प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के चार डॉक्टरों की टीम ने मंगलवार को युवक के सिर में घुसी कुल्हाड़ी को बाहर निकाल लिया। करीब 8 घंटे तक ऑपरेशन चला। इससे मरीज की जान बच गई। डॉक्टर इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं। बदमाशों के हमले में युवक के सिर पर करीब डेढ़ इंच कुल्हाड़ी धंस गई थी। कौशांबी के मंझनपुर के रहने वाले 26 वर्षीय जय सिंह शुक्रवार की रात खेत में बने टिन शेड के नीचे सो रहे थे। तभी 12 हमलावरों ने उनके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। हमले में कुल्हाड़ी उनके सिर में धंस गई। न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. एसडी पाण्डेय और डॉ. यतेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में ऑपरेशन चला। पढ़ें पूरी खबर मेरठ में इंजीनियर की लाश मिली, न्यू ईयर पर पत्नी को कॉल कर बोला- आखिरी बात हो रही मेरठ में 8 दिन से लापता सिविल इंजीनियर रविश गर्ग की डेडबॉडी गंगनहर में बरामद हुई है। PAC के गोताखोरों ने जानी थाना के जोहरापीर के पास से बुधवार शाम शव बरामद किया। रविश 1 जनवरी की सुबह पत्नी को कॉल करने के बाद गंगनहर में कूदे थे। न्यू ईयर की सुबह रविश ने दोनों बेटियों के साथ पत्नी को उसके मायके भेज दिया। फिर दोपहर 2 बजे वॉकर से ही घर से निकले और शाम 4.30 बजे के करीब पत्नी को फोन कर कहा- ये आखिरी बार बात हो रही है। भोला झाल के पास खड़ा हूं। यहां नहर में कूदने जा रहा हूं। सारा सामान यहीं मिल जाएगा। इसके बाद फोन डिस्कनेक्ट हो गया था। घर वालों के मुताबिक, 2020 में रविश के सिर में गहरी चोट लगने पर नौकरी छूट गई। तब से वह वॉकर के सहारे चलते थे। पिता की पेंशन के सहारे एम्स से उनका इलाज चल रहा। इसी को लेकर वह डिप्रेशन में रहते थे। पढ़ें पूरी खबर… गोरखपुर AIIMS में 15 छात्रों की बिगड़ी तबीयत, खाना खाने के बाद पेट दर्द और उल्टी की समस्या हुई गोरखपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की मेस में खाना खाकर मंगलवार रात 15 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। छात्रों के पेट में दर्द और उल्टी होने पर इमरजेंसी में ले जाया गया। यहां छात्रों का इलाज किया गया। उन्हें दवाएं दी गईं। कुछ देर तक देखरेख में रखा गया। उसके बाद 14 को हास्टल भेज दिया गया। एक छात्र को अधिक दिक्कत थी, उसका इमरजेंसी में उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक AIIMS के एमबीबीएस, नर्सिंग छात्र व रेजीडेंट मंगलवार की रात भोजन करने मेस गए थे। खाना खाने के बाद 15 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। इस मामले को AIIMS प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। माइक्रो बायोलाजी विभाग उसकी जांच करेगा। पढ़ें पूरी खबर कानपुर में गलत दिशा से आए वाहन ने स्कूटी में मारी भीषण टक्कर, रिटायर फौजी समेत 2 की मौत कानपुर के गुजैनी हाईवे पर गलत दिशा से आए वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार फौज से रिटायर जवान और एक मिस्त्री की मौत हो गई। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। रिटायर फौजी सचेंडी स्थित एनटीपीसी कंपनी में कार्यरत थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सचेंडी के मुरलीपुर गांव निवासी अनिरुद्ध सिंह (42) चकेरी के डिफेंस सिटी, काशीराम कालोनी फेज दो में पत्नी सुशीला देवी के साथ ही अपने बच्चों जयलक्ष्मी, कशिश व बेटे अरनव के साथ रहते थे। पिता शिव बालक ने बताया कि वर्ष 2019 को अनिरुद्ध सेना से रिटायर हुए थे। इसके बाद से वह सचेंडी स्थित एनटीपीसी कंपनी में कार्यरत थे। इन दिनों डिफेंस कालोनी में बाथरूम का निर्माण करा रहे थे। बुधवार को वह गांव मुरलीपुर गए थे। यहां से गांव के राज मिस्त्री सोनू (28) को लेकर चकेरी निकल गए। पढ़ें पूरी खबर 8 दिन से लापता इंजीनियर की डेडबॉडी मिली, मेरठ में गंगनहर से बरामद मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र निवासी लापता सिविल इंजीनियर रविश गर्ग की डेडबॉडी बुधवार को गंगनहर से बरामद हो गई। पीएसी के गोताखोरों ने जानी थाना क्षेत्र के जोहरापीर के पास से डेडबॉडी को बरामद किया। आठ दिन बाद इंजीनियर का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। रविश की लास्ट लोकेशन गंगनहर पर मिली थी। यहीं से उसकी जैकेट और वॉकर भी मिला था। पत्नी को लास्ट कॉल करते हुए कहा था कि ये लास्ट बार बात हो रही है। इसके बाद फोन डिस्कनेक्ट हो गया था। तभी से घरवाले लगातार नहर के पास ही रविश को तलाश रहे थे। पिछले 8 दिनों से पीएसी के गोताखोर रविश की तलाश में गंगनहर को छान रहे थे। लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। पढ़ें पूरी खबर प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के चार डॉक्टरों की टीम ने मंगलवार को युवक के सिर में घुसी कुल्हाड़ी को बाहर निकाल लिया। करीब 8 घंटे तक ऑपरेशन चला। इससे मरीज की जान बच गई। डॉक्टर इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं। बदमाशों के हमले में युवक के सिर पर करीब डेढ़ इंच कुल्हाड़ी धंस गई थी। कौशांबी के मंझनपुर के रहने वाले 26 वर्षीय जय सिंह शुक्रवार की रात खेत में बने टिन शेड के नीचे सो रहे थे। तभी 12 हमलावरों ने उनके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। हमले में कुल्हाड़ी उनके सिर में धंस गई। न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. एसडी पाण्डेय और डॉ. यतेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में ऑपरेशन चला। पढ़ें पूरी खबर मेरठ में इंजीनियर की लाश मिली, न्यू ईयर पर पत्नी को कॉल कर बोला- आखिरी बात हो रही मेरठ में 8 दिन से लापता सिविल इंजीनियर रविश गर्ग की डेडबॉडी गंगनहर में बरामद हुई है। PAC के गोताखोरों ने जानी थाना के जोहरापीर के पास से बुधवार शाम शव बरामद किया। रविश 1 जनवरी की सुबह पत्नी को कॉल करने के बाद गंगनहर में कूदे थे। न्यू ईयर की सुबह रविश ने दोनों बेटियों के साथ पत्नी को उसके मायके भेज दिया। फिर दोपहर 2 बजे वॉकर से ही घर से निकले और शाम 4.30 बजे के करीब पत्नी को फोन कर कहा- ये आखिरी बार बात हो रही है। भोला झाल के पास खड़ा हूं। यहां नहर में कूदने जा रहा हूं। सारा सामान यहीं मिल जाएगा। इसके बाद फोन डिस्कनेक्ट हो गया था। घर वालों के मुताबिक, 2020 में रविश के सिर में गहरी चोट लगने पर नौकरी छूट गई। तब से वह वॉकर के सहारे चलते थे। पिता की पेंशन के सहारे एम्स से उनका इलाज चल रहा। इसी को लेकर वह डिप्रेशन में रहते थे। पढ़ें पूरी खबर… गोरखपुर AIIMS में 15 छात्रों की बिगड़ी तबीयत, खाना खाने के बाद पेट दर्द और उल्टी की समस्या हुई गोरखपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की मेस में खाना खाकर मंगलवार रात 15 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। छात्रों के पेट में दर्द और उल्टी होने पर इमरजेंसी में ले जाया गया। यहां छात्रों का इलाज किया गया। उन्हें दवाएं दी गईं। कुछ देर तक देखरेख में रखा गया। उसके बाद 14 को हास्टल भेज दिया गया। एक छात्र को अधिक दिक्कत थी, उसका इमरजेंसी में उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक AIIMS के एमबीबीएस, नर्सिंग छात्र व रेजीडेंट मंगलवार की रात भोजन करने मेस गए थे। खाना खाने के बाद 15 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। इस मामले को AIIMS प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। माइक्रो बायोलाजी विभाग उसकी जांच करेगा। पढ़ें पूरी खबर कानपुर में गलत दिशा से आए वाहन ने स्कूटी में मारी भीषण टक्कर, रिटायर फौजी समेत 2 की मौत कानपुर के गुजैनी हाईवे पर गलत दिशा से आए वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार फौज से रिटायर जवान और एक मिस्त्री की मौत हो गई। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। रिटायर फौजी सचेंडी स्थित एनटीपीसी कंपनी में कार्यरत थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सचेंडी के मुरलीपुर गांव निवासी अनिरुद्ध सिंह (42) चकेरी के डिफेंस सिटी, काशीराम कालोनी फेज दो में पत्नी सुशीला देवी के साथ ही अपने बच्चों जयलक्ष्मी, कशिश व बेटे अरनव के साथ रहते थे। पिता शिव बालक ने बताया कि वर्ष 2019 को अनिरुद्ध सेना से रिटायर हुए थे। इसके बाद से वह सचेंडी स्थित एनटीपीसी कंपनी में कार्यरत थे। इन दिनों डिफेंस कालोनी में बाथरूम का निर्माण करा रहे थे। बुधवार को वह गांव मुरलीपुर गए थे। यहां से गांव के राज मिस्त्री सोनू (28) को लेकर चकेरी निकल गए। पढ़ें पूरी खबर 8 दिन से लापता इंजीनियर की डेडबॉडी मिली, मेरठ में गंगनहर से बरामद मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र निवासी लापता सिविल इंजीनियर रविश गर्ग की डेडबॉडी बुधवार को गंगनहर से बरामद हो गई। पीएसी के गोताखोरों ने जानी थाना क्षेत्र के जोहरापीर के पास से डेडबॉडी को बरामद किया। आठ दिन बाद इंजीनियर का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। रविश की लास्ट लोकेशन गंगनहर पर मिली थी। यहीं से उसकी जैकेट और वॉकर भी मिला था। पत्नी को लास्ट कॉल करते हुए कहा था कि ये लास्ट बार बात हो रही है। इसके बाद फोन डिस्कनेक्ट हो गया था। तभी से घरवाले लगातार नहर के पास ही रविश को तलाश रहे थे। पिछले 8 दिनों से पीएसी के गोताखोर रविश की तलाश में गंगनहर को छान रहे थे। लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
वोट फीसदी में आगे कांग्रेस, लेकिन सीटों में BJP दे रही पटखनी, जानें हरियाणा का साढ़ें 11 बजे तक का रुझान
वोट फीसदी में आगे कांग्रेस, लेकिन सीटों में BJP दे रही पटखनी, जानें हरियाणा का साढ़ें 11 बजे तक का रुझान <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Election Results 2024: </strong>हरियाणा विधानसभा चुनाव में रुझानों ने चौंका दिया है. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर देखा गया कि बीजेपी 49 सीटों पर आगे चल रही है. यहां सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत होती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है. आईएनएलडी और बीएसपी गठबंधन एक-एक सीट पर आगे है. चार सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसे कितने वोट?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि वोट फीसदी में कांग्रेस सत्तारूढ़ दल बीजेपी से आगे निकलती दिख रही है. करीब साढ़े 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 40.37 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी को 39.10 फीसदी वोट मिले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आप को 1.57 फीसदी, बीएसपी को 1.62 फीसदी, आईएनएलडी को 5.04 फीसदी, जेजेपी को 0.80 फीसदी वोट मिले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी. 2014 में उसे 47 सीटें मिली थी. रुझानों के मुताबिक, बीजेपी को दो चुनावों से भी बड़ा फायदा होता दिख रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी को 2019 में 36 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को तब 28 फीसदी वोट के साथ 31 सीटें मिली थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Watch: रुझानों में अनिल विज पीछे, दर्द में गाया- ‘हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया'” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/ambala-cantt-result-2024-bjp-candidate-anil-vij-trailing-in-trends-sings-song-2799415″ target=”_self”>Watch: रुझानों में अनिल विज पीछे, दर्द में गाया- ‘हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया'</a></strong></p>
लुधियाना में सड़क हादसे दौरान 2 की मौत,1 गंभीर:बाबा रोडे शाह के मेले से लौट रहे थे वापस,पेड़ से टकराया बाइक
लुधियाना में सड़क हादसे दौरान 2 की मौत,1 गंभीर:बाबा रोडे शाह के मेले से लौट रहे थे वापस,पेड़ से टकराया बाइक पंजाब के लुधियाना में कस्बा जगराओं में आयोजित बाबा रोडे शाह के मेले से वापस राएकोट जा रहे तीन युवकों का एक्सीडेंट हो गया। एक बाइक पर तीनों युवक सवार थे। बाइक की स्पीड अधिक थी। पीपल के पेड़ में तीनों का सिर लगा जिस कारण दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक युवक की हालात गंभीर है। एक मृतक की हुई पहचान,दूसरे अभी अज्ञात मरने वाले युवकों में एक युवक की पहचान शमशेर गांव कालसा के रूप में हुई है। जबकि दूसरे मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई। घायल युवक का नाम प्रदीप है। खून से लथपथ घायल प्रदीप को एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल लाया गया। सिर की हड्डी टूटने के कारण उक्त युवक को चंडीगढ़ 32 के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया। बाइक का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा जानकारी मुताबिक गांव झोड़ा के समीप पड़ते बसिया गांव के पास शुक्रवार की रात तेज़ रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ने से मोटरसाइकिल सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। हादसा इतना गंभीर था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए, बाइक पर सवार तीन दोस्तों में से दो दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामले की सूचना थाना हठुर की पुलिस को दी गई, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवको के शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मेले से आ रहा था वापस घायल प्रदीप की माता ने बताया कि प्रदीप अपने दो दोस्तों के साथ जगराओं के इलाके में एक मेले में से वापस लौट रहा था। जहां रास्ते में वह और उसके दोस्त हादसे का शिकार हो गए। प्रदीप मजदूरी करता है। उसके सिर में गहरी चोटें आई है।
शरजील इमाम को दिल्ली हाई कोर्ट से मिली जमानत, क्या जेल से आएंगे बाहर?
शरजील इमाम को दिल्ली हाई कोर्ट से मिली जमानत, क्या जेल से आएंगे बाहर? <p><strong>Sharjeel Imam Bail: </strong>दिल्ली हाई कोर्ट ने शरजील इमाम को जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिए जाने के मामले में जमानत दे दी है. हालांकि, अभी उन्हें जेल में ही रहना होगा. बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस सुरेश कुमार और जस्टिस मनोज जैन ने उन्हें जमानत दी. शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली दंगा मामले में केस दर्ज है, उन्हें इस केस में जमानत नहीं मिली है. ऐसे में उन्हें जेल में ही रहना होगा.</p>