हरियाणा के सोनीपत जिले में एंटी गैंगस्टर यूनिट को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पम्पू गैंग के मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए शूटर पर 20 हजार का का इनाम घोषित था। आरोपी मुरथल के ढाबे पर हुई दीपक गुहणा हत्याकांड में मुख्य शूटर रहा है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया और पूछताछ कर रही है। फरवरी 2025 में सोनीपत के मुरथल के वीर ढाबे पर दीपक गुहणा की 14 गोली मारकर हत्या की थी। जांच में सामने आया था कि दीपक ने गैंगस्टर राजेश उर्फ पम्पू के जीजा की हत्या की थी और उसी का बदला लेने के लिए पम्पू गैंग ने दीपक गुहणा की हत्या करवाई थी। इंस्पेक्टर अजय धनखड़ की टीम ने मामले में पानीपत के ब्राह्मण माजरा निवासी राकेश उर्फ फौजी, मुंडलाना निवासी अनिल और गन्नौर निवासी गौरव को गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल भूर्री को भी गन्नौर के राजपुर गांव से गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जेल में हुई थी दोस्ती
दीपक हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी राहुल उर्फ भूर्री पर करीबन 7 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। आरोपी पर हत्या, हत्या प्रयास, फिरौती, मारपीट और अवैध हथियार के अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी राहुल की दोस्ती राकेश उर्फ पंपू से पानीपत के सिवाह जेल में हुई थी। दोस्ती में ही उन्होंने दीपक की हत्या कर राकेश उर्फ पंपू के जीजा की हत्या का बदला लिया। पूछताछ और बरामदगी जारी
पुलिस ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी की उम्मीद है। साथ ही, इस केस से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। एसीपी क्राइम राजपाल ने बताया
27 फरवरी को एयर इंडिया में पायलट पंजाब के जालंधर स्थित गांव दकोहा निवासी प्रीत कमल सिंह ने दीपक गुहणा हत्याकांड मामले में बहालगढ़ थाना पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने
आरोपी राहुल उर्फ भूरी को गन्नौर के राजपुर से सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। वह पम्पू गैंग का मुख्य शूटर है और दीपक गुहणा की हत्या में शामिल था। उससे पूछताछ जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। हरियाणा के सोनीपत जिले में एंटी गैंगस्टर यूनिट को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पम्पू गैंग के मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए शूटर पर 20 हजार का का इनाम घोषित था। आरोपी मुरथल के ढाबे पर हुई दीपक गुहणा हत्याकांड में मुख्य शूटर रहा है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया और पूछताछ कर रही है। फरवरी 2025 में सोनीपत के मुरथल के वीर ढाबे पर दीपक गुहणा की 14 गोली मारकर हत्या की थी। जांच में सामने आया था कि दीपक ने गैंगस्टर राजेश उर्फ पम्पू के जीजा की हत्या की थी और उसी का बदला लेने के लिए पम्पू गैंग ने दीपक गुहणा की हत्या करवाई थी। इंस्पेक्टर अजय धनखड़ की टीम ने मामले में पानीपत के ब्राह्मण माजरा निवासी राकेश उर्फ फौजी, मुंडलाना निवासी अनिल और गन्नौर निवासी गौरव को गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल भूर्री को भी गन्नौर के राजपुर गांव से गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जेल में हुई थी दोस्ती
दीपक हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी राहुल उर्फ भूर्री पर करीबन 7 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। आरोपी पर हत्या, हत्या प्रयास, फिरौती, मारपीट और अवैध हथियार के अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी राहुल की दोस्ती राकेश उर्फ पंपू से पानीपत के सिवाह जेल में हुई थी। दोस्ती में ही उन्होंने दीपक की हत्या कर राकेश उर्फ पंपू के जीजा की हत्या का बदला लिया। पूछताछ और बरामदगी जारी
पुलिस ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी की उम्मीद है। साथ ही, इस केस से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। एसीपी क्राइम राजपाल ने बताया
27 फरवरी को एयर इंडिया में पायलट पंजाब के जालंधर स्थित गांव दकोहा निवासी प्रीत कमल सिंह ने दीपक गुहणा हत्याकांड मामले में बहालगढ़ थाना पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने
आरोपी राहुल उर्फ भूरी को गन्नौर के राजपुर से सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। वह पम्पू गैंग का मुख्य शूटर है और दीपक गुहणा की हत्या में शामिल था। उससे पूछताछ जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
