कुछ मरीजों में दिल की धड़कन को लेकर कुछ अलग तरीके की शिकायत रहती है। मरीज कहते हैं कि बैठे-बैठे उनके दिल की धड़कन ट्रेन के जैसे चलती है, इन मरीजों को टेबल पर थाप देकर हम समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर कैसी परेशानी है। सबसे अहम बात ये है कि ऐसी समस्या मरीजों में अचानक शुरू होती है और अचानक रुक भी जाती है। पर ये हार्ट की अरिदमिया के गंभीर लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में अलर्टनेस बेहद जरूरी है। ये कहना है SGPGI के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ.रूपाली खन्ना का। वो कहती हैं कि सबसे अहम बात ये है कि युवाओं में भी ऐसी समस्या बेहद कॉमन है और ठंड के समय बेहद आम है। कैंपस@सीरीज के 85वें एपिसोड में यूपी में NAAC A++ ग्रेडिंग पाने वाले इकलौते मेडिकल संस्थान के कार्डियोलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. रुपाली खन्ना कर से खास बातचीत.. डॉ. रुपाली कहती हैं कि आज के दौर में बदलते लाइफ स्टाइल ने युवाओं में भी हार्ट से जुड़े कॉम्प्लिकेशंस को बढ़ाया है। बड़ी संख्या में युवा घर के अपेक्षा बाहर के खाने को तरजीह देते हैं। होटल और रेस्टोरेंट के फूड आइटम्स में तेल का प्रयोग बेहद ज्यादा होता है और यह स्पाइसी भी होते हैं। ऐसी डाइट से हार्ट पर बुरा असर पड़ना लाजमी है। ऐसे में घर का खाने को सबसे बेहतर माना गया है। कुछ मरीजों में दिल की धड़कन को लेकर कुछ अलग तरीके की शिकायत रहती है। मरीज कहते हैं कि बैठे-बैठे उनके दिल की धड़कन ट्रेन के जैसे चलती है, इन मरीजों को टेबल पर थाप देकर हम समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर कैसी परेशानी है। सबसे अहम बात ये है कि ऐसी समस्या मरीजों में अचानक शुरू होती है और अचानक रुक भी जाती है। पर ये हार्ट की अरिदमिया के गंभीर लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में अलर्टनेस बेहद जरूरी है। ये कहना है SGPGI के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ.रूपाली खन्ना का। वो कहती हैं कि सबसे अहम बात ये है कि युवाओं में भी ऐसी समस्या बेहद कॉमन है और ठंड के समय बेहद आम है। कैंपस@सीरीज के 85वें एपिसोड में यूपी में NAAC A++ ग्रेडिंग पाने वाले इकलौते मेडिकल संस्थान के कार्डियोलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. रुपाली खन्ना कर से खास बातचीत.. डॉ. रुपाली कहती हैं कि आज के दौर में बदलते लाइफ स्टाइल ने युवाओं में भी हार्ट से जुड़े कॉम्प्लिकेशंस को बढ़ाया है। बड़ी संख्या में युवा घर के अपेक्षा बाहर के खाने को तरजीह देते हैं। होटल और रेस्टोरेंट के फूड आइटम्स में तेल का प्रयोग बेहद ज्यादा होता है और यह स्पाइसी भी होते हैं। ऐसी डाइट से हार्ट पर बुरा असर पड़ना लाजमी है। ऐसे में घर का खाने को सबसे बेहतर माना गया है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
मोगा पहुंचे वित्त मंत्री हरपाल चीमा:व्यापारियों की समस्याओं को सुना, बोले- वन टाइम सेटलमेंट से हुआ लाभ, मिली राहत
मोगा पहुंचे वित्त मंत्री हरपाल चीमा:व्यापारियों की समस्याओं को सुना, बोले- वन टाइम सेटलमेंट से हुआ लाभ, मिली राहत पंजाब के मोगा जिले में व्यापारियों की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान करने के लिए पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज शाम मैजेस्टिक रिसॉर्ट में आयोजित एक व्यापारी सम्मेलन में शिरकत की। जहां उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान वित्त मंत्री हरपाल चीमा के साथ मोगा जिले की चारो विधान सभा के विधायक भी साथ थे। वित्त मंत्री ने व्यापारियों से की बात वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बताया की पिछले दो सालों के कार्यकाल में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बहुत अच्छा काम किया है और व्यापारी वर्ग बहुत खुश