पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में ही महाकुंभ के नए लोगो का अनावरण किया था। इस लोगो को पूरे देश में फैलाया जा रहा है। शहर से लेकर महाकुंभ मेला क्षेत्र तक लगे होर्डिंग व बैनर यानी हर जगह इस लोगो काे जगह मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ नगर निगम ने महाकुंभ के प्रचार प्रसार के लिए इस लोगो को अपने कूड़ा गाड़ी पर चस्पा कर दिया है। इसका विरोध भी शुरू हो गया। इसकी शिकायत भी उच्चाधिकारियों से की गई है। दरअसल, इस लोगो में बंधवा वाले बड़े हनुमानजी मंदिर की भी फाेटो है और इसे कूड़ा गाड़ी पर चस्पा करने से भगवान का अपमान हो रहा है। कूड़ा गाड़ी में कूड़ा भरते और गिराते समय कचरा इस लोगो पर भी गिरता है जिसमें हनुमानजी का मंदिर है। कूड़ा गाड़ी से लोगो नहीं हटा तो CM तक पहुंचाएंगे बात इसकी शिकायत नगर आयुक्त समेत अन्य आला अधिकारियों से की गई है और तत्काल इसे हटवाने की मांग की गई है। धीरेंद्र कुमार तिवारी ने नगर निगम के नागरिक सुविधा केंद्र में इसके लिए प्रार्थना पत्र भी दिया है लेकिन इस पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। धीरेंद्र तिवारी ने पत्र में लिखा है “प्रयागराज में जितनी कूड़ा गाड़ियां हैं उस पर महाकुंभ का लोगो लगा दिया गया है। इसमें हनुमानजी की फोटो और मंदिर है। यहां हमारे आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।” उन्होंने कहा है कि यदि इसे शीघ्र ही नहीं हटाया जाता है तो इस मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाऊंगा। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में ही महाकुंभ के नए लोगो का अनावरण किया था। इस लोगो को पूरे देश में फैलाया जा रहा है। शहर से लेकर महाकुंभ मेला क्षेत्र तक लगे होर्डिंग व बैनर यानी हर जगह इस लोगो काे जगह मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ नगर निगम ने महाकुंभ के प्रचार प्रसार के लिए इस लोगो को अपने कूड़ा गाड़ी पर चस्पा कर दिया है। इसका विरोध भी शुरू हो गया। इसकी शिकायत भी उच्चाधिकारियों से की गई है। दरअसल, इस लोगो में बंधवा वाले बड़े हनुमानजी मंदिर की भी फाेटो है और इसे कूड़ा गाड़ी पर चस्पा करने से भगवान का अपमान हो रहा है। कूड़ा गाड़ी में कूड़ा भरते और गिराते समय कचरा इस लोगो पर भी गिरता है जिसमें हनुमानजी का मंदिर है। कूड़ा गाड़ी से लोगो नहीं हटा तो CM तक पहुंचाएंगे बात इसकी शिकायत नगर आयुक्त समेत अन्य आला अधिकारियों से की गई है और तत्काल इसे हटवाने की मांग की गई है। धीरेंद्र कुमार तिवारी ने नगर निगम के नागरिक सुविधा केंद्र में इसके लिए प्रार्थना पत्र भी दिया है लेकिन इस पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। धीरेंद्र तिवारी ने पत्र में लिखा है “प्रयागराज में जितनी कूड़ा गाड़ियां हैं उस पर महाकुंभ का लोगो लगा दिया गया है। इसमें हनुमानजी की फोटो और मंदिर है। यहां हमारे आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।” उन्होंने कहा है कि यदि इसे शीघ्र ही नहीं हटाया जाता है तो इस मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाऊंगा। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
कपूरथला के युवक की फ्रांस में मौत की आशंका:ट्रैवल एजेंट पर FIR, लातविया पुलिस को मिला शव; माता-पिता से DNA सैंपल मांगा
कपूरथला के युवक की फ्रांस में मौत की आशंका:ट्रैवल एजेंट पर FIR, लातविया पुलिस को मिला शव; माता-पिता से DNA सैंपल मांगा कपूरथला के सबडिविजन भुलत्थ के एक युवक के 8 महीने पहले लापता होने और संभवत: फ्रांस में उसकी मौत हो जाने के मामले में भुलत्थ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पिता की शिकायत के बाद उसे गलत तरीके से विदेश भेजने वाले दो कथित ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। एसएचओ हरजिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। डीएनए संबंधी लातविया पुलिस द्वारा मांगे गए दस्तावेजों संबंधी कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की जा रही है। बता दें कि भुलत्थ के वार्ड 5 निवासी बॉबी चंद ने पुलिस को बताया था कि उसके बेटे सागर (18 वर्षीय) को पड़ोस में रहने वाले एक दंपती समेत तीन ट्रैवल एजेंटों ने फ्रांस भेजा था। पड़ोसी ट्रैवल एजेंटों ने उसके बेटे को फ्रांस भेजने के लिए 14 लाख रुपये की मांग की थी। उन्होंने एजेंट राजिंदर कुमार और गौरव कुमार को 7.20 लाख रुपये की पहली किश्त दे दी थी। 6 महीने से बेटे का कोई सुराग नहीं जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में ट्रैवल एजेंटों ने बेटे सागर को रूस भेजा और कहा कि उनका बेटा बेलारूस, लातविया और जर्मनी होते हुए फ्रांस पहुंच जाएगा। पिता ने यह भी बताया था कि फरवरी महीने में उनके बेटे का फोन आया था कि वह बेलारूस में है। उसके बाद 6 महीने बीत गए। न तो उनके बेटे का कोई फोन आया और न ही उन्हें कोई जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि सागर के साथ गए दोस्तों में से एक ने फोन करके बताया कि वे सभी लखनिया से लातविया होते हुए डोनकी बान जा रहे हैं। रास्ते में बर्फ गिरने लगी। 5 युवक आगे खड़ी कार में बैठ गए। जबकि तीन बर्फ में फंस गए। बाद में पता चला कि दो युवक किसी तरह बर्फ से निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए। लेकिन सागर की बर्फ में फंसने से मौत हो गई। माता-पिता से डीएनए सैंपल की मांग दूसरी ओर, बर्फ से शव बरामद होने के बाद लातविया सरकार ने पुलिस को ईमेल भेजकर शव की पहचान के लिए माता-पिता के डीएनए सैंपल की मांग की है। इस घटना के बाद पीड़ित के पिता बॉबी चंद ने पुलिस को शिकायत देकर ट्रैवल एजेंटों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में एसएचओ हरजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें विदेश से ईमेल के जरिए सूचना मिली है कि पुलिस ने एक शव बरामद किया है। पीड़ित के माता-पिता का डीएनए टेस्ट भेजा जाए, ताकि शव की पहचान हो सके। एसएचओ हरजिंदर सिंह ने यह भी बताया कि पिता की शिकायत पर आरोपी राजिंदर कुमार पुत्र जगदीश चंद निवासी करतारपुर और गौरव कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी संगरूर के खिलाफ धारा 420, 406 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
Bihar News: तो कैसे होगी बिहार में शराबबंदी? सीएम के ALTF जवानों को भी है ‘पीने’ का शौक, महिला सिपाही भी पीछे नहीं
Bihar News: तो कैसे होगी बिहार में शराबबंदी? सीएम के ALTF जवानों को भी है ‘पीने’ का शौक, महिला सिपाही भी पीछे नहीं <p style=”text-align: justify;”><strong>Anti Liquor Task Force:</strong> बिहार में कहने को तो 2016 से ही शराबबंदी है, लेकिन हकीकत में यहां शराब कभी बंद ही नहीं हुई, शराबबंदी वाले बिहार में महिला सिपाही और पुलिस अधिकारी ही शराबी बन गए. सीएम नीतीश के सपनों की वाट लगाते हुए ये पुलिसकर्मी शराब तस्करी में जुट गए. हम बात कर रहे हैं बिहार के जिला वैशाली की जहां, एसपी ने ऐसे सात पुलिसकर्मी पर एक्शन लिया है, जो शराब के सेवन में संलिप्त थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नीतीश कुमार की पुलिस शराब में संलिप्त</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शराब विरोधी कार्य बल टीम को बिहार सरकार ने शराबबंदी सफल बनाने के लिए लगाया है, लेकिन उसी टीम के कुछ सिपाही शराबी बन गए. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी सफल होने का सपना पूरा हो तो कैसे हो, उन्हीं की पुलिस शराब की चोरी करने लगी. जिले के एसपी को जब गुप्त सूचना मिल कि ALTF शराब तस्करों पर कार्रवाई कर शराब बरामद करती है, लेकिन आधा अधूरा ही जब्त कर सरकार को दिखाती है और बाकी शराब बेच देती है या खुद पी जाती है, तो उन्होंने एक्शन लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मामला उजागर होने के बाद एसपी हरकिशोर राय ने विशेष छापामारी टीम बनाई और खुद अपने नेतृत्व में महुआ में छापामारी करने पहुंचे तो, पुलिस वालों की शराब तस्करी का खुलासा हुआ. आरोपी पुलिस अधिकारी और पुलिस जवान के आवास से शराब की बोतल और देसी शराब के पैकेट, जो हाल ही में बरामद किया गया था, जब्त किया गया. यानी कानून के रखवाले ही कानून के धोखा दे रहे थे. ऐसे पुलिसकर्मी और महिला सिपाही सहित सात लोगों पर एसपी ने एक्शन लिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> एसपी हर किशोर राय का क्या है कहना?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एसपी हर किशोर राय ने बताया कि महुआ थाना क्षेत्र के एएलटीएफ-तीन की टीम के जरिए विभिन्न छापेमारी में बरामद शराब में से कुछ शराब ये लोग अपने पास चोरी से रख लेते हैं. एएलटीएफ-तीन के आवासन स्थल पर छापेमारी की गई, जिसमें 32.50 लीटर देसी शराब एवं पातेपुर थाना क्षेत्र से जब्त विदेशी शराब की खेप की एक बोतल (500 एमएल) बरामद की गई. इसमें संलिप्त सभी सात पुलिसकर्मियों रामप्रवेश सिंह, महेश राय, निसार अहमद, मुकेश कुमार, प्रिया रानी, रत्नेश कुमार और चालक मंतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में महिला सिपाही और पुलिस अधिकारी सहित सात पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-husband-wife-murdered-in-nalanda-bodies-burnt-in-house-ann-2825584″>Bihar Crime: नीतीश के नालंदा में डबल मर्डर से सनसनी, पति-पत्नी की हत्या के बाद शव को घर में जलाया</a></strong></p>
मंडी के दुर्गा माता मंदिर से चोरी:दान पात्र से 8000 रुपए गायब; मंदिर का ताला टूटा मिला
मंडी के दुर्गा माता मंदिर से चोरी:दान पात्र से 8000 रुपए गायब; मंदिर का ताला टूटा मिला मंडी के लडभड़ोल स्थित दुर्गा माता मंदिर की दान पेटी से 8 हजार रुपए चोरी हो गए। रविवार सुबह जब पंडित पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर के अंदर वाले गेट का ताला टूटा हुआ था। इसके साथ ही मंदिर का दानपात्र कुछ ही दूरी पर सड़क के पास टूटा हुआ पड़ा था। जब उन्होंने उस दान पत्र को खोलकर देखा तो उसमें पैसे नहीं थे। शिकायतकर्ता रणवीर सिंह और संतोष कुमार ने बताया कि रविवार सुबह जब वह पूजा करने के लिए दुर्गा माता मंदिर में पहुंचे तो मंदिर का मुख्य गेट मुड़ा हुआ था। मंदिर के अंदर वाला गेट का ताला भी टूटा हुआ था। उन्होंने बताया कि मंदिर में रखे गए दानपात्र को पिछले 6 महीने से खोला नहीं गया था। इस संबंध में उन्होंने पुलिस चौकी लडभड़ोल में शिकायत भी दर्ज करवाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी की घटना का जायजा लिया और शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किया। पुलिस चौकी लडभड़ोल प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि पुलिस को सुबह मंदिर में चोरी होने की सूचना मिली थी, जिसको लेकर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर कुछ साक्ष्य जुटाए है, जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।