संगरुर में पेड़ से टकराई कार, दो दोस्तों की मौत:घर में जन्मदिन की तैयारी, सामान लेकर लौट रहे, आगे आया आवारा पशु

संगरुर में पेड़ से टकराई कार, दो दोस्तों की मौत:घर में जन्मदिन की तैयारी, सामान लेकर लौट रहे, आगे आया आवारा पशु

पंजाब के संगरुर में अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई, जिससे कार सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसा सोमवार की देर शाम गांव रोगला में ड्रेन पर बन रहे पुल के पास हुआ। जहां वरना कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। मृतकों की पहचान लाडी सिंह (20) पुत्र मिट्ठू सिंह और जतिंदर सिंह (24) पुत्र स्व. गुरतेज सिंह निवासी गांव रोगला के रुप में हुई। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। कुछ दिन पहले लौटे थे विदेश से मृतक लाडी सिंह के पिता मिट्ठू सिंह ने बताया कि दोनों युवक विदेश गए थे और कुछ दिन पहले ही वापस लौटे थे। लाडी शहर से बाहर गए अपने भाई का जन्मदिन मना रहे थे और घर में खुशी का माहौल था। इस बीच, लाडी सिंह और जतिंदर सिंह कुछ सामान खरीदने के लिए दिड़बा शहर गए। दिड़बा से लौटते समय जैसे ही वे गांव रोगला के पास बन रहे ड्रेन पुल के पास पहुंचे तो अचानक उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार खेतों में एक पेड़ से टकरा गई और उन दोनों की मौत हो गई। कौरियां चौकी इंचार्ज रघवीर सिंह ने बताया कि, जन्मदिन की तैयारी के बीच मृतक लाडी सिंह अपने साथी के साथ सामान लेने के लिए गया था। लौटते वक्त आवारा पशु को बचाने के चक्कर में कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पेड़ से जा टकराई। पंजाब के संगरुर में अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई, जिससे कार सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसा सोमवार की देर शाम गांव रोगला में ड्रेन पर बन रहे पुल के पास हुआ। जहां वरना कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। मृतकों की पहचान लाडी सिंह (20) पुत्र मिट्ठू सिंह और जतिंदर सिंह (24) पुत्र स्व. गुरतेज सिंह निवासी गांव रोगला के रुप में हुई। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। कुछ दिन पहले लौटे थे विदेश से मृतक लाडी सिंह के पिता मिट्ठू सिंह ने बताया कि दोनों युवक विदेश गए थे और कुछ दिन पहले ही वापस लौटे थे। लाडी शहर से बाहर गए अपने भाई का जन्मदिन मना रहे थे और घर में खुशी का माहौल था। इस बीच, लाडी सिंह और जतिंदर सिंह कुछ सामान खरीदने के लिए दिड़बा शहर गए। दिड़बा से लौटते समय जैसे ही वे गांव रोगला के पास बन रहे ड्रेन पुल के पास पहुंचे तो अचानक उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार खेतों में एक पेड़ से टकरा गई और उन दोनों की मौत हो गई। कौरियां चौकी इंचार्ज रघवीर सिंह ने बताया कि, जन्मदिन की तैयारी के बीच मृतक लाडी सिंह अपने साथी के साथ सामान लेने के लिए गया था। लौटते वक्त आवारा पशु को बचाने के चक्कर में कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पेड़ से जा टकराई।   पंजाब | दैनिक भास्कर