है। उन्होंने कहा की पंजाब में वन टाइम सेटलमेंट से व्यापारी वर्ग को जहां बहुत लाभ हुआ है, और भारी राहत मिली है। वही पंजाब में 74.11 करोड़ जीएसटी भी इकट्ठा हुई है, जो एक रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में कार्य कर चुकी सरकार का भले वो अकाली दल की सरकार रही हो या कांग्रेस की सरकार उस समय और अब के समय में व्यापारी वर्ग काफी खुश है। पिछले दो सालों में किसी भी व्यापारी के यहां कोई भी अधिकारी नहीं गया है। वहीं उन्होंने कहा की लोकसभा के चुनावों में अब यह स्पष्ट हो रहा है कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है और भाजपा बुरी तरह से हार रही है।
साक्षी मलिक का बड़ा खुलासा, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने इस सीट से ऑफर किया था टिकट
साक्षी मलिक का बड़ा खुलासा, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने इस सीट से ऑफर किया था टिकट <p style=”text-align: justify;”><strong>Sakshi Malik Revels Congress Offer:</strong> पहलावन साक्षी मलिक ने खुलासा किया कि <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> से पहले कांग्रेस ने उन्हें मथुरा सीट से हेमा मालिनी के खिलाफ टिकट ऑफर किया था. इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने इस बात को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि ऑफऱ आया था लेकिन ऐसा कोई मन नहीं था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जब पहलवान साक्षी मलिक से पूछा गया कि पता चला कि कांग्रेस ने आपको मथुरा से टिकट ऑफर की थी, क्या ये सही है?. इस पर उन्होंने कहा, ”हां ये सही है कि ऑफर आया था. ऐसा मेरा कोई मन नहीं था और ना ही अभी है कि मैं राजनीति में जाऊं. आगे की बहुत लाइफ है, वो देख लेंगे क्योंकि लाइफ का कुछ भी पता नहीं है. वो अप्रत्याशित है लेकिन मेरा अभी तक मन नहीं है.”</p>
आनंदपुर साहिब में राहुल गांधी की आखिरी चुनाव प्रचार:खटकड़ कलां में करेंगे जनसभा, विजय इंद्र सिंगला के लिए मांगेंगे वोट
आनंदपुर साहिब में राहुल गांधी की आखिरी चुनाव प्रचार:खटकड़ कलां में करेंगे जनसभा, विजय इंद्र सिंगला के लिए मांगेंगे वोट कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दूसरे दिन भी पंजाब में मौजूद हैं। इस दौरान वे लोकसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब से पार्टी प्रत्याशी विजय इंदर सिंगला के पक्ष में खटकड़ कलां में संविधान बचाओ रैली को संबोधित करेंगे। इस चुनाव में राहुल गांधी की यह आखिरी चुनावी रैली होगी। इस मौके पर पार्टी की वरिष्ठ कार्यकारिणी के सदस्य भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंजाब में डेरा डाले हुए हैं। यहां पर आयोजित की जाएगी रैली राहुल गांधी की खटकड़ कलां में यह रैली शहीद भगत सिंह म्यूजियम के नजदीक ही संपन्न होगी। रैली का समय दोपहर तीन बजे रखा गया है। इससे पहले बुधवार को राहुल गांधी की तरफ से लुधियाना व पटियाला में रैली को संबोधित किया गया था। इस दौरान उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया था कि उनकी सरकार आने पर सभी वर्गों की हालत सुधरेगी। किसान से लेकर युवाओं व महिलाओं की किस्मत बदलेगी। इससे पहले राहुल गांधी ने अमृतसर में एक जनसभा को संबोधित किया था। आनंदपुर साहिब सीट बनी चुनौती लोकसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब सीट में मुकाबला चौकाना है। कांग्रेस की तरफ से यहां पर पार्टी के दिग्गज नेता व मुख्य विजय इंद्र सिंगला को चुनावी मैदान में उतारा गया है। हालांकि लोकसभा हलके के अधीन आती 9 विधानसभा सीटों में से 7 पर आप के विधायक हैं। जबकि एक सीट शिरोमणि अकाली दल व एक पर बसपा का विधायक है। जबकि पार्टी का कोई विधायक नहीं है। हालांकि कई दिग्गज नेता इस हलके से हैं। लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी को हार का मुंह देखना पड़ा था।