Makar Sankranti: मकर संक्रांति से पहले राजस्थान में इन पतंगों की बढ़ी मांग, जानें- क्या है खासियत? Makar Sankranti: मकर संक्रांति से पहले राजस्थान में इन पतंगों की बढ़ी मांग, जानें- क्या है खासियत? राजस्थान Ramjas College: रामजस कॉलेज में विरोध प्रदर्शन के बीच जमकर बवाल, लेफ्ट विंग ने ABVP पर लगाया हमले का आरोप
Related Posts
दोस्त ने बैंककर्मी को गला काट मार डाला:सहारनपुर में बोला- उधार के पैसे मांग रहा था, हत्या के बाद लाश नहर में फेंकी
दोस्त ने बैंककर्मी को गला काट मार डाला:सहारनपुर में बोला- उधार के पैसे मांग रहा था, हत्या के बाद लाश नहर में फेंकी सहारनपुर पुलिस ने बैंक कर्मी की गला काटकर हत्या उसके दोस्त ने की थी। बैंक कर्मी से 12 हजार रुपए उधार लिए थे। बार-बार मांगने से परेशान हो गया था। पैसा देने के बहाने हमामपुर की नहर के पास बुलाया। इसके बाद मौका लगाकर उसकी गर्दन चाकू से काट दी थी। शव, बैग और बाइक को नहर में फेंक दिया था। पुलिस हत्याकांड का खुलासा कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेगी। युवक को CCTV में बाइक पर बैठा देखा गया था। नहर में मिला था अर्धनग्न शव थाना गंगोह के मोहल्ला मखदूमजहां सराय में रहने वाले अंकित का 7 अगस्त 2024 को शव दादनपुर रजवाहे में मिला था। मृतक के पिता भोपाल सिंह ने बेटे अंकित की हत्या का मुकदमा अज्ञात में दर्ज कराया था। युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था। स्वाॅट और पुलिस की टीम गठित की गई। जिसकी जांच पुलिस कर रही थी। कॉल डिटेल से खुला राज एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पुलिस ने मृतक अंकित की कॉल डिटेल निकलवाई। जिसमें कई कॉल आई हुई थी। सभी से बारी-बारी पूछताछ की गई। जिसमें एक कॉल थाना तितरों के गांव बरसी के रहने वाले प्रवेश पुत्र इंद्रपाल की थी। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो वो टूट गया। उसने हत्या करने की बात कबूल की। HDFC बैंक में समूहों को देता था लोन
पूछताछ में हत्यारोपी प्रवेश ने बताया कि अंकित कुमार एचडीएफसी बैंक की गंगोह ब्रांच में समूहों को ऋण देने की योजना पर काम करता था। इस कारण अंकित का उसके गांव में आना-जाना रहता था। अंकित से उसकी दोस्ती हो गई। आरोपी ने अंकित कुमार से समूह से करीब 38 हजार रुपए का लोन लिया था। अलग से अंकित से 12 हजार रुपए उधार लिए थे। बार-बार पैसा मांगने से परेशान हो गया था हत्यारोपी
हत्यारोपी ने बताया कि अंकित अपने 12 हजार रुपए और किस्त मांग रहा था। उसके पास पैसे नहीं थे। जिस कारण वो परेशान हो गया। हत्यारोपी ने अंकित को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। हत्यारोपी ने अंकित को पैसे देने के बहाने बुलाया। फिर उसे हमामपुर नहर लेकर चला गया। मौका लगाकर हत्यारोपी ने अंकित के गले पर छूरी से वार कर दिया। उसकी गर्दन रेत दी। मृतक का शव और बैग नहर में फेंक दिया। मृतक की बाइक बरसी रोड पर रजवाहे में फेंक दी।
जालंधर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव:भीषण गर्मी से मौत की आशंका, पॉस्टमॉर्टम के लिए भेजा, पहचान बाकी
जालंधर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव:भीषण गर्मी से मौत की आशंका, पॉस्टमॉर्टम के लिए भेजा, पहचान बाकी पंजाब के जालंधर में फोकल पॉइंट के पास एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक व्यक्ति की मौत भीषण गर्मी के कारण हुई है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और ना ही मृतक के शरीर पर किसी प्रकार का कोई निशान मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जालंधर के सिविल अस्पताल में भेज दिया है। मृतक की उम्र करीब 55 से 60 साल व्यतीत हो रही है। थाना डिवीजन नंबर 8 की चौकी फोकल पॉइंट के इंचार्ज अवतार सिंह ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी गई थी कि फोकल पॉइंन फ्लाईओवर, संजय गांधी नगर के पास एक व्यक्ति बेसुध हालत में पड़ा हुआ है। पुलिस ने तुरंत उक्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 72 घंटे पहचान के लिए सिविल अस्पताल में रखा शव फोकल पॉइंट चौकी के इंचार्ज अवतार सिंह ने बताया कि मृतक की जेब से कोई पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज नहीं मिला है। जिसके चलते उसकी पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की पहचान करवाने के लिए उसके शव को 72 घंटे तक सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। अगर इस दौरान मृतक की पहचान नहीं होती तो पुलिस खुद मृतक का संस्कार करवाएगी।
लुधियाना सेंट्रल जेल में दो गुट भिड़े:नशा तस्करी केस मामले में बंद युवक पर सूओं से हमला,कंधा और सिर पर लगे टांके
लुधियाना सेंट्रल जेल में दो गुट भिड़े:नशा तस्करी केस मामले में बंद युवक पर सूओं से हमला,कंधा और सिर पर लगे टांके पंजाब के लुधियाना में सेंट्रल जेल में बीती रात दो गुट आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि करीब 20 लोगों ने एक युवक को घेर लिया। उस युवक पर ताबड़तोड़ सूओं से हमला किया गया। जेल में सरे-आम मारपीट और सूओं से वॉर किए जा रहे है लेकिन जेल प्रशासन इन घटनाओं पर काबू पाने में असमर्थ दिख रहा है। चोटिल हुए युवक के कंधे और सिर पर सूओं से वॉर किए गए है। घायल के सिर और कंधे पर टांकें लगे है। घायल युवक की पहचान प्रभजोत सिंह के रूप में हुई है। एंटी पार्टी के युवकों ने किया हमला प्रभजोत ने कहा कि वह खाना खाकर अपनी बैरक की तरफ जाने लगा था। तभी एंटी पार्टी के कुछ युवकों ने उसे कोई कमेंट्स किय़ा। उसने जब उनका विरोध किया तो करीब 20 से 25 युवकों ने उस पर धावा बोल दिया। उसने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन हमलावरों के हाथ में सूए थे। 5 से 7 मिनट तक किए हमलावरों ने वॉर इस कारण उन लोगों ने उसके सिर और कंधे पर लगातार 5 से 7 मिनट तक वार किए। उसने शोर मचाया लेकिन उसे बचाने के लिए जेल का कोई पुलिस कर्मी या अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। खून से जब वह लथपथ हो गया तब उसे प्राथमिक उपचार के लिए जेल अंदर बने अस्पताल में ले जाया गया लेकिन हालत बिगड़ती देख उसे सिविस अस्पताल भेजा गया है। प्रभजोत ने कहा कि वह जेल में NDPS एक्ट केस में बंद है। इस मामले संबंधी वह पुलिस प्रशासन से मांग करता है कि हमलावरों को सजा दी जाए।