हरियाणा के रोहतक जिले के महम से पंजाब मंडी में नरमा लेकर जा रही पिकअप गाड़ी का हिसार बाइपास पहुंचने पर टायर फट गया। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। तीन लोग कैबिन में बैठे थे जानकारी देते हुए नागपुर के रहने वाले मृतक पाली के भाई जैला राम ने बताया कि कल रात को 7 बजे के करीब वह महम के पास से नरमे की पिकअप गाड़ी भर कर पंजाब के लिए निकले थे। उनके साथ पांच लोग और थे। तीन लोग कैबिन में और 2 लोग पिकअप के ऊपर बैठे थे। जैला राम ने बताया कि जैसे ही वह हिसार बाइपास के पास पहुंचे, तो अचानक से उनकी गाड़ी का टायर फट गया। व्यक्ति के सिर पर लगी गहरी चोट टायर फटने से पिकअप गाड़ी पलट गई और गाड़ी में सवार सभी लोगों को चोट लगी। जिसकी सूचना पुलिस ने एम्बुलेंस को दी गई। सभी घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान पाली की मौत हो गई। पाली गाड़ी के ऊपर बैठा था, जैसे ही गाड़ी पलटी तो पाली का सिर सड़क पर जाकर लगा और वह बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने शवगृह में रखवाया शव सिर पर गहरी चोट लगने से पाली की मौत हो गई और अन्य पांच लोग घायल है। जिनमें से 3 को गहरी चोट लगी है और 2 को हल्की-फुल्की चोट लगी है। मृतक पाली के शव को शवगृह में रखवाया गया है। जहां पर आज उसका पोस्टमॉर्टम होगा और अन्य घायलों को भर्ती किया है। मृतक पाली की उम्र 40 साल है और उसके 2 बच्चे है। नागपुर का रहने वाला था मृतक पाली और उसका भाई जैला राम नागपुर के रहने वाले है और अन्य घायल पंजाब के रहने वाले है। घटना में मंदीप, गुरी, इंद्रजीत, जैला राम और तोता राम को चोट लगी है और पाली की मौत हो गई है। पुलिस आज पाली का पोस्टमॉर्टम करवा के शव परिजनों को सौंपा जाएगा। हरियाणा के रोहतक जिले के महम से पंजाब मंडी में नरमा लेकर जा रही पिकअप गाड़ी का हिसार बाइपास पहुंचने पर टायर फट गया। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। तीन लोग कैबिन में बैठे थे जानकारी देते हुए नागपुर के रहने वाले मृतक पाली के भाई जैला राम ने बताया कि कल रात को 7 बजे के करीब वह महम के पास से नरमे की पिकअप गाड़ी भर कर पंजाब के लिए निकले थे। उनके साथ पांच लोग और थे। तीन लोग कैबिन में और 2 लोग पिकअप के ऊपर बैठे थे। जैला राम ने बताया कि जैसे ही वह हिसार बाइपास के पास पहुंचे, तो अचानक से उनकी गाड़ी का टायर फट गया। व्यक्ति के सिर पर लगी गहरी चोट टायर फटने से पिकअप गाड़ी पलट गई और गाड़ी में सवार सभी लोगों को चोट लगी। जिसकी सूचना पुलिस ने एम्बुलेंस को दी गई। सभी घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान पाली की मौत हो गई। पाली गाड़ी के ऊपर बैठा था, जैसे ही गाड़ी पलटी तो पाली का सिर सड़क पर जाकर लगा और वह बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने शवगृह में रखवाया शव सिर पर गहरी चोट लगने से पाली की मौत हो गई और अन्य पांच लोग घायल है। जिनमें से 3 को गहरी चोट लगी है और 2 को हल्की-फुल्की चोट लगी है। मृतक पाली के शव को शवगृह में रखवाया गया है। जहां पर आज उसका पोस्टमॉर्टम होगा और अन्य घायलों को भर्ती किया है। मृतक पाली की उम्र 40 साल है और उसके 2 बच्चे है। नागपुर का रहने वाला था मृतक पाली और उसका भाई जैला राम नागपुर के रहने वाले है और अन्य घायल पंजाब के रहने वाले है। घटना में मंदीप, गुरी, इंद्रजीत, जैला राम और तोता राम को चोट लगी है और पाली की मौत हो गई है। पुलिस आज पाली का पोस्टमॉर्टम करवा के शव परिजनों को सौंपा जाएगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में पति कांवड़ लेने गया, पत्नी ने फंदा लगाया:2 साल पहले हुई लव मैरिज; 15 दिन पहले बेटी को जन्म दिया था
हरियाणा में पति कांवड़ लेने गया, पत्नी ने फंदा लगाया:2 साल पहले हुई लव मैरिज; 15 दिन पहले बेटी को जन्म दिया था हरियाणा के करनाल में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के परिवार वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का शक जताया है। महिला की दो साल पहले ही नाबालिग उम्र में शादी हुई थी। घटना के दौरान उसका पति कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गया हुआ था। अब तक सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। ससुराल पक्ष का कहना है कि मृतका ने सुसाइड किया है, जबकि मायके वाले हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने छानबीन के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। मृतका की पहचान 19 वर्षीय मुस्कान पत्नी सूरज के रूप में हुई है। वह करनाल के चार चमन में रहती थी। मृतका की सास क्रांति ने बताया कि उसकी बहू पूरी तरह से ठीक थी। मैने ही खाना बनाया था और रख दिया था। सोचा था वह बाद में खा लेगी। पहले अपनी 15 दिन की बच्ची को सास को दिया फिर लगाई फांसी
मृतक की सास बताया कि रात को वह डेढ़ बजे तक जागती रही थी। घटना के समय उसने 15 दिन की बच्ची को मुझे दिया। इसके बाद अपने कमरे का दरवाजा बंद किया और अंदर से कुंडी लगा ली। मैं भी सो गई थी, उसने कब फांसी लगा ली, पता भी नहीं चला। घर में किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं हुआ था। क्रांति ने बताया कि उसका बेटा कांवड़ लेने के लिए गया हुआ था और आज सुबह ही 5 बजे लौटा था। उसने आकर ऊपर का दरवाजा खटखटाया, जब काफी देर तक मुस्कान ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने किचन की खिड़की से एंट्री करके अंदर से दरवाजा खोला। बेटे ने कमरे में जाकर देखा तो मुस्कान पंखे से लटकी हुई थी। मायके वालों का आरोप- खुद सुसाइड नहीं कर सकती
दूसरी तरफ मृतका की मां गुड्डी ने बताया है कि उनकी बेटी ने 15 दिन पहले ही बेटी को जन्म दिया था। हमारी कल भी बात हुई थी, वह खुश थी। सुबह 5 बजे भांजी के पति का उनके पास कॉल आया था कि मुस्कान ने सुसाइड कर लिया। लेकिन वह कभी सुसाइड नहीं कर सकती। हमें शक है ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है। लव मैरिज से कोई भी खुश नहीं था, जिस समय शादी हुई थी, उस समय मुस्कान नाबालिग थी। दो साल पहले हुई थी लव मैरिज
क्रांति ने बताया कि वे बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं और कई सालों से करनाल के चार चमन में रह रहे हैं। मजदूरी का काम करते है। बहू के माता पिता हांसी रोड पर रहते हैं। 4 दिसंबर 2022 को दोनों की परिवार की रजामंदी से इंद्री के वैष्णो माता मंदिर में लव मैरिज हुई थी। मुस्कान ने 15 दिन पहले ही एक बेटी को जन्म दिया था। करनाल थाना सिटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। जांच अधिकारी बहादुर सिंह ने बताया कि मुस्कान ने सुसाइड किया है। लेकिन कारणों का पता नहीं चल सका। पुलिस को शव बैड पर मिला है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ही पता चला है।
सोनीपत में जेवर शोरूम से चुराए सोने के कड़े:इनका वजन 84.500 ग्राम, कीमत साढ़े 6 लाख; CCTV में दिखीं 3 महिलाएं
सोनीपत में जेवर शोरूम से चुराए सोने के कड़े:इनका वजन 84.500 ग्राम, कीमत साढ़े 6 लाख; CCTV में दिखीं 3 महिलाएं हरियाणा के सोनीपत में 3 महिलाओं ने ज्वेलर्स शॉप से सोने के कड़े चुरा कर फुर्र हो गई। चोरी गए कड़ों का वजन 84.500 ग्राम था ओर इनकी कीमत करीब साढ़े 6 लाख रुपए बताई जा रही है। वारदात का खुलासा दुकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज देखने पर हुआ। थाना सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सुभाष चौक के पास है शोरूम जानकारी के अनुसार विनोद जैन की सोनीपत में सुभाष चौक के पास निक्की ज्वेलर्स के नाम से सोने-चांदी के आभूषणों का शोरूम है। उसने बताया कि धनतेरस के दिन 29 अक्टूबर को सुबह से ही दुकान में जेवर खरीदने वालों की भीड़ लगी थी। इस दौरान 11 से 11.30 बजे के बीच 3 महिलाएं शोरुम पर आई और 84.500 ग्राम के सोने के कड़े चोरी करके ले गई। सीसीटीवी रिकॉर्डिंग देखी तो चला पता विनोद जैन ने बताया कि दुकान में चोरी का उस दिन उनको कोई पता नहीं चला। बाद में दुकान में बिक्री स्टॉक का हिसाब किया गया तो इसमें कुछ गड़बड़ी मिली। इसके बाद उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग चैक की तो पूरा मामला खुल गया। सीसीटीवी में दिखा कि तीन महिलाएं सेल्समैन से नजर बचा कर सोने के कड़े लेकर बिना रुपए दिए चली गई। पुलिस ने किया केस दर्ज सोनीपत सिविल लाइन थाना के SI परविंद कुमार के अनुसार, वह अपनी टीम के साथ सुभाष चौक पर गश्त पर थे। इसी बीच सूचना मिली कि निक्की ज्वेलर्स के शोरूम में चोरी हुई है। वे मौके पर पहुंचे तो ज्वेलर्स विनोद जैन ने उनको पूरी बात बताई और सीसीटीवी फुटेज भी दी। पुलिस ने छानबीन के बाद 3 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ धारा 305 BNS में केस दर्ज कर लिया है। सोने के कड़े चुराने वाली महिलाओं की पहचान के प्रयास हो रहे हैं।
भिवानी की अपर्णा EPFO में बनी असिस्टेंट कमिश्नर:UPSC परीक्षा में मिला द्वितीय रेंक; चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की रह चुकी टॉपर, IAS की करेगी तैयारी
भिवानी की अपर्णा EPFO में बनी असिस्टेंट कमिश्नर:UPSC परीक्षा में मिला द्वितीय रेंक; चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की रह चुकी टॉपर, IAS की करेगी तैयारी हरियाणा के भिवानी में विद्या नगर निवासी अपर्णा गिल ने मंगलवार काे आए UPSC के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) परीक्षा परिणाम में बाजी मारी है। उनको ईपीएफओ में असिस्टेंट कमिश्नर का द्वितीय रेंक मिला है। इसके बाद अपर्णा गिल को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लग गया। अपर्णा गिल मूलरूप से खचरखी दादरी जिले के बाढ़ड़़ा क्षेत्र के गांव लाडावास की है। उनके दादा हुक्म चंद गांव के पूर्व सरपंच रह चुके हैं। उनकी माता का नाम सुनीता देवी व पिता महाबीर सिंह है। वे दो भाई-बहनों में छोटी है। अपर्णा की सफलता के पीछे माता-पिता व परिजनों का सहयोग रहा है। हालांकि 2022 में उनके पिता की मौत हो चुकी है। अपर्णा ने बताया कि वह यूपीएससी के आईएएस का इंटरव्यू देने के अलावा दो बार एचसीएस मेन भी क्लियर कर चुकी है। असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा भी पास कर चुकी है, परन्तु फिजिकल में रहने से इस पद पर नहीं जा पाई। वर्ष 2017 से निरंतर सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है। ईपीएफओ के सहायक भविष्य निधि आयुक्त के पद पर द्वितीय रैंक पाने के बाद भी वे यूपीएससी आईएएस परीक्षा की तैयारी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि सेल्फ स्टडी के माध्यम से कोई भी विद्यार्थी परीक्षाओं को पास कर सकता है। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की है टॉपर अपर्णा गिल चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की टॉपर भी रह चुकी है। वर्ष 2022 में उनके पिता महाबीर गिल के निधन के बाद भी लक्ष्य से विचलित नहीं हुई। उसने अपनी पढ़ाई को जारी रखी। अब वे भारत सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय के तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में असिस्टेंट कमिश्नर पद पर कार्य करेंगी। अपर्णा स्कूल समय से है होनहार अपर्णा के मामा बलवान, माता सुनीता व भाई अनुज ने बताया कि अपर्णा स्कूल के समय से ही होनहार रही है। अपनी कक्षा में प्रथम आती रही। उसके बाद निरंतर कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी शुरू कर दी। आज असिस्टेंट कमिश्नर पद तक पहुंच पाई। उनका अगला लक्ष्य यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से आईएएस के एग्जाम को पास करना है।