फरीदाबाद में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि तहसीलों में भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा एक्शन लिया जाएगा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है लोगों से भी शिकायत भी मिली थी कि तहसीलदार प्राइवेट आदमी की डेपुटेशन करके एक तरह से वसूली का काम करवाते थे। जिन-जिन लोगों ने तहसीलदारों के पद पर रहकर कानून को तोड़ने का काम किया वॉयलेशन की है उन पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बीते दिन दो तहसीलदारों के खिलाफ कार्रवाई गुरुग्राम और महेंद्रगढ़ में की गई है। एक को सस्पेंड किया गया है और दूसरे पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। अभी तो और भी ऐसे लोग हैं जिन पर कार्रवाई करनी है। वो सभी लोग नजर में आ गए हैं, जो लोग यह सोच रहे थे कि दो ढ़ाई महीने से की बड़ी शांति है। उन्हें कोई नहीं देख रहा लेकिन इस दौरान उन सभी को वॉच किया जा रहा था उन पर निगरानी रखी जा रही थी। जिन्होंने चुनाव के दोनों में भी वॉयलेशन की है उन सभी की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है एक-एक करके उन सब पर कार्रवाई की जाएगी। फरीदाबाद में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि तहसीलों में भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा एक्शन लिया जाएगा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है लोगों से भी शिकायत भी मिली थी कि तहसीलदार प्राइवेट आदमी की डेपुटेशन करके एक तरह से वसूली का काम करवाते थे। जिन-जिन लोगों ने तहसीलदारों के पद पर रहकर कानून को तोड़ने का काम किया वॉयलेशन की है उन पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बीते दिन दो तहसीलदारों के खिलाफ कार्रवाई गुरुग्राम और महेंद्रगढ़ में की गई है। एक को सस्पेंड किया गया है और दूसरे पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। अभी तो और भी ऐसे लोग हैं जिन पर कार्रवाई करनी है। वो सभी लोग नजर में आ गए हैं, जो लोग यह सोच रहे थे कि दो ढ़ाई महीने से की बड़ी शांति है। उन्हें कोई नहीं देख रहा लेकिन इस दौरान उन सभी को वॉच किया जा रहा था उन पर निगरानी रखी जा रही थी। जिन्होंने चुनाव के दोनों में भी वॉयलेशन की है उन सभी की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है एक-एक करके उन सब पर कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हार के बाद अब मान रहे है कांग्रेस नेता भीतरघात:गोगी के बाद तरलोचन सिंह का भी झलका टिकट कटने दर्द, ओवर कॉन्फिडेंस ले डूबा कांग्रेस को
हार के बाद अब मान रहे है कांग्रेस नेता भीतरघात:गोगी के बाद तरलोचन सिंह का भी झलका टिकट कटने दर्द, ओवर कॉन्फिडेंस ले डूबा कांग्रेस को हरियाणा में अनापेक्षित विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस नेताओं के गले से नहीं उतर रहे है। कांग्रेस ने सरकार बनाने का बड़ा दावा किया था और उधर बीजेपी ने भी सरकार सत्ता में वापसी की ताल ठोक दी थी। कांग्रेस ही हवा थी और सर्वे भी कांग्रेस के पक्ष में ही थे, लेकिन चुनावी रिजल्ट ने कांग्रेस ही नहीं, पूरे हरियाणा के होश उड़ा दिए। कांग्रेस नेता भी अब भीतरघात की बात को मान रहे है। असंध में कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर गोगी भीतरघात को स्वीकार कर चुके है, वही करनाल में कांग्रेस नेता एवं उपचुनाव लड़ने वाले तिरलोचन सिंह ने भी जिला करनाल की पांचों विधानसभा सीटे हारने पर हैरानी जताई है। कांग्रेस नेता तिरलोचन सिंह का कहना है कि असंध, घरौंडा और इंद्री विधानसभा पर कांग्रेस जीत मानकर चल रही थी, हमें करनाल सीट के फंसे होने का डर था, लेकिन करनाल में कांग्रेस इतनी पिछड़ जाएगी, इसकी कभी उम्मीद नहीं थी। ऐसे में हमें भी यह महसूस होता है कि आखिर हमसे क्या कमी रह गई थी। मैंने सीएम के सामने उपचुनाव लड़ा और जनता ने मुझे 54 हजार वोट दिया। अब 56 हजार वोट ही मिली, जबकि हमारे साथ जेपी गुप्ता, बलविंदर कालडा, राकेश नागपाल और पार्षद भी थे। इतने लोग साथ होने के बाद भी हम सिर्फ 2 हजार वोट ही बढ़ा पाए। पांचों सीटों पर कांग्रेस बुरी तरह से हारी, इस पर मंथन होना चाहिए कि आखिर हम कहां पर पिछड़ गए है। भाजपा अपने एजेंडे में रही कामयाब हरियाणा में कांग्रेस सरकार न बना पाने के सवाल पर तिरलोचन सिंह ने कहा कि बीजेपी कहीं न कहीं अपने एजेंडे में कामयाब रही है। बीजेपी ने जाट-नॉन जाट का एजेंडा चलाया। आरएसएस कई महीनों से एक्टिव थी। अलग-अलग बिरादरियों को समझाने का प्रयास किया कि हमारे हित में क्या है और क्या नहीं है। हमें लगता है कि कांग्रेस के बड़े नेता आरएसएस के अगले कदम से वाकिफ नहीं थे। ओवर कॉन्फिडेंस से हुआ नुकसान तिरलोचन सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान माना कि कांग्रेस ओवर कॉंफिडेंट थी। जिसके चलते बड़े नेताओं ने कार्यकर्ताओं से दूरी बनानी शुरू कर दी। ऐसा ही करनाल में हुआ। हमें लग रहा था कि कांग्रेस यहां भी जीत रही है, इसलिए बड़े नेताओं को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ी और कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज किया गया।हार का दंश कार्यकर्ता को झेलना पड़ता है-करनाल में स्टार प्रचारक ने बुलाए जाने के सवाल पर तिरलोचन ने कहा कि सुमिता सिंह को लग रहा था मैं यहां से जीत रही हूं और किसी स्टार प्रचारक को बुलाने की जरूरत नहीं है। स्टार प्रचारक प्रत्याशी की तरफ से बुलाया जाता है। कांग्रेस की हार का खामियाजा नेता को नहीं बल्कि कार्यकर्ता को सहना पड़ता है। सीएम का चेहरा तो घोषित ही नहीं था सीएम का चेहरा हुड्डा की अपेक्षा कोई ओर होता तो परिणाम कुछ ओर होता, इस सवाल पर तिरलोचन ने कहा कि हाईकमान की तरफ से सीएम का चेहरा तो कोई घोषित ही नहीं किया गया था। शीर्ष नेतृत्व ने तय कर दिया था कि सरकार बनने के बाद ही देखा जाएगा कि सीएम का चेहरा कौन होगा। लोग सोच रहे थे कि भूपेंद्र हुड्डा के शासनकाल में अच्छे काम हुए और वे ही चीफ मिनिस्टर बनेंगे। लोगों की डिमांड भी थी। हो सकता है कि कुछ लोगों को यह बात अच्छी न लगी हो। अगर हमारे बड़े नेता बिना किसी भेदभाव लोगों के बीच में आते तो आज यह स्थिति नहीं होती। मैंने टिकट नहीं मांगी फिर भी दी तरलोचन सिंह ने कहा कि कही न कही टिकटों का बंटवारा ठीक नहीं हुआ है। मैंने 2019 में टिकट नहीं मांगी थी, फिर भी मुझे दी। उपचुनाव में मैंने टिकट नहीं मांगी, फिर भी मुझे दी गई। 2024 में मेरे में ऐसी कौन सी गलती हुई, मेरी टिकट काट दी और सुमिता सिंह ने सिर्फ मेरे से 2 हजार वोट ही ज्यादा ली।
दिल्ली पुलिस ने पंचकूला में फाइनेंसर को मारी गोली:राणा को गिरफ्तार करने आयी थी; इंस्पेक्टर को बनाया बंधक, सिर में डंडे से अटैक
दिल्ली पुलिस ने पंचकूला में फाइनेंसर को मारी गोली:राणा को गिरफ्तार करने आयी थी; इंस्पेक्टर को बनाया बंधक, सिर में डंडे से अटैक हरियाणा के पंचकूला में सोमवार सुबह सेक्टर 20 का इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा। दिल्ली पुलिस यहां एक केस में फाइनेंसर रणबीर राणा को गिरफ्तार करने पहुंची थी। उसने भागने के लिए दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर युसूफ खान को कमरे में बंद कर दिया और उस पर डंडे से प्रहार किया। इस बीच पुलिस की गोली लगने से फाइनेंसर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है। राणा को गोली लगने के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जानकारी के अनुसार पंचकूला में सेक्टर-20 में फ्लैट नंबर 104 में रहने रणबीर राणा का फाइनेंस का काम है। उसके खिलाफ दिल्ली में एक केस दर्ज है। दिल्ली पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए पंचकूला पहुंची थी। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर रात को उसकी कोठी पर रेड की गई। बताया गया है कि इस दौरान रणबीर राणा व उसके साथियों ने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर युसूफ खान को बंधक बना लिया। उसके सिर में डंडे से प्रहार किया गया। इसमें उसे चोट आयी। कहा जा रहा है कि इसके बाद इंस्पेक्टर युसूफ खान ने अपने बचाव में गोली चलाई। इसमें रणबीर राणा के पैर में गोलियां लगी। पुलिस ने इसके बाद दो युवको को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इनके चार साथियों के फरार होने की बात कही गई है। पुलिस राणा को पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में लेकर पहुंची। रणबीर राणा अंबाला का रहने वाला है।
