2024 विदा हो गया… 2025 में बहुत कुछ खास हमारा इंतजार कर रहा है। जनवरी में अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन होंगे। प्रयागराज में महाकुंभ में पूरा देश जुटेगा। फरवरी में धीरेंद्र शास्त्री मेरठ में कथा करने आएंगे। अप्रैल में मेरठ को मेट्रो की सौगात मिल जाएगी। दिसंबर में वेस्ट यूपी को गंगा एक्सप्रेस-वे पूरा होकर मिल जाएगा। पढ़िए 12 स्लाइड में कब-क्या होगा… ग्राफिक्स : राजकुमार गुप्ता ————————— मुख्तार की मूंछों पर आखिरी ताव:24 कैरेट का ब्राह्मण हूं, सबके राम आ गए, जालीदार टोपी से जीत; 24 तस्वीरों में यूपी साल 2024 बीत रहा है। 2025 इस्तकबाल के लिए तैयार है। यूपी में 2024 में बहुत कुछ हुआ। चौंकाया, डराया और रुलाया भी। अयोध्या में राम आए तो भक्तों के आंसू छलक पड़े। फिर लोकसभा चुनाव के रिजल्ट ने सबको चौंका दिया। दो लड़कों की जोड़ी हिट हुई। बहराइच और संभल हिंसा ने डराया। फिर हाथरस भगदड़ और झांसी अग्निकांड ने रुलाया। माफिया मुख्तार की मौत हुई तो बेटे ने मूंछों पर आखिरी ताव दिया। पढ़ें पूरी खबर… 2024 विदा हो गया… 2025 में बहुत कुछ खास हमारा इंतजार कर रहा है। जनवरी में अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन होंगे। प्रयागराज में महाकुंभ में पूरा देश जुटेगा। फरवरी में धीरेंद्र शास्त्री मेरठ में कथा करने आएंगे। अप्रैल में मेरठ को मेट्रो की सौगात मिल जाएगी। दिसंबर में वेस्ट यूपी को गंगा एक्सप्रेस-वे पूरा होकर मिल जाएगा। पढ़िए 12 स्लाइड में कब-क्या होगा… ग्राफिक्स : राजकुमार गुप्ता ————————— मुख्तार की मूंछों पर आखिरी ताव:24 कैरेट का ब्राह्मण हूं, सबके राम आ गए, जालीदार टोपी से जीत; 24 तस्वीरों में यूपी साल 2024 बीत रहा है। 2025 इस्तकबाल के लिए तैयार है। यूपी में 2024 में बहुत कुछ हुआ। चौंकाया, डराया और रुलाया भी। अयोध्या में राम आए तो भक्तों के आंसू छलक पड़े। फिर लोकसभा चुनाव के रिजल्ट ने सबको चौंका दिया। दो लड़कों की जोड़ी हिट हुई। बहराइच और संभल हिंसा ने डराया। फिर हाथरस भगदड़ और झांसी अग्निकांड ने रुलाया। माफिया मुख्तार की मौत हुई तो बेटे ने मूंछों पर आखिरी ताव दिया। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर के व्यक्ति की ग्रीस में मौत:समुद्र किनारे मिला शव; 5 साल पहले गया था, परिवार ने सरकार से लगाई मदद की गुहार
जालंधर के व्यक्ति की ग्रीस में मौत:समुद्र किनारे मिला शव; 5 साल पहले गया था, परिवार ने सरकार से लगाई मदद की गुहार पंजाब के जालंधर से ग्रीस गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में वहां पर मौत हो गई। मृतक की पहचान शाहकोट के मोहल्ला बागवाला के रहने वाले 42 वर्षीय धरमिंदर सिंह उर्फ लक्की के रूप में हुई है। लक्की की मौत पुष्टि भाई सरबजीत सिंह ने की है। लक्की करीब 5 साल पहले ग्रीस गया था। मृतक के बड़े भाई सरबजीत सिंह ने बताया कि उसका भाई धरमिंदर सिंह लक्की (42) जो करीब 5 साल पहले ग्रीस गया था। उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पास के गांव के एक युवक ने सरबजीत को लक्की की मौत के बारे में जानकारी दी और लक्की का फोटो उसके वॉट्सऐप पर फोटो भेजा। समुद्र के किनारे मिला लक्की का शव उक्त युवक को फोन करने पर युवक ने बताया कि यह फोटो उसे ग्रीस में रहने वाले एक रिश्तेदार ने भेजा है। सरबजीत सिंह ने कहा काफी मशक्कत के बाद उन्होंने ग्रीस में अपने भाई के पास रहने वाले अन्य पंजाबी युवकों के नंबर ढूंढे और उनसे फोन पर संपर्क किया। जिन्होंने पुष्टि की कि धरमिंदर सिंह का शव समुद्र किनारे मिला है और अब शव अस्पताल में है। उनकी मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्हें पता चला कि 3 दिन पहले उनका भाई पुरानी नौकरी छोड़कर कहीं चला गया है। उसके पास उसकी चूड़ी और पैसे भी थे। लेकिन उसका कोई भी सामान उसके भाई के शव के पास नहीं मिला। सरबजीत सिंह ने केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय से अपील की है कि उनके भाई का शव भारत लाने में मदद की जाए।
करनाल की दो बहनों के साथ UP में दहेज उत्पीड़न:CRPF जवान के खिलाफ केस दर्ज, कार मांगने का आरोप, 2014 में शादी
करनाल की दो बहनों के साथ UP में दहेज उत्पीड़न:CRPF जवान के खिलाफ केस दर्ज, कार मांगने का आरोप, 2014 में शादी हरियाणा में करनाल के काछवा की दो बहनों ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए है। पीड़िता के मायके वालों ने दहेज में मोटरसाइकिल दी थी, लेकिन शादी के बाद ससुराल वालों और CRPF में तैनात पति ने विवाहिता को कार के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बड़ी बेटी को बच्चा हुआ तो उस समय भी दो लाख रुपए के गहने पिता ने ससुराल पक्ष को दिए थे, लेकिन दहेज के लोभियों ने बार-बार प्रताड़ित किया। पंचायतें भी हुई, लेकिन ससुराल वालों ने किसी की भी नहीं मानी। लिहाजा पीड़िता ने अपने मायके आकर मामले की शिकायत करनाल पुलिस अधीक्षक को कर दी। जिसके बाद SP करनाल ने सदर थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। 2014 में हुई थी शादी काछवा गांव की रीना व पूजा पुत्री राजेंद्र कुमार की शादी 19 जनवरी 2014 में उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर में गांव अम्बेटा में हुई थी। रीना की शादी सीआरपीएफ जवान अजय कुमार पुत्र रामगोपाल के साथ हुई थी, जबकि पूजा की शादी दीपक कुमार के साथ हुई थी। राजेंद्र कुमार ने अपनी बेटियों की शादी में दिल खोलकर खर्च किया था और दहेज में अन्य सामान के साथ साथ बाइक भी दी थी। पीड़िता रीना ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उसके पति, जेठ व सास सुदेश दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे। कम दहेज लाने पर बार-बार ताने दिए जाते थे। शादी के 10 दिन बाद ही पति, जेठ व सास ने मारपीट भी की और दहेज में कार लाने की डिमांड रखी। पिता ने जोड़े हाथ, सब कुछ दे देंगे पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि उसने अपने पिता को सारी बातें बताई। जिसके बाद पिता ने भी बेटी का घर बसाने की सोची और ससुराल पक्ष के सामने हाथ जोड़े और कहा कि वह धीरे धीरे सब चीजें दे देंगे, लेकिन बार बार मारपीट की जाती। फरवरी 2017 में बड़ी बहन पूजा को बेटा हुआ तो मेरे पिता ने करीब दो लाख के गहने व अन्य सामान दिया।लेकिन ससुराल वालों का लालच बढ़ता गया और साथ ही जुल्म भी। नंदोई भी बुरी नजर रखता था। दिसंबर 2017 में पंचायत लेकर पिता जी गए तो उनके साथ भी बुरा बर्ताव किया। फिर 1 अगस्त 2019 को दोनों बहनों के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही दहेज में बाइक की जगह कार न देने पर दोनों बहनो को घर से निकाल दिया। पहले भी दी गई SP को शिकायत मार्च 2020 में फिर पंचायत हुई। ससुराल वालों ने अपनी गलती मानी, लेकिन हालात वैसे के वैसे ही रहे। पीड़िता ने बताया कि 28 मई 2020 को करनाल पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी गई। 22 जून 2020 को हमारा समझौता हो गया। एक दिसंबर 2020 को पति अपने साथ लेकर चला गया। लेकिन फिर भी टॉर्चर करते रहे। जनवरी 2023 में फिर मारपीट हुई और बच्चा पैदा न होने पर कोसा गया। 11 जनवरी 2024 को फिर मारपीट की गई। 19 जनवरी को पंचायत हुई लेकिन ससुराल वालों ने मुझे रखने से मना कर दिया। उसके बाद से ही वह काछवा में रह रही है। जिसकी शिकायत उसने पुलिस को की। पुलिस ने किया मामला दर्ज सदर थाना की जांच अधिकारी गीता ने बताया कि रीना ने अपने पति, जेठ व सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत दी है। जिसकी जांच की गई पति अजय द्वारा रीना को दहेज के लिए प्रताड़ित करना पाया गया, लेकिन अन्य नामजद व्यक्तियों के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं आया है। अगर इनके खिलाफ भी कोई सबूत आता है तो इनको जांच में शामिल किया जाएगा। फिलहाल आरोपी पति पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मनाली पहुंचे एक्टर एम्मी विर्क:सौंकन सौंकने की शूटिंग करेंगे; कुल्लवी टोपी के साथ स्वागत हुआ
मनाली पहुंचे एक्टर एम्मी विर्क:सौंकन सौंकने की शूटिंग करेंगे; कुल्लवी टोपी के साथ स्वागत हुआ मनाली में एम्मी विर्क अपनी फिल्म सौंकन सौंकने की शूटिंग के लिए पहुंचे । सुपरहिट पंजाबी फिल्म सौंकन सौंकने पार्ट 2 की शूटिंग यहां होगी । पंजाबी फिल्म स्टार और सिंगर एम्मी विर्क की अदाकारी एक बार फिर दर्शकों को देखने को मिलेगी । सौकण सौंकणे पार्ट 2 में एम्मी विर्क के साथ सरगुन मेहता दुबारा अपनी अदाकारी से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। सौंकन सौंकने पंजाबी फिल्म के स्टार कलाकार एम्मी विर्क का स्वागत मनाली के ताज बड़ागढ़ रिजार्ट एण्ड स्पा में कुल्लवी परंपरा के अनुसार किया गया । ताज बड़ागढ़ रिजार्ट एण्ड स्पा के डायरेक्टर गुनाल खुल्लर व एवार्ड आफ एक्सीलेंस विजेता नकुल खुल्लर ने कुल्लवी टोपी व मफलर पहनाकर उनका स्वागत किया । मनाली की हसीन वादियों में बॉलीवुड ने दस्तक दे दी है । नकुल खुल्लर और लोकल कोऑर्डिनेटर रमेश रजनू, मोहित ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मौसम अगर ठीक रहता है तो शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी जिसके लिए तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं । फिल्म की शूटिंग सोलंग वैली, नग्गर, हामटा पास, रोहतांग पास सहित लाहौल की वादियों में होगी ।