हिमाचल प्रदेश के ठियोग में पेयजल घोटाले में सस्पेंड 8 अधिकारियों से विजिलेंस मुख्यालय में आज लंबी पूछताछ की गई। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) ने इन अधिकारियों से पानी ढुलाई से संबंधित रिकार्ड भी कब्जे में लिया है। इससे पहले विजिलेंस टीम एसडीएम दफ्तर ठियोग से रिकार्ड कब्जे में ले चुकी है। आज दो एक्सिइन को छोड़कर 8 SDO और JE से पूछताछ की गई। इन दोनों को अलग से पूछताछ में शामिल होने को बुलाया जाएगा। विजिलेंस की SIU ने पानी की सप्लाई करने वाले 4 ठेकेदारों को भी सोमवार को पूछताछ के लिए मुख्यालय तलब किया था। मगर एक ठेकेदार ही जांच में शामिल हुआ है। ठेकेदारों को जल शक्ति विभाग सस्पेंड पहले ही कर चुका है। अब विजिलेंस भी इन पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। बता दें कि राज्य सरकार ने बीते शुक्रवार को ठियोग में पेयजल सप्लाई घोटाले में 10 अधिकारियों को सस्पेंड किया था और इसकी विभागीय जांच के साथ साथ विजिलेंस को भी जांच सौंपी थी। विजिलेंस ने इस मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी विजिलेंस नवदीप की अगुआई में एसआईयू का गठन किया है। इन्हें किया गया सस्पेंड सरकार ने प्रारंभिक जांच के बाद मत्याना डिवीजन के एक्सईएन अशोक कुमार भोपाल, कसुम्प्टी डिवीजन के एक्सईएन बसंत सिंह, मत्याना SDO परनीत ठाकुर, कोटी SDO राकेश कुमार, वर्तमान में कोटगढ़ में तैनात SDO विवेक शर्मा, ठियोग के JE मस्त राम बराक्टा, लाफूघाटी के JE सुरेश कुमार, मत्याना के JE नीम चंद, रिटायर्ड JE सुदर्शन और धरेच फागू के JE सुनील कुमार को सस्पेंड किया है। माकपा विधायक ने लगाए थे गबन के आरोप पूर्व माकपा विधायक राकेश सिंघा ने ठियोग में 1 करोड़ 13 लाख रुपए का पानी लोगों को टैंकर से पिलाने के दावे को गलत बताया था। उन्होंने आरोप लगाया था, ‘पानी बाइक, ऑल्टो कार, के-10, होंडा सिटी कार और हॉर्टीकल्चर डायरेक्टर की बोलेरो में ढोया गया। एक बाइक पर 11 चक्कर में 22 हजार लीटर पानी ढोया गया। इसकी एवज में 23 हजार रुपए का भुगतान किया गया। शिमला में हार्टिकल्चर डायरेक्टर की बोलेरो गाड़ी से 15 हजार लीटर पानी सप्लाई किया गया। इसके बदले 94 हजार की रकम ठेकेदार को दी गई।’ सिंघा बोले- RTI से भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ राकेश सिंघा ने RTI की सूचना का हवाला देते कहा था कि ठियोग में जल शक्ति विभाग ने इस साल गर्मी के दौरान लोगों को पानी पिलाया है और जब इसकी पेमेंट ठेकेदार को की गई तो उसमें बड़ा गबन लग रहा है। उन्होंने मुख्य सचिव से इसकी जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने सचिवालय के घेराव की चेतावनी भी दी। बाइक पर ढोया पानी सिंघा ने कहा कि जल शक्ति विभाग ने बाइक पर भी लोगों को पानी पिलाया है। बिल लेने के लिए जब ठेकेदार ने बिल प्रोड्यूस किए तो बाइक, ऑल्टो कार, K-10, होंडा सिटी कार और हॉर्टिकल्चर डायरेक्टर की बोलेरो जैसी गाड़ियों के नंबर दिए गए। एक दिन में ही एक गाड़ी को 500 से 1000 किलोमीटर रनिंग दर्शायी गई, जो पहाड़ों में संभव ही नहीं है। सिंघा ने कहा हर साल ठियोग में पानी की सप्लाई के लिए 10-12 लाख रुपए खर्च होते थे। लेकिन 2024 में यह आंकड़ा अचानक एक करोड़ के पार पहुंच गया। कई ऐसे वाहन नंबर भी दिखाए गए, जो अस्तित्व में ही नहीं हैं। यहां तक कि कुछ इलाकों में, जहां सड़कें तक नहीं हैं, वहां भी वाहनों से पानी की सप्लाई दिखाई गई। राकेश सिंघा ने कहा, ठेकेदार को पानी की सप्लाई के पैसे का भुगतान एक महीने के भीतर कर दिया गया। अधिकारियों ने भी बिना जांच के बिल का भुगतान किया। ठियोग क्षेत्र में पानी की हर साल भारी किल्लत रहती है, लेकिन घोटाले के चलते लोगों को राहत नहीं मिल पाई। घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की जाए और इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए। हिमाचल प्रदेश के ठियोग में पेयजल घोटाले में सस्पेंड 8 अधिकारियों से विजिलेंस मुख्यालय में आज लंबी पूछताछ की गई। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) ने इन अधिकारियों से पानी ढुलाई से संबंधित रिकार्ड भी कब्जे में लिया है। इससे पहले विजिलेंस टीम एसडीएम दफ्तर ठियोग से रिकार्ड कब्जे में ले चुकी है। आज दो एक्सिइन को छोड़कर 8 SDO और JE से पूछताछ की गई। इन दोनों को अलग से पूछताछ में शामिल होने को बुलाया जाएगा। विजिलेंस की SIU ने पानी की सप्लाई करने वाले 4 ठेकेदारों को भी सोमवार को पूछताछ के लिए मुख्यालय तलब किया था। मगर एक ठेकेदार ही जांच में शामिल हुआ है। ठेकेदारों को जल शक्ति विभाग सस्पेंड पहले ही कर चुका है। अब विजिलेंस भी इन पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। बता दें कि राज्य सरकार ने बीते शुक्रवार को ठियोग में पेयजल सप्लाई घोटाले में 10 अधिकारियों को सस्पेंड किया था और इसकी विभागीय जांच के साथ साथ विजिलेंस को भी जांच सौंपी थी। विजिलेंस ने इस मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी विजिलेंस नवदीप की अगुआई में एसआईयू का गठन किया है। इन्हें किया गया सस्पेंड सरकार ने प्रारंभिक जांच के बाद मत्याना डिवीजन के एक्सईएन अशोक कुमार भोपाल, कसुम्प्टी डिवीजन के एक्सईएन बसंत सिंह, मत्याना SDO परनीत ठाकुर, कोटी SDO राकेश कुमार, वर्तमान में कोटगढ़ में तैनात SDO विवेक शर्मा, ठियोग के JE मस्त राम बराक्टा, लाफूघाटी के JE सुरेश कुमार, मत्याना के JE नीम चंद, रिटायर्ड JE सुदर्शन और धरेच फागू के JE सुनील कुमार को सस्पेंड किया है। माकपा विधायक ने लगाए थे गबन के आरोप पूर्व माकपा विधायक राकेश सिंघा ने ठियोग में 1 करोड़ 13 लाख रुपए का पानी लोगों को टैंकर से पिलाने के दावे को गलत बताया था। उन्होंने आरोप लगाया था, ‘पानी बाइक, ऑल्टो कार, के-10, होंडा सिटी कार और हॉर्टीकल्चर डायरेक्टर की बोलेरो में ढोया गया। एक बाइक पर 11 चक्कर में 22 हजार लीटर पानी ढोया गया। इसकी एवज में 23 हजार रुपए का भुगतान किया गया। शिमला में हार्टिकल्चर डायरेक्टर की बोलेरो गाड़ी से 15 हजार लीटर पानी सप्लाई किया गया। इसके बदले 94 हजार की रकम ठेकेदार को दी गई।’ सिंघा बोले- RTI से भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ राकेश सिंघा ने RTI की सूचना का हवाला देते कहा था कि ठियोग में जल शक्ति विभाग ने इस साल गर्मी के दौरान लोगों को पानी पिलाया है और जब इसकी पेमेंट ठेकेदार को की गई तो उसमें बड़ा गबन लग रहा है। उन्होंने मुख्य सचिव से इसकी जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने सचिवालय के घेराव की चेतावनी भी दी। बाइक पर ढोया पानी सिंघा ने कहा कि जल शक्ति विभाग ने बाइक पर भी लोगों को पानी पिलाया है। बिल लेने के लिए जब ठेकेदार ने बिल प्रोड्यूस किए तो बाइक, ऑल्टो कार, K-10, होंडा सिटी कार और हॉर्टिकल्चर डायरेक्टर की बोलेरो जैसी गाड़ियों के नंबर दिए गए। एक दिन में ही एक गाड़ी को 500 से 1000 किलोमीटर रनिंग दर्शायी गई, जो पहाड़ों में संभव