फाजिल्का के लाल बत्ती चौक के नजदीक अंडे की रेहड़ी लगाने वाले टेकचंद उर्फ बबली की बेटी प्रियंका पंजाब महिला क्रिकेट टीम की कप्तान चुनी गई है l इसके बाद बबली को उसकी रेहड़ी पर आने वाले लोग बधाइयां देने लगे हैं l बबली का कहना है कि उसकी बेटी ने फाजिल्का का ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब का नाम रोशन किया है l इतना ही नहीं हाल ही में राजकोट में हुआ पहला मैच भी उन्होंने जीत लिया है l पंजाब महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनी प्रियंका के पिता टेकचंद उर्फ बबली रेवाड़िया ने बताया कि उसकी बेटी प्रियंका को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक थाl उसके इस शौक को फाजिल्का जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने पूरा किया l एसोसिएशन द्वारा कोच अर्पित ने उसे क्रिकेट सिखाया और माहिर बनाया l सबसे पहले प्रियंका फरीदकोट में पढ़ाई के दौरान मोगा क्रिकेट एसोसिएशन के साथ जुड़ी l जिसके बाद अपनी पढ़ाई दौरान बरनाला क्रिकेट एसोसिएशन के साथ खेलते हुए अपने इस खेल के प्रति जुनून को साबित कियाl बेटे से कम नहीं है प्रियंका : टेकचंद आज उसके इसी शौक ने उसे इस मुकाम पर पहुंचा दियाl आज उसे महिला अंडर-23 इंटरस्टेट टी-20 टीम पंजाब का कप्तान चुना गया है l जिस पर उन्हें गर्व हैl बबली का कहना है कि उसकी बेटी प्रियंका ने फाजिल्का का शहर का ही नहीं बल्कि पंजाब का नाम रोशन कर दिया हैl उन्होंने बताया कि उनकी लड़की 17 वर्ष की थी, जब से उसे क्रिकेट खेलने का शौक थाl उन्होंने भी अपनी बेटी का बहुत सहयोग किया है l उसकी बेटी, उसके लिए बेटे से कम नहीं है l बबली ने बताया कि उसकी बेटी की लगन और मेहनत के चलते ही आज वह पंजाब टीम की कप्तान चुनी गई है l फाजिल्का के लाल बत्ती चौक के नजदीक अंडे की रेहड़ी लगाने वाले टेकचंद उर्फ बबली की बेटी प्रियंका पंजाब महिला क्रिकेट टीम की कप्तान चुनी गई है l इसके बाद बबली को उसकी रेहड़ी पर आने वाले लोग बधाइयां देने लगे हैं l बबली का कहना है कि उसकी बेटी ने फाजिल्का का ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब का नाम रोशन किया है l इतना ही नहीं हाल ही में राजकोट में हुआ पहला मैच भी उन्होंने जीत लिया है l पंजाब महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनी प्रियंका के पिता टेकचंद उर्फ बबली रेवाड़िया ने बताया कि उसकी बेटी प्रियंका को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक थाl उसके इस शौक को फाजिल्का जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने पूरा किया l एसोसिएशन द्वारा कोच अर्पित ने उसे क्रिकेट सिखाया और माहिर बनाया l सबसे पहले प्रियंका फरीदकोट में पढ़ाई के दौरान मोगा क्रिकेट एसोसिएशन के साथ जुड़ी l जिसके बाद अपनी पढ़ाई दौरान बरनाला क्रिकेट एसोसिएशन के साथ खेलते हुए अपने इस खेल के प्रति जुनून को साबित कियाl बेटे से कम नहीं है प्रियंका : टेकचंद आज उसके इसी शौक ने उसे इस मुकाम पर पहुंचा दियाl आज उसे महिला अंडर-23 इंटरस्टेट टी-20 टीम पंजाब का कप्तान चुना गया है l जिस पर उन्हें गर्व हैl बबली का कहना है कि उसकी बेटी प्रियंका ने फाजिल्का का शहर का ही नहीं बल्कि पंजाब का नाम रोशन कर दिया हैl उन्होंने बताया कि उनकी लड़की 17 वर्ष की थी, जब से उसे क्रिकेट खेलने का शौक थाl उन्होंने भी अपनी बेटी का बहुत सहयोग किया है l उसकी बेटी, उसके लिए बेटे से कम नहीं है l बबली ने बताया कि उसकी बेटी की लगन और मेहनत के चलते ही आज वह पंजाब टीम की कप्तान चुनी गई है l पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जगराओं में लोहा कटिंग कारीगर ने किया सुसाइड:किराये पर कमरा लेकर रहता था अकेला, साढे़ तीन साल पहले आया था लुधियाना
