Rajasthan: राजस्थान में इन IPS अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, देखें- आईजी और डीआईजी की पूरी लिस्ट

Rajasthan: राजस्थान में इन IPS अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, देखें- आईजी और डीआईजी की पूरी लिस्ट

<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan IPS Promotion News:</strong> नए साल के मौके पर राजस्थान के पुलिस अधिकारियों को खास तोहफा मिला है. राजस्थान कैडर के पुलिस अधिकारियों का प्रमोशन लिस्ट आ गई है. &nbsp;गृह विभाग की ओर से जारी की गई लिस्ट में कई नाम शामिल हैं. विभाग की ओर से जारी गई लिस्ट में वर्ष 2000 बैच की लता मनोज कुमार, उमेश चंद्र दत्ता और नवज्योति गोगोई को आईजी बनाया गया है. साल 2007 बैच के आईपीएस ममता राहुल, कैलाश चंद्र बिश्रोई, बारहट राहुल मनहर्वन, सत्येंद्र कुमार और रणधीर सिंह उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रमोशन मिला है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ साल 2011 बैच के आनंद शर्मा, गौरव यादव, भुवन भूषण यादव , प्रहलाद सिंह कृष्णिया, शरद चौधरी, राजन दुष्यंत, शंकर दत्त शर्मा, राम मूर्ति जोशी, अरशद अली और आलोक श्रीवास्तव को उपमहानिरीक्षक पद पर प्रमोट किया गया है. राज्य की भजनलाल शर्मा की सरकार ने इन अधिकारियों को प्रमोशन देखर नए साल को अपने और अपनी जनता के लिए खास बना दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इनका भी हुआ प्रमोशन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>साल 2012 बैच की राशी डोगरा डुडी, ममता गुप्ता, पूजा अवाना, आदर्श सिधू , डॉ. किरन कैंग सिद्ध , जय यादव, अभिजीत सिंह, शांतनु कुमार सिंह , &nbsp;देवेंद्र कुमार बिश्नोई, मारूती जोशी, विनीत कुमार बंसल, श्याम सिंह, नारायण टोगस, साल 2016 बैच के हर्ष वर्धन अगरवाला, अमृता दुहन, राजेश कुमार मीणा, रिचा तोमर, दिगंत आनंद, साल 2021 बैच के निश्चय प्रसाद एम, प्रशांत किरण, हेमंत कलाल, कंबले शरण गोपीनाथ, रोशन मीणा, बी आदित्य, अभिषेक अंडासु और मनीष कुमार को प्रमोशन मिला है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि राज्य सरकार समय-समय पर अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को प्रमोशन देकर प्रोत्साहित करती रहती है. यही वजह है कि साल के पहले दिन ही इन अधिकारियों को प्रमोशन देकर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में यह काम किया है. इससे पहले भी हाल के दिनों में कई अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:<a title=”न्यू ईयर पर सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना माउंट आबू, बोटिंग के साथ बर्फ के नजारे का आनंद” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/mount-abu-rajasthan-famous-hill-station-sirohi-became-tourist-attraction-on-new-year-2025-ann-2853790″ target=”_self”>न्यू ईयर पर सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना माउंट आबू, बोटिंग के साथ बर्फ के नजारे का आनंद</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan IPS Promotion News:</strong> नए साल के मौके पर राजस्थान के पुलिस अधिकारियों को खास तोहफा मिला है. राजस्थान कैडर के पुलिस अधिकारियों का प्रमोशन लिस्ट आ गई है. &nbsp;गृह विभाग की ओर से जारी की गई लिस्ट में कई नाम शामिल हैं. विभाग की ओर से जारी गई लिस्ट में वर्ष 2000 बैच की लता मनोज कुमार, उमेश चंद्र दत्ता और नवज्योति गोगोई को आईजी बनाया गया है. साल 2007 बैच के आईपीएस ममता राहुल, कैलाश चंद्र बिश्रोई, बारहट राहुल मनहर्वन, सत्येंद्र कुमार और रणधीर सिंह उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रमोशन मिला है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ साल 2011 बैच के आनंद शर्मा, गौरव यादव, भुवन भूषण यादव , प्रहलाद सिंह कृष्णिया, शरद चौधरी, राजन दुष्यंत, शंकर दत्त शर्मा, राम मूर्ति जोशी, अरशद अली और आलोक श्रीवास्तव को उपमहानिरीक्षक पद पर प्रमोट किया गया है. राज्य की भजनलाल शर्मा की सरकार ने इन अधिकारियों को प्रमोशन देखर नए साल को अपने और अपनी जनता के लिए खास बना दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इनका भी हुआ प्रमोशन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>साल 2012 बैच की राशी डोगरा डुडी, ममता गुप्ता, पूजा अवाना, आदर्श सिधू , डॉ. किरन कैंग सिद्ध , जय यादव, अभिजीत सिंह, शांतनु कुमार सिंह , &nbsp;देवेंद्र कुमार बिश्नोई, मारूती जोशी, विनीत कुमार बंसल, श्याम सिंह, नारायण टोगस, साल 2016 बैच के हर्ष वर्धन अगरवाला, अमृता दुहन, राजेश कुमार मीणा, रिचा तोमर, दिगंत आनंद, साल 2021 बैच के निश्चय प्रसाद एम, प्रशांत किरण, हेमंत कलाल, कंबले शरण गोपीनाथ, रोशन मीणा, बी आदित्य, अभिषेक अंडासु और मनीष कुमार को प्रमोशन मिला है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि राज्य सरकार समय-समय पर अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को प्रमोशन देकर प्रोत्साहित करती रहती है. यही वजह है कि साल के पहले दिन ही इन अधिकारियों को प्रमोशन देकर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में यह काम किया है. इससे पहले भी हाल के दिनों में कई अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:<a title=”न्यू ईयर पर सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना माउंट आबू, बोटिंग के साथ बर्फ के नजारे का आनंद” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/mount-abu-rajasthan-famous-hill-station-sirohi-became-tourist-attraction-on-new-year-2025-ann-2853790″ target=”_self”>न्यू ईयर पर सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना माउंट आबू, बोटिंग के साथ बर्फ के नजारे का आनंद</a></strong></p>  राजस्थान नए साल पर बांके बिहारी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 1.5 किलोमीटर दूर तक लगी लाइन