पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में ही महाकुंभ के नए लोगो का अनावरण किया था। इस लोगो को पूरे देश में फैलाया जा रहा है। शहर से लेकर महाकुंभ मेला क्षेत्र तक लगे होर्डिंग व बैनर यानी हर जगह इस लोगो काे जगह मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ नगर निगम ने महाकुंभ के प्रचार प्रसार के लिए इस लोगो को अपने कूड़ा गाड़ी पर चस्पा कर दिया है। इसका विरोध भी शुरू हो गया। इसकी शिकायत भी उच्चाधिकारियों से की गई है। दरअसल, इस लोगो में बंधवा वाले बड़े हनुमानजी मंदिर की भी फाेटो है और इसे कूड़ा गाड़ी पर चस्पा करने से भगवान का अपमान हो रहा है। कूड़ा गाड़ी में कूड़ा भरते और गिराते समय कचरा इस लोगो पर भी गिरता है जिसमें हनुमानजी का मंदिर है। कूड़ा गाड़ी से लोगो नहीं हटा तो CM तक पहुंचाएंगे बात इसकी शिकायत नगर आयुक्त समेत अन्य आला अधिकारियों से की गई है और तत्काल इसे हटवाने की मांग की गई है। धीरेंद्र कुमार तिवारी ने नगर निगम के नागरिक सुविधा केंद्र में इसके लिए प्रार्थना पत्र भी दिया है लेकिन इस पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। धीरेंद्र तिवारी ने पत्र में लिखा है “प्रयागराज में जितनी कूड़ा गाड़ियां हैं उस पर महाकुंभ का लोगो लगा दिया गया है। इसमें हनुमानजी की फोटो और मंदिर है। यहां हमारे आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।” उन्होंने कहा है कि यदि इसे शीघ्र ही नहीं हटाया जाता है तो इस मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाऊंगा। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में ही महाकुंभ के नए लोगो का अनावरण किया था। इस लोगो को पूरे देश में फैलाया जा रहा है। शहर से लेकर महाकुंभ मेला क्षेत्र तक लगे होर्डिंग व बैनर यानी हर जगह इस लोगो काे जगह मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ नगर निगम ने महाकुंभ के प्रचार प्रसार के लिए इस लोगो को अपने कूड़ा गाड़ी पर चस्पा कर दिया है। इसका विरोध भी शुरू हो गया। इसकी शिकायत भी उच्चाधिकारियों से की गई है। दरअसल, इस लोगो में बंधवा वाले बड़े हनुमानजी मंदिर की भी फाेटो है और इसे कूड़ा गाड़ी पर चस्पा करने से भगवान का अपमान हो रहा है। कूड़ा गाड़ी में कूड़ा भरते और गिराते समय कचरा इस लोगो पर भी गिरता है जिसमें हनुमानजी का मंदिर है। कूड़ा गाड़ी से लोगो नहीं हटा तो CM तक पहुंचाएंगे बात इसकी शिकायत नगर आयुक्त समेत अन्य आला अधिकारियों से की गई है और तत्काल इसे हटवाने की मांग की गई है। धीरेंद्र कुमार तिवारी ने नगर निगम के नागरिक सुविधा केंद्र में इसके लिए प्रार्थना पत्र भी दिया है लेकिन इस पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। धीरेंद्र तिवारी ने पत्र में लिखा है “प्रयागराज में जितनी कूड़ा गाड़ियां हैं उस पर महाकुंभ का लोगो लगा दिया गया है। इसमें हनुमानजी की फोटो और मंदिर है। यहां हमारे आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।” उन्होंने कहा है कि यदि इसे शीघ्र ही नहीं हटाया जाता है तो इस मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाऊंगा। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
‘बाथरूम में छुपाकर रोटी खाती थी बहन’:कानपुर में विवाहिता का भाई बोला-ससुर की नीयत ठीक नहीं थी; 200 की जगह 500 बाराती लेकर आए
