अंडा विक्रेता की बेटी बनी पंजाब क्रिकेट टीम की कप्तान:महिला अंडर-23 टी-20 टीम का कर रही नेतृत्व, राजकोट में पहला मैच जीता

अंडा विक्रेता की बेटी बनी पंजाब क्रिकेट टीम की कप्तान:महिला अंडर-23 टी-20 टीम का कर रही नेतृत्व, राजकोट में पहला मैच जीता

फाजिल्का के लाल बत्ती चौक के नजदीक अंडे की रेहड़ी लगाने वाले टेकचंद उर्फ बबली की बेटी प्रियंका पंजाब महिला क्रिकेट टीम की कप्तान चुनी गई है l इसके बाद बबली को उसकी रेहड़ी पर आने वाले लोग बधाइयां देने लगे हैं l बबली का कहना है कि उसकी बेटी ने फाजिल्का का ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब का नाम रोशन किया है l इतना ही नहीं हाल ही में राजकोट में हुआ पहला मैच भी उन्होंने जीत लिया है l पंजाब महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनी प्रियंका के पिता टेकचंद उर्फ बबली रेवाड़िया ने बताया कि उसकी बेटी प्रियंका को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक थाl उसके इस शौक को फाजिल्का जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने पूरा किया l एसोसिएशन द्वारा कोच अर्पित ने उसे क्रिकेट सिखाया और माहिर बनाया l सबसे पहले प्रियंका फरीदकोट में पढ़ाई के दौरान मोगा क्रिकेट एसोसिएशन के साथ जुड़ी l जिसके बाद अपनी पढ़ाई दौरान बरनाला क्रिकेट एसोसिएशन के साथ खेलते हुए अपने इस खेल के प्रति जुनून को साबित कियाl बेटे से कम नहीं है प्रियंका : टेकचंद आज उसके इसी शौक ने उसे इस मुकाम पर पहुंचा दियाl आज उसे महिला अंडर-23 इंटरस्टेट टी-20 टीम पंजाब का कप्तान चुना गया है l जिस पर उन्हें गर्व हैl बबली का कहना है कि उसकी बेटी प्रियंका ने फाजिल्का का शहर का ही नहीं बल्कि पंजाब का नाम रोशन कर दिया हैl उन्होंने बताया कि उनकी लड़की 17 वर्ष की थी, जब से उसे क्रिकेट खेलने का शौक थाl उन्होंने भी अपनी बेटी का बहुत सहयोग किया है l उसकी बेटी, उसके लिए बेटे से कम नहीं है l बबली ने बताया कि उसकी बेटी की लगन और मेहनत के चलते ही आज वह पंजाब टीम की कप्तान चुनी गई है l फाजिल्का के लाल बत्ती चौक के नजदीक अंडे की रेहड़ी लगाने वाले टेकचंद उर्फ बबली की बेटी प्रियंका पंजाब महिला क्रिकेट टीम की कप्तान चुनी गई है l इसके बाद बबली को उसकी रेहड़ी पर आने वाले लोग बधाइयां देने लगे हैं l बबली का कहना है कि उसकी बेटी ने फाजिल्का का ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब का नाम रोशन किया है l इतना ही नहीं हाल ही में राजकोट में हुआ पहला मैच भी उन्होंने जीत लिया है l पंजाब महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनी प्रियंका के पिता टेकचंद उर्फ बबली रेवाड़िया ने बताया कि उसकी बेटी प्रियंका को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक थाl उसके इस शौक को फाजिल्का जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने पूरा किया l एसोसिएशन द्वारा कोच अर्पित ने उसे क्रिकेट सिखाया और माहिर बनाया l सबसे पहले प्रियंका फरीदकोट में पढ़ाई के दौरान मोगा क्रिकेट एसोसिएशन के साथ जुड़ी l जिसके बाद अपनी पढ़ाई दौरान बरनाला क्रिकेट एसोसिएशन के साथ खेलते हुए अपने इस खेल के प्रति जुनून को साबित कियाl बेटे से कम नहीं है प्रियंका : टेकचंद आज उसके इसी शौक ने उसे इस मुकाम पर पहुंचा दियाl आज उसे महिला अंडर-23 इंटरस्टेट टी-20 टीम पंजाब का कप्तान चुना गया है l जिस पर उन्हें गर्व हैl बबली का कहना है कि उसकी बेटी प्रियंका ने फाजिल्का का शहर का ही नहीं बल्कि पंजाब का नाम रोशन कर दिया हैl उन्होंने बताया कि उनकी लड़की 17 वर्ष की थी, जब से उसे क्रिकेट खेलने का शौक थाl उन्होंने भी अपनी बेटी का बहुत सहयोग किया है l उसकी बेटी, उसके लिए बेटे से कम नहीं है l बबली ने बताया कि उसकी बेटी की लगन और मेहनत के चलते ही आज वह पंजाब टीम की कप्तान चुनी गई है l   पंजाब | दैनिक भास्कर