अमृतसर | रोगियों को सुविधा के लिए खालसा कॉलेज फार वुमन के साथ जीटी रोड पर भी फिजियोथेरेपी ओपीडी स्थापित की गई है। इसके साथ लगते इलाके व सीमावर्ती क्षेत्र से आते मरीज मुख्य सड़क पर ही इसका फायदा ले सकेंगे। खालसा यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. महल सिंह ने फिजियोथेरेपी ओपीडी सेंटर का उदघाटन किया। उनके साथ अकादमी डीन डॉ. सुरिंदर कौर और प्रोजेक्ट मैनेजर एनके शर्मा भी मौजूद थे। यूनिवर्सिटी के चांसलर सत्यजीत सिंह मजीठिया और राजिंदर मोहन सिंह छीना द्वारा इंसान की सहायता करने का एक और सपना आज सच हुआ है। उन्होंने बताया कि उक्त केंद्र पर ऑर्थोपेडिक, न्यूरो एवं पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन में गर्दन, पीठ दर्द, कंधे की अकड़न, साइटिका, डिस्क प्रोलैप्स, घुटने का दर्द, टेनिस एल्बो, टखने का दर्द, बेल्ज पाल्सी, सेरेब्रल, खेल चोटें, लकवा, न्यूरो पोस्ट- ऑपरेशन फिजियोथेरेपी, हड्डियों, जोड़ों के ऑपरेशन के बाद और सांस रोगों के लिए पलमनरी पुनर्वास जैसी सेवाएं रोगियों को प्रदान की जाएंगी। अमृतसर | रोगियों को सुविधा के लिए खालसा कॉलेज फार वुमन के साथ जीटी रोड पर भी फिजियोथेरेपी ओपीडी स्थापित की गई है। इसके साथ लगते इलाके व सीमावर्ती क्षेत्र से आते मरीज मुख्य सड़क पर ही इसका फायदा ले सकेंगे। खालसा यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. महल सिंह ने फिजियोथेरेपी ओपीडी सेंटर का उदघाटन किया। उनके साथ अकादमी डीन डॉ. सुरिंदर कौर और प्रोजेक्ट मैनेजर एनके शर्मा भी मौजूद थे। यूनिवर्सिटी के चांसलर सत्यजीत सिंह मजीठिया और राजिंदर मोहन सिंह छीना द्वारा इंसान की सहायता करने का एक और सपना आज सच हुआ है। उन्होंने बताया कि उक्त केंद्र पर ऑर्थोपेडिक, न्यूरो एवं पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन में गर्दन, पीठ दर्द, कंधे की अकड़न, साइटिका, डिस्क प्रोलैप्स, घुटने का दर्द, टेनिस एल्बो, टखने का दर्द, बेल्ज पाल्सी, सेरेब्रल, खेल चोटें, लकवा, न्यूरो पोस्ट- ऑपरेशन फिजियोथेरेपी, हड्डियों, जोड़ों के ऑपरेशन के बाद और सांस रोगों के लिए पलमनरी पुनर्वास जैसी सेवाएं रोगियों को प्रदान की जाएंगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में कपड़ा शोरूम पर छापेमारी:दिल्ली से आई एडिडास कंपनी की टीम, फर्जी लोगो लगे कपड़े जब्त, अधिकारी बोले- आगे भी कार्रवाई करेंगे
लुधियाना में कपड़ा शोरूम पर छापेमारी:दिल्ली से आई एडिडास कंपनी की टीम, फर्जी लोगो लगे कपड़े जब्त, अधिकारी बोले- आगे भी कार्रवाई करेंगे पंजाब के लुधियाना जिले में स्थित कपड़ों के एक शोरूम में दिल्ली से आई एडिडास की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में रेड की। टीम ने काफी बड़ी संख्या में शोरूम से कंपनी के ब्रांड के लोगो लगा डूप्लीकेट माल जब्त किया है। कंपनी के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि दोराहा और लुधियाना में कई जगह फर्जी ब्रांडेड के स्टिकर लगाकर D-मार्का का माल बेचा जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक अब जल्द लुधियाना के भी मुख्य बाजारों में रेड करवाई जाएगी। लक्कड़ मंडी के रायल फैशन शोरूम पर हुई रेड ASI सुखबीर सिंह ने इस मामले को लेकर कहा कि लक्कड़ मंडी में स्थित रायल फैशन शोरूम में दिल्ली से एडिडास कंपनी के अधिकारियों द्वारा रेड की गई है। उन्हें सूचना थी कि उनकी कंपनी के नाम के फर्जी लोगो कपड़ों पर लगाकर बेचे जा रहे है। कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में शोरूम खंगाला गया। कपड़ों की जांच के बाद होगी अगली कार्रवाई ASI सुखबीर सिंह के मुताबिक बड़ी संख्या में कपड़े कब्जे में लिए है। इन कपड़ों की जांच करवाई जाएगी। शोरूम के मालिक को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। बता दें कि एडिडास कंपनी की रेड की खबर सुनते ही आस-पास के कई दुकानदारों में अफरा-तफरी मची रही। D-मार्का का माल बेचने वाले धड़ल्ले से लुधियाना में लोगों को गुमराह करके फर्जी लोगो लगाकर कपड़े बेच रहे है। लुधियाना में विशेषकर चौड़ा बाजार, गांधी नगर मार्केट, अकालगढ़ मार्केट और घंटा घर नजदीक दुकानदारों पर अब बड़ी कंपनियों की नजर है।
