए हैं। यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी सायरन इन्वर्टर से कनेक्ट हों ताकि बिजली बंद होने की स्थिति में भी सायरन बज सके। मुनादी के जरिए लोगों को सायरन बजने पर बरती जाने वाली सावधानियों और आपात स्थिति में उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बताया जा रहा है। जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर, अधिकारियों की छुट्टियां रद्द हरियाणा में जिला प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रखा गया है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें अपना स्टेशन न छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। करनाल जिले में प्रशासन ने हर स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं। करनाल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। GRP और RPF द्वारा यात्रियों के सामान की विशेष चेकिंग की जा रही है। स्टेशन परिसर में लगे CCTV कैमरों से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। RPF इंचार्ज सुरेंद्र ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और लाइन में लगकर टिकट लें। कटरा जाने वाली बस सेवा रोकी गई, जालंधर तक चलेंगी बसें करनाल से कटरा जाने वाली रोडवेज बस सेवा शुक्रवार से बंद कर दी गई है। अब यह बसें केवल जालंधर तक ही चलेंगी। रोडवेज जीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है और अगले आदेश तक यही व्यवस्था लागू रहेगी। राष्ट्रीय लोक अदालत और सांसद खेल प्रतियोगिता स्थगित सुरक्षा स्थिति को देखते हुए करनाल में 10 मई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को स्थगित कर दिया गया है। CJM और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने इसकी पुष्टि की है। वहीं 11 मई को होने वाले सांसद खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह, जिसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का पहुंचना तय था, उसे भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। जिला अस्पताल में 200 बेड रिजर्व, मेडिकल कॉलेज में विशेष तैयारी करनाल के जिला नागरिक अस्पताल में शुक्रवार को 200 बेड रिजर्व कर दिए गए हैं। अस्पताल के कर्मचारी वार्ड में बेड तैयार करने में जुटे रहे। दवाओं का पूरा स्टॉक पहुंच चुका है और जरूरत पड़ने पर इमरजेंसी के लिए 300 बेड तक रिजर्व किए जा सकते हैं। कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम पूरी तरह तैयार है। बर्निंग केस के लिए अलग वार्ड, ब्लड बैंक अलर्ट पर ​​​​​​​मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. महेंद्र गर्ग ने बताया कि अस्पताल में 560 बेड हैं और 30 बेड का विशेष वार्ड बर्निंग केस के लिए तैयार किया गया है। ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक और एंबुलेंस को अलर्ट किया गया है। ब्लड की आपूर्ति बनाए रखने के लिए ब्लड बैंक को सूचित कर दिया गया है। IMA की डिजास्टर कमेटी तैयार, डॉक्टरों की टीम हर समय तैनात ​​​​​​​इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) करनाल के प्रेजिडेंट डॉ. दीपक प्रकाश ने बताया कि निजी और सरकारी अस्पतालों को 25% बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिए गए हैं। एक डिजास्टर कमेटी बनाई गई है, जिसमें न्यूरोसर्जन, फिजिशियन, सर्जन, बच्चों के डॉक्टर सहित कुल 10 डॉक्टर शामिल हैं। बड़े अस्पतालों की एंबुलेंस, स्ट्रेचर और व्हील चेयर पूरी तरह से तैयार रखी गई हैं। ऑक्सीजन प्लांट एक्टिव, ब्लड डोनर की लिस्ट तैयार ​​​​​​​अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट चालू मोड में रखे गए हैं ताकि किसी स्थिति में सिलेंडर की जरूरत न पड़े। करनाल में दो सरकारी और दो प्राइवेट ब्लड बैंक हैं। इन सभी में ब्लड की उपलब्धता की जांच की गई है। रेयर ग्रुप के ब्लड को सुरक्षित रखा गया है और ब्लड डोनर्स की सूची तैयार की जा रही है ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल संपर्क किया जा सके। CMO ने दिए सख्त निर्देश, दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश ​​​​​​​करनाल की डिप्टी CMO नीलम ने बताया कि सभी मेडिकल अधिकारियों और स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सभी को स्टेशन न छोड़ने के निर्देश हैं। एंबुलेंस की स्थिति सही रखने, ऑक्सीजन प्लांट को एक्टिव रखने और दवाओं की किसी भी कमी की जानकारी तुरंत देने के आदेश दिए गए हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच बने तनाव के बाद हरियाणा सरकार ने पूरे राज्य को हाईअलर्ट पर रख दिया है। हालात को देखते हुए सभी ग्राम पंचायतों में सायरन लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। बड़े गांवों में 2 किलोमीटर और छोटे गांवों में 1 किलोमीटर साउंड रेंज वाले सायरन लगाए गए हैं। यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी सायरन इन्वर्टर से कनेक्ट हों ताकि बिजली बंद होने की स्थिति में भी सायरन बज सके। मुनादी के जरिए लोगों को सायरन बजने पर बरती जाने वाली सावधानियों और आपात स्थिति में उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बताया जा रहा है। जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर, अधिकारियों की छुट्टियां रद्द हरियाणा में जिला प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रखा गया है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें अपना स्टेशन न छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। करनाल जिले में प्रशासन ने हर स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं। करनाल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। GRP और RPF द्वारा यात्रियों के सामान की विशेष चेकिंग की जा रही है। स्टेशन परिसर में लगे CCTV कैमरों से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। RPF इंचार्ज सुरेंद्र ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और लाइन में लगकर टिकट लें। कटरा जाने वाली बस सेवा रोकी गई, जालंधर तक चलेंगी बसें करनाल से कटरा जाने वाली रोडवेज बस सेवा शुक्रवार से बंद कर दी गई है। अब यह बसें केवल जालंधर तक ही चलेंगी। रोडवेज जीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है और अगले आदेश तक यही व्यवस्था लागू रहेगी। राष्ट्रीय लोक अदालत और सांसद खेल प्रतियोगिता स्थगित सुरक्षा स्थिति को देखते हुए करनाल में 10 मई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को स्थगित कर दिया गया है। CJM और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने इसकी पुष्टि की है। वहीं 11 मई को होने वाले सांसद खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह, जिसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का पहुंचना तय था, उसे भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। जिला अस्पताल में 200 बेड रिजर्व, मेडिकल कॉलेज में विशेष तैयारी करनाल के जिला नागरिक अस्पताल में शुक्रवार को 200 बेड रिजर्व कर दिए गए हैं। अस्पताल के कर्मचारी वार्ड में बेड तैयार करने में जुटे रहे। दवाओं का पूरा स्टॉक पहुंच चुका है और जरूरत पड़ने पर इमरजेंसी के लिए 300 बेड तक रिजर्व किए जा सकते हैं। कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम पूरी तरह तैयार है। बर्निंग केस के लिए अलग वार्ड, ब्लड बैंक अलर्ट पर ​​​​​​​मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. महेंद्र गर्ग ने बताया कि अस्पताल में 560 बेड हैं और 30 बेड का विशेष वार्ड बर्निंग केस के लिए तैयार किया गया है। ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक और एंबुलेंस को अलर्ट किया गया है। ब्लड की आपूर्ति बनाए रखने के लिए ब्लड बैंक को सूचित कर दिया गया है। IMA की डिजास्टर कमेटी तैयार, डॉक्टरों की टीम हर समय तैनात ​​​​​​​इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) करनाल के प्रेजिडेंट डॉ. दीपक प्रकाश ने बताया कि निजी और सरकारी अस्पतालों को 25% बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिए गए हैं। एक डिजास्टर कमेटी बनाई गई है, जिसमें न्यूरोसर्जन, फिजिशियन, सर्जन, बच्चों के डॉक्टर सहित कुल 10 डॉक्टर शामिल हैं। बड़े अस्पतालों की एंबुलेंस, स्ट्रेचर और व्हील चेयर पूरी तरह से तैयार रखी गई हैं। ऑक्सीजन प्लांट एक्टिव, ब्लड डोनर की लिस्ट तैयार ​​​​​​​अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट चालू मोड में रखे गए हैं ताकि किसी स्थिति में सिलेंडर की जरूरत न पड़े। करनाल में दो सरकारी और दो प्राइवेट ब्लड बैंक हैं। इन सभी में ब्लड की उपलब्धता की जांच की गई है। रेयर ग्रुप के ब्लड को सुरक्षित रखा गया है और ब्लड डोनर्स की सूची तैयार की जा रही है ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल संपर्क किया जा सके। CMO ने दिए सख्त निर्देश, दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश ​​​​​​​करनाल की डिप्टी CMO नीलम ने बताया कि सभी मेडिकल अधिकारियों और स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सभी को स्टेशन न छोड़ने के निर्देश हैं। एंबुलेंस की स्थिति सही रखने, ऑक्सीजन प्लांट को एक्टिव रखने और दवाओं की किसी भी कमी की जानकारी तुरंत देने के आदेश दिए गए हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर