मेरठ के मोदीपुरम में घर के बाहर से अगवा कर नौ साल के लकी की हत्या में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। लकी की हत्या उसके घर से 10 कदम दूर रहने वाले अंकित जैन (34) ने की थी। अनिल हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ 10 मुकदमे हैं। अंकित 28 दिसंबर की देर शाम शराब के नशे में लकी के घर के बाहर पहुंचा तो वह खेल रहा था। उसने अंकित से अंकल मुझे टॉफी दिला दो। इस पर अंकित ने उसको चांटा मार दिया। जिसके बाद लकी शिकायत करने की बात करने लगा। अंकित उसे टॉफी देने के बहाने अपने घर ले गया। वहां पर शराब के नशे में लकी का मुंह भींच दिया। इस पर लकी बेहोश हो गया। काफी देर तक भी जब उसे होश नहीं आया तो अंकित ने देखा कि उसकी सांसे थम चुकीं थीं। इसके बाद उसने अंकित के शव को बिलिंकिट के बैग में रखा और रात को माेदी फैक्ट्री के पास कूड़े के पास कुंए में लाश को फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में 30 से ज्यादा सीसीटीवी की फुटेज चेक की तो एक कैमरे में अनिल बैग लेकर जाते नजर आया। जिसके बाद पुलिस काे उस पर शक हुआ। लकी के चाचा के साथ पी थी एक बर्थडे पार्टी में शराब अंकित जैन 1 महीने पहले तक बिलिंकिट में लकी के चाचा अनिल सक्सेना के साथ काम करता था। आजकल वह कोई काम नहीं कर रहा था। 28 दिसंबर को उनके साथ बिलिंकिट में काम करने वाले एक युवक की बर्थडे पार्टी थी। इस पार्टी में अंकित जैन और लकी के चाचा अनिल एवं दूसरे दोस्त भी थे। सभी ने साथ में शराब पी। लकी का चाचा अनिल वहीं रुक गया था। अंकित जैन घर आ गया था। लकी के गायब होने के बाद कराई उसकी तलाश लकी जब गायब हो गया तो रात में अंकित जैन ने चाचा अनिल के साथ मिलकर उसकी तलाश भी कराई। यहां तक की अंकित की लाश मिलने के बाद पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो लकी के परिजनों ने पुलिस से कहा कि अंकित पर बेवजह शक किया जा रहा है। ये है पूरी घटना मोदीपुरम फेस टू के रहने वाले आकाश सक्सेना एक ढाबे पर काम करते हैं। उनका 9 साल का बेटा लकी कक्षा 1 का छात्र था। 28 दिसंबर को लकी घर के बाहर खेल रहा था। शाम साढ़े छह बजे वह संदिग्ध हालात में लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी बच्चे के नहीं मिलने पर परिजनों ने पल्लवपुरम थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने बच्चे की जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। 7 जनवरी की दोपहर को परिजनों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बच्चे की बरामदगी की मांग की थी। उसी शाम बच्चे का शव घर से तकरीबन 700 मीटर दूर एक कुंए में पड़ा मिला था। छह-सात लोगों से हो रही थी पूछताछ बच्चे का जहां शव मिला वहां पर बिलिंकिट कंपनी का एक बैग मिला था। लकी के चाचा अनिल भी बिलिंकिट में काम करते हैं। पुलिस ने उनके साथ बिलिंकिट में काम करने वाले कई युवकों को हिरासत में लिया था। उनसे पूछताछ की जा रही थी। मां से विवाद के बाद दोनों बच्चे चाचा-पिता के साथ रहते थे आकाश सक्सेना ढाबे पर काम करते हैं। आकाश की शादी 16 साल पहले पूजा से हुई थी। शादी के बाद दो बच्चे देव और लकी हो गए। पति-पत्नी में विवाद होने के चलते कई साल पहले वे अलग हो गए। बच्चों को लेकर आकाश अपने भाई अनिल और मां के घर मोदीपुरम ले जाकर रहने लगा था। पत्नी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ रहने लगी थी। मेरठ के मोदीपुरम में घर के बाहर से अगवा कर नौ साल के लकी की हत्या में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। लकी की हत्या उसके घर से 10 कदम दूर रहने वाले अंकित जैन (34) ने की थी। अनिल हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ 10 मुकदमे हैं। अंकित 28 दिसंबर की देर शाम शराब के नशे में लकी के घर के बाहर पहुंचा तो वह खेल रहा था। उसने अंकित से अंकल मुझे टॉफी दिला दो। इस पर अंकित ने उसको चांटा मार दिया। जिसके बाद लकी शिकायत करने की बात करने लगा। अंकित उसे टॉफी देने के बहाने अपने घर ले गया। वहां पर शराब के नशे में लकी का मुंह भींच दिया। इस पर लकी बेहोश हो गया। काफी देर तक भी जब उसे होश नहीं आया तो अंकित ने देखा कि उसकी सांसे थम चुकीं थीं। इसके बाद उसने अंकित के शव को बिलिंकिट के बैग में रखा और रात को माेदी फैक्ट्री के पास कूड़े के पास कुंए में लाश को फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में 30 से ज्यादा सीसीटीवी की फुटेज चेक की तो एक कैमरे में अनिल बैग लेकर जाते नजर आया। जिसके बाद पुलिस काे उस पर शक हुआ। लकी के चाचा के साथ पी थी एक बर्थडे पार्टी में शराब अंकित जैन 1 महीने पहले तक बिलिंकिट में लकी के चाचा अनिल सक्सेना के साथ काम करता था। आजकल वह कोई काम नहीं कर रहा था। 28 दिसंबर को उनके साथ बिलिंकिट में काम करने वाले एक युवक की बर्थडे पार्टी थी। इस पार्टी में अंकित जैन और लकी के चाचा अनिल एवं दूसरे दोस्त भी थे। सभी ने साथ में शराब पी। लकी का चाचा अनिल वहीं रुक गया था। अंकित जैन घर आ गया था। लकी के गायब होने के बाद कराई उसकी तलाश लकी जब गायब हो गया तो रात में अंकित जैन ने चाचा अनिल के साथ मिलकर उसकी तलाश भी कराई। यहां तक की अंकित की लाश मिलने के बाद पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो लकी के परिजनों ने पुलिस से कहा कि अंकित पर बेवजह शक किया जा रहा है। ये है पूरी घटना मोदीपुरम फेस टू के रहने वाले आकाश सक्सेना एक ढाबे पर काम करते हैं। उनका 9 साल का बेटा लकी कक्षा 1 का छात्र था। 28 दिसंबर को लकी घर के बाहर खेल रहा था। शाम साढ़े छह बजे वह संदिग्ध हालात में लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी बच्चे के नहीं मिलने पर परिजनों ने पल्लवपुरम थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने बच्चे की जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। 7 जनवरी की दोपहर को परिजनों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बच्चे की बरामदगी की मांग की थी। उसी शाम बच्चे का शव घर से तकरीबन 700 मीटर दूर एक कुंए में पड़ा मिला था। छह-सात लोगों से हो रही थी पूछताछ बच्चे का जहां शव मिला वहां पर बिलिंकिट कंपनी का एक बैग मिला था। लकी के चाचा अनिल भी बिलिंकिट में काम करते हैं। पुलिस ने उनके साथ बिलिंकिट में काम करने वाले कई युवकों को हिरासत में लिया था। उनसे पूछताछ की जा रही थी। मां से विवाद के बाद दोनों बच्चे चाचा-पिता के साथ रहते थे आकाश सक्सेना ढाबे पर काम करते हैं। आकाश की शादी 16 साल पहले पूजा से हुई थी। शादी के बाद दो बच्चे देव और लकी हो गए। पति-पत्नी में विवाद होने के चलते कई साल पहले वे अलग हो गए। बच्चों को लेकर आकाश अपने भाई अनिल और मां के घर मोदीपुरम ले जाकर रहने लगा था। पत्नी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ रहने लगी थी। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
मुरादाबाद में घर में घुसकर महिला की हत्या:देवरानी के हाथ-पैर बांधे, फिर उसके सामने ही चाकू से रेती गर्दन; पति ने आकर रस्सी खोली
मुरादाबाद में घर में घुसकर महिला की हत्या:देवरानी के हाथ-पैर बांधे, फिर उसके सामने ही चाकू से रेती गर्दन; पति ने आकर रस्सी खोली मुरादाबाद में सोमवार को महिला की चाकू से गर्दन रेत कर हत्या कर दी गई। आरोपी दोपहर के वक्त घर में आया। महिला को पकड़ कर खींचा। पीछे से देवरानी आ गई। उसने विरोध किया, तो उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधे। फिर जीन्स की जेब से चाकू निकाला और महिला का गला रेत दिया। मुंह में कपड़ा ठूस दिया। ताकि चिल्ला न सके। खेत से पति आया, तो उसे फर्श पर खून से लथपथ पत्नी की लाश मिली। भाभी रस्सी से बंधी मिली। पुलिस ने पूरे क्राइम सीन को सील कर दिया गया है। फोरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्र कर रही है। ये घटना कांठ थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव की है। आइए जानते हैं पूरा मामला… भाभी के हाथ-पैर बांधे थे
यहां के रहने वाले राहुल ने पुलिस को बताया- वो घटना के समय अपने पिता और भाई के साथ खेत पर गया था। खेत से वापस आया तो दोपहर करीब 12 बजे उसने देखा कि कमरे में उसकी पत्नी सीमा खून से लथपथ हालत में फर्श पर पड़ी है। उसके गले से खून बह रहा था। पत्नी को इस हालत में देखते ही राहुल की चीख निकल पड़ी। पास के कमरे में छोटे भाई सौरभ की पत्नी सुधा को भी हत्यारों ने बांधकर डाल दिया था। सुधा के हाथ पैर भी उसी ने खोले। बता दें कि पुलिस बंधी मिली राहुल की भाभी और राहुल से भी पूछताछ कर रही है। राहुल-सीमा की 8 साल पहले हुई थी शादी
सीमा की शादी को 8 साल हो चुके थे। उसके 3 बच्चे भी हैं। जबकि उसके देवर सौरभ की शादी कुछ महीने पहले ही हुई थी। पुलिस काे शुरुआती छानबीन में पता चला है कि घटना के समय सीमा की बड़ी बेटी घर के बाहर दरवाजे पर खड़ी होकर रो रही थी। तभी वहां से गुजरे एक ग्रामीण ने बच्ची को रोता देख घर के अंदर झांका, तो उसे एक आदमी घर के अंदर नल की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया। CO बोले-जांच हो रही CO कांठ अपेक्षा निंबाडिया का कहना है कि घटना का बहुत जल्द खुलासा होगा। मोबाइल CDR की मदद से छानबीन की जा रही है। कमरे में बंधी मिली सुधा अपने पति के साथ अस्पताल में जाकर भर्ती हो गई है। जिसकी वजह से पुलिस उससे पूछताछ नहीं कर सकी है।
Exit Polls Result 2024: ‘वहां पर बीजेपी…’, महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के एग्जिट पोल पर NDA नेताओं का आया रिएक्शन
Exit Polls Result 2024: ‘वहां पर बीजेपी…’, महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के एग्जिट पोल पर NDA नेताओं का आया रिएक्शन <p style=”text-align: justify;”><strong>Exit Polls Result 2024:</strong> झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 38 सीटों पर वोटिंग संपन्न हो चुकी है. वोटिंग संपन्न होने के बाद अब सबकी नजर विधानसभा चुनाव के परिणाम पर है. इससे पहले एग्जिट पोल सामने आए हैं. जिसमें एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. इस पर एनडीए नेताओं का बयान आया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को कहा, “महाराष्ट्र की जनता अपार बहुमत से महायुति की सरकार बना रही है और झारखंड में बदलाव हो रहा है, वहां पर बीजेपी की गठबंधन की एनडीए की सरकार बनने जा रही है.<br /> <br /><strong>जेडीयू का आया बयान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में विपक्ष का सफाया तय है. एग्जिट पोल बता रहे हैं कि एक तरफ झारखंड में दो तिहाई बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी. दूसरी तरफ महाराष्ट्र में भी उसे एनडीए को बहुमत मिलेगा. इसमें कोई संदेह नहीं है कि महाराष्ट्र में मतदान राज्य की जमीनी स्थिति के अनुसार हुआ है. इसके साथ ही झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ लोगों में गहरी नाराजगी थी और इसका मतदाताओं ने इजहार किया है. दोनों राज्यों में स्पष्ट एनडीए की सरकार बनेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर साधा निशाना</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एग्जिट पोल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश पीएम मोदी और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ आगे बढ़ना चाहता है. लोगों (महाराष्ट्र और झारखंड के) ने उद्धव ठाकरे सरकार और हेमंत सोरेन सरकार के काम को देखा है. जो लोग कहते थे कि पीएम मोदी हार गए हैं, उन्हें लोगों से जवाब मिल गया है. बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को आएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/nitish-kumar-party-jdu-kc-tyagi-statement-regarding-nda-in-maharashtra-and-jharkhand-election-2827288″>KC Tyagi News: महाराष्ट्र और झारखंड में NDA की जीत का कितना है चांस? जेडीयू ने कर दिया साफ</a></strong></p>
Noida: अंतर्राराज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार, 2 पुलिस को चकमा देकर फरार
Noida: अंतर्राराज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार, 2 पुलिस को चकमा देकर फरार <p style=”text-align: justify;”><strong>Greater Noida News:</strong> ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अंतर्राराज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जबकि इनके दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. जिनमें गैंग लीडर कुलदीप का नाम भी शामिल है. पुलिस ने बताया कि ये गैंग ग्रेटर नोएडा के निर्माणाधीन साइटों पर चोरी किया करता था. रबूपुरा थाना पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए चोरी का माल चोरी में इस्तेमाल पिकअप वाहन बरामद किया है. ये गैंग लेबर बनकर लूट की घटना को अंजाम देता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रबूपुरा थाना पुलिस ने अजय पुत्र रमेश, अजय पुत्र जगदीश, प्रभात उर्फ मोनू पुत्र राकेश कुमार, लवकुश पुत्र योगेन्द्र कुमार, इलियास उर्फ अय्याज पुत्र सलीम और विकास पुत्र महेन्द्रपाल को मिर्जापुर कट बिजलीघर के पास से गिरफ्तार किया है. इनके साथी कुलदीप व हसन मौके से फरार हो गये है जिसकी तलाश की जा रही है. एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि इस गैंग लीडर कुलदीप है जो लेबर को पैसो का लालच देकर गैंग में शामिल करता था और उन्हे हेलमेट व अन्य सामान से सुसज्जित कर साईट वर्कर के रूप में ले जाकर निर्माणाधीन साइटों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था, ताकि किसी को कोई संदेह न हो. पुलिस इन लोगों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहले भी जेल चुका है रमेश</strong><br />एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि कुलदीप अलग -अलग वारदातों को अंजाम देने के लिए अलग-अलग लेबर को गिरोह में शामिल करता था. इसके पहले में भी बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, इलाहाबाद मे भी इसी प्रकार की चोरी की घटनाओ को अंजाम दे चुका है, जिनमे यह जेल भी जा चुका है. गिरफ्तार अजय पुत्र रमेश पहले भी थाना अकबरपुर जिला अम्बेडकर नगर और थाना चाणक्यपुरी दिल्ली से चोरी की घटनाओं मे जेल जा चुका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/gorakhpur-news-bjp-worker-conference-and-said-worker-to-strong-ann-2716136″><strong>UP Politics: BJP कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए सीएम योगी, कार्यकर्ताओं से बोलें- ‘बूथ को करें मजबूत'</strong></a></p>