जगराओं में लोहा कटिंग कारीगर ने किया सुसाइड:किराये पर कमरा लेकर रहता था अकेला, साढे़ तीन साल पहले आया था लुधियाना जगराओं के गांव कंगनवाल के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 30 वर्षीय जितेंद्र कुमार निवासी बिहार, हाल निवासी कंगनवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक जितेंद्र कुमार एक फैक्ट्री में लोहा काटने का काम करता था और किराये के कमरे में रहता था। उसने फैक्ट्री मालिक से दो दिन पहले ही अपना हिसाब किताब किया था। जिसके बाद वह काम पर नहीं गया। आज उसने अपने घर पर ही संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर जीवनलीला खत्म कर ली। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखवा दिया। बिहार से लुधियाना आया था काम की तलाश में पुलिस मृतक के मोबाइल को भी खंगाल रही है। मृतक को आत्महत्या से पहले उसे किसी का फोन आया या फिर मृतक ने किसी को कुछ कहा हो, ताकि पुलिस को मौत को लेकर कोई सुराग मिल सके। मृतक जितेंद्र के साथ काम करने वाले उसके दोस्त ने बताया कि करीब साढ़े तीन साल पहले ही वह बिहार से लुधियाना में काम की तलाश में आया था। इस दौरान उसे लोहा फैक्ट्री में लोहा काटने का काम मिल गया था। जिसके बाद वह गांव कंगनवाल में एक किराये का कमरा लेकर अकेले ही रहने लगा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को बिहार में सूचना दे दी है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
जालंधर वेस्ट में उप-चुनाव घोषित, 10 जुलाई को होगी वोटिंग:21 जून नामांकन की आखिरी तारीख; EX-MLA अंगुराल लाइव होकर पंजाब सरकार पर भड़के
जालंधर वेस्ट में उप-चुनाव घोषित, 10 जुलाई को होगी वोटिंग:21 जून नामांकन की आखिरी तारीख; EX-MLA अंगुराल लाइव होकर पंजाब सरकार पर भड़के पंजाब में जालंधर के वेस्ट हलके में चुनावों की तारीख अनाउंस कर दी गई है। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने जानकारी दी है कि जालंधर पश्चिम (एससी) उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होगा। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जालंधर वेस्ट हलके से आम आदमी पार्टी के विधायक रहे शीतल अंगुराल ने उप चुनावों की घोषणा होते ही जमकर पंजाब सरकार पर भड़ास निकाली। अंगुराल ने कहा- पंजाब की पांच सीटों पर उप चुनाव होने हैं। मगर सरकार सिर्फ जालंधर वेस्ट सीट पर उप चुनाव करवा रही है। बाकी किसी भी सीट के विधायक का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया। अंगुराल ने कहा- इससे पता चलता है कि सरकार किन नीतियों पर काम कर रही है। अंगुराल ने कहा- मेरे इलाके के लोग फिर से तैयार हैं सच और झूठ की लड़ाई के लिए। उन्हें उप चुनाव में अपनी स्थिति का पता चल जाएगा। सिबिन सी बोले- आज से शहर में आचार सहिता लागू सिबिन सी ने कहा- नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून (शुक्रवार) होगी। नामांकन पत्रों की जांच 24 जून (सोमवार) को होगी जबकि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून (बुधवार) है। उन्होंने कहा कि मतदान 10 जुलाई (बुधवार) को होगा और 13 जुलाई (शनिवार) को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। उपचुनाव की घोषणा के साथ ही सोमवार को जालंधर जिले में चुनाव संहिता लागू हो गई है। यह संहिता 15 जुलाई (सोमवार) को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी। चुनाव आयोग द्वारा विभिन्न राज्यों में उप चुनाव को लेकर लेटर जारी गई है। जिसमें जालंधर के बारे में भी जानकारी दी गई। चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई लेटर… शीतल अंगुराल के इस्तीफा देने पर सीट हुई थी खाली साल 2022 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के विधायक रहे शीतल अंगुराल (बीजेपी जॉइंन कर चुके) लोकसभा चुनावों से पहले आप सांसद रहे सुशील कुमार रिंकू (अब बीजेपी में) के साथ इसी साल 27 मार्च को भारतीय जनता पार्टी जॉइंन कर ली थी। पार्टी जॉइंन करने से पहले शीतल अंगुराल ने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। लोकसभा चुनाव की वोटिंग संपन्न होने तक उक्त इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया था। मगर वोटिंग से दो दिन पहले अंगुराल का इस्तीफा पंजाब के विधानसभा के स्पीकर संधवां ने मंजूर कर दिया था। इसे लेकर अब उक्त सीट पर उप चुनाव होने जा रहे हैं। 3 जून को विधानसभा अध्यक्ष ने वेरिफिकेशन के लिए शीतल अंगुराल को बुलाया था। इससे पहले ही उनका इस्तीफा स्पीकर ने मंजूर कर दिया था। अंगुराल ने कहा था कि मैं कोर्ट जाऊंगा विधायक जब 3 जून को स्पीकर से मिलने के लिए पहुंचे तो उन्हें पता चला कि 30 मई को ही उनका इस्तीफा मंजूर हो चुका था। इस पर अंगुराल ने आरोप लगाए थे कि उनके साथ राजनीति की जा रही है। वह उप चुनाव को लेकर कोर्ट जाएंगे। इस्तीफा वापस लेने की बात पर शीतल अंगुराल ने कहा था कि अगर लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा हलके में चुनाव हो जाते तो सरकार का खर्च बच जाना था। मगर जब यहां पर दोबारा चुनाव करवाए जाने हैं। यही वजह है कि वह अपना इस्तीफा वापस ले रहे हैं। उसी दिन शीतल अंगुराल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मोदी का परिवार भी हटा लिया था। ऑपरेशन लोटस के मुख्य शिकायतकर्ता पंजाब की राजनीति में भूचाल लाने वाले ऑपरेशन लोटस के मुख्य शिकायतकर्ता शीतल अगुंराल ही है। करीब डेढ़ साल पहले ऑपरेशन लोटस मामले में आम आदमी पार्टी के 2 विधायक शीतल अंगुराल और रमन अरोड़ा ने बयान दर्ज करवाए थे। मोहाली थाने में केस दर्ज होने के बाद इस मामले की जांच विजिलेंस ब्यूरो को सौंपी गई थी। लेकिन विजिलेंस की जांच में कोई ऐसा तथ्य सामने नहीं आया, जिससे किसी को इस केस में नामजद किया जा सके।
लुधियाना में शादी से पहले मांगी क्रेटा कार:30 लाख की डिमांड पूरी न होने पर नहीं आई बारात, लड़की वाले करते रहे इंतजार
लुधियाना में शादी से पहले मांगी क्रेटा कार:30 लाख की डिमांड पूरी न होने पर नहीं आई बारात, लड़की वाले करते रहे इंतजार लुधियाना में शादी वाले दिन ऐन मौके पर लड़के वालों ने बारात लाने से पहले क्रेटा कार और 25 लाख कैश की डिमांड रखी। डिमांड पूरी ना किए जाने पर लड़के वाले बारात लेकर नहीं पहुंचे। लुधियाना के पैलेस में बुधवार को शादी थी और बाराती बारात का इंतजार करते रहे, लेकिन बारात नहीं पहुंची। जिसके बाद लड़की वाले थाने पहुंचे और पुलिस शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं शादी ना होने पर लड़की जहां घर में बेसुध है, वहीं उसके माता-पिता का भी बुरा हाल है। मोरिंडा से आनी थी बारात थाना डिवीजन नंबर-8 में पुलिस को शिकायत देने पहुंचे लुधियाना निवासी गोपाल चंद ने बताया कि उसकी बेटी की शादी मोरिंडा के चितरेश से तय हुई थी। बुधवार को लुधियाना के फिरोजपुर रोड पर बने कासा ला मैरिज पैलेस में शादी थी। जहां करीब पांच सौ बाराती पहले ही पहुंच गए, लेकिन देर शाम तक भी दूल्हा और उसके परिजनों के ना आने के कारण बाराती वापस लौट गए। ऐन मौके पर रखी दहेज की मांग गोपाल चंद ने बताया कि परिवार में खुशियों का माहौल था। पैलेस में बाराती पहुंचना शुरू हो गए तो बिचौले द्वारा लड़के वालों ने उन्हें मैसेज भेजा कि पहले क्रेटा कार और 25 लाख रूपए कैश चाहिए तो ही बारात पहुचेंगी। उनके पास ना तो अब ऐन मौके कार थी ना ही कैश। डिमांड ठुकराने पर लड़के वालों ने बारात लाने से साफ मना कर दिया। उन्होंने और उसके रिश्तेदारों ने लड़के वालों की काफी मिन्नतें की, लेकिन लड़के वालों ने नहीं सुनी और बारात नहीं पहुंची। एक दिन पहले मोरिंडा में करके आए थे शगुन गोपाल चंद ने बताया कि उनका पूरा परिवार एक दिन पहले यानि मंगलवार को मोरिंडा में शगुन करके आए थे। शगुन समारोह मोरिंडा के क्राउन होटल में था, जहां पर उन्होंने लड़के को 1 लाख शगुन डाला और सभी परिवार वालों व रिश्तेदारों को सोने की अंगूठी व चेन भी दी। उन्होंने अपनी हैसियत मुताबिक शगुन दिया। इसके अलावा इलेक्ट्रानिक सामान भी दहेज के रूप में दिया। लड़की है बेसुध, हाथ में पहन रखा है चूड़ा थाने के बाहर रोती बिलखती लडकी की मां ने कहा कि ये दर्द उनसे देखा नहीं जा रहा है। दहेज की लालच खातिर आज उसकी बेटी की शादी नहीं हो सकी। बेटी बेसुध पड़ी है और हाथ में चूड़ा पहन रखा है। शादी को लेकर बेटी पुरी खुश थी, लेकिन उसकी खुशियां प भर में छीन गई। मैं लड़के वालों को हरगिज नहीं छोडूंगा : लड़की का पिता लडकी के पिता गोपाल चंद ने थाने के बाहर भावुक होते कहा कि वह लड़के वालों को हरगिज नहीं छोडेंगे और इंसाफ लेकर रहेंगे। दहेज के लालचियों को सजा जरूर मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका 30 लाख के करीब खर्चा भी आ चुका है। पुलिस ने शुरू की जांच थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने लिखित शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है।