भास्कर न्यूज | अमृतसर रजिस्ट्री दफ्तर सब रजिस्ट्रार कार्यालय-3 में नए साल पर पहली बार ऐतिहासिक रजिस्ट्री हुई है। मानांवाला में 1 किला जमीन के 38 बेचने वाले जबकि 2 खरीददार थे। दस्तावेजों, बेचने वाले लोगों के आधार व अन्य जरूरी कागज चेक करने में 1 घंटे का समय लग गया। इनकी रजिस्ट्री करने को लेकर फोटो खींचने के लिए पूरे दफ्तर को ही खाली कराना पड़ा। दफ्तर में सिर्फ रजिस्ट्रार व रजिस्ट्री क्लर्क और फोटो खींचने वाला क्लर्क ही रह गया था। तहसील में यह चर्चा का विषय भी बना रहा। हर कोई दफ्तर के पास पार्टियों को देखने आता कि इतने लोग एकसाथ अपने जमीन की रजिस्ट्री करा रहे हैं। रोचक यह भी है कि बेचने वालों में 31 महिलाएं थीं। वैसे तो सब-रजिस्ट्रार अपनी कुर्सी पर बैठते थे और पार्टियों के साथ फोटो ली जाती थी। मगर इतने लोगों के लिए सब रजिस्ट्रार को अपनी कुर्सी से नीचे उतरना पड़ा। लोगों के बीच में आगे खड़े हुए फिर रजिस्ट्री हुई। नए साल के पहले दिन बुधवार को तीनों तहसीलों में 165 पार्टियों ने रजिस्ट्री कराने के लिए अप्वाइंटमेंट लिया था मगर 141 दस्तावेज तस्दीक हुए। सबसे अधिक तहसील वन में 75 अप्वाइंटमेंट थे और 67 रजिस्ट्री हुई। तहसील-2 में 66 अप्वाइंटमेंट थे और 50 रजिस्ट्री हुई। वहीं सब-रजिस्ट्रार-3 कार्यालय में 24 पार्टियों ने अप्वाइंटमेंट लिया हुआ था और सभी पार्टियां पहुंची। जिससे कोई भी डॉक्यूमेंट मिसिंग नहीं रहे। भास्कर न्यूज | अमृतसर रजिस्ट्री दफ्तर सब रजिस्ट्रार कार्यालय-3 में नए साल पर पहली बार ऐतिहासिक रजिस्ट्री हुई है। मानांवाला में 1 किला जमीन के 38 बेचने वाले जबकि 2 खरीददार थे। दस्तावेजों, बेचने वाले लोगों के आधार व अन्य जरूरी कागज चेक करने में 1 घंटे का समय लग गया। इनकी रजिस्ट्री करने को लेकर फोटो खींचने के लिए पूरे दफ्तर को ही खाली कराना पड़ा। दफ्तर में सिर्फ रजिस्ट्रार व रजिस्ट्री क्लर्क और फोटो खींचने वाला क्लर्क ही रह गया था। तहसील में यह चर्चा का विषय भी बना रहा। हर कोई दफ्तर के पास पार्टियों को देखने आता कि इतने लोग एकसाथ अपने जमीन की रजिस्ट्री करा रहे हैं। रोचक यह भी है कि बेचने वालों में 31 महिलाएं थीं। वैसे तो सब-रजिस्ट्रार अपनी कुर्सी पर बैठते थे और पार्टियों के साथ फोटो ली जाती थी। मगर इतने लोगों के लिए सब रजिस्ट्रार को अपनी कुर्सी से नीचे उतरना पड़ा। लोगों के बीच में आगे खड़े हुए फिर रजिस्ट्री हुई। नए साल के पहले दिन बुधवार को तीनों तहसीलों में 165 पार्टियों ने रजिस्ट्री कराने के लिए अप्वाइंटमेंट लिया था मगर 141 दस्तावेज तस्दीक हुए। सबसे अधिक तहसील वन में 75 अप्वाइंटमेंट थे और 67 रजिस्ट्री हुई। तहसील-2 में 66 अप्वाइंटमेंट थे और 50 रजिस्ट्री हुई। वहीं सब-रजिस्ट्रार-3 कार्यालय में 24 पार्टियों ने अप्वाइंटमेंट लिया हुआ था और सभी पार्टियां पहुंची। जिससे कोई भी डॉक्यूमेंट मिसिंग नहीं रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का में कार ने बाइक को मारी टक्कर:मां-बेटे गंभीर घायल; बच्चे के लिए दवाई लेने जा रही थी महिला
फाजिल्का में कार ने बाइक को मारी टक्कर:मां-बेटे गंभीर घायल; बच्चे के लिए दवाई लेने जा रही थी महिला फाजिल्का में कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मां की टांग टूट गई, जबकि बेटे के मुंह पर चोट लगी है। महिला बच्चे की दवाई लेने के लिए अस्पताल जा रही थी। वहीं कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। देस सिंह ने बताया कि वह गांव सलेमशाह के रहने वाले है और अपने बच्चे की दवाई लेने के लिए गांव से फाजिल्का आए थे। इसी दौरान रास्ते में एक कार ड्राइवर ने उन्हें टक्कर मार दी l जिससे बाइक सवार उसकी पत्नी और उसके तीन वर्षीय बच्चा घायल हो गया है। हादसा के बाद आरोपी ड्राइवर फरार देस सिंह का आरोप है कि कार ड्राइवर ने ड्रिंक की हुई थी l जिस वजह से हादसा हुआ। ड्राइवर कार लेकर मौके से फरार हो गया l दोनों घायलों को इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l
पंजाब CM आज नांदेड़ जाएंगे:सचखंड श्री हजूर साहिब में परिवार समेत होंगे नतमस्तक, शाम पांच बजे मुंबई के लिए होंगे रवाना
पंजाब CM आज नांदेड़ जाएंगे:सचखंड श्री हजूर साहिब में परिवार समेत होंगे नतमस्तक, शाम पांच बजे मुंबई के लिए होंगे रवाना पंजाब CM भगवंत मान आज मंगलवार को नांदेड़ जाएंगे। जहां पर वह सचखंड श्री हजूर साहिब में परिवार समेत नतमस्तक होंगे। वह दोपहर दो बजे वहां पर पहुंचेंगे। इसके बाद तीन घंटे वह वहां पर रहेंगे। जबकि शाम पांच बजे वह मुंबई के लिए रवाना होंगे। सीएम ऑफिस की तरफ से यह जानकारी दी गई है। हालांकि गत एक सप्ताह से सीएम लगातार दौरों पर हैं। पहले हरियाणा चुनाव को लेकर चुनावी सभाएं कर रहे थे। इसके बाद स्वतंत्रता दिवस समारोह और फिर रक्षा बंधन को लेकर प्रोग्राम थे। सिख धर्म के पांच तख्तों में शामिल हजूर साहिब को तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब अचल नगर साहिब के नाम से भी जाना जाता है। यह सिख धर्म के पांच तख्तों में से एक है। यहां पर स्थित गुरुद्वारा साहिब का निर्माण महाराजा रणजीत सिंह ने करवाया था। श्री गुरु गोबिंद सिंह ने अपने जीवन के आखिरी दिन इसी स्थान पर बिताए थे। वहीं सात अक्तूबर 1708 में वह दिव्य ज्योति में लीन हुए थे। हजूर साहिब के एक्ट में संशोधन का हुआ विरोध तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब अबचल नगर से जुडे़ एक्ट में कुछ समय पहले महाराष्ट्र की सरकार ने संशोधन का फैसला लिया था। जिसका पंजाब से लेकर पूरी दुनिया में विरोध हुआ था। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी समेत सभी सिख संस्थाओं ने इस पर ऐतराज जताया था। इस चीज को सीधे सिख धार्मिक स्थानों में दखल देना करार दिया था। विरोध के बाद महाराष्ट्र सरकार ने इसे विधानसभा में पेश करने का फैसला टाल दिया था।
होशियारपुर में फर्नीचर के गोदाम में लगी आग:फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर बुझाई, लाखों का सामान जलकर राख
होशियारपुर में फर्नीचर के गोदाम में लगी आग:फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर बुझाई, लाखों का सामान जलकर राख होशियारपुर में शहर में देर सायं साढ़े 7 बजे के करीब कच्चा टोबा मोहल्ले में नेशनल रेक्सीन (फर्नीचर) के गोदाम में आग लग गई। संयोग से गोदाम में जब आग लगी, उस समय अंदर कोई नहीं था। सड़क से गुजर रहे लोगों ने तत्काल आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड दफ्तर को दी। आग इतनी भयानक थी कि दूर-दूर तक धुआं दिखाई दे रहा था। वहीं आग लगने से आसपास के तमाम रिहायशी मोहल्लों और बाजारों में कुछ देर के लिए भगदड़ मची रही। सूचना मिलते ही विधायक ब्रह्मशंकर जिंपा और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा सहित नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही फायर कर्मचारियों ने करीब 11 फायर टेंडरों के साथ रात साढ़े 9 बजे के करीब आग पर तो काबू कर लिया। लेकिन तब तक गोदाम में पड़ा लाखों रुपए का सामान जल गया। मौके पर मौजूद गोदाम के मालिक प्रदीप नाकड़ा ने बताया कि उसे अभी कुछ नहीं पता कि आग कैसे लगी है। वहीं मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि आग के ठंडे होने के बाद पता चलेगा कि गोदाम में आग कैसे लगी है।