करनाल में विवाहिता के साथ जुल्म:दहेज को लेकर घर से निकाला, महिला बोली- पति बनाता है अप्राकृतिक संबंध, मां ने कर्ज लेकर दिए पैसे
करनाल में विवाहिता के साथ जुल्म:दहेज को लेकर घर से निकाला, महिला बोली- पति बनाता है अप्राकृतिक संबंध, मां ने कर्ज लेकर दिए पैसे हरियाणा के करनाल जिले के बड़ा गांव में एक विवाहिता ने ससुरालयों पर दहेज के लिए परेशान करने, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने और अप्राकृतिक संबंध बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए है। इतना ही नहीं ससुराल पक्ष ने विवाहिता पर परिजनों से पैसे लाने का दबाव तक बनाया। पीड़िता की मां ने बैंक से कर्ज लेकर ससुराल वालों को पैसे दिए, फिर भी ससुराल वालों के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया। नशे में पति ने विवाहिता के साथ बुरी तरह से मारपीट की। महिला ने अपने पति, सास और ससुर सहित परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शादी के बाद शुरू हुई परेशानी करनाल में बड़ागांव निवासी विवाहिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 25 दिसंबर 2022 को गुरदयाल के साथ हिंदू रीति-रिवाज़ से हुई थी। शादी में उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत से अधिक दहेज दिया था। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुराल वालों ने उसे कम दहेज लाने का ताना देना शुरू कर दिया। पीड़िता के अनुसार, पति और अन्य दोषी उसे मायके से 80 हजार रुपए लाने का दबाव बनाने लगे। फरवरी 2023 में उसकी मां ने बैंक से लोन लेकर यह रकम दी, लेकिन इसके बावजूद उत्पीड़न बंद नहीं हुआ। नशे में पति करता था मारपीट महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति नशे का आदी है और शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। पति ने सूखा नशा करके उससे कई बार बुरी तरह से प्रताड़ित किया। जिससे उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया। महिला के अनुसार, इस वजह से उसे गंभीर समस्या हो गई और वह शारीरिक रूप से कमजोर हो गई। नहर में धक्का देने की कोशिश महिला ने बताया कि जून 2023 में ससुरालयों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। अगस्त 2023 में पति ने माफी मांग कर उसे वापस लाया। लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसे फिर प्रताड़ित किया। 9 नवंबर 2023 को जब वह पति के साथ बाइक पर जा रही थी, तो पति ने उसे नहर में धक्का देने का प्रयास किया। पंचायत और असफल सुलह का प्रयास महिला के अनुसार, ससुरालयों की प्रताड़ना के चलते पंचायत में सुलह की कोशिश की गई। फरवरी 2024 में पंचायत के माध्यम से वह मायके वापस आई। लेकिन इसके बाद भी पति ने उसे धमकियां दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले उसे झूठे मामलों में फंसाने और जान से मारने की धमकी देते रहे। महिला ने दहेज के सामान की सूची और मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को सौंपी। जांच में सामने आई सच्चाई पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए और मामले को मेडिएशन सेंटर भेजा, लेकिन सुलह नहीं हो सकी। जांच में पता चला कि पति गुरदयाल, सास और ससुर ने महिला को दहेज के लिए परेशान किया। जांच अधिकारी पूजा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।