ही नहीं है। सिंघा ने कहा हर साल ठियोग में पानी की सप्लाई के लिए 10-12 लाख रुपए खर्च होते थे। लेकिन 2024 में यह आंकड़ा अचानक एक करोड़ के पार पहुंच गया। कई ऐसे वाहन नंबर भी दिखाए गए, जो अस्तित्व में ही नहीं हैं। यहां तक कि कुछ इलाकों में, जहां सड़कें तक नहीं हैं, वहां भी वाहनों से पानी की सप्लाई दिखाई गई। राकेश सिंघा ने कहा, ठेकेदार को पानी की सप्लाई के पैसे का भुगतान एक महीने के भीतर कर दिया गया। अधिकारियों ने भी बिना जांच के बिल का भुगतान किया। ठियोग क्षेत्र में पानी की हर साल भारी किल्लत रहती है, लेकिन घोटाले के चलते लोगों को राहत नहीं मिल पाई। घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की जाए और इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
मंडी में धर्म की आड़ में 7 लाख की ठगी:शिकारी माता के गुर बनके ऐंठे रुपए; पीड़ितों ने एसपी से की शिकायत
मंडी में धर्म की आड़ में 7 लाख की ठगी:शिकारी माता के गुर बनके ऐंठे रुपए; पीड़ितों ने एसपी से की शिकायत मंडी जिले में धर्म की आड़ में लाखों रूपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी इंद्र देव ने शिकारी माता का गुर बनके दर्जनों लोगों से करीब 7 लाख रूपए ऐंठ लिए। आरोप है कि पूजा-पाठ के नाम पर इंद्र देव ने गोहर व अन्य क्षेत्र के लोगों को पहले अपने चंगुल में फंसाया। फिर उनसे पैसे ऐंठ लिए। बुधवार को ठगी का शिकार हुए लोगों ने एसपी साक्षी वर्मा से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता तारा कुमारी ने बताया कि उसकी हैंडलूम की दुकान है, उनकी दुकान में इंद्र देव एक दो बार टोपी खरीदने आया, फिर उसने परिवार के बारे में पूछा और उनके भाई की पूजा पाठ के नाम पर लगभग 1लाख 60 हजार रूपए ऐंठ लिए। प्रदीप कुमार के घर भी पूजा-पाठ व हवन यज्ञ के नाम पर 1 लाख 10 हजार रूपए ऐंठ लिए। ठगी की वारदात के बाद जब इंद्र देव को फोन करते, तो वह बंद कर देता। मंडी शहर के निवासी करन मल्होत्रा ने बताया कि प्रदीप कुमार ने जब उन्हें इस पूरी घटना के बारे में बताया तो उन्होंने इंद्र देव के बारे में जांच पड़ताल की, जिसमें पाया गया कि इंद्र देव ने दर्जनों लोगों से पैसे ऐंठे हैं। जो लोग अभी तक सामने आए हैं, उनसे करीब 7 लाख की ठगी हो चुकी है। मामले की जांच कर रही पुलिस- एसपी एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि आज उनके पास कुछ लोगों ने शिकायत सौंपी है। जिसमें पूजा-पाठ के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी हुई है। इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मंडी में 5 लोगों की मौत:700 मीटर गहरी खाई में गिरी कार; शादी से लौट रहे थे
मंडी में 5 लोगों की मौत:700 मीटर गहरी खाई में गिरी कार; शादी से लौट रहे थे मंडी जिला की चौहारघाटी के वरधाण में एक मारुति कार करीब 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार 5 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह भयानक हादसा शनिवार देर रात को हुआ। कार में सवार सभी युवक धमच्याण गांव के रहने वाले हैं। जो बरोट में शादी समारोह में गए थे। देर रात को वापस घर लौटते समय उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। इस घटना के बारे में लोगों को जानकारी सुबह मिली, जब एक भेड़पालक ने सड़क से करीब 700 मीटर नीचे खेतों में गिरी कार देखी। उसने घटना की सूचना आसपास के ग्रामीणों को दी। जिसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंच कर घटना की सूचना टिक्कन पुलिस चौकी को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षत-विक्षत हालत में पड़े शवों को सड़क मार्ग तक पहुंचाने के लिए स्थानीय लोगों से सहायता ली। मृतकों की पहचान राजेश, गंगू, कर्ण, सागर और अजय के रूप में हुई है। जिनमें एक 16 वर्ष के करीब का किशोर और अन्य 4 की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच में बताई जा रही है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को निकालने के लिए ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया है। हादसा किन कारणों से हुआ इसकी छानबीन की जाएगी।
हिमाचल में होटल के जनरल मैनेजर का मर्डर:2 पुलिस कॉस्टेबल हिरासत में लिए; गुस्साएं ग्रामीण बनीखेत बस स्टेंड पर दे रहे धरना
हिमाचल में होटल के जनरल मैनेजर का मर्डर:2 पुलिस कॉस्टेबल हिरासत में लिए; गुस्साएं ग्रामीण बनीखेत बस स्टेंड पर दे रहे धरना हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल डलहौजी में न्यू-ईयर की पूर्व संध्या पर एक होटल में मारपीट और होटल के जनरल मैनेजर की मौत का मामला सामने आया है। मारपीट के आरोप पुलिस के जवानों पर लगे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने 2 कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है। होटल कर्मी की हत्या से गुस्साए स्थानीय लोगों ने बनीखेत बस स्टैंड पर चक्का जाम किया। दो घंटे से अधिक समय तक धरना दिया और आरोपी पुलिस जवानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। दोपहर पौने दो बजे SP चंबा अभिषेक यादव मौके पर पहुंचे। उनके समझाने और कड़ी कार्रवाई के भरोसे के बाद ग्रामीण शांत हुए। सूचना के अनुसार, पुलिस के तीन जवान बीती रात को बहलून कैंट के पास ड्यूटी दे रहे थे। DSP हेमंत ठाकुर ने बताया कि रात एक बजे ड्यूटी खत्म करने के बाद जवान नेचर वैली होटल बनीखेत में डिनर करने गए। कॉस्टेबल अनूप और होटल कर्मी सचिन के बीच हुई बहस DSP ने बताया पुलिस कांस्टेबल अनूप की होटल के कर्मचारी सचिन के साथ किसी बात को लेकर बहस और लड़ाई हो गई। तब होटल के जनरल मैनेजर राजेंद्र मल्होत्रा, एक अन्य वेटर इन्हें छुड़ा रहे थे। इनके समझाने के बाद झगड़ा शांत हुआ। मगर कुछ देर बाद जब ये होटल से बाहर निकले और राजेंद्र मल्होत्रा भी पुलिस जवानों को लौट जाने को कह रहा था। तब होटल की पार्किंग एरिया के पास दोबारा गुथमगुत्था हो गए। इस दौरान जनरल मैनेजर राजेंद्र मल्होत्रा की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई। वहीं होटल कर्मचारी सचिन गंभीर रूप से घायल है। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। मृतक जनरल मैनेजर खजियार का रहने वाला है, वहीं सचिन की हालत गंभीर बनी हुई है। 2 जवान हिरासत में लिए: DSP DSP हेमंत ठाकुर ने बताया कि होटल कर्मियों और पुलिस जवानों के बीच क्यों झगड़ा हुआ। इसकी तप्तीश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस के दो जवान अनूप और सचिन को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि इनकी ड्यूटी न्यू ईयर पार्टी की वजह से डलहौजी में लगाई थी। मूल रूप से इनकी पोस्टिंग चंबा के तीसा में है। कानून के तहत सख्त कार्रवाई करेंगे:SP SP अभिषेक यादव ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए SIT गठित कर दी गई है। अभी तक दो जवानों को गिरफ्तार किया गया है। यदि कुछ और जवानों के भी नाम सामने आते है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।