‘बाथरूम में छुपाकर रोटी खाती थी बहन’:कानपुर में विवाहिता का भाई बोला-ससुर की नीयत ठीक नहीं थी; 200 की जगह 500 बाराती लेकर आए ‘मेरी बहन को ससुर दुर्गेश मिश्रा व ससुरालीजन बहुत ज्यादा प्रताड़ित करते थे। वह उसे खाने को नहीं देते थे। हालात ऐसे बन गए थे कि मेरी बहन रोटी और पराठा चुराकर बाथरुम में ले जाती थी। वहां पर वह चोरी से उसे खा लेती थी। लिटिल ने फोन पर मुझे सभी घटनाओं के बारे में जानकारी दी थी। उसके ससुर ने एक बार बुरी नियत से उसके ऊपर हाथ भी डाला था। बहन की मौत के बाद किदवई थाने में ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन, पुलिस ने सिर्फ सास पुष्पा मिश्रा को बैठा रखा है। किसी और को पकड़ने का प्रयास नहीं किया जा रहा। बड़े चाव से 26 जून 2023 को लिटिल की शादी साकेत नगर निवासी उदय मिश्रा से की थी। लड़का इंजीनियर है। बेंगलुरु में काम करता है। यह सोचकर की बहन खुश रहेगी। लेकिन, सब गलत निकला। शादी वाले दिन से ही ससुराल वालों ने अपने रंग दिखाना शुरू कर दिया था। 6 अक्टूबर को उदय का आखिरी मैसेज था, जिसमें उदय ने लिखा था कि ज्यादा चिंता हो रही है, तो लिवा ले जाओ और सुबह शाम आरती उतारो। नहीं लिवा कर ले जाने की ताकत है तो चुपचाप घर पर बैठो। शादी करके लाए हैं कोई भगा कर नहीं लाए हैं। जो उसके साथ कुछ कर देंगे। अपने घर से मतलब रखो। इस घर और परिवार में ज्यादा इंटफ्रेयरेंस बर्दाश्त नहीं। खासकर मुझे। समझ आई।’ ये दर्द है शादी के 16 महीने बाद शादी कर ससुराल गई लिटिल मिश्रा के भाई विवेक पांडेय। जिनकी बहन को ससुरालियों ने जहर देकर मार डाला। ‘रिश्तेदार से उधार देकर बारातियों की खातिरदारी की’ विवेक ने बताया- 23 जनवरी को जब शादी हो रही थी, उससे पहले दहेज के अलावा सारी बातें तय हो गई थीं। लेकिन, ससुर दुर्गेश मिश्रा और अन्य परिजनों ने वहां भी खेल किया। उन लोगों ने कहा था कि 200 लोगों की बारात लाएंगे। लेकिन, ले आए 500 लोगों की बारात। उसके बाद हर व्यक्ति को 500 रुपए का लिफाफा देने का दबाव बनाया। 10 हजार रुपए उन्होंने बरातियों को देने के लिए अलग रखे थे। एकदम से संख्या बढ़ने के कारण और 15 हजार रुपए उन्हें अपने रिश्तेदार से उधार लेने पड़े। ‘ससुर ने लिटिल के पैर पकड़कर माफी मांगी थी’ विवेक ने बताया-20 सितम्बर को ससुर दुर्गेश ने पत्नी और बेटे समेत परिवार के अन्य सदस्यों को जबरदस्ती शिवली पैतृक गांव भेज दिया था। उस दिन लिटिल घर पर अकेले थी। वह चौका बर्तन कर रही थी, तभी दुर्गेश ने पीछे से आकर उसे दबोचने का प्रयास किया था। जब उसने मायके में जानकारी दी तो हम लोग पहुंचे। तब दुर्गेश ने पैर पकड़कर माफी मांगी थी। कहा था-अब आगे से ऐसा कुछ नहीं होगा। दुर्गेश ने लिटिल के कमरे में लगा दरवाजा भी हटवा दिया था, जिसके कारण वह रात रात भर सो नहीं पाती थी। ‘गाड़ी के बीमा से लेकर जूते और जैकेट तक के पैसे वसूले’ विवेक ने बताया-जीजा उदय मिश्रा हर बात पर उससे पैसे वसूलता था। शादी में जो अर्टिगा दी गई थी। इसी साल जून में उसका बीमा एक्सपायर हो गया। उसका बीमा कराने के लिए भी उदय ने पैसे मांगे थे। जब मना किया, तो बोला अर्टिगा उठा ले जाओ और फॉर्च्यूनर दे जाओ। अभी हाल में उसे जैकेट और जूते खरीदने के लिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए पैसे दिए थे। उदय विवेक से कहता था कि परेशान न हो जितना रुपया तुमसे ले रहा हूं। उसके एवज में तुम्हारी बहन के नाम से एक प्लॉट खरीद दूंगा। वो मुझसे रुपए वसूलता रहता था। डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने कहा- घटना गम्भीर है। पैनल से मृतका का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। इस मामले में पति को जेल भेजा गया है। बाकी अन्य ससुरालीजनों की भूमिका को लेकर जांच की जा रही है। जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। अब आपको बताते हैं नव-विवाहिता के उत्पीड़न का पूरा मामला एक साल पहले हुई थी शादी
उन्नाव के भगवान खेड़ा में रहने वाले भरत लाल पांडेय ने बताया- 26 जून, 2023 को बेटी लिटिल मिश्रा (28) की शादी कानपुर के साकेत नगर निवासी उदय मिश्रा से की थी। उदय बेंगलुरु में इंजीनियर है। शादी में 13 लाख की कार, एसी, फ्रिज समेत 35 लाख का सामान दिया था। लेकिन, शादी के बाद से ससुराल वाले फॉर्च्यूनर कार और 5 लाख की डिमांड कर रहे थे। इसको लेकर उदय, ससुर दुर्गेश मिश्रा, सास पुष्पा मिश्रा, देवर सौम्यक मिश्रा समेत सभी ससुराल वाले आए दिन बेटी को पीटते थे। दामाद रोज पैसों की डिमांड करता था
लिटिल के पिता ने बताया कि 4 महीने पहले दामाद उदय जुए में 5 लाख रुपए हार गया था। इसके चलते वह हम लोगों से 5 लाख रुपए की डिमांड कर रहा था। हमने 1.50 लाख रुपए दिए भी थे। इसके बाद भी कार और कैश की डिमांड कर रहे थे। हम लोग बेटी को अपने साथ ले गए थे। लेकिन, दो दिन पहले मंदिर जाने के बहाने पति लिटिल को मायके से ससुराल ले आया था। इसके बाद दहेज की मांग को लेकर फिर से ससुराल वालों ने मारपीट शुरू कर दी। बेटी बोली- पापा बचा लो, नहीं तो ये लोग मार डालेंगे
भरत लाल पांडेय ने बताया- सोमवार की रात लिटिल ने मुझे फोन किया था। उसने कहा कि पापा यहां से ले जाओ नहीं तो ये लोग मार डालेंगे। हम लोगों ने उसे समझाया और कहा कि मंगलवार को सुबह तुम्हें लेने आएंगे। इसके बाद मंगलवार को फिर से लिटिल ने अपने पिता को फोन किया। कहा- पापा इन लोगों ने मुझे जहर दे दिया है, बचा लो…। मायके वाले भागकर बेटी के ससुराल पहुंचे और बेटी को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। ये खबर भी पढ़ें:- मम्मी-पापा आपने बहुत समझाया, पर अब थक गई हूं, कानपुर में महिला ने सुसाइड नोट में लिखा- इन्हें मौत से बदतर सजा देना ‘मैं थक गई हूं, ससुर टॉर्चर करता है। सास बोलती है, अरे वो लड़कियों से खेलते हैं। पति से बात करने जाओ तो वो बोलते है- भाग निकल यहां से। रात-दिन सास, ससुर और देवर गाली देते हैं। पति उदय जिसे मैं इतना चाहती हूं, वो भी मेरी नहीं सुनता। मैं उदय के साथ शादी करके आई थी। साथ जीना चाहती थी, लेकिन इन लोगों ने जीने नहीं दिया। उदय मारते हैं तो बाबा दरवाजा ताक कर बैठे रहते हैं कि कहीं भाग न जाए। हो सके तो इन्हें ऐसी सजा देना, जिससे ये दोबारा किसी की बेटी को अपने घर न ला पाएं। मम्मी-पापा आपने बहुत समझाया, पर अब मैं थक गई हूं। मेरे भाई तुम सबने मुझे बहुत प्यार दिया। मुझे माफ कर देना। अब सब लोग अपना ध्यान रखना। इन्हें मौत से बदतर सजा देना…। पढ़ें पूरी खबर
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी मिलने के मामले पर पप्पू यादव का बड़ा बयान, बोले- ‘एक लाख गोलियों से…’
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी मिलने के मामले पर पप्पू यादव का बड़ा बयान, बोले- ‘एक लाख गोलियों से…’ <p style=”text-align: justify;”>बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव इन दिनों झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में पप्पू यादव सरायकेला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने असम के मुख्यमंत्री और हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधते हुए गुंडा बता दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं पप्पू यादव ने बिना नाम लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी मिलने के मामले पर कहा कि वह एक लाख गोलियों से भी डरने वाले नहीं हैं, जब तक कि उनका समाज उनके साथ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा उन्होंने रघुबर दास अर्जुन मुंडा और मधु कोड़ा पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्होंने झारखंड के अस्तित्व को मिटा दिया. साथ ही पप्पू यादव ने चंपई सोरेन को पीठ में खंजर भोंकने वाला धोखेबाज बताया.</p>
पंजाब में चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों को हिदायत:छोटे-मोटे अपराधों पर भी तत्काल हो कार्रवाई , FIR में लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई
पंजाब में चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों को हिदायत:छोटे-मोटे अपराधों पर भी तत्काल हो कार्रवाई , FIR में लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई पंचायत चुनाव से ठीक पहले पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने पटियाला रेंज के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की है। उन्होंने अधिकारियों को साफ कर दिया है कि छोटे-मोटे अपराधों और नशा तस्करों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। एफआईआर दर्ज करने में किसी भी तरह की लापरवाही के लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। प्रदेश में आज शाम पांच बजे पंचायत चुनाव प्रचार थम जाएगा। 15 तारीख को 13 हजार पंचायतों के लिए वोटिंग होगी। उसी दिन शाम को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। फील्ड में पुलिस की मौजूदगी दिखनी चाहिए, नाके लागए DGP ने कहा कि इस समय हमारा लक्ष्य पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना है। इसके लिए इलाके में नाके लगाए जाए। एरिया में पुलिस की मौजूदगी दिखनी चाहिए। किसी जगह पर कोई झगड़ा या विवाद होता है तो पुलिस तुरंत पहुंचनी चाहिए। इन सब कामों के लिए रिजर्व में पुलिस रखी जाएगी। इस तरह से चुनाव की प्लानिंग की जाए। इसके अलाव छोटे क्राइम जैसे स्नैचिंग, लूट या फिरौती की कॉल या ड्रग का मामला है। यह चीजें लोगों को काफी तंग करती हैं। ऐसे मामलों में SH0, DSP व SSP की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी । एनडीपीएस एक्ट में पकड़े गए आरोपी अगर जेल से बाहर है तो उन पर बार बार कार्रवाई की जाए। उनकी प्रॉपर्टी अटैच की जाए। लोगों से आने वाली सूचना तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।
वीडियो वायरल होने पर 20 मिनट में करे वेरिफिकेशन इस मौके एक पुलिस अधिकारी का कहना था कि आजकल सोशल मीडिया पर नशे का टीका लगाते हुए का कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर देता है, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं देता है। ऐसे में पुलिस की छवि खराब होती है। ऐसे में वीडियो वायरल करने पर कार्रवाई जाए। इस पर DGP ने कहा कि अब सोशल मीडिया एक्टिविटी बढ़ गई है। कई बार पुराने या दूसरी स्टेट के वीडियो वायरल हो जाते हैं। ऐसे में जरूरत है कि सोशल मीडिया सेल एक्टिव हो। 20 मिनट के अंदर वीडियो के बारे में पड़ताल की जाए। अगर गलत जानकारी है तो उसे तुरंत हटाया जाए। साथ ही सारी स्थिति लोगों को साफ की जाए। NDPS केस में दो बार पेश नहीं हुए तो कार्रवाई NDPS केसों की सुनवाई पर एक अधिकारी ने सवाल उठाया तो इस पर डीजीपी ने माना कि पंजाब पुलिस इस तरह के मामलों में काफी काम कर रही है। वहीं ,सरकार भी इस मामले में सख्त है। सरकार की हिदायत है कि कोई अधिकारी NDPS में दो बार सुनवाई पर पेश नहीं होता है, तो उस पर विभागीय कार्रवाई जरूर की जाए। इसके हल के लिए उन्होंने कहा कि SSP जिला स्तर पर मीटिंग करें। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हो। समन को कम किया जाए।