पंजाब के प्रिंसिपल ने सिख बच्चे का जूड़ा खींचा:थप्पड़ मारे, सिख संगठनों ने धार्मिक अपमान बताया, शिक्षा मंत्री बोले- क्रिमिनल एक्शन लेंगे

पंजाब के प्रिंसिपल ने सिख बच्चे का जूड़ा खींचा:थप्पड़ मारे, सिख संगठनों ने धार्मिक अपमान बताया, शिक्षा मंत्री बोले- क्रिमिनल एक्शन लेंगे

पंजाब के होशियारपुर जिले के बड्डों गांव में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा एक छात्र के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार करने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रिंसिपल को एक छात्र के केश (बाल) खींचते और उसे बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। यह घटना बड्डों गांव के एक निजी स्कूल की है, जहां स्कूल प्रिंसिपल ने न सिर्फ एक छात्र की पिटाई की, बल्कि सिख युवक की जूती भी खींची। वीडियो में साफ दिख रहा है कि छात्र दर्द और डर के कारण रो रहा है, लेकिन प्रिंसिपल अपनी हरकतें बंद करने की बजाय और हिंसक होती जा रही है। इतना ही नहीं, जिस बच्चे को थप्पड़ मारे जा रहे हैं, उसकी उम्र करीब 6 साल लग रही है। सोशल मीडिया पर आक्रोश इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों में काफी आक्रोश फैल गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस कृत्य की निंदा की है और स्कूल प्रशासन तथा प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सिख संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे सिख धर्म के प्रतीकों का अपमान बताया है और तत्काल न्याय की मांग की है। शिक्षा मंत्री ने दिए आदेश घटना के बाद शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो एक निजी स्कूल का है। जिसके बाद उन्होंने स्थानीय प्रशासन को स्कूल प्रिंसिपल और मालिक के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। पंजाब के होशियारपुर जिले के बड्डों गांव में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा एक छात्र के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार करने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रिंसिपल को एक छात्र के केश (बाल) खींचते और उसे बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। यह घटना बड्डों गांव के एक निजी स्कूल की है, जहां स्कूल प्रिंसिपल ने न सिर्फ एक छात्र की पिटाई की, बल्कि सिख युवक की जूती भी खींची। वीडियो में साफ दिख रहा है कि छात्र दर्द और डर के कारण रो रहा है, लेकिन प्रिंसिपल अपनी हरकतें बंद करने की बजाय और हिंसक होती जा रही है। इतना ही नहीं, जिस बच्चे को थप्पड़ मारे जा रहे हैं, उसकी उम्र करीब 6 साल लग रही है। सोशल मीडिया पर आक्रोश इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों में काफी आक्रोश फैल गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस कृत्य की निंदा की है और स्कूल प्रशासन तथा प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सिख संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे सिख धर्म के प्रतीकों का अपमान बताया है और तत्काल न्याय की मांग की है। शिक्षा मंत्री ने दिए आदेश घटना के बाद शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो एक निजी स्कूल का है। जिसके बाद उन्होंने स्थानीय प्रशासन को स्कूल प्रिंसिपल और मालिक के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर