प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर आया खेसारी लाल यादव का रिएक्शन, बयान से ‘गदर’ मचा दिया

प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर आया खेसारी लाल यादव का रिएक्शन, बयान से ‘गदर’ मचा दिया

<p style=”text-align: justify;”><strong>Khesari Lal Yadav: </strong><span style=”font-weight: 400;”>जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की गिरफ्तारी के बाद भोजपुरी के सुपरस्टार और हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोमवार (06 जनवरी, 2025) को अपने एक्स (X) हैंडल से बयान पोस्ट किया है. उन्होंने बिना नाम लिए प्रशांत किशोर पर ही हमला किया है. खूब बरसे हैं. कोचिंग वालों पर भी भड़के हैं. उन्होंने एक्स (X) पर बीते तीन जनवरी से लेकर अब तक कई पोस्ट किए हैं. हिट मशीन ने एक से एक बयान पोस्ट कर गदर मचा दिया है.&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>सोमवार को खेसारी लाल यादव ने एक्स पर लिखा, “जिसका डर था, वही हुआ. कल नेता फिर अपना नया ठिकाना खोज लेंगे, कोचिंग वाले का दुकान चलने लगा होगा. मीडिया फिर कहीं ब्रेकिंग चला देगी लेकिन&hellip; बस बिहार के छात्र ही पिसे और आगे भी पिस रहे हैं. एक आंदोलन को कुचल दिया इन सबने मिलकर. लानत है&hellip;”</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>एक और पोस्ट में खेसारी लाल यादव ने लिखा है, “ना जात हूं, ना पात हूं&hellip; मैं बिहार के हमारे उज्जवल भविष्य के साथ हूं! आप जहां खोजिएगा, वहां आपको खेसारी आपकी आवाज बनकर खड़ा मिलेगा. मैं ना नौकरी दे सकता हूं, ना घर में अनाज पंहुचा सकता हूं, लेकिन मैं अपनी क्षमता अनुसार हर उस ममता और अपने भाइयों का आवाज जरूर बन सकता हूं.”</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’मैं एक अनपढ़ होकर जाग गया&hellip;'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>इसी पोस्ट में आगे खेसारी लाल यादव लिखते हैं, “हम जब हम दूसरे राज्यों में होते हैं, तो हम बिहारी होते हैं, लेकिन जब अपने घर बिहार में आते हैं, तो जात-पात की दीवारें हमें अलग-अलग कर देती हैं. इसका राजनीतिकरण होने से बचिए और बचाइए, बात बिहार के आने वाले कल की है! मैं एक अनपढ़ होकर जाग गया, पर मेरा सवाल उन सबों से है जो पढ़े-लिखे हैं, वो कब जागेंगे? अब वक्त आ गया है कि हम सब मिलकर बिहार को उन्नति की ओर ले जाएं. भगाओ, भागो मत!”</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वैनिटी वैन को लेकर भी कसा था तंज</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>प्रशांत किशोर की चर्चित वैनिटी वैन को लेकर भी खेसारी लाल यादव तंज कस चुके हैं.&nbsp; एक एक्स यूजर ने खेसारी लाल यादव को इस लड़ाई में शामिल होने के लिए गर्दनीबाग बुलाया तो जवाब में स्टार ने कहा, “ऊहां Vanity Van वाले लोग पहले से हैं भाई, मुझ जैसे छोटे लोग को मत बुलाओ. फिर कह रहे हैं, अपनी ताकत पहचानो पगलों! अपना झंडा और डंडा लेके हक मांगो. वरना ऐसे ही फिर तुम लोग किसी को नेता बना दोगे और अपनी हक की लड़ाई में पीछे छूट जाओगे.”</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/ips-bhanu-pratap-singh-profile-who-arrested-prashant-kishor-in-early-morning-patna-police-bpsc-ann-2857189″>कौन है वो दबंग IPS जिसने सुबह-सुबह प्रशांत किशोर को ‘उठाया’? कांपते हैं शराब माफिया</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Khesari Lal Yadav: </strong><span style=”font-weight: 400;”>जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की गिरफ्तारी के बाद भोजपुरी के सुपरस्टार और हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोमवार (06 जनवरी, 2025) को अपने एक्स (X) हैंडल से बयान पोस्ट किया है. उन्होंने बिना नाम लिए प्रशांत किशोर पर ही हमला किया है. खूब बरसे हैं. कोचिंग वालों पर भी भड़के हैं. उन्होंने एक्स (X) पर बीते तीन जनवरी से लेकर अब तक कई पोस्ट किए हैं. हिट मशीन ने एक से एक बयान पोस्ट कर गदर मचा दिया है.&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>सोमवार को खेसारी लाल यादव ने एक्स पर लिखा, “जिसका डर था, वही हुआ. कल नेता फिर अपना नया ठिकाना खोज लेंगे, कोचिंग वाले का दुकान चलने लगा होगा. मीडिया फिर कहीं ब्रेकिंग चला देगी लेकिन&hellip; बस बिहार के छात्र ही पिसे और आगे भी पिस रहे हैं. एक आंदोलन को कुचल दिया इन सबने मिलकर. लानत है&hellip;”</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>एक और पोस्ट में खेसारी लाल यादव ने लिखा है, “ना जात हूं, ना पात हूं&hellip; मैं बिहार के हमारे उज्जवल भविष्य के साथ हूं! आप जहां खोजिएगा, वहां आपको खेसारी आपकी आवाज बनकर खड़ा मिलेगा. मैं ना नौकरी दे सकता हूं, ना घर में अनाज पंहुचा सकता हूं, लेकिन मैं अपनी क्षमता अनुसार हर उस ममता और अपने भाइयों का आवाज जरूर बन सकता हूं.”</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’मैं एक अनपढ़ होकर जाग गया&hellip;'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>इसी पोस्ट में आगे खेसारी लाल यादव लिखते हैं, “हम जब हम दूसरे राज्यों में होते हैं, तो हम बिहारी होते हैं, लेकिन जब अपने घर बिहार में आते हैं, तो जात-पात की दीवारें हमें अलग-अलग कर देती हैं. इसका राजनीतिकरण होने से बचिए और बचाइए, बात बिहार के आने वाले कल की है! मैं एक अनपढ़ होकर जाग गया, पर मेरा सवाल उन सबों से है जो पढ़े-लिखे हैं, वो कब जागेंगे? अब वक्त आ गया है कि हम सब मिलकर बिहार को उन्नति की ओर ले जाएं. भगाओ, भागो मत!”</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वैनिटी वैन को लेकर भी कसा था तंज</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>प्रशांत किशोर की चर्चित वैनिटी वैन को लेकर भी खेसारी लाल यादव तंज कस चुके हैं.&nbsp; एक एक्स यूजर ने खेसारी लाल यादव को इस लड़ाई में शामिल होने के लिए गर्दनीबाग बुलाया तो जवाब में स्टार ने कहा, “ऊहां Vanity Van वाले लोग पहले से हैं भाई, मुझ जैसे छोटे लोग को मत बुलाओ. फिर कह रहे हैं, अपनी ताकत पहचानो पगलों! अपना झंडा और डंडा लेके हक मांगो. वरना ऐसे ही फिर तुम लोग किसी को नेता बना दोगे और अपनी हक की लड़ाई में पीछे छूट जाओगे.”</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/ips-bhanu-pratap-singh-profile-who-arrested-prashant-kishor-in-early-morning-patna-police-bpsc-ann-2857189″>कौन है वो दबंग IPS जिसने सुबह-सुबह प्रशांत किशोर को ‘उठाया’? कांपते हैं शराब माफिया</a></strong></p>  बिहार Watch: महाकुंभ में पहुंचे दिगम्बर हरिवंश गिरि, 5 सालों से ऊपर उठा रखा हाथ, 12 साल का है संकल्प