Makar Sankranti: मकर संक्रांति से पहले राजस्थान में इन पतंगों की बढ़ी मांग, जानें- क्या है खासियत? Makar Sankranti: मकर संक्रांति से पहले राजस्थान में इन पतंगों की बढ़ी मांग, जानें- क्या है खासियत? राजस्थान Ramjas College: रामजस कॉलेज में विरोध प्रदर्शन के बीच जमकर बवाल, लेफ्ट विंग ने ABVP पर लगाया हमले का आरोप
Related Posts
इंदौर में पटाखे जलाने को लेकर तनाव के मारपीट, भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती
इंदौर में पटाखे जलाने को लेकर तनाव के मारपीट, भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती <p style=”text-align: justify;”><strong>MP News:</strong> इंदौर के छतरीपुरा थाना क्षेत्र में पटाखे जलाने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामले ने सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया. इस दौरान आगजनी और पत्थरबाजी की घटना हुई. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं. पुलिस अधिकारी दावा कर रहे हैं कि स्थित पूरी तरह नियंत्रण में है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इंदौर के पुलिस उपायुक्त ऋषिकेश मीणा ने बताया कि छतरीपुरा थाना क्षेत्र के टाट पट्टी इलाके में अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक वर्ग के लोग बराबर संख्या में निवास करते हैं. शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे कुछ छोटे बच्चे पटाखे जला रहे थे. इस बात को लेकर विवाद की शुरुआत हुई जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के कई लोग मौके पर एकत्रित होता और मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद दोनों ही पक्ष के लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर गए, जिसके चलते मारपीट के बाद पत्थरबाजी और आगजनी की घटना भी हुई. पुलिस उपयुक्त मीणा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी पुलिस बल इलाके में तैनात कर दिये गये हैं. अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. इस मामले में दोनों ही पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आधा दर्जन लोग मारपीट में घायल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस उपयुक्त ऋषिकेश मीणा ने बताया कि मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोगों को छोटा यह जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि इस घटना में जिसने भी उपद्रव फैलाया है. उसे छोड़ नहीं जाएगा. उसके खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधिकारियों ने अफवाहों से सावधान रहने की अपील भी की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘वन्य जीव की सुरक्षा नहीं कर पा रहे और वोट मांग रहे वन मंत्री’, हाथियों की मौत पर भड़के उमंग सिंघार” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/umangar-singhar-targets-mp-government-on-bandhavgarh-tiger-reserve-elephants-dead-ann-2814700″ target=”_self”>’वन्य जीव की सुरक्षा नहीं कर पा रहे और वोट मांग रहे वन मंत्री’, हाथियों की मौत पर भड़के उमंग सिंघार</a></strong></p>
बिहार तक फैला था बलिया में नरही थाने का नेक्सस, यूं करते थे ट्रकों से वसूली, 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 2 गिरफ्तार
बिहार तक फैला था बलिया में नरही थाने का नेक्सस, यूं करते थे ट्रकों से वसूली, 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 2 गिरफ्तार <p style=”text-align: justify;”><strong>Ballia Narhi Thana News:</strong> उत्तर प्रदेश स्थित बलिया में अवैध वसूली में संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. एडीजी वाराणसी और डीआईजी आजमगढ़ की संयुक्त टीमों ने छापामार कर बलिया के थाना नरही अंतर्गत भरौली तिराहा पर अवैध वसूली के संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की उजागर हुई है. तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित थानाध्यक्ष नरही और चौकी प्रभारी कोरंटाडीह सहित 3 उपनिरीक्षक, 3 मुख्य आरक्षी, 10 आरक्षी और 1 आरक्षी चालक को निलम्बित किया गया है. छापेमारी के दौरान 3 पुलिसकर्मी भाग गए, जबकि 2 पुलिसकर्मी सहित 16 दलालों को गिरफ्तार किया गया है. निलंबित पुलिसकर्मियों के आवास को सील करते हुए सभी के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ मिशन मोड में मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> की कार्यवाही तेजी से जारी है. इस क्रम में बुधवार देर रात हुई इस कार्रवाई के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि विगत कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि उ.प्र.-बिहार सीमा पर बक्सर, बिहार से बलिया में आने वाली ट्रकों से थाना नरही के भरौली तिराहा पर पुलिस कर्मियों द्वारा कुछ दलालों के माध्यम से अवैध वसूली करायी जा रही है. इस सूचना पर पुलिस महानिदेशक द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी और पुलिस उपमहानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ को कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/yogi-government-action-in-ballia-illegal-recovery-case-co-suspended-and-asp-and-sp-transferred-2745986″><strong>बलिया अवैध वसूली मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, CO सस्पेंड और ASP-एसपी का तबादला</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>उच्चस्तरीय निर्देश पर अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी और पुलिस उपमहानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ की संयुक्त टीमें बुधवार रात करीब 1.30 पर वाराणसी और आजमगढ़ से कुल 5 टीमें भरौली तिराहे पर पहुँची, जहां ट्रकों से पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही वसूली की सूचना सही पाई गई. मौके से 1 आरक्षी हरदयाल सिंह गिरफ्तार हुआ और 1 मुख्य आरक्षी विष्णु यादव और 2 आरक्षी दीपक मिश्रा और बलराम सिंह कुल 3 पुलिस कर्मी भाग गए. पुलिस कर्मियों द्वारा प्राइवेट व्यक्तियों को दलाल के रूप में प्रयुक्त कर वसूली की जा रही थी. 16 दलाल भी पकड़े गए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसे होती थी वसूली:-</strong><br />दलालों का अपराध करने का तरीका यह था कि बक्सर से आने वाले ट्रकों से पूर्व से सुनियोजित ढंग से बात तय कर लेते थे कि कितने कितने बजे से कितने-कितने बजे तक यह ट्रक यूपी के थाना नरही क्षेत्र में से गुजरेंगे और बलिया में इन ट्रकों के प्रवेश करते ही प्रत्येक ट्रक से करीब 500 रुपये हर ट्रक से वसूला जाता था. एक रात्रि में ही अनुमानित 1000 ट्रक बक्सर से बलिया में प्रवेश करते थे. इस प्रकार एक रात्रि में ही इन संगठित गैंग के द्वारा अनुमानित 5 लाख रूपये का अवैध कारोबार फल-फूल रहा था, किया जाता था, जिसे स्थानीय पुलिस और दलालों में बांटा जाता था. मौके पर गिरफ्तार दलालों से 37360 रुपये, 14 मोटरसाइ‌किल, 25 मोबाइल और 2 नोट बुक बरामद हुए हैं. इन दो नोट बुक में विगत रात्रि और उससे पूर्व के कई दिन और रात्रियों में पास कराये गये ट्रकों का विवरण अंकित है. अब इस विवरण के आधार पर इस संगठित गिरोह द्वारा किये जा रहे इस अवैध वसूली के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा. जांच में पता चला कि दलाल गाड़ियों की संख्या गिनकर उसके हिसाब से पैसा थानाध्यक्ष नरही को देते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रकरण में कुल कार्यवाही</strong><br />● थानाध्यक्ष नरही उपनिरिक्षक पन्नेलाल, चौकी प्रभारी कोरण्टाडीह राजेश कुमार प्रभाकर सहित कुल-07 पुलिसकर्मी (मुख्य आरक्षी हरिदयाल सिंह, मुख्य आरक्षी विष्णु यादव, आरक्षी सतीश गुप्ता, आरक्षी दीपक मिश्रा, आरक्षी बलराम सिं और 16 दलालों के विरूद्ध मुकदमा लिखा गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>● उपरोक्त मुकदमें में 2 पुलिसकर्मी आरक्षी हरिदयाल सिंह थाना नरही, आरक्षी सतीश गुप्ता चौकी कोरण्टाडीह और 16 दलाल गिरफ्तार किए गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>● प्रथम दृष्टया पर्यवेक्षण में दोषी पाये जाने पर थानाध्यक्ष नरही पन्नेलाल को निलम्बित किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>● प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर चौकी प्रभारी कोरंटाडीह राजेश कुमार प्रभाकर को निलम्बित किया गया है और सम्पूर्ण कोरंटाडीह पुलिस चौकी के 08 पुलिस कर्मी, जिनमें चौकी प्रभारी के अतिरिक्त 2 मुख्य आरक्षी-चन्द्रजीत यादव व औरंगजेब खॉ और 5 आरक्षी परविन्द यादव, सतीश चन्द्र गुप्ता, पंकज कुमार यादव, ज्ञानचन्द्र व धर्मवीर पटेल सम्मिलित है, को भी निलम्बित किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>● थाना नरही के थाना प्रभारी के अतिरिक्त एक उपनिरीक्षक (रात्रि दिवसाधिकारी उ०नि० मंगला प्रसाद) 01 मुख्य आरक्षी विष्णु यादव, 05 आरक्षी-हरिदयाल सिंह, दीपक मिश्रा, बलराम सिंह, उदयवीर व प्रशान्त सिंह और 1 आरक्षी चालक ओम प्रकाश को निलम्बित किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>● थाना प्रभारी नरही, चौकी प्रभारी कोरण्टाडीह और संलिप्त आरक्षियों के आवासों को सील कर दिया गया है, ताकि विवेचना के कम में अहम सर्च और सीजर में वसूली के धन से संबंधित कैश की भी जांच की जा सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गिरफ्तार दलाल</strong><br />1- रविशंकर यादव पुत्र कमला प्रसाद यादव, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरही, जनपद बलिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2 विवेक शर्मा पुत्र स्व० शिवशंकर शर्मा, निवासी ग्राम कोटवा नारायनपुर, थाना नरही, जनपद बलिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>3- जितेश चौधरी पुत्र श्रीराम चौधरी, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरही, जनपद बलिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>4- वीरेन्द्र राय पुत्र दयाशंकर राय, निवासी अर्जुनपुर, थाना औद्योगिक क्षेत्र बक्सर, बिहार.</p>
