भिवानी में बाइक सवार बुजुर्ग दंपती से लूट:साधु के भेष में आए 3 बदमाश, रास्ता रोककर वारदात की

भिवानी में बाइक सवार बुजुर्ग दंपती से लूट:साधु के भेष में आए 3 बदमाश, रास्ता रोककर वारदात की

भिवानी के बवानी खेड़ा में एक बुजुर्ग दंपती से साधु के भेष में आए तीन व्यक्तियों ने मारपीट करके लूट लिया। पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने टीमें गठित करके छानबीन शुरू कर दी। घटना गांव बलियाली की है। चरखी दादरी के गांव सरूपगढ़ निवासी 65 वर्षीय दयाकिशन अपनी 60 वर्षीय पत्नी बीरमती के साथ बुधवार अपनी बलियाली निवासी विवाहिता बेटी के घर आया था। वीरवार सुबह लगभग दस बजे अपने बाइक पर सवार होकर बलियाली सुई मार्ग पर जा रहा था कि लालचंद कुंगड़िया के फॉर्म हाउस पीर की मजार के पास बाइक पर सवार साधु के वेश में 3 लोग आए। तीनों ने उनकी बाइक रूकवाकर उनके साथ मारपीट की और चार हजार रुपए की लूट कर भाग गए। आवाज सुनकर लोग आए और 112 पर फोन किया। मौके पर पहुंचे दयाकिशन के दामाद ज्ञानीराम ने बताया कि तीनों जमालपुर के सपेरा जाति के मामा-भांजा और अन्य बताए जाते हैं, जिसके बारे उन्होंने पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पुलिस की टीमें गठित कर दी गई है। पुलिस गहनता से जांच कर रही है। भिवानी के बवानी खेड़ा में एक बुजुर्ग दंपती से साधु के भेष में आए तीन व्यक्तियों ने मारपीट करके लूट लिया। पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने टीमें गठित करके छानबीन शुरू कर दी। घटना गांव बलियाली की है। चरखी दादरी के गांव सरूपगढ़ निवासी 65 वर्षीय दयाकिशन अपनी 60 वर्षीय पत्नी बीरमती के साथ बुधवार अपनी बलियाली निवासी विवाहिता बेटी के घर आया था। वीरवार सुबह लगभग दस बजे अपने बाइक पर सवार होकर बलियाली सुई मार्ग पर जा रहा था कि लालचंद कुंगड़िया के फॉर्म हाउस पीर की मजार के पास बाइक पर सवार साधु के वेश में 3 लोग आए। तीनों ने उनकी बाइक रूकवाकर उनके साथ मारपीट की और चार हजार रुपए की लूट कर भाग गए। आवाज सुनकर लोग आए और 112 पर फोन किया। मौके पर पहुंचे दयाकिशन के दामाद ज्ञानीराम ने बताया कि तीनों जमालपुर के सपेरा जाति के मामा-भांजा और अन्य बताए जाते हैं, जिसके बारे उन्होंने पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पुलिस की टीमें गठित कर दी गई है। पुलिस गहनता से जांच कर रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर