लखनऊ हत्याकांड में शवों को लेने ददिहाल से नहीं आया कोई, मामा बोला- ‘हत्यारे भांजे को मिले फांसी’

लखनऊ हत्याकांड में शवों को लेने ददिहाल से नहीं आया कोई, मामा बोला- ‘हत्यारे भांजे को मिले फांसी’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow Murder Case:</strong> उत्तर प्रदेश की राजधानी के होटल शरणजीत पांच सामूहिक हुई हत्या के शव संभल पहुंचे. इस दौरान हत्यारे अरशद के मामा ने अपनी बहन और भांजियों के कातिल के लिए उन्होंने फांसी की सजा दिए जाने की मांग उठाई है. हत्यारे असद के मामा जिशान ने बताया कि शव हम लोग संभल ले आए हैं. उन्होंने इस गुनाह के लिए आरोपियों को सख्त दिए जाने की मांग की है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>जीशान ने कहा कि हमें लखनऊ से मैसेज आया था. आपके भांजे ने पांच हत्याएं कर दी. इसके बाद मेरी भांजे अरशद से बात हुई उसने कहा कि मैंने पूरे परिवार को मार दिया. हम जब तक कुछ कहते तब तक पुलिस ने उससे फोन ले लिया. हमने उसके इस गुनाह के लिए कड़ी से कड़ी सजा और फांसी की मांग उठाई है. उनके पिता जो भागे हुए उन्हें भी पकड़ा जाए. हमारी बहन से आखिरी बार बात चार माह पहले हुई थी. हमारी बहन बहुत सीधी थी. यह लोग लखनऊ घूमने गए थे. उनके ददिहाल पक्ष से शव को लेने कोई नहीं आया. तब हम लोग इन शवों को यहां लेकर आए हैं. यह लोग आगरा में अकेले रहते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नए साल पर की मां और 4 बहनों की हत्या</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नए साल के पहले दिन उत्तर एक होटल में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव बरामद हुए. पुलिस ने बताया कि बरामद शव एक मां और उनकी चार बेटियों के थे. यह परिवार नए साल का जश्न मनाने के लिए आगरा से लखनऊ आया था. इन लोगों के साथ इकलौता बेटा और पिता भी था. सभी लोग लखनऊ के नाका इलाके में चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने गली में एक होटल में ठहरे थे. बेटे ने अपना गुनाह काबूल कर लिया है. हालांकि उसका पिता अभी भी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें गठित की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान सोशल मीडिया पर आरोपी का एक वीडियो वायरल भी हुआ. इसमें उसने कहा, “मैं अपने पूरे परिवार के साथ लाचारी और निराशा में यह कदम उठाने के लिए मजबूर हूं. जब पुलिस को यह वीडियो मिलेगा, तब तक मैं अपनी बहनों और खुद को मार चुका होऊंगा. मैं अनुरोध करता हूं कि पुलिस हमारे मोहल्ले के लोगों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराए जिन्होंने उसके घर पर कब्जा कर लिया है. मैंने आवाज उठाई लेकिन किसी ने नहीं सुनी. 10 दिनों से हम फुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं.” उसने मोहल्ले में परेशान करने वाले कुछ लोगों के नाम लिए हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-minister-dayashankar-singh-reaction-on-kumar-vishwas-statement-on-saif-ali-khan-kareena-son-taimur-2855312″>कुमार विश्वास के बयान पर यूपी में सियासत, सपा भड़की तो योगी के मंत्री बोले- ऐसा नाम अपने बच्चे का रखना…</a></strong><br /><br /></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow Murder Case:</strong> उत्तर प्रदेश की राजधानी के होटल शरणजीत पांच सामूहिक हुई हत्या के शव संभल पहुंचे. इस दौरान हत्यारे अरशद के मामा ने अपनी बहन और भांजियों के कातिल के लिए उन्होंने फांसी की सजा दिए जाने की मांग उठाई है. हत्यारे असद के मामा जिशान ने बताया कि शव हम लोग संभल ले आए हैं. उन्होंने इस गुनाह के लिए आरोपियों को सख्त दिए जाने की मांग की है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>जीशान ने कहा कि हमें लखनऊ से मैसेज आया था. आपके भांजे ने पांच हत्याएं कर दी. इसके बाद मेरी भांजे अरशद से बात हुई उसने कहा कि मैंने पूरे परिवार को मार दिया. हम जब तक कुछ कहते तब तक पुलिस ने उससे फोन ले लिया. हमने उसके इस गुनाह के लिए कड़ी से कड़ी सजा और फांसी की मांग उठाई है. उनके पिता जो भागे हुए उन्हें भी पकड़ा जाए. हमारी बहन से आखिरी बार बात चार माह पहले हुई थी. हमारी बहन बहुत सीधी थी. यह लोग लखनऊ घूमने गए थे. उनके ददिहाल पक्ष से शव को लेने कोई नहीं आया. तब हम लोग इन शवों को यहां लेकर आए हैं. यह लोग आगरा में अकेले रहते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नए साल पर की मां और 4 बहनों की हत्या</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नए साल के पहले दिन उत्तर एक होटल में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव बरामद हुए. पुलिस ने बताया कि बरामद शव एक मां और उनकी चार बेटियों के थे. यह परिवार नए साल का जश्न मनाने के लिए आगरा से लखनऊ आया था. इन लोगों के साथ इकलौता बेटा और पिता भी था. सभी लोग लखनऊ के नाका इलाके में चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने गली में एक होटल में ठहरे थे. बेटे ने अपना गुनाह काबूल कर लिया है. हालांकि उसका पिता अभी भी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें गठित की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान सोशल मीडिया पर आरोपी का एक वीडियो वायरल भी हुआ. इसमें उसने कहा, “मैं अपने पूरे परिवार के साथ लाचारी और निराशा में यह कदम उठाने के लिए मजबूर हूं. जब पुलिस को यह वीडियो मिलेगा, तब तक मैं अपनी बहनों और खुद को मार चुका होऊंगा. मैं अनुरोध करता हूं कि पुलिस हमारे मोहल्ले के लोगों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराए जिन्होंने उसके घर पर कब्जा कर लिया है. मैंने आवाज उठाई लेकिन किसी ने नहीं सुनी. 10 दिनों से हम फुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं.” उसने मोहल्ले में परेशान करने वाले कुछ लोगों के नाम लिए हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-minister-dayashankar-singh-reaction-on-kumar-vishwas-statement-on-saif-ali-khan-kareena-son-taimur-2855312″>कुमार विश्वास के बयान पर यूपी में सियासत, सपा भड़की तो योगी के मंत्री बोले- ऐसा नाम अपने बच्चे का रखना…</a></strong><br /><br /></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Jaipur Accident: जयपुर में कीर्तन में अचानक घुसी कार, नाराज लोगों ने इस तरह उतारा गुस्सा