हरियाणा के BJP विधायक ने मंत्री आरती राव को चौंकाया:भरी मीटिंग में बोले- SDO ने पूरे परिवार को नौकरी पर रखा, DC रेट में पारदर्शिता नहीं

हरियाणा के BJP विधायक ने मंत्री आरती राव को चौंकाया:भरी मीटिंग में बोले- SDO ने पूरे परिवार को नौकरी पर रखा, DC रेट में पारदर्शिता नहीं

हरियाणा के होडल से BJP विधायक हरेंद्र सिंह रामरतन अपनी ही सरकार में DC रेट (कांट्रैक्ट) पर नौकरियां देने के सिस्टम से नाखुश हैं। ग्रीवेंसेज कमेटी की बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के सामने ही इस व्यवस्था की पोल खोली तो सब हैरान रह गए। विधायक ने कहा कि DC रेट की नौकरियों में पारदर्शिता नहीं है और इसका बंटवारा चहेतों के बीच किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने हेल्थ डिपार्टमेंट के एक SDO का भी जिक्र किया, जिसने अपनी पत्नी सहित पूरे परिवार को कांट्रैक्ट में नौकरी पर लगा रखा है। दरअसल, पलवल में हुई ग्रीवेंसेज कमेटी की इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव लोगों की समस्याएं सुनने पहुंची थीं। BJP विधायक हरेंद्र सिंह भी उनके साथ मंच साझा कर रहे थे। इस दौरान जब विधायक ने यह मामला उठाया तो मंत्री भी स्तब्ध रह गईं। उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए, जिस पर जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच करने के आदेश दे दिए। 3 पॉइंट्स में जानिए विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री के सामने क्या कहा… 1. हेल्थ विभाग के SDO ने पूरे परिवार को नौकरी पर लगाया
होडल से भाजपा के विधायक हरेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत करते हुए कहा, “मेरे ब्लॉक में पब्लिक हेल्थ का SDO है, जिसने अपने पूरे परिवार को कांट्रैक्ट पर विभाग में नौकरी पर लगाया हुआ है। SDO ने अपनी वाइफ और भाई के नाम तक लिस्ट में चढ़ाए हुए हैं। इनमें से नौकरी करने कोई नहीं आता, बस घर बैठे वेतन लिया जा रहा है।” 2. सभी विभागों में ऐसा चल रहा, सही कैंडिडेट घूम रहे
विधायक ने आगे कहा, “इस तरह के अधिकारियों की बदौलत सही कैंडिडेट्स को नौकरी नहीं मिल रही है। ऐसा कोई एक अधिकारी नहीं कर रहा, बल्कि सभी विभागों में अधिकारी कर रहे हैं। विभाग के बड़े अधिकारी अपने परिवार के लोगों को नौकरी पर लगा लेते हैं लेकिन गरीब आदमी घूम रहा है। रोजगार की तलाश में उन्हें भटकना पड़ रहा है। 3. ये जनहित का मुद्दा, ऐसे अफसरों पर कार्रवाई हो
ये जनहित का मुद्दा है, ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि अफसरों के चहेते लोग न तो दफ्तर आते हैं और न ही काम करते हैं। इससे लोगों को परेशानी होती है, वे अपने काम कराने के लिए इधर से उधर चक्कर काटते रहते हैं। थक हारकर लोग हमारे पास आते हैं और शिकायत करते हैं। जनता के हित को देखते हुए कार्रवाई जरूरी है।” मंत्री ने कहा- कार्रवाई करेंगे, ADC को सौंपी जांच
विधायक हरेंद्र रामरतन ने जब इस मुद्दे को बैठक में उठाया तो स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने वहां मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में कार्रवाई करने के निर्देश दे डाले। एडीसी को मामले की जांच सौंपी गई। फिलहाल उनके नेतृत्व में इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। उधर, विधायक ने भी दावा है कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई भी कर दी जाएगी। हरियाणा के होडल से BJP विधायक हरेंद्र सिंह रामरतन अपनी ही सरकार में DC रेट (कांट्रैक्ट) पर नौकरियां देने के सिस्टम से नाखुश हैं। ग्रीवेंसेज कमेटी की बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के सामने ही इस व्यवस्था की पोल खोली तो सब हैरान रह गए। विधायक ने कहा कि DC रेट की नौकरियों में पारदर्शिता नहीं है और इसका बंटवारा चहेतों के बीच किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने हेल्थ डिपार्टमेंट के एक SDO का भी जिक्र किया, जिसने अपनी पत्नी सहित पूरे परिवार को कांट्रैक्ट में नौकरी पर लगा रखा है। दरअसल, पलवल में हुई ग्रीवेंसेज कमेटी की इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव लोगों की समस्याएं सुनने पहुंची थीं। BJP विधायक हरेंद्र सिंह भी उनके साथ मंच साझा कर रहे थे। इस दौरान जब विधायक ने यह मामला उठाया तो मंत्री भी स्तब्ध रह गईं। उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए, जिस पर जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच करने के आदेश दे दिए। 3 पॉइंट्स में जानिए विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री के सामने क्या कहा… 1. हेल्थ विभाग के SDO ने पूरे परिवार को नौकरी पर लगाया
होडल से भाजपा के विधायक हरेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत करते हुए कहा, “मेरे ब्लॉक में पब्लिक हेल्थ का SDO है, जिसने अपने पूरे परिवार को कांट्रैक्ट पर विभाग में नौकरी पर लगाया हुआ है। SDO ने अपनी वाइफ और भाई के नाम तक लिस्ट में चढ़ाए हुए हैं। इनमें से नौकरी करने कोई नहीं आता, बस घर बैठे वेतन लिया जा रहा है।” 2. सभी विभागों में ऐसा चल रहा, सही कैंडिडेट घूम रहे
विधायक ने आगे कहा, “इस तरह के अधिकारियों की बदौलत सही कैंडिडेट्स को नौकरी नहीं मिल रही है। ऐसा कोई एक अधिकारी नहीं कर रहा, बल्कि सभी विभागों में अधिकारी कर रहे हैं। विभाग के बड़े अधिकारी अपने परिवार के लोगों को नौकरी पर लगा लेते हैं लेकिन गरीब आदमी घूम रहा है। रोजगार की तलाश में उन्हें भटकना पड़ रहा है। 3. ये जनहित का मुद्दा, ऐसे अफसरों पर कार्रवाई हो
ये जनहित का मुद्दा है, ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि अफसरों के चहेते लोग न तो दफ्तर आते हैं और न ही काम करते हैं। इससे लोगों को परेशानी होती है, वे अपने काम कराने के लिए इधर से उधर चक्कर काटते रहते हैं। थक हारकर लोग हमारे पास आते हैं और शिकायत करते हैं। जनता के हित को देखते हुए कार्रवाई जरूरी है।” मंत्री ने कहा- कार्रवाई करेंगे, ADC को सौंपी जांच
विधायक हरेंद्र रामरतन ने जब इस मुद्दे को बैठक में उठाया तो स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने वहां मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में कार्रवाई करने के निर्देश दे डाले। एडीसी को मामले की जांच सौंपी गई। फिलहाल उनके नेतृत्व में इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। उधर, विधायक ने भी दावा है कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई भी कर दी जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर