मेरठ में पूरे परिवार के 5 लोगों की हत्या की साजिश में ‘अपने’ ही घिरे हैं। गुरुवार देर रात घर के बेड में खून से लथपथ लाशें मिलने के बाद दैनिक भास्कर डिजिटल एप ने मौका-ए-वारदात पर 4 घंटे बिताए। पड़ोसी, परिवार और जांच कर रही पुलिस टीम के साथ हत्या की वजह और कातिल के छोड़े सुराग तलाशने की कोशिश की। कत्ल की साजिश आपसी रंजिश, 4.5 लाख रुपए की उधारी और अवैध संबंधों के इर्द-गिर्द बुनी गई। कातिल ने कत्ल करके लूट की शक्ल देने की कोशिश की, मगर चूक ये हुई कि घर का सामान तो बिखरा मिला। मगर कुछ भी गायब नहीं हुआ। घर के गेट पर ताला था, मगर छत के साथ आने-जाने का दूसरा रास्ता नहीं था। पुलिस की शक की सुई इसलिए भी सलीम की तरफ मुड़ी, क्योंकि उसको पता था कि लाश कहां हैं? आखिरी बार मोबाइल पर बात भी उसी से हुई। अब सलीम और उसकी पत्नी नजराना हिरासत में हैं। पढ़िए पूरी इन्वेस्टिगेशन… पहले वारदात का पैटर्न समझिए… बुधवार को दिन में मोइन ने अपने निर्माणाधीन मकान का लेंटर डाला। शाम को पूरा परिवार काम से थककर घर आया। परिवार ने जब खाना खाया। तब कातिल वहां मौजूद था। ऐसा माना जा रहा है कि खाने में नशे की दवा मिलाई गई। ताकि परिवार बेहोश हो जाए। बेसुध होने के बाद पूरे परिवार की रात में 12 बजे से 1 बजे के बीच हत्या की गई। लाशों को ठिकाने लगाने की तैयारी थी, क्योंकि लाशों को बोरों में रखा गया। मगर कुछ ऐसी सिचुएशन बनी कि ये कातिल लाश घर से बाहर नहीं ले जा सका। इसके बाद लाशों को बेड के बॉक्स में ही छिपा दिया गया। फिर घर के दरवाजे पर ताला लगाकर कातिल फरार हो गए। हत्याकांड में 4 चेहरे बड़े सस्पेक्ट छोटे भाई अमजद की पत्नी नजराना के मकान से मोइन का घर सटा हुआ है। नजराना ने एक प्लाट लिया है। जिसमें 5 लाख रुपए की जरूरत थी। इसके लिए लगभग साढ़े चार लाख रुपया नजराना ने मोइन से उधारी पर लिया है। उसने कहा था कि वो अपनी पुरानी जमीन बेचकर ये पैसे जमा कर लेगी और फिर प्लाट की ये साढ़े चार लाख रुपए चुका देगी। पैसे नहीं दे पाई तो वो अपना प्लाट आसमां भाभी के नाम कर देगी। इसी शर्त पर मोईन ने अपने साले से साढ़े चार लाख रुपया लेकर नजराना को दिया है। आसमां के भाई ने भी पुलिस को बताया कि उसने बहन को साढ़े चार लाख रुपए दिए थे, क्योंकि मोईन के भाई को प्लाट के लिए रुपयों की जरूरत थी। वो भाई फिलहाल जेल में है। ऐसे में माना जा रहा है कि नजराना ने उन्हीं साढ़े चार लाख रुपयों और मोइन की प्रापर्टी उसका मकान हथियाने के चक्कर में यह वारदात न कराई हो। क्योंकि मोइन के कोई बेटा नहीं, तीन बेटियां थीं। ऐसे में मोइन के मकान पर अपनों की ही नजर हो सकती है। पुलिस ने रिश्तेदारों से लेकर सभी घरवालों के मोबाइल भी जांचे हैं। सभी की कॉल हिस्ट्री देखी जा रही है। मोईन का बड़ा भाई सलीम सबसे पहला सस्पेक्ट है। पुलिस ने सलीम को हिरासत में भी लिया है। सलीम से एसपी सिटी ने खुद काफी देर बातचीत की है। फिर उसे हिरासत में लेकर थाने ले गई। सलीम समर गार्डन में ही रहता है। माना जा रहा है कि पैसों के लेन-देन या बदनियती के चलते सलीम वारदात को अंजाम दे सकता है। क्योंकि सलीम गेट का ताला तोड़ने के बाद सीधे कमरे में घुसा। फिर कमरे में घुसने के बाद सलीम ने ही कहा था कि बेड का बॉक्स भी चेक करो। ऐसे में शक है कि अवैध संबंधों या बदनियती सलीम वारदात में शामिल हो सकता। मोईन का साढ़ू यानि पत्नी आसमां की बहन का पति अशरफ। अशरफ मोईन के घर से लगभग डेढ़ किमी दूर समर गार्डन में रहता है। अशरफ भी राजमिस्त्री है। अशरफ का मोईन के घर काफी आना-जाना था। बुधवार को अशरफ सारे दिन मोइन के साथ था। अशरफ ने ही मोईन का लेंटर डलवाया। दोनों ने मिलकर बिना लेबर के खुद ही लेंटर डाल दिया। पड़ोसियों ने बताया कि रात तक भी अशरफ ही इस परिवार के साथ था। अक्सर आता जाता था। पुलिस अवैध संबंधों से लेकर बदनीयति के एंगल पर जांच कर रही है। 4. डॉक्टर और तांत्रिक पर भी शक
इसके अलावा एक डॉक्टर और तांत्रिक की बात भी सामने आ रही है। अमजद की पत्नी नजराना ने बताया कि मोइन की छोटी बेटी बीमार थी। दो दिन पहले घर में कोई तांत्रिक आया था। उससे बेटी की झाड़ फूंक कराई है। बुधवार को आसमां की तबीयत भी नासाज थी। उसे पास के ही एक डॉक्टर से दवा दिलाने गए थे। उस डॉक्टर का भी घर में आना-जाना बताया जा रहा है। इन दोनों पर भी पुलिस को शक है। अब हत्या की छानबीन में सामने आए पॉइंट्स पढ़िए… 2-3 लोग शामिल, घर के अंदर मौजूद थे हत्यारे
क्राइम सीन जो कहानी बयां कर रहा है उसके अनुसार हत्या किसी अकेले ने नहीं बल्कि 2 से 3 लोगों ने मिलकर की है। हत्यारे घर में अंदर ही मौजूद थे। हत्या के बाद लाशों को बेड के बॉक्स में डालकर फिर मेन गेट पर ताला लगाकर देर रात फरार हुए हैं। माना जा रहा है कि हत्या रात 12 से 1 के बीच की गई है। हत्यारे 2 बजे के बाद घर पर ताला डालकर फरार हुए हैं। बेहद करीबी ने की है वारदात
बुधवार को मोईन के घर का लेंटर पड़ा था। दिनभर मोईन उसका साढ़ू अशरफ और लेबर मिलकर लेंटर डालते रहे। शाम को लेंटर पड़ने के बाद आसमां ने पड़ोसियों को लड्डू बांटे। पूरा परिवार दिनभर के काम से थक गया और घर चला गया। माना जा रहा है कि उसके बाद ही हत्यारे घर में घुसे हैं। जो घर का ही कोई अपना है। हत्यारों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। मोईन का भाई अमजद जेल में बंद
मोईन का पड़ोसी भाई अमजद पिछले 3 महीने से दिल्ली सेंट्रल जेल में बंद हैं। पत्नी नजराना ने बताया कि अमजद ड्राइवरी भी करता है। उसने अपनी आईडी पर दिल्ली में अपने कुछ दोस्तों को कमरा दिला दिया। वो लोग चोर, बदमाश निकले किसी केस में फंसे थे। पुलिस ने उसी चोरी और फर्जी आईडी लगाकर अपराधियों को कमरा दिलाने के जुर्म में अमजद को अरेस्ट कर लिया। अमजद फिलहाल जेल में है उसके परिवार का खर्चा मोइन ही चला रहा है। दोनों भाइयों ने डेढ़ साल पहले एक साथ खरीदा मकान
सोहेल गार्डन में अमजद और मोइन ने डेढ़ साल पहले ये प्रापर्टी ली थी। अमजद ने बना हुआ पक्का मकान खरीदा, उसी से सटा हुआ मोइन ने प्लाट लिया। इसी प्लाट पर मोइन का मकान बन रहा था। जिसका लेंटर बुधवार को पड़ा था। अमजद का परिवार 5 महीने पहले इस मकान में आकर रहने लगा था मोइन का परिवार डेढ़ महीने पहले पुआना छोड़कर यहीं सोहेल गार्डन में 100 मीटर दूरी पर साजिद के मकान में किराए पर रहने लगा। इसी किराए के मकान में यह वारदात हुई है। मूलरूप से किठौर के शाहजहांपुर निवासी 35 वर्षीय मोईन परिवार के साथ जाकिर कालोनी में रहता था। वह राजमिस्त्री का काम करता था। दो साल पहले वह परिवार के साथ रुड़की के पुआना गांव चला गया और वहीं पर रहकर राजमिस्त्री का काम करने लगा। अब अफसर क्या कहते हैं, ये जानिए… एक बच्ची का गला दबाया, अन्य के सिर पर राड से प्रहार
एडीजी डीके ठाकुर ने कहा- सामने आया है कि एक साल की जिया की गला दबाकर हत्या की गई है। अन्य चारों के सिर पर लोहे की राड से वारकर हत्या की गई है। गले पर गहरे घाव हैं। पुलिस मान रही है कि हत्या के तार रुड़की से जुड़े हैं। मोईन के छोटे भाई अजीज ने पुआना में हत्या की थी और जेल में बंद है। पुलिस की एक टीम रुड़की भेजी गई है। पुलिस टीम परिवार और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। वारदात के राजफाश के लिए पांच टीमों को लगाया गया है। तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है। आसमां थी मोईन की तीसरी पत्नी
पहली पत्नी जफरा है, जिससे एक बच्ची नईमा है। नईमा इन दिनों दिल्ली में मोईन की बहन के साथ यानि अपनी बुआ के घर रहती है। जफरा की मौत के बाद मोईन ने नारा से शादी कर ली। नारा से सालभर के अंदर ही तलाक हो गया। घर में किसी से बनती नहीं थी। आसमां से मोईन की ये तीसरी शादी थी। आसमां, मोईन के तीन बेटियां हुईं। आसमां की भी ये दूसरी शादी थी। लेकिन उसका पति से तलाक हो गया। ……
ये भी पढ़ें : पति-पत्नी, 3 बेटियों को पत्थर काटने वाली मशीन से काटा:मेरठ में बेटियों की लाश बेड में छुपाई; दंपती को गठरी में बांधा मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई। गुरुवार को घर के अंदर पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले। उनकी तीन बेटियों को मारकर उन्हें बोरी में भरा गया, फिर बेड के बॉक्स में छिपा दिया गया था। सभी के सिर पर गहरी चोट थी। पढ़िए पूरी खबर… मेरठ में पूरे परिवार के 5 लोगों की हत्या की साजिश में ‘अपने’ ही घिरे हैं। गुरुवार देर रात घर के बेड में खून से लथपथ लाशें मिलने के बाद दैनिक भास्कर डिजिटल एप ने मौका-ए-वारदात पर 4 घंटे बिताए। पड़ोसी, परिवार और जांच कर रही पुलिस टीम के साथ हत्या की वजह और कातिल के छोड़े सुराग तलाशने की कोशिश की। कत्ल की साजिश आपसी रंजिश, 4.5 लाख रुपए की उधारी और अवैध संबंधों के इर्द-गिर्द बुनी गई। कातिल ने कत्ल करके लूट की शक्ल देने की कोशिश की, मगर चूक ये हुई कि घर का सामान तो बिखरा मिला। मगर कुछ भी गायब नहीं हुआ। घर के गेट पर ताला था, मगर छत के साथ आने-जाने का दूसरा रास्ता नहीं था। पुलिस की शक की सुई इसलिए भी सलीम की तरफ मुड़ी, क्योंकि उसको पता था कि लाश कहां हैं? आखिरी बार मोबाइल पर बात भी उसी से हुई। अब सलीम और उसकी पत्नी नजराना हिरासत में हैं। पढ़िए पूरी इन्वेस्टिगेशन… पहले वारदात का पैटर्न समझिए… बुधवार को दिन में मोइन ने अपने निर्माणाधीन मकान का लेंटर डाला। शाम को पूरा परिवार काम से थककर घर आया। परिवार ने जब खाना खाया। तब कातिल वहां मौजूद था। ऐसा माना जा रहा है कि खाने में नशे की दवा मिलाई गई। ताकि परिवार बेहोश हो जाए। बेसुध होने के बाद पूरे परिवार की रात में 12 बजे से 1 बजे के बीच हत्या की गई। लाशों को ठिकाने लगाने की तैयारी थी, क्योंकि लाशों को बोरों में रखा गया। मगर कुछ ऐसी सिचुएशन बनी कि ये कातिल लाश घर से बाहर नहीं ले जा सका। इसके बाद लाशों को बेड के बॉक्स में ही छिपा दिया गया। फिर घर के दरवाजे पर ताला लगाकर कातिल फरार हो गए। हत्याकांड में 4 चेहरे बड़े सस्पेक्ट छोटे भाई अमजद की पत्नी नजराना के मकान से मोइन का घर सटा हुआ है। नजराना ने एक प्लाट लिया है। जिसमें 5 लाख रुपए की जरूरत थी। इसके लिए लगभग साढ़े चार लाख रुपया नजराना ने मोइन से उधारी पर लिया है। उसने कहा था कि वो अपनी पुरानी जमीन बेचकर ये पैसे जमा कर लेगी और फिर प्लाट की ये साढ़े चार लाख रुपए चुका देगी। पैसे नहीं दे पाई तो वो अपना प्लाट आसमां भाभी के नाम कर देगी। इसी शर्त पर मोईन ने अपने साले से साढ़े चार लाख रुपया लेकर नजराना को दिया है। आसमां के भाई ने भी पुलिस को बताया कि उसने बहन को साढ़े चार लाख रुपए दिए थे, क्योंकि मोईन के भाई को प्लाट के लिए रुपयों की जरूरत थी। वो भाई फिलहाल जेल में है। ऐसे में माना जा रहा है कि नजराना ने उन्हीं साढ़े चार लाख रुपयों और मोइन की प्रापर्टी उसका मकान हथियाने के चक्कर में यह वारदात न कराई हो। क्योंकि मोइन के कोई बेटा नहीं, तीन बेटियां थीं। ऐसे में मोइन के मकान पर अपनों की ही नजर हो सकती है। पुलिस ने रिश्तेदारों से लेकर सभी घरवालों के मोबाइल भी जांचे हैं। सभी की कॉल हिस्ट्री देखी जा रही है। मोईन का बड़ा भाई सलीम सबसे पहला सस्पेक्ट है। पुलिस ने सलीम को हिरासत में भी लिया है। सलीम से एसपी सिटी ने खुद काफी देर बातचीत की है। फिर उसे हिरासत में लेकर थाने ले गई। सलीम समर गार्डन में ही रहता है। माना जा रहा है कि पैसों के लेन-देन या बदनियती के चलते सलीम वारदात को अंजाम दे सकता है। क्योंकि सलीम गेट का ताला तोड़ने के बाद सीधे कमरे में घुसा। फिर कमरे में घुसने के बाद सलीम ने ही कहा था कि बेड का बॉक्स भी चेक करो। ऐसे में शक है कि अवैध संबंधों या बदनियती सलीम वारदात में शामिल हो सकता। मोईन का साढ़ू यानि पत्नी आसमां की बहन का पति अशरफ। अशरफ मोईन के घर से लगभग डेढ़ किमी दूर समर गार्डन में रहता है। अशरफ भी राजमिस्त्री है। अशरफ का मोईन के घर काफी आना-जाना था। बुधवार को अशरफ सारे दिन मोइन के साथ था। अशरफ ने ही मोईन का लेंटर डलवाया। दोनों ने मिलकर बिना लेबर के खुद ही लेंटर डाल दिया। पड़ोसियों ने बताया कि रात तक भी अशरफ ही इस परिवार के साथ था। अक्सर आता जाता था। पुलिस अवैध संबंधों से लेकर बदनीयति के एंगल पर जांच कर रही है। 4. डॉक्टर और तांत्रिक पर भी शक
इसके अलावा एक डॉक्टर और तांत्रिक की बात भी सामने आ रही है। अमजद की पत्नी नजराना ने बताया कि मोइन की छोटी बेटी बीमार थी। दो दिन पहले घर में कोई तांत्रिक आया था। उससे बेटी की झाड़ फूंक कराई है। बुधवार को आसमां की तबीयत भी नासाज थी। उसे पास के ही एक डॉक्टर से दवा दिलाने गए थे। उस डॉक्टर का भी घर में आना-जाना बताया जा रहा है। इन दोनों पर भी पुलिस को शक है। अब हत्या की छानबीन में सामने आए पॉइंट्स पढ़िए… 2-3 लोग शामिल, घर के अंदर मौजूद थे हत्यारे
क्राइम सीन जो कहानी बयां कर रहा है उसके अनुसार हत्या किसी अकेले ने नहीं बल्कि 2 से 3 लोगों ने मिलकर की है। हत्यारे घर में अंदर ही मौजूद थे। हत्या के बाद लाशों को बेड के बॉक्स में डालकर फिर मेन गेट पर ताला लगाकर देर रात फरार हुए हैं। माना जा रहा है कि हत्या रात 12 से 1 के बीच की गई है। हत्यारे 2 बजे के बाद घर पर ताला डालकर फरार हुए हैं। बेहद करीबी ने की है वारदात
बुधवार को मोईन के घर का लेंटर पड़ा था। दिनभर मोईन उसका साढ़ू अशरफ और लेबर मिलकर लेंटर डालते रहे। शाम को लेंटर पड़ने के बाद आसमां ने पड़ोसियों को लड्डू बांटे। पूरा परिवार दिनभर के काम से थक गया और घर चला गया। माना जा रहा है कि उसके बाद ही हत्यारे घर में घुसे हैं। जो घर का ही कोई अपना है। हत्यारों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। मोईन का भाई अमजद जेल में बंद
मोईन का पड़ोसी भाई अमजद पिछले 3 महीने से दिल्ली सेंट्रल जेल में बंद हैं। पत्नी नजराना ने बताया कि अमजद ड्राइवरी भी करता है। उसने अपनी आईडी पर दिल्ली में अपने कुछ दोस्तों को कमरा दिला दिया। वो लोग चोर, बदमाश निकले किसी केस में फंसे थे। पुलिस ने उसी चोरी और फर्जी आईडी लगाकर अपराधियों को कमरा दिलाने के जुर्म में अमजद को अरेस्ट कर लिया। अमजद फिलहाल जेल में है उसके परिवार का खर्चा मोइन ही चला रहा है। दोनों भाइयों ने डेढ़ साल पहले एक साथ खरीदा मकान
सोहेल गार्डन में अमजद और मोइन ने डेढ़ साल पहले ये प्रापर्टी ली थी। अमजद ने बना हुआ पक्का मकान खरीदा, उसी से सटा हुआ मोइन ने प्लाट लिया। इसी प्लाट पर मोइन का मकान बन रहा था। जिसका लेंटर बुधवार को पड़ा था। अमजद का परिवार 5 महीने पहले इस मकान में आकर रहने लगा था मोइन का परिवार डेढ़ महीने पहले पुआना छोड़कर यहीं सोहेल गार्डन में 100 मीटर दूरी पर साजिद के मकान में किराए पर रहने लगा। इसी किराए के मकान में यह वारदात हुई है। मूलरूप से किठौर के शाहजहांपुर निवासी 35 वर्षीय मोईन परिवार के साथ जाकिर कालोनी में रहता था। वह राजमिस्त्री का काम करता था। दो साल पहले वह परिवार के साथ रुड़की के पुआना गांव चला गया और वहीं पर रहकर राजमिस्त्री का काम करने लगा। अब अफसर क्या कहते हैं, ये जानिए… एक बच्ची का गला दबाया, अन्य के सिर पर राड से प्रहार
एडीजी डीके ठाकुर ने कहा- सामने आया है कि एक साल की जिया की गला दबाकर हत्या की गई है। अन्य चारों के सिर पर लोहे की राड से वारकर हत्या की गई है। गले पर गहरे घाव हैं। पुलिस मान रही है कि हत्या के तार रुड़की से जुड़े हैं। मोईन के छोटे भाई अजीज ने पुआना में हत्या की थी और जेल में बंद है। पुलिस की एक टीम रुड़की भेजी गई है। पुलिस टीम परिवार और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। वारदात के राजफाश के लिए पांच टीमों को लगाया गया है। तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है। आसमां थी मोईन की तीसरी पत्नी
पहली पत्नी जफरा है, जिससे एक बच्ची नईमा है। नईमा इन दिनों दिल्ली में मोईन की बहन के साथ यानि अपनी बुआ के घर रहती है। जफरा की मौत के बाद मोईन ने नारा से शादी कर ली। नारा से सालभर के अंदर ही तलाक हो गया। घर में किसी से बनती नहीं थी। आसमां से मोईन की ये तीसरी शादी थी। आसमां, मोईन के तीन बेटियां हुईं। आसमां की भी ये दूसरी शादी थी। लेकिन उसका पति से तलाक हो गया। ……
ये भी पढ़ें : पति-पत्नी, 3 बेटियों को पत्थर काटने वाली मशीन से काटा:मेरठ में बेटियों की लाश बेड में छुपाई; दंपती को गठरी में बांधा मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई। गुरुवार को घर के अंदर पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले। उनकी तीन बेटियों को मारकर उन्हें बोरी में भरा गया, फिर बेड के बॉक्स में छिपा दिया गया था। सभी के सिर पर गहरी चोट थी। पढ़िए पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर