<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Earthquake News:</strong> बिहार के कई जिलों में सुबह-सुबह भूकंप की खबर है. मधुबनी जिले में सुबह करीब 6 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिले के राजनगर, बेनीपट्टी सहित कई जगह सुबह सुबह लोगों ने झटके महसूस किए. साथ ही सीतामढ़ी में भूकंप से धरती हिल गई. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल रहा.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Earthquake News:</strong> बिहार के कई जिलों में सुबह-सुबह भूकंप की खबर है. मधुबनी जिले में सुबह करीब 6 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिले के राजनगर, बेनीपट्टी सहित कई जगह सुबह सुबह लोगों ने झटके महसूस किए. साथ ही सीतामढ़ी में भूकंप से धरती हिल गई. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल रहा.</p> बिहार मनीष सिसोदिया के साथ जुड़े 100 युवा, AAP नेता ने कहा, ‘दिल्ली, बिहार, यूपी, हरियाणा के बच्चे…’
Related Posts
वीर सावरकर नहीं, DU के नए कॉलेज को मिले मनमोहन सिंह का नाम, NSUI की पीएम मोदी से मांग
वीर सावरकर नहीं, DU के नए कॉलेज को मिले मनमोहन सिंह का नाम, NSUI की पीएम मोदी से मांग <p style=”text-align: justify;”><strong>NSUI Demand To Change Name Of DU College:</strong> नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> को पत्र लिखकर दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रस्तावित नए कॉलेज का नाम बदलने की अपील की है. संगठन का सुझाव है कि इस कॉलेज का नाम वीर सावरकर के बजाय पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखा जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला का प्रस्ताव प्रधानमंत्री मोदी 3 जनवरी को दिल्ली के नजफगढ़ में ‘वीर सावरकर कॉलेज’ की आधारशिला रख रहे हैं. यह प्रस्ताव 2021 में दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद द्वारा अनुमोदित किया गया था.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Dear <a href=”https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw”>@narendramodi</a> Ji,<br /><br />As you inaugurate a college in the name of VD Savarkar, NSUI demands the new DU college be named after Former PM Dr. Manmohan Singh Ji.<br /><br />He established numerous universities and brought the Central Universities Act. A Central University must also be… <a href=”https://t.co/jtghlIjrE6″>pic.twitter.com/jtghlIjrE6</a></p>
— Varun Choudhary (@varunchoudhary2) <a href=”https://twitter.com/varunchoudhary2/status/1874765225821438002?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 2, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मनमोहन सिंह की उपलब्धियों का दिया तर्क</strong><br />NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने पत्र में डॉ. मनमोहन सिंह की शिक्षा और प्रशासन में भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि विभाजन के बाद से लेकर एक वैश्विक नेता बनने तक की उनकी यात्रा प्रेरणादायक रही है. संगठन ने मांग की है कि उनकी उपलब्धियों और योगदान को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’होगी बड़ी श्रद्धांजलि'</strong><br />वहीं, एबीपी न्यूज से बात करते हुए NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि मनमोहन सिंह का अकादमिक बैकग्राउंड बहुत बड़ा है. मनमोहन सिंह राइट टू एजुकेशन एक्ट और सेंट्रल यूनिवर्सिटी एक्ट लाए. कॉलेज का नया नाम उनके प्रति बड़ी श्रद्धांजलि होगी. इससे आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह खुद DU में लंबे समय तक पढ़ाते थे. इस कॉलेज का नाम मनमोहन सिंह के नाम पर होना चाहिए. इसके साथ ही वरुण चौधरी ने कहा कि देश के जितने पीएम उनके नाम पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी है तो एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी उनके नाम पर भी खुले.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’नई पीढ़ी को करेगा प्रेरित’ </strong><br />वरुण चौधरी ने कहा कि विरासत के सम्मान की मांग संगठन का मानना है कि डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर शैक्षणिक संस्थानों का नामकरण नई पीढ़ी को प्रेरित करेगा. यह उनकी परिवर्तनकारी दृष्टि और योगदान को सम्मानित करने का सही तरीका होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली में PM मोदी के कार्यक्रम की वजह से इन रास्तों पर लग सकता है जाम, पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-police-issue-traffic-advisory-due-to-pm-narendra-modi-programs-delhi-assembly-election-2025-2855207″ target=”_self”>दिल्ली में PM मोदी के कार्यक्रम की वजह से इन रास्तों पर लग सकता है जाम, पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी</a></strong></p>
कुल्हड़ पिज्जा कपल के रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचेंगे निहंग:रविवार को निहंग सिंह ने जारी किया था वीडियो, पगड़ी वापस करने की थी मांग
कुल्हड़ पिज्जा कपल के रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचेंगे निहंग:रविवार को निहंग सिंह ने जारी किया था वीडियो, पगड़ी वापस करने की थी मांग पंजाब के जालंधर में कुल्हड़ पिज्जा के खिलाफ आज निहंग कुछ ही देर में जालंधर पहुंचेंगे। बीते दिनों निहंग बाबा मान सिंह अपने समर्थकों के साथ कपल के रेस्टोरेंट के बाहर इकट्ठा होंगे। निहंग बाबा मान सिंह ने कल यानी रविवार को एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह सोमवार को सुबह साढ़े 11 बजे जालंधर पहुंच जाएंगे। जिसे भी कोई बात करनी है तो वह आकर हमसे कर सकता है। भलाई इसी में है कि आप इस मामले को ज्यादा बड़ा न बनाएं। पिछली बातों के आधार पर मैं आपको छोटे भाई की तरह समझाऊंगा। रविवार को कपल ने निहंगों के हंगामे पर जारी किया था वीडियो निहंगों के विरोध के बाद अब कपल ने रविवार को अपना एक वीडियो जारी किया था। जिसमें कपल ने कहा था कि वे अपने परिवार के साथ श्री दरबार साहिब (स्वर्ण मंदिर) जाएंगे और अपनी अर्जी लगाएंगे। सहज ने कहा था कि श्री दरबार साहिब पहुंचकर पूछूंगा कि मैं दस्तार (पगड़ी) सजा सकता हूं या नहीं। लेकिन अगर मैं गलत हूं तो मुझे सजा मिलनी चाहिए। वीडियो में सहज और उनकी पत्नी गुरप्रीत भी मौजूद था। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था। जिसके बाद दोबारा निहंग बाबा मान सिंह ने नया वीडियो जारी किया। सहज ने आरोप लगाया था कि मेरे और मेरे परिवार के साथ जहां भी गलत हो रहा है, हमारी बात सुनी जानी चाहिए। सहज ने आगे कहा था कि मुझे पूरा यकीन है कि हमें इंसाफ दिया जाएगा। क्योंकि हमारी संस्था सही को सही और गलत को गलत बताती है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार साहिब से मेरा निवेदन है कि मेरी और मेरे परिवार सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए व मेरे रेस्टोरेंट की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए। कपल के रेस्टोरेंट के बाहर निहंगों ने किया था प्रदर्शन बता दें कि बीते दिनों जालंधर के कुल्हड़ पिज्जा कपल के रेस्टोरेंट के बाहर निंहगों ने जमकर प्रदर्शन किया था। जहां निहंगों ने मांग की थी कि कुल्हड़ पिज्जा कपल द्वारा वायरल हुई अश्लील वीडियो को लेकर बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। अगर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों से जितनी भी वीडियो है कुल्हड़ पिज्जा कपल डिलीट कर देता है तो ठीक, नहीं तो फिर वह चाहे सारी पुलिस को बुला लें और उनके सामने वह उनकी पगड़ी को वापस कर दें। उसके बाद वह जो वीडियो बनाए उससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी। वीडियो डिलीट न करने पर एक्शन लेने को कहा था निहंगों ने कहा था कि अगर वह वीडियो डिलीट नहीं करता तो उसके खिलाफ वह सख्त एक्शन लेंगे। निहंगों ने कहा कि वह जेल जाने से नहीं डरते, वह इस मामले को लेकर रोष जाहिर रखेंगे। उन्होंने कहा थाना डिवीजन नंबर 4 के प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह मामला शांत करवाया था। जाते जाते निहंगों ने धमकी दी थी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह खुद इस एक्शन लेंगे।
कानपुर में युवक को 8KM तक डंपर ने घसीटा:बाइक से जा रहा था, सामने आया, बाइक के उड़ परखच्चे; शरीर के हुए टुकड़े
कानपुर में युवक को 8KM तक डंपर ने घसीटा:बाइक से जा रहा था, सामने आया, बाइक के उड़ परखच्चे; शरीर के हुए टुकड़े कानपुर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है। हाईवे पर डंपर चालक बाइक सवार को हाईवे पर 8 किमी तक घसीटते ले गया। इस दौरान वो चिल्लाता रहा। लेकिन, ड्राइवर नशे में वो 100 की स्पीड में भगाता चला गया। बाइक टूटकर चुरा बन गई। युवक के शरीर के पार्ट घिस गए। इसके बाद डंपर छोड़कर ड्राइवर भाग गया। पुलिस ने क्रेन से डंपर हटवाया। हाईवे पर जाम लग गया। 4 तस्वीरें देखिए विस्तार से जानिए पूरा मामला… घाटमपुर के पतारा में सागर हाईवे पर बाइक सवार जा रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मारी। फिर भागने के चक्कर में बाइक सहित युवक को घसीटता हुआ ले गया। युवक चिल्लाता रहा। लेकिन, डंपर चालक रुका नहीं। वो नशे में था। हाईवे पर ये दृश्य देख लोगों ने आवाज दी। कई ने रोकना चाहा। डंपर 100 की स्पीड में था। आगे जाकर रुका। फिर डंपर छोड़कर भाग गया। तब तक बाइक पूरी तरह टूटकर बिखर चुकी थी, युवक के शरीर के कई टुकड़े हो चुके थे। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि पीएनसी की क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बाइक समेत युवक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बाइक मलिक से संपर्क करने की कोशिश घाटमपुर पुलिस ने बाइक की नंबर प्लेट से मालिक का पता किया तो बाइक कानपुर के गोविंद नगर दबौली निवासी शुभम द्विवेदी के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया पर संपर्क नहीं हो पाया। पुलिस ने गोविंद नगर पुलिस को बाइक मलिक का पता भेजा है। घर पर पुलिस पहुंचने के बाद बाइक कौन चला रहा था, यह पता चल जाएगा। जिससे युवक की शिनाख्त हो जाएगी। कानपुर सागर हाईवे पर एक घंटे ठहरा यातायात घटना के बाद पीएनसी की क्रेन की मदद से डंपर में फांसी क्षतिग्रस्त बाइक ओर शव को बाहर निकाला गया। इस दौरान हाईवे पर लगभग चार किलो मीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने एक एक लेन चलाने के साथ हाईवे पर यातायात बहाल कराया है।