Punjab: पंजाब में लड़कियों के घटते जन्म दर ने बढ़ाई चिंता, चौंकाने वाले हैं पठानकोट के आंकड़े

Punjab: पंजाब में लड़कियों के घटते जन्म दर ने बढ़ाई चिंता, चौंकाने वाले हैं पठानकोट के आंकड़े

<p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab Sex Ratio News</strong>: हरियाणा में लिंगानुपात कम होने की चर्चा खूब होती है, लेकिन इसके पड़ोसी राज्य पंजाब की हालत भी बहुत अच्छी नहीं है. हालिया डेटा से यह जाकारी सामने आई है कि पंजाब के पठानकोट और गुरदासपुर इलाके में कन्या जन्म दर की स्थिति चिंताजनक है. यहां लिंगानुपात राज्य में सबसे कम है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2023 में पठानकोट में जहां लैंगिक अनुपात 902 था, वह 2024 में घटकर 864 हो गया. प्रति 1000 लड़कों के जन्म की तुलना में केवल 864 कन्या का जन्म हुआ. गुरदासपुर की स्थिति भी चिंताजनक है. यहां लिंगानुपात 2023 में 888 था. हालांकि 2024 में इसमें सुधार हुआ है. यह 918 हो गया.&nbsp;कपूरथाला ऐसा जिला है जहां लिंगानुपात की स्थिति बेहतर है. हालांकि इसमें भी 5 पॉइंट की गिरावट हुई है. 2023 के 992 की तुलना में 2024 में आंकड़ा 987 रहा. कपूरथाला के बाद मलेरकोटला में स्थिति बेहतर है. यहां लैंगिक अनुपात 961 है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गर्भपात के कारण घटा लिंगानुपात</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक सिविल सर्जन भरत भूषण ने कहा कि लिंगानुपात में गिरावट की वजह कन्या भ्रूण हत्या है. पीएनडीटी एक्ट प्रभावी होने के बाद हमें लगा कि लिंगानुपात में सुधार होगा, लेकिन स्थिति ज्यादा नहीं बदली है क्योंकि सीमावर्ती इलाकों में शिक्षा दर काफी कम है. गुरदासपुर और पठानकोट जम्मू-कश्मीर और हिमाचल से लगे हुए हैं. जहां महिलाएं को कन्या भ्रूण हत्या के लिए ले जाया जाता है. हमारी टीम ने कठुआ में रेड डाली थी और लोगों को पकड़ा था. गरीबी में रहने वाले लोग लड़कियां नहीं चाहते और गर्भपात करा लेते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कपूरथाला में जागरूकता अभियान से पड़ा असर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, कपूरथाला की अतिरिक्त उपायुक्त नवनीत बल का कहना है कि हमें खुशी है कि लिंगानुपात में हमारा जिला सबसे ऊपर है. हम छोटी-छोटी एक्टिविटी से लोगों को जागरूकर कर रहे हैं.&nbsp; बता दें कि पंजाब के कुछ हिस्से हैं जहां गरीबी और पिछड़ापन है. जहां लिंगानुपात 900 से भी कम है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं के ध्यान रखने के लिए एक सिस्टम बनाए जाने की जरूरत पर सामाजिक कार्यकर्ता जोर देते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”Chhota Rajan News: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की बिगड़ी तबीयत, एम्स में भर्ती” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/don-chhota-rajan-admitted-to-delhi-aiims-who-lodged-in-tihar-jail-2859996″ target=”_self”>Chhota Rajan News: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की बिगड़ी तबीयत, एम्स में भर्ती</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab Sex Ratio News</strong>: हरियाणा में लिंगानुपात कम होने की चर्चा खूब होती है, लेकिन इसके पड़ोसी राज्य पंजाब की हालत भी बहुत अच्छी नहीं है. हालिया डेटा से यह जाकारी सामने आई है कि पंजाब के पठानकोट और गुरदासपुर इलाके में कन्या जन्म दर की स्थिति चिंताजनक है. यहां लिंगानुपात राज्य में सबसे कम है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2023 में पठानकोट में जहां लैंगिक अनुपात 902 था, वह 2024 में घटकर 864 हो गया. प्रति 1000 लड़कों के जन्म की तुलना में केवल 864 कन्या का जन्म हुआ. गुरदासपुर की स्थिति भी चिंताजनक है. यहां लिंगानुपात 2023 में 888 था. हालांकि 2024 में इसमें सुधार हुआ है. यह 918 हो गया.&nbsp;कपूरथाला ऐसा जिला है जहां लिंगानुपात की स्थिति बेहतर है. हालांकि इसमें भी 5 पॉइंट की गिरावट हुई है. 2023 के 992 की तुलना में 2024 में आंकड़ा 987 रहा. कपूरथाला के बाद मलेरकोटला में स्थिति बेहतर है. यहां लैंगिक अनुपात 961 है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गर्भपात के कारण घटा लिंगानुपात</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक सिविल सर्जन भरत भूषण ने कहा कि लिंगानुपात में गिरावट की वजह कन्या भ्रूण हत्या है. पीएनडीटी एक्ट प्रभावी होने के बाद हमें लगा कि लिंगानुपात में सुधार होगा, लेकिन स्थिति ज्यादा नहीं बदली है क्योंकि सीमावर्ती इलाकों में शिक्षा दर काफी कम है. गुरदासपुर और पठानकोट जम्मू-कश्मीर और हिमाचल से लगे हुए हैं. जहां महिलाएं को कन्या भ्रूण हत्या के लिए ले जाया जाता है. हमारी टीम ने कठुआ में रेड डाली थी और लोगों को पकड़ा था. गरीबी में रहने वाले लोग लड़कियां नहीं चाहते और गर्भपात करा लेते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कपूरथाला में जागरूकता अभियान से पड़ा असर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, कपूरथाला की अतिरिक्त उपायुक्त नवनीत बल का कहना है कि हमें खुशी है कि लिंगानुपात में हमारा जिला सबसे ऊपर है. हम छोटी-छोटी एक्टिविटी से लोगों को जागरूकर कर रहे हैं.&nbsp; बता दें कि पंजाब के कुछ हिस्से हैं जहां गरीबी और पिछड़ापन है. जहां लिंगानुपात 900 से भी कम है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं के ध्यान रखने के लिए एक सिस्टम बनाए जाने की जरूरत पर सामाजिक कार्यकर्ता जोर देते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”Chhota Rajan News: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की बिगड़ी तबीयत, एम्स में भर्ती” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/don-chhota-rajan-admitted-to-delhi-aiims-who-lodged-in-tihar-jail-2859996″ target=”_self”>Chhota Rajan News: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की बिगड़ी तबीयत, एम्स में भर्ती</a></strong></p>  पंजाब क्या सीएम योगी ने अखिलेश यादव को भेजा महाकुंभ का निमंत्रण? मुस्कुराते हुए दिया ये जवाब