यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
पानीपत में दोस्त के हत्यारे को उम्रकैद:पत्नी पर बुरी नजर रखने के शक में वारदात; मौत के घाट उतार खुद की शिकायत
पानीपत में दोस्त के हत्यारे को उम्रकैद:पत्नी पर बुरी नजर रखने के शक में वारदात; मौत के घाट उतार खुद की शिकायत हरियाणा के पानीपत जिले की सेशन कोर्ट ने 3 साल पहले एक दोस्त की हत्या करने के दोषी युवक को सजा सुनाई है। जिला न्यायवादी राजेश चौधरी ने बताया कि वह सेशन जज सुदेश कुमार शर्मा की कोर्ट ने दोषी पिंटू निवासी बतरा कॉलोनी को धारा 302 के तहत उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही दोषी पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना न देने पर दोषी को 1 साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। ये दी थी दोषी ने शिकायत
26 अप्रैल 2021 को पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में 20 साल के पिंटू (दोषी) ने बताया था कि वह बतरा कॉलोनी का रहने वाला है। वह लघुशंका करने के लिए गया था। जहां चार-पांच युवक राणा निवासी बतरा कॉलोनी के साथ झगड़ा कर रहे थे। वह उनके नाम नहीं जानता, लेकिन चेहरे से पहचान कर सकता है। जिन्होंने उसके देखते ही देखते राणा के साथ मारपीट की और चाकू-पेचकस से चोटें मारी। उसने तुरंत राणा के चचेरे भाई शंटी को फोन कर मौके पर बुलाया। जिसके बाद दोनों राणा को सिविल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। यूं हुआ था खुलासा
दरअसल, वारदात के वक्त मौके पर राणा के साथ विक्की और सागर नाम के दो युवक भी साथ थे। वारदात के दौरान दोषी पिंटू ने उन्हें धमकी दी थी। इसके बाद से दोनों चुप थे। जब मामले की पुलिस छानबीन करने लगी, तो इस दौरान उक्त दोनों ने राणा के भाई रीनू को इस बारे में बताया था। जिसके बाद रीनू ने भी इसकी अपने तौर पर छानबीन की थी। तब पुलिस को बताया गया था। पुलिस ने पिंटू को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या का कबूलनामा किया था। इसलिए की थी वारदात
पुलिस पूछताछ में दोषी पिंटू ने बताया था कि उसकी 3 साल पहले ज्योति के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद से वह परिवार से अलग बतरा कॉलोनी में रहता था। यहां उसकी दोस्ती विक्की, सागर, राणा कश्यप के साथ हुई थी। जिनका उसके कमरे पर आना-जाना था। राणा कश्यप उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था। इसी रंजिश में 25 अप्रैल की शाम को वह, विक्की, सागर और राणा के साथ घूमने के लिए रेलवे लाइन पर गया था। जहां उसने राणा को कहा कि वह उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता है। जिस बात पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। इसी बीच उसने राणा को चाकू मारा। बीच-बचाव में आए विक्की के भी हाथ पर चाकू मारा और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
Tamil Nadu: Two tribal students crack JEE, qualified to study at Trichy NIT
Tamil Nadu: Two tribal students crack JEE, qualified to study at Trichy NIT 18-year-old Rohini cleared the Joint Entrance Examination (JEE) with 73.8 percent marks and opted for chemical engineering.
Her achievement marks a significant milestone for the tribal community in the area.
हरियाणा विधानसभा चुनाव: दीपेंद्र सिंह हुड्डा की बड़ी भविष्यवाणी, ‘इस बार BJP को…’
हरियाणा विधानसभा चुनाव: दीपेंद्र सिंह हुड्डा की बड़ी भविष्यवाणी, ‘इस बार BJP को…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News:</strong> हरियाणा के रोहतक से लोकसभा सासंद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि मैंने एक भविष्यवाणी पहले की थी कि जेजेपी (दुष्यंत चौटाला) की एक भी सीट पर जमानत नहीं बचेगी. नहीं बची.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा, ”आज एक भविष्यवाणी और कर रहा हूं कि हरियाणा का भट्टा बिठाने वाली बीजेपी को लोकसभा में किया हाफ और विधानसभा में करेंगे साफ.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान उन्होंने देर होने की आदत को लेकर कहा कि मैं खुश नहीं हूं लेकिन मेरे लेट होने का सबसे बड़ा कारण कि मैं हर व्यक्ति का बात सुनकर ही आगे जाना चाहता हूं. जो भी व्यक्ति मुझसे मिलने आता है उसकी पूरी बात सुने बिना उसकी संतुष्टि किए बिना मैं आगे नहीं जाता. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हुड्डा ने अपने लेट होने के पीछे की बताई वजह</strong><br />दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ”अगर सौ आदमी आपसे मिलने के इंतजार में खड़े हों और 15 मिनट बाद मेरी कोई मीटिंग है तो भी मैं उनसे मिलने के बिना नहीं जा सकता. कई लोग ऐसे होते है जो दूर से हाथ जोड़कर चले जाते होंगे कि मेरी मीटिंग है लेकिन ऐसा मुझसे नहीं हो पाता.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>सांसद हुड्डा ने आगे कहा, ”जो लोग मिलने आते हैं उन्हीं में खो जाता हूं जो लोग आए हैं उनकी बात सुनकर ही जाता हूं इसलिए मैं लेट होता हूं. दिल्ली में भी और फील्ड में भी. फील्ड में तो अगर मैं कहीं जा रहा हूं और रास्ते में एक व्यक्ति भी गाड़ी रूकवाएगा तो मैं रुकूंगा और उससे सारी बात करके आगे जाऊंगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>रोहतक सांसद ने आगे कहा कि पिछले 20 सालों से मैं किसी एक व्यक्ति को भी नजरअंदाज करके आगे नहीं बढ़ा. 10 साल हम सत्ता में रहे तब भी और 10 साल से विपक्ष में है तब भी ये मेरी आदत रही है. लेट पहुंचने की जो कहानी है उसके पीछे असली कहानी ये है. फिर बहाना चाहे कुछ बना दो, दोस्त हैं वो समझते नहीं है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Haryana: ‘गुंडागर्दी करने वालों को…’, अपराधियों को हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी की चेतावनी” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/haryana-cm-nayab-singh-saini-warns-criminals-gave-advice-to-miscreants-2737718″ target=”_blank” rel=”noopener”>Haryana: ‘गुंडागर्दी करने वालों को…’, अपराधियों को हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी की चेतावनी</a><br /></strong></p>