<p style=”text-align: justify;”>5- सोनू सिंह पुत्र परशुराम सिंह, निवासी कथरिया, थाना नरही, जनपद बलिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>6- अजय कुमार पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरहीं, जनपद बलिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>7- वीरेन्द्र सिंह यादव पुत्र स्व० रामनगीना यादव, निवासी सारीमपुर, थाना औद्योगिक क्षेत्र बक्सर, बिहार.</p>
<p style=”text-align: justify;”>8- अरविन्द्र यादव पुत्र श्रीराम यादव, निवासी भरौली, थाना नरहीं, जनपद बलिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>9- उमाशंकर चौधरी पुत्र स्व० दीनानाथ चौधरी, निवासी भरौली, थाना नरहीं, जनपद बलिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>10- जवाहिर यादव पुत्र त्रिवेणी यादव, निवासी भरौली, थाना नरहीं, जनपद बलिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>11- धर्मेन्द्र यादव पुत्र मुंशी यादव, निवासी ग्राम अमाव, थाना नरही, जनपद बलिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>12- विकास राय पुत्र संतोष राय, निवासी ग्राम चन्डेस, थाना कुढ़नी, जनपद कैमूर, बिहार.</p>
<p style=”text-align: justify;”>13- हरेन्द्र यादव पुत्र पारस यादव, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरही, जनपद बलिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>14- सलाम अंसारी पुत्र वकील अंसारी, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरहीं, जनपद बलिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>15- आनन्द कुमार ठाकुर पुत्र शिवबहादुर ठाकुर, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरहीं, जनपद बलिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>16- दिलीप कुमार यादव पुत्र स्व० दीपचन्द यादव, निवासी ग्राम राजापुर, थाना करीमुद्दीनपुर, जनपद गाजीपुर.</p>
फाजिल्का पहुंचे पंजाब के राज्यपाल:सरहदी दौरे की शुरुआत, 6 जिलों में बनी गांव सुरक्षा कमेटियां, सदस्यों का राज्यभवन से सीधा संपर्क होगा
फाजिल्का पहुंचे पंजाब के राज्यपाल:सरहदी दौरे की शुरुआत, 6 जिलों में बनी गांव सुरक्षा कमेटियां, सदस्यों का राज्यभवन से सीधा संपर्क होगा पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने सरहदी जिले के चार दिनों के दौरे की शुरुआत कर दी है l जिसके तहत आज वह फाजिल्का के जलालाबाद पहुंचे l जहां उनके द्वारा जलालाबाद में भारत-पाक सरहद के बिल्कुल नजदीक लगते गांव जोधा भैणी में गांव सुरक्षा कमेटी सदस्यों से मुलाकात की गई और उन्हें संबोधन किया गया l अपने संबोधन के दौरान राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने बताया कि पंजाब के 6 जिलों में गांव सुरक्षा कमेटीयों का गठन किया जा चुका है l उन्होंने कहा कि प्रत्येक कमेटी से सदस्यों का राजभवन के साथ सीधा संपर्क स्थापित किया जाएगा , ताकि वह सरहदी इलाके की समस्याओं को बेहतर तरीके से जान सके l राज्यपाल ने लोगों को देश विरोधी ताकतों के खिलाफ लामबंद होने के लिए निमंत्रण दिया। कहा कि गांव सुरक्षा कमेटियों की महीने में कम से कम एक बार बैठक जरूर की जाए l उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव की सुरक्षा कमेटी के लिए एक अधिकारी को नोडल ऑफिसर के तौर पर तैनात किया जाएगा l ताकि लोगों और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल यकीनी बनाया जा सके l सूचना देने वालों काे किया जाएगा सम्मानित राज्यपाल ने कहा कि पड़ोसी देश ने अब जान लिया है कि भारत से टकराने में वह सामर्थ्य नहीं रखता l इसलिए वह ऐसी हरकतें कर रहा है l जिसमें ड्रोन के साथ नशे को भेजने की कोशिश की जा रही है l उन्होंने कहा कि गांव सुरक्षा कमेटियां ऐसे बुरे लोगों के खिलाफ जहां जागरूकता का काम करती हैं l वहीं यह कमेटियां ऐसे लोगों संबंधी सूचना भी पुलिस और बीएसएफ को उपलब्ध करवाती है l उन्होंने कहा कि इस दौरान सूचना देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा l इस मौके पर जलालाबाद के विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी, अबोहर से विधायक संदीप जाखड़ और जिला प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे l