हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का प्रदेश में दी जा रही नौकरियों को लेकर एक VIDEO खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने भतीजे को लेकर एक किस्सा सुना रहे हैं। इस वीडियो में वह भतीजे के द्वारा नौकरी लगवाने का किस्सा सुना रहे हैं। इस वायरल वीडियो को बीजेपी खूब प्रचारित-प्रसारित कर रही है। इसकी वजह भी है, इस वीडियो में वह बीजेपी सरकार के द्वारा बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरियां दिए जाने का प्रमाण दे रहे हैं। यहां पढ़िए वीडियो में सीएम ने क्या कहा… 1. परिवार की भी नहीं मानते सिफारिश मैं आपको एक और बात बताता हूं, मैं अपनी बात बता रहा हूं। मेरा एक भतीजा है, MBA कर रखी, BSC कर रखी। वो मेरे पास आया, बोला, चाचा लगवा दो। मैंने कहा, इतना खुला चल रहा है मामला, किसी को कहने की जरूरत ही नहीं। तू मेरे पास क्यों आया? 2. युवाओं को मेहनत करने का संदेश दिया मैंने कहा, आप पेपर दो, मेहनत कर, लग जाएगा अपने आप। नहीं तो हालत यह थी, खबरों की हेडलाइन बन जाती थी कि फलाने मंत्री का बेटा नौकरी लग गया। जब रिजल्ट आता था तो लोग देखते थे कि हां भाई, लग गया। 3. सरकार की ट्रांसपैरेंसी बताई जो गरीब, पात्र व्यक्ति था वह छूट जाता था। वह नहीं लगता था, लेकिन सरकार ने इस पर इतना जबरदस्त स्टैंड लिया है, कि आज बिना पर्ची-बिना खर्ची के युवाओं को नौकरी मिल रही है। खट्टर के पास पर्ची लेकर पहुंचे सीएम सैनी सीएम सैनी ने एक और किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, जब मैं नारायणगढ़ से विधायक था, तब कुछ युवा मेरे पास आए और बोले, हमारा इंटरव्यू है, सिफारिश लगवाओ। मैंने भी हलके के युवाओं से कहा कि जरूर तुम्हारी नौकरी लगवाएंगे। इसके बाद मैं एक पर्ची लेकर उनके पास गया। मैंने कहा, युवा आ रहे हैं, नौकरी लगवाओ। मनोहर लाल जी ने कहा, सिस्टम सुधारना है कि नहीं। या उसी रास्ते पर चलना है, मैंने कहा, सुधारना है। मनोहर लाल जी बोले, तो फिर भूल जा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का प्रदेश में दी जा रही नौकरियों को लेकर एक VIDEO खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने भतीजे को लेकर एक किस्सा सुना रहे हैं। इस वीडियो में वह भतीजे के द्वारा नौकरी लगवाने का किस्सा सुना रहे हैं। इस वायरल वीडियो को बीजेपी खूब प्रचारित-प्रसारित कर रही है। इसकी वजह भी है, इस वीडियो में वह बीजेपी सरकार के द्वारा बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरियां दिए जाने का प्रमाण दे रहे हैं। यहां पढ़िए वीडियो में सीएम ने क्या कहा… 1. परिवार की भी नहीं मानते सिफारिश मैं आपको एक और बात बताता हूं, मैं अपनी बात बता रहा हूं। मेरा एक भतीजा है, MBA कर रखी, BSC कर रखी। वो मेरे पास आया, बोला, चाचा लगवा दो। मैंने कहा, इतना खुला चल रहा है मामला, किसी को कहने की जरूरत ही नहीं। तू मेरे पास क्यों आया? 2. युवाओं को मेहनत करने का संदेश दिया मैंने कहा, आप पेपर दो, मेहनत कर, लग जाएगा अपने आप। नहीं तो हालत यह थी, खबरों की हेडलाइन बन जाती थी कि फलाने मंत्री का बेटा नौकरी लग गया। जब रिजल्ट आता था तो लोग देखते थे कि हां भाई, लग गया। 3. सरकार की ट्रांसपैरेंसी बताई जो गरीब, पात्र व्यक्ति था वह छूट जाता था। वह नहीं लगता था, लेकिन सरकार ने इस पर इतना जबरदस्त स्टैंड लिया है, कि आज बिना पर्ची-बिना खर्ची के युवाओं को नौकरी मिल रही है। खट्टर के पास पर्ची लेकर पहुंचे सीएम सैनी सीएम सैनी ने एक और किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, जब मैं नारायणगढ़ से विधायक था, तब कुछ युवा मेरे पास आए और बोले, हमारा इंटरव्यू है, सिफारिश लगवाओ। मैंने भी हलके के युवाओं से कहा कि जरूर तुम्हारी नौकरी लगवाएंगे। इसके बाद मैं एक पर्ची लेकर उनके पास गया। मैंने कहा, युवा आ रहे हैं, नौकरी लगवाओ। मनोहर लाल जी ने कहा, सिस्टम सुधारना है कि नहीं। या उसी रास्ते पर चलना है, मैंने कहा, सुधारना है। मनोहर लाल जी बोले, तो फिर भूल जा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
जिसका 40 साल से श्राद्ध निकल रहा, वह जिंदा मिला:हरियाणा में लावारिस घूम रहा था; NGO ने इलाज किया तो परिवार के बारे में बताया
जिसका 40 साल से श्राद्ध निकल रहा, वह जिंदा मिला:हरियाणा में लावारिस घूम रहा था; NGO ने इलाज किया तो परिवार के बारे में बताया परिवार के लोग जिसे 40 साल से मरा हुआ समझकर श्राद्ध निकाल रहे थे, वह रामेश्वर दास हरियाणा में जिंदा मिला। यमुनानगर के नी आसरे दा आसरा शेल्टर होम के सदस्यों ने मानसिक रूप से बीमार रामेश्वर दास को एक महीने पहले कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल के सामने से रेस्क्यू किया था। वहां पूछताछ करने पर पता चला कि रामेश्वर दास लंबे समय से यहां रह रहा है। गिरने की वजह से उसे चोट भी लगी हुई थी। वह ठीक से नहीं चल पा रहा था। इसके बाद उसे यमुनानगर के मघरपुर गांव स्थित शेल्टर होम ले जाया गया। शेल्टर होम में रामेश्वर दास का इलाज किया गया। पूछताछ में पता चला कि वह बिहार के गया जिले के बड़ी खाप गांव का रहने वाला है। शेल्टर होम के सदस्यों ने रामेश्वर दास के बड़े बेटे राजू भारती का नंबर निकालकर कॉल की। इसके बाद परिवार के लोग यमुनानगर पहुंचे। यहां परिवार रामेश्वर दास को देख कर फूट-फूटकर रोया। इसके बाद उसे अपने साथ ले गए। बेटा बोला- पिता बिना बताए घर से निकले रामेश्वर दास के बेटे राजू भारती ने बताया कि पिता 40 साल पहले घर से बिना बताए चले गए थे। इसके बाद न वह घर आए और न ही संपर्क करने की कोशिश की। परिवार ने मान लिया था कि वह अब इस दुनिया में नहीं हैं। इसे बाद वह हर साल पिता का श्राद्ध मनाने लगे थे। रामेश्वर को लेकर कुरुक्षेत्र से कॉल आई शेल्टर होम के सदस्य जसकीरत सिंह ने कहा कि आसपास जिलों में जो भी लोग बेसहारा लोग घूमते हैं, हम उनका यहां इलाज करते हैं। हमारे एक सदस्य ने कुरुक्षेत्र से कॉल किया था। वहां गए तो रामेश्वर दास की हालत नाजुक थी। शेल्टर होम में इलाज शुरू किया। यहां काउंसिलिंग के बाद पता चला कि वह बिहार का रहने वाला है। परिवार को यकीन नहीं हुआ जसकीरत सिंह ने आगे बताया कि हमारी ट्रैकिंग टीम रामेश्वर के घर तक पहुंची। परिवार उसे मरा हुआ समझ चुका था। जब टीम ने परिवार को ये बात बताई तो उन्हें एक बार के लिए यकीन नहीं हुआ। फिर उसकी वीडियो कॉल पर बात कराई। यही पता चला है कि रामेश्वर यहां काम ढूंढने के लिए आया था। यहां वह बीमार होता चला गया। इसके बाद घर भी नहीं जा पाया। अभी तक हमारी टीम 350 के करीब लोगों को घर पहुंचा चुके हैं। लोगों से अपील है कि आप लोगों को कोई भी रोड पर बेसहारा घूमता हुआ या मानसिक रूप से बीमार दिखे तो हमारी टीम को सूचना दें।
पानीपत में युवक को रेप में फंसाकर 5 लाख लूटे:इंस्टाग्राम पर दोस्त बने, गुरुग्राम घूमने गए, संबंध बनाए, लौटते समय गैंग ने घेरा
पानीपत में युवक को रेप में फंसाकर 5 लाख लूटे:इंस्टाग्राम पर दोस्त बने, गुरुग्राम घूमने गए, संबंध बनाए, लौटते समय गैंग ने घेरा करनाल का एक युवक पानीपत में हनीट्रैप में फंस गया। युवक की 2 महीने पहले इंस्टाग्राम पर एक महिला से दोस्ती हुई थी। लड़की ने उससे मुलाकात की और कहीं बाहर घूमने चलने को कहा। इसके बाद वे गुरुग्राम चले गए। जहां दोनों ने सहमति से संबंध बनाए। वापस आते समय लड़की ने अपने गैंग को बुला लिया। उन्होंने उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए मांगे। मामला 8 लाख में तय हुआ। जिसके बाद 5 लाख रुपए मौके पर ही ले लिए गए। जबकि 3 लाख रुपए अगले दिन देने पर सहमति बनी। जब लड़के को अहसास हुआ कि उसे हनीट्रैप में फंसाया जा रहा है तो उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 308(2), 308(7) और 61(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गुरुग्राम जाते समय फोन आया, मैं भी साथ चलूंगी पीड़ित शुभम कुमार (बदला हुआ नाम) ने जानकारी देते हुए बताया कि वह घरौंडा, जिला करनाल का रहने वाला है। इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती सरिता (बदला हुआ नाम) नाम की लड़की से हुई थी। उनकी दोस्ती महज 2 महीने पुरानी थी। इसी बीच वे पानीपत के सेक्टर 18 स्थित एक रेस्टोरेंट में मिले। जहां उन्होंने चाय पी। इसके बाद सरिता ने कहा कि उसे कहीं बाहर ले चलो। वह बार-बार ऑफर देती रही। 21 दिसंबर को सरिता ने फोन करके कहा कि चलो बाहर घूमने चलते हैं। 21 दिसंबर को युवक अपने दोस्त दीपक निवासी गांव नवादा, पानीपत के साथ कार से गुरुग्राम जा रहा था। रास्ते में उसे सरिता का फोन आया कि वह भी गुरुग्राम घूमना चाहती है। जिसके बाद उसने सरिता को सेक्टर 11-12 जीटी रोड कट पर बुलाया। वहां मिलने के बाद वे कार में सवार होकर गुरुग्राम चले गए। गुरुग्राम पहुंचने में उन्हें समय लग गया, जिस कारण क्लब बंद थे। दीपक ने अपने दोस्त सुमित को बुलाया और मेदांता के पास अपने किराए के कमरे पर चला गया। जहां वे रात भर रुके, उन्होंने सहमति से शारीरिक संबंध बनाए। सुबह वे वहां से पानीपत के लिए निकल गए। लड़कों को फोन कर पानीपत टोल प्लाजा बुलाया वापस आते समय सीएनजी भरवाते ही गिरोह को पानीपत टोल प्लाजा पर बुला लिया गया। इसी दौरान सरिता ने अपनी सहेली सुमन (बदला हुआ नाम) व अन्य लड़कों को फोन कर पानीपत टोल प्लाजा पर आने की जानकारी दी। सुबह करीब 11 बजे जब वे पानीपत टोल प्लाजा पर पहुंचे तो दो लड़कों ने उनकी कार के आगे अपनी कार अड़ा दी। सरिता ने सुमन को भी कार में बैठा लिया। दोनों लड़कों ने उसकी कार की चाबी छीन ली। इसके बाद वे उसे मॉडल टाउन थाने ले गए। जहां सुमन ने अजय उर्फ राजेश को फोन किया। इसके बाद उन लड़कों ने उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज कराने की धमकी दी। साथ ही 10 लाख रुपए की मांग की। कैश लेते ही थाने से सहेली संग भागी सरिता शुभम ने डर की वजह अपने दो दोस्तों बिल्लु व बिंदू निवासी गांव कुताना करनाल को बुलाया। फिर सरिता के दलाल अजय ने उसके दोस्तों से 10 लाख रुपए की डिमांड की। उनके बीच 8 लाख रुपए में समझौता हुआ। बिल्लू ने अजय के नंबर पर 1 लाख रुपए डाल दिए। साथ ही सुमन और सरिता को 4 लाख रुपए कैश दे दिए। रुपए लेते ही सरिता-सुमन थाना से भाग गई। जिसके बाद उसे खुद के साथ हनीट्रैप होने का पता लगा। आरोपियों ने उससे 5 लाख रुपए ले लिए थे। बाकी 3 लाख रुपए 22 दिसंबर को देने का इकरारनामा हुआ था।
फरीदाबाद में सांड ने महिला को सींग पर उठा पटका:जमीन पर गिरते ही हुई बेहोश; हाथ में फ्रेक्चर-आंख पर चोट
फरीदाबाद में सांड ने महिला को सींग पर उठा पटका:जमीन पर गिरते ही हुई बेहोश; हाथ में फ्रेक्चर-आंख पर चोट हरियाणा के फरीदाबाद में चंदावली गांव में राह चलती 68 साल की बुजुर्ग महिला को सांड ने सिंगों से उठा कर पटक दिया। बुजुर्ग महिला सांड के हमले में चोटें लगने से बेहोश हो गई। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार महिला के हाथ में फ्रेक्चर है और आंख के पास गंभीर चोट आई है। शहर में बेसहारा पशुओं की बढ़ती संख्या से लोगों से रोष है। इस प्रकार के कई हादसे हो चुके हैं। वारदात का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। चंदावली गांव अब नगर निगम सीमा क्षेत्र में आ चुका है। यहां रहने वाले राजकुमार सैनी गोगा ने बताया कि गांव के अंदर इस वक्त 100 से भी ज्यादा बेसहारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं। ये लोगों पर हमला कर उनको घायल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रविवार शाम को उनकी दुकान के सामने से कुछ महिलाएं पार्क में जाने के लिए गुजर रही थी। इसी दौरान पास में खड़े एक सांड ने 68 साल की बुजुर्ग जयपाली को सींग से उठा कर पटक दिया। उसने बताया कि जमीन पर गिरते ही महिला बेहोश हो गई। ये सारी घटना सीसीटीवी केमरे में कैद हो गई। आस पास के लोगों ने जमीन पर गिरी महिला को उठाया और परिजनों की सहायता से प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। बुजुर्ग महिला के पोते जोगेंद्र ने बताया कि उनकी दादी के हाथ में फ्रेक्चर आ गया है और आंख के पास गंभीर चोट लगी है। फिलहाल बुजुर्ग महिला का इलाज चल रहा है। इससे पहले दो लोगों की हो चुकी है मौत बता दें कि बेसहारा पशुओं के कारण फरीदाबाद में 20 दिनों के अंदर दो लोगों की मौत हो चुकी है। पहली घटना 3 अगस्त को हुई थी जब रवि राघव भारत कॉलोनी खेड़ी रोड से अपनी बाइक से गुजर रहे थे। सांडों की लड़ाई में एक सांड ने रवि को टक्कर मार दी। उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना 11 अगस्त को मोहब्बताबाद में हुई। यहां पर 60 वर्षीय मद्दीन अपनी बाइक से जा रहे थे। तभी बेसहारा पशु ने उन्हें टक्कर मार दी। उनकी मौत हो गई। इन दोनों घटनाओं से भी नगर निगम ने सबक नहीं लिया