पंजाब में बीबी जागीर को अपशब्द कहकर फंसे SGPC प्रधान:महिला आयोग ने भेजा नोटिस, 17 दिसंबर तक देना होगा जवाब
पंजाब में बीबी जागीर को अपशब्द कहकर फंसे SGPC प्रधान:महिला आयोग ने भेजा नोटिस, 17 दिसंबर तक देना होगा जवाब पंजाब महिला आयोग शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। कल से शुरू हुए विवाद में एडवोकेट धामी ने बीबी जागीर कौर के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। मामला मीडिया में आने के बाद महिला आयोग ने इस पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। महिला आयोग ने एडवोकेट धामी को 17 दिसंबर तक जवाब देने के आदेश जारी किए हैं। इस मामले को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष लाली गिल ने एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को नोटिस जारी किया है। जिसके अनुसार उन्हें 17 दिसंबर तक आकर अपना पक्ष रखना होगा, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। दरअसल एडवोकेट धामी ने एक इंटरव्यू में तीन बार एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। एडवोकेट धामी एक वेब चैनल से फोन पर बात कर रहे थे। सुखबीर बादल के इस्तीफे पर चर्चा हो रही थी एक वेब चैनल पर इंटरव्यू देते समय एंकर ने सुखबीर बादल के इस्तीफे के बारे में सवाल पूछा। जिस पर एडवोकेट धामी ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उनके शब्द तेजी से मीडिया में वायरल हो गए। श्री अकाल तख्त साहिब को सौंपा माफीनामा कल श्री अकाल तख्त सचिवालय को माफीनामा सौंपते हुए एडवोकेट धामी ने कहा था कि फोन पर बात करते समय अनजाने में मुझसे कुछ आपत्तिजनक शब्द निकल गए। इस पद की गरिमा के विपरीत भाषा के लिए मैं माफी मांगता हूं। मैं बीबी जागीर कौर और सभी महिलाओं से माफी मांगता हूं। अकाल तख्त साहिब सभी सिखों के लिए सर्वोच्च है। मैं अकाल तख्त द्वारा दिए गए किसी भी आदेश का पालन करूंगा।
पंजाब के पूर्व CM की जयंती पर गाना रिलीज:हरियाणा के सिंगर ने गाया, कहा- प्रकाश बादल ने पंजाब को दिखाई नई राह
पंजाब के पूर्व CM की जयंती पर गाना रिलीज:हरियाणा के सिंगर ने गाया, कहा- प्रकाश बादल ने पंजाब को दिखाई नई राह पंजाब के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के जन्मदिन के मौके पर प्रसिद्ध गायक रॉकी मित्तल ने उनके जीवन और योगदान को समर्पित एक विशेष गीत जारी किया। चंडीगढ़ प्रेस क्लब में रविवार आयोजित कार्यक्रम में गीत की प्रस्तुति ने श्रोताओं को भावुक कर दिया और बादल के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की। रॉकी मित्तल ने कहा, “प्रकाश सिंह बादल जैसे नेता विरले ही होते हैं। यह गीत उनके प्रति मेरी सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने पंजाब को स्थिरता और विकास का नया मार्ग दिखाया।” गीत की खासियत गीत की पंक्तियां, जैसे “ਤੇਰਾ ਪੰਜਾਬ ਤਾਂ ਬਾਦਲ ਹੁਣ ਪਿਛੜ ਗਿਆ” और “ਬਿਨਾਂ ਅਕਾਲੀ ਪੰਜਾਬ ਖਾਲੀ ਲੱਗਦਾ ਏ,” ने दर्शकों के दिलों को छू लिया। गीत में बादल के जीवन, संघर्ष और पंजाब के प्रति उनके अटूट समर्पण को दर्शाया गया। चंडीगढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शकों के साथ पंजाब की प्रमुख हस्तियां भी मौजूद रहीं। रॉकी मित्तल ने इस गीत को उनके योगदान और पंजाब की धरती के प्रति उनके प्यार की याद के रूप में समर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह गीत पंजाब के उस दौर को दर्शाता है, जब बादल ने अपनी नीतियों से राज्य को विकास और स्थिरता का मार्ग दिखाया था। प्रधानमंत्री और योगी के लिए गा चुके गीत उन्होंने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यना और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी वह अब तक 200 गीत गा चुके हैं। रॉकी मित्तल मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं। गीत प्रस्तुत करते हुए मित्तल ने कहा, “प्रकाश सिंह बादल जैसे नेता विरले ही होते हैं। उनका जीवन और कार्य हमें प्रेरणा देते हैं। यह गीत मेरी ओर से उन्हें श्रद्धांजलि है और पंजाब के लिए उनके सपनों को साकार करने की प्रेरणा है।” रॉकी मित्तल का संदेश “बादल ने पंजाब को जो दिया, वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह गीत उनकी स्मृतियों को जीवित रखने का मेरा प्रयास है।”