Rajkot: केसर आम पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी! बाजार में आएगी इस बार बंपर पैदावार

Rajkot: केसर आम पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी! बाजार में आएगी इस बार बंपर पैदावार

<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajkot News:</strong> आम को फलों का राजा कहा जाता है और देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न किस्म के आम की पैदावार होती है. गुजरात में केसर आम काफी लोकप्रिय है.&nbsp;केसर आम पसंद करने वालों के लिए इस बार खुशखबरी आई है. गुजरात में केसर आम के पेड़ इस वक्त मंजर से भरे हुए हैं जो इस बात के संकेत दे रहे हैं कि गर्मी के मौसम में केसर आम की भरपूर पैदावार होने वाली है. बताया जा रहा है कि केसर आम की पैदावार के लिए यह अनुकूल मौसम है इसलिए पेड़ मंजर से भरे हुए हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक कृषि विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की है कि जूनागढ़, अमरेली और गिर सोमनाथ में बंपर पैदावर होगी. आम की इस किस्म के पैदावर में &nbsp;हाल के वर्षों में थोड़ी गिरावट हुई है जिसकी वजह साइक्लोन, प्रतिकूल तापमान और बेमौसम बारिश है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन जिलों के आम की है ज्यादा डिमांड</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गुजरात के कच्छे और महाराष्ट्र के कुछ हिस्से में भी केसर आम की पैदावार होती है लेकिन जूनागढ़, गिर सोमनाथ और अमरेली जिले के गिर केसर आम के स्वाद की तुलना किसी से नहीं की जा सकती. सीजन का पहला केसर आम अप्रैल में आने की संभावना है जबकि मई और जून में बंपर पैदावर मार्केट में आ जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>15-20 दिन में लग जाएंगे पेड़ों में फल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय से जुड़े हुए कॉलेज के डीन और प्रोफेसर ने बताया कि आम एक संवेदनशील फल है और अच्छी फसल के लिए अनुकूल मौसम जरूरी है. मंजर के लिए सर्दी का मौसम अनुकूल होता है. दिन और रात के तापमान में 10 डिग्री का अंतर है जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस है और दिन के वक्त धूप निकल रही है जो कि आम के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह का मौसम 15-20 दिन रह गया तो इस बार बंपर पैदावार होगी. आम के फल लगने शुरू हो जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”गुजरात में HMPV के एक और केस ने बढ़ाई टेंशन, 8 साल का बच्चा हुआ संक्रमित” href=”https://www.abplive.com/states/gujarat/hmpv-virus-eight-year-old-from-sabarkantha-infected-in-gujarat-2860119″ target=”_self”>गुजरात में HMPV के एक और केस ने बढ़ाई टेंशन, 8 साल का बच्चा हुआ संक्रमित</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajkot News:</strong> आम को फलों का राजा कहा जाता है और देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न किस्म के आम की पैदावार होती है. गुजरात में केसर आम काफी लोकप्रिय है.&nbsp;केसर आम पसंद करने वालों के लिए इस बार खुशखबरी आई है. गुजरात में केसर आम के पेड़ इस वक्त मंजर से भरे हुए हैं जो इस बात के संकेत दे रहे हैं कि गर्मी के मौसम में केसर आम की भरपूर पैदावार होने वाली है. बताया जा रहा है कि केसर आम की पैदावार के लिए यह अनुकूल मौसम है इसलिए पेड़ मंजर से भरे हुए हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक कृषि विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की है कि जूनागढ़, अमरेली और गिर सोमनाथ में बंपर पैदावर होगी. आम की इस किस्म के पैदावर में &nbsp;हाल के वर्षों में थोड़ी गिरावट हुई है जिसकी वजह साइक्लोन, प्रतिकूल तापमान और बेमौसम बारिश है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन जिलों के आम की है ज्यादा डिमांड</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गुजरात के कच्छे और महाराष्ट्र के कुछ हिस्से में भी केसर आम की पैदावार होती है लेकिन जूनागढ़, गिर सोमनाथ और अमरेली जिले के गिर केसर आम के स्वाद की तुलना किसी से नहीं की जा सकती. सीजन का पहला केसर आम अप्रैल में आने की संभावना है जबकि मई और जून में बंपर पैदावर मार्केट में आ जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>15-20 दिन में लग जाएंगे पेड़ों में फल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय से जुड़े हुए कॉलेज के डीन और प्रोफेसर ने बताया कि आम एक संवेदनशील फल है और अच्छी फसल के लिए अनुकूल मौसम जरूरी है. मंजर के लिए सर्दी का मौसम अनुकूल होता है. दिन और रात के तापमान में 10 डिग्री का अंतर है जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस है और दिन के वक्त धूप निकल रही है जो कि आम के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह का मौसम 15-20 दिन रह गया तो इस बार बंपर पैदावार होगी. आम के फल लगने शुरू हो जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”गुजरात में HMPV के एक और केस ने बढ़ाई टेंशन, 8 साल का बच्चा हुआ संक्रमित” href=”https://www.abplive.com/states/gujarat/hmpv-virus-eight-year-old-from-sabarkantha-infected-in-gujarat-2860119″ target=”_self”>गुजरात में HMPV के एक और केस ने बढ़ाई टेंशन, 8 साल का बच्चा हुआ संक्रमित</a></strong></p>  गुजरात नैनीताल में बाघ ने बीट वॉचर को बनाया शिकार, पत्नी-बेटे देखते रह गए मौत का खौफनाक मंजर