हरियाणा CM ने भतीजे से पूछा- मेरे पास क्यों आए?:मेहनत कर, नौकरी लगेगी; सैनी की सिफारिश पर खट्टर बोले- सिस्टम सुधारना है

हरियाणा CM ने भतीजे से पूछा- मेरे पास क्यों आए?:मेहनत कर, नौकरी लगेगी; सैनी की सिफारिश पर खट्टर बोले- सिस्टम सुधारना है

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का प्रदेश में दी जा रही नौकरियों को लेकर एक VIDEO खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने भतीजे को लेकर एक किस्सा सुना रहे हैं। इस वीडियो में वह भतीजे के द्वारा नौकरी लगवाने का किस्सा सुना रहे हैं। इस वायरल वीडियो को बीजेपी खूब प्रचारित-प्रसारित कर रही है। इसकी वजह भी है, इस वीडियो में वह बीजेपी सरकार के द्वारा बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरियां दिए जाने का प्रमाण दे रहे हैं। यहां पढ़िए वीडियो में सीएम ने क्या कहा… 1. परिवार की भी नहीं मानते सिफारिश मैं आपको एक और बात बताता हूं, मैं अपनी बात बता रहा हूं। मेरा एक भतीजा है, MBA कर रखी, BSC कर रखी। वो मेरे पास आया, बोला, चाचा लगवा दो। मैंने कहा, इतना खुला चल रहा है मामला, किसी को कहने की जरूरत ही नहीं। तू मेरे पास क्यों आया? 2. युवाओं को मेहनत करने का संदेश दिया मैंने कहा, आप पेपर दो, मेहनत कर, लग जाएगा अपने आप। नहीं तो हालत यह थी, खबरों की हेडलाइन बन जाती थी कि फलाने मंत्री का बेटा नौकरी लग गया। जब रिजल्ट आता था तो लोग देखते थे कि हां भाई, लग गया। 3. सरकार की ट्रांसपैरेंसी बताई जो गरीब, पात्र व्यक्ति था वह छूट जाता था। वह नहीं लगता था, लेकिन सरकार ने इस पर इतना जबरदस्त स्टैंड लिया है, कि आज बिना पर्ची-बिना खर्ची के युवाओं को नौकरी मिल रही है। खट्‌टर के पास पर्ची लेकर पहुंचे सीएम सैनी सीएम सैनी ने एक और किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, जब मैं नारायणगढ़ से विधायक था, तब कुछ युवा मेरे पास आए और बोले, हमारा इंटरव्यू है, सिफारिश लगवाओ। मैंने भी हलके के युवाओं से कहा कि जरूर तुम्हारी नौकरी लगवाएंगे। इसके बाद मैं एक पर्ची लेकर उनके पास गया। मैंने कहा, युवा आ रहे हैं, नौकरी लगवाओ। मनोहर लाल जी ने कहा, सिस्टम सुधारना है कि नहीं। या उसी रास्ते पर चलना है, मैंने कहा, सुधारना है। मनोहर लाल जी बोले, तो फिर भूल जा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का प्रदेश में दी जा रही नौकरियों को लेकर एक VIDEO खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने भतीजे को लेकर एक किस्सा सुना रहे हैं। इस वीडियो में वह भतीजे के द्वारा नौकरी लगवाने का किस्सा सुना रहे हैं। इस वायरल वीडियो को बीजेपी खूब प्रचारित-प्रसारित कर रही है। इसकी वजह भी है, इस वीडियो में वह बीजेपी सरकार के द्वारा बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरियां दिए जाने का प्रमाण दे रहे हैं। यहां पढ़िए वीडियो में सीएम ने क्या कहा… 1. परिवार की भी नहीं मानते सिफारिश मैं आपको एक और बात बताता हूं, मैं अपनी बात बता रहा हूं। मेरा एक भतीजा है, MBA कर रखी, BSC कर रखी। वो मेरे पास आया, बोला, चाचा लगवा दो। मैंने कहा, इतना खुला चल रहा है मामला, किसी को कहने की जरूरत ही नहीं। तू मेरे पास क्यों आया? 2. युवाओं को मेहनत करने का संदेश दिया मैंने कहा, आप पेपर दो, मेहनत कर, लग जाएगा अपने आप। नहीं तो हालत यह थी, खबरों की हेडलाइन बन जाती थी कि फलाने मंत्री का बेटा नौकरी लग गया। जब रिजल्ट आता था तो लोग देखते थे कि हां भाई, लग गया। 3. सरकार की ट्रांसपैरेंसी बताई जो गरीब, पात्र व्यक्ति था वह छूट जाता था। वह नहीं लगता था, लेकिन सरकार ने इस पर इतना जबरदस्त स्टैंड लिया है, कि आज बिना पर्ची-बिना खर्ची के युवाओं को नौकरी मिल रही है। खट्‌टर के पास पर्ची लेकर पहुंचे सीएम सैनी सीएम सैनी ने एक और किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, जब मैं नारायणगढ़ से विधायक था, तब कुछ युवा मेरे पास आए और बोले, हमारा इंटरव्यू है, सिफारिश लगवाओ। मैंने भी हलके के युवाओं से कहा कि जरूर तुम्हारी नौकरी लगवाएंगे। इसके बाद मैं एक पर्ची लेकर उनके पास गया। मैंने कहा, युवा आ रहे हैं, नौकरी लगवाओ। मनोहर लाल जी ने कहा, सिस्टम सुधारना है कि नहीं। या उसी रास्ते पर चलना है, मैंने कहा, सुधारना है। मनोहर लाल जी बोले, तो फिर भूल जा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर