सोहना में मटर से लदे ट्रक में लगी आग:ड्राइवर-हैल्पर ने कूदकर बचाई जान, डीजल का टैंक फटा; रतलाम से दिल्ली जा रहा था

सोहना में मटर से लदे ट्रक में लगी आग:ड्राइवर-हैल्पर ने कूदकर बचाई जान, डीजल का टैंक फटा; रतलाम से दिल्ली जा रहा था

सोहना में मटर से लदे ट्रक में आग लग गई। हादसे में ट्रक का ड्राइवर और हैल्पर ने कूदकर जान बच गई। फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंची और 1 घंटे में आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंची और 1 घंटे में आग पर काबू पाया। घटना रात के करीब 9:30 बजे गुड़गांव नेशनल हाईवे पर अलीपुर गांव के पास हुई है। ट्रक ड्राइवर खालिद ट्रक में रतलाम से मटर भरकर दिल्ली आजादपुर मंडी ले जा रहा था। इस दौरान जब वह गांव अलीपुर के समीप पहुंचा, तो ट्रक में हीट बनने लगी और कुछ देर में उसमें आग लग गई। डीजल का टैंक फटा आग लगने के बाद कुछ देरी में डीजल का टैंक भी बुरी तरह से फट गया। जिस कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से वाहनों की लंबी कतार लग गई ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को कंट्रोल किया। फायर ब्रिगेड ने 1 घंटे में पाया काबू फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने करीब 1 घंटे में भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के वक्त ट्रक में मौजूद ड्राइवर खालिद हेल्पर इरशाद आग को देखकर ट्रक में से कूद गए दोनों को मामूली चोट आई। लेकिन में पूरी तरह से सुरक्षित हैं। सोहना में मटर से लदे ट्रक में आग लग गई। हादसे में ट्रक का ड्राइवर और हैल्पर ने कूदकर जान बच गई। फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंची और 1 घंटे में आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंची और 1 घंटे में आग पर काबू पाया। घटना रात के करीब 9:30 बजे गुड़गांव नेशनल हाईवे पर अलीपुर गांव के पास हुई है। ट्रक ड्राइवर खालिद ट्रक में रतलाम से मटर भरकर दिल्ली आजादपुर मंडी ले जा रहा था। इस दौरान जब वह गांव अलीपुर के समीप पहुंचा, तो ट्रक में हीट बनने लगी और कुछ देर में उसमें आग लग गई। डीजल का टैंक फटा आग लगने के बाद कुछ देरी में डीजल का टैंक भी बुरी तरह से फट गया। जिस कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से वाहनों की लंबी कतार लग गई ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को कंट्रोल किया। फायर ब्रिगेड ने 1 घंटे में पाया काबू फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने करीब 1 घंटे में भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के वक्त ट्रक में मौजूद ड्राइवर खालिद हेल्पर इरशाद आग को देखकर ट्रक में से कूद गए दोनों को मामूली चोट आई। लेकिन में पूरी तरह से सुरक्षित हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर