पंजाब में बठिंडा के मेहना चौक पर एक युवक ने अपने साथियों से मिलकर तलवारों के साथ अपने जीजा और उसके भाई पर हमला बोल दिया और घायल कर फरार हो गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिविल अस्पताल में दाखिल सोनू कुमार ने बताया कि उसके भाई संजू कुमार की एक साल पहले भूमिका नामक लड़की से लव मैरिज हुई थी। जिसके चलते सोनू की उसके ससुराल वालों से बोलचाल बंद थी। कुछ दिन से संजू की सास ने बातचीत शुरू कर दी थी। संजू की सास रविवार को उनके घर भी आई थी। तब उसकी पत्नी के साथ संजू की सास के साथ झगड़ा हो गया। उसकी पत्नी ने संजू के साले को नशेड़ी बोल दिया था। ये बात संजू की सास ने उसके साले को बता दी। इसी बात से नाराज संजू का साल अपने दो दोस्तों के साथ तलवारों व हथियारों के साथ उनके घर में घुस आया और आते ही उस पर हमला बोल दिया। बीच बचाव में मेरी बहन शालू और भाई संजू आए तो आरोपियों ने उन पर भी तलवारों से हमला कर दिया। दूसरी तरफ थाना कोतवाली एसएचओ परविंदर सिंह ने बताया कि, मामला उनके संज्ञान में आया है। पुलिस कर्मियों को अस्पताल भेजकर बयान दर्ज कराए जा रहे हैं। बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पंजाब में बठिंडा के मेहना चौक पर एक युवक ने अपने साथियों से मिलकर तलवारों के साथ अपने जीजा और उसके भाई पर हमला बोल दिया और घायल कर फरार हो गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिविल अस्पताल में दाखिल सोनू कुमार ने बताया कि उसके भाई संजू कुमार की एक साल पहले भूमिका नामक लड़की से लव मैरिज हुई थी। जिसके चलते सोनू की उसके ससुराल वालों से बोलचाल बंद थी। कुछ दिन से संजू की सास ने बातचीत शुरू कर दी थी। संजू की सास रविवार को उनके घर भी आई थी। तब उसकी पत्नी के साथ संजू की सास के साथ झगड़ा हो गया। उसकी पत्नी ने संजू के साले को नशेड़ी बोल दिया था। ये बात संजू की सास ने उसके साले को बता दी। इसी बात से नाराज संजू का साल अपने दो दोस्तों के साथ तलवारों व हथियारों के साथ उनके घर में घुस आया और आते ही उस पर हमला बोल दिया। बीच बचाव में मेरी बहन शालू और भाई संजू आए तो आरोपियों ने उन पर भी तलवारों से हमला कर दिया। दूसरी तरफ थाना कोतवाली एसएचओ परविंदर सिंह ने बताया कि, मामला उनके संज्ञान में आया है। पुलिस कर्मियों को अस्पताल भेजकर बयान दर्ज कराए जा रहे हैं। बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का में कार ने बाइक को मारी टक्कर:मां-बेटे गंभीर घायल; बच्चे के लिए दवाई लेने जा रही थी महिला
फाजिल्का में कार ने बाइक को मारी टक्कर:मां-बेटे गंभीर घायल; बच्चे के लिए दवाई लेने जा रही थी महिला फाजिल्का में कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मां की टांग टूट गई, जबकि बेटे के मुंह पर चोट लगी है। महिला बच्चे की दवाई लेने के लिए अस्पताल जा रही थी। वहीं कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। देस सिंह ने बताया कि वह गांव सलेमशाह के रहने वाले है और अपने बच्चे की दवाई लेने के लिए गांव से फाजिल्का आए थे। इसी दौरान रास्ते में एक कार ड्राइवर ने उन्हें टक्कर मार दी l जिससे बाइक सवार उसकी पत्नी और उसके तीन वर्षीय बच्चा घायल हो गया है। हादसा के बाद आरोपी ड्राइवर फरार देस सिंह का आरोप है कि कार ड्राइवर ने ड्रिंक की हुई थी l जिस वजह से हादसा हुआ। ड्राइवर कार लेकर मौके से फरार हो गया l दोनों घायलों को इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l
जालंधर के बाठ कैसल रिजॉर्ट को निगम का नोटिस:1.58 करोड़ रुपए जमा करवाने के निर्देश, 70 लाख ब्याज भी शामिल
जालंधर के बाठ कैसल रिजॉर्ट को निगम का नोटिस:1.58 करोड़ रुपए जमा करवाने के निर्देश, 70 लाख ब्याज भी शामिल पंजाब में जालंधर के सबसे बड़े रिजॉर्ट्स में से एक “बाठ कैसल” (मैरिज पैलेस) को जालंधर नगर निगम ने नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी कर बाठ कैसल के मालिकों को तुरंत प्रभाव से 1.58 करोड़ रुपए की बकाया राशि जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। ये कार्रवाई जालंधर नगर निगम के बिल्डिंग विभाग द्वारा की गई है। आरोप है कि बाठ कैसल के मालिकों ने पहली किश्त देने के बाद बकाया राशि नहीं चुकाई। जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि जालंधर नगर निगम द्वारा साल 2017 में बाठ कैसल रेगुलर करने के संबंध में मंजूरी दे दी गई थी। इसकी कुल फीस करीब 1.04 करोड़ बनी थी। पैसा जमा करवाने के लिए 6 किश्त बनाई गई थी। जिसमें पहले किश्त साल 2018 के फरवरी माह में दी गई। जिसका अमाउंट करीब 15 लाख 26 हजार का था। बाकी के पैसे लिए गए समय के अनुसार दिए जाने चाहिए थे। बकाया करीब 89,25 लाख रुपए रह गया था। 2370 दिनों का बना 70 लाख ब्याज पैसा नहीं जमा हुआ तो सरकारी पॉलिसी के अनुसार बकाया अमाउंट पर ब्याज लगना शुरू हो गया था। एक के बाद एक किश्तें छूटती गईं और फाइन बढ़ता गया। ऐसे में बकाया राशि पर करीब 12 प्रतिशत के हिसाब से फाइन लगना शुरू हो गया। बकाया अमाउंट चुकाने से लेकर अब करीब 2370 दिनों का गैप बन चुका है। इसका ब्याज ही करीब 70 लाख रुपए हो गया है। अब नगर निगम की बकाया राशि करीब 1.58 लाख रुपए है। बता दें कि नगर निगम का खजाना भरने के लिए अब बिल्डिंग विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। शहर की अन्य डिफाल्टरों की भी नोटिस भेजा जा रहा है।
बठिंडा में गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी अरेस्ट:लेटर पैड पर शादी के फर्जी सर्टिफिकेट जारी किए, सौंपी थी अहम जिम्मेदारी
बठिंडा में गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी अरेस्ट:लेटर पैड पर शादी के फर्जी सर्टिफिकेट जारी किए, सौंपी थी अहम जिम्मेदारी बठिंडा के गांव कोटशमीर स्थित गुरुद्वारा साहिब के पूर्व ग्रंथी द्वारा गुरुद्वारा साहिब के लेटर पैड पर फर्जी सार्टिफिकेट जारी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी ग्रंथी को गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सदर बठिंडा पुलिस को शिकायत देकर हरप्रीत सिंह निवासी गांव कोटशमीर ने बताया कि आरोपित प्रगट सिंह निवासी गांव बदिआला जिला फतेहाबाद हरियाणा 13 जुलाई 2024 तक गुरुद्वारा चुकेरिया साहिब गांव कोटशमीर जिला बठिंडा में बतौर ग्रंथी तैनात था। जिसे गुरुद्वारा साहिब की लेटर पैड,मोहर और अन्य सामान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बठिंडा में करने लगा सेवा आरोपी ग्रंथी प्रगट सिंह बीती 17 जुलाई 2024 को गुरुद्वारा साहिब से अपनी ड्यूटी छोड़कर चला गया और अपने साथ गुरुद्वारा साहिब के लेटर पैड व मोहर अपने साथ लेकर चला गया। जिसके बाद आरोपी प्रगट सिंह बठिंडा के हंस नगर स्थित गुरुद्वारा साहिब में सेवा करने लगा। जहां पर वह गुरुद्वारा चुकेरिया साहिब गांव कोटशमीर जिला बठिंडा के लेटर पैड पर मोहर लगाकर शादी के सार्टिफिकेट बनाकर देने लगा। जिसका पता उन्हें चला और मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी प्रगट सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुूरू कर दी है।