रजिस्ट्री करवाने के लिए 6 साल पहले 2018 में ऑनलाइन सिस्टम शुरू हुआ था। तभी से इस तरह की गड़बड़ियां चली आ रही हैं। 3 साल के दौरान अलग-अलग तरह के 3 डीड की 2 तहसीलों में लाल लकीर-पुरानी आबादी व फ्लोरवाइज रजिस्ट्री के तकरीबन 1856 दस्तावेज रजिस्टर्ड हुए। जिसके लिए लोग 11.68 रुपए सरकार को रेवेन्यू के तौर पर दे चुके हैं, जबकि यह रकम देना नहीं बनता है। लोगों से गलत तरह से वसूले जा रहे इंतकाल फीस के बारे एडवोकेट-वसीका नवीस रेवेन्यू अफसरों की नोटिस में ला चुके हैं फिर भी आज तक सिस्टम में सुधार कराना जरूरी नहीं समझा गया। इसे रोकने के लिए सरकार को ऑनलाइन सिस्टम में सुधार करवाना होगा। दरअसल, जब लोग अप्वाइंटमेंट उठाते हैं, तो उसी दौरान सारी फीस ऐड हो जाती है। जिसके बाद रजिस्ट्री दफ्तरों में लोगों को मजबूरन रकम अदा करनी पड़ रही है। ासरकार को चाहिए कि रजिस्ट्रियों के नाम पर किसी भी जगह गलत तरीके से इंतकाल की जो रकम लोगों से वसूली जा रही उस पर रोक लगाए। ऑनलाइन सिस्टम में सुधार कराना जरूरी है। रेवेन्यू अफसरों की नोटिस में सबकुछ है, मगर फिर भी ठीक नहीं करवा रहे। -राकेश शर्मा, एडवोकेट ^यह बिल्कुल गलत है कि जिन चीजों की फीस नहीं बनती वह वसूली जा रही है। सिस्टम में इतना बड़ा झोल बरसों से चला आ रहा, जिसमें सुधार नहीं कराया जा सका। -अंकुर गुप्ता, एडवोकेट ^ एडवोकेट और प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन ने इस बारे एप्लीकेशन दी है। जिसकी जांच की जा रही। साथ ही इसे सरकार को भी भेज दिया गया है। -साक्षी साहनी, डीसी शुभेंदु शुक्ला | अमृतसर रेवेन्यू विभाग की ओर से लाल लकीर-पुरानी आबादी और फ्लोरवाइज रजिस्ट्री के केसों में इंतकाल फीस लेने का प्रावधान नहीं फिर भी लोगों को ऑनलाइन 600 रुपए देने पड़ रहे हैं। 2 ऐसी डीड (रजिस्ट्री) हैं, जिनमें गड़बड़ियों के कारण लोगों से गलत फीस व स्टांप ड्यूटी वसूली जा रही है। गिफ्ट डीड में एक्ट के मुताबिक एक प्रतिशत रजिस्ट्रेशन- पीआईडीबी फीस है, जबकि वसूली 2.25% जा रही है, जो 1.25% अधिक है। वहीं रेंट डीड (किरायानामा) में स्टांप शुल्क 1 से 5 साल का 8% तो 5 से 10 साल का 3% देना होता है। जबकि 1 से 5 साल का स्टांप फीस कम होनी चाहिए। इन खामियों के कारण लोगों को बेवजह जेबें ढीली करनी पड़ रही। लेकिन रेवेन्यू विभाग इसमें सुधार कराना जरूरी नहीं समझ रहा। रजिस्ट्री करवाने के लिए 6 साल पहले 2018 में ऑनलाइन सिस्टम शुरू हुआ था। तभी से इस तरह की गड़बड़ियां चली आ रही हैं। 3 साल के दौरान अलग-अलग तरह के 3 डीड की 2 तहसीलों में लाल लकीर-पुरानी आबादी व फ्लोरवाइज रजिस्ट्री के तकरीबन 1856 दस्तावेज रजिस्टर्ड हुए। जिसके लिए लोग 11.68 रुपए सरकार को रेवेन्यू के तौर पर दे चुके हैं, जबकि यह रकम देना नहीं बनता है। लोगों से गलत तरह से वसूले जा रहे इंतकाल फीस के बारे एडवोकेट-वसीका नवीस रेवेन्यू अफसरों की नोटिस में ला चुके हैं फिर भी आज तक सिस्टम में सुधार कराना जरूरी नहीं समझा गया। इसे रोकने के लिए सरकार को ऑनलाइन सिस्टम में सुधार करवाना होगा। दरअसल, जब लोग अप्वाइंटमेंट उठाते हैं, तो उसी दौरान सारी फीस ऐड हो जाती है। जिसके बाद रजिस्ट्री दफ्तरों में लोगों को मजबूरन रकम अदा करनी पड़ रही है। ासरकार को चाहिए कि रजिस्ट्रियों के नाम पर किसी भी जगह गलत तरीके से इंतकाल की जो रकम लोगों से वसूली जा रही उस पर रोक लगाए। ऑनलाइन सिस्टम में सुधार कराना जरूरी है। रेवेन्यू अफसरों की नोटिस में सबकुछ है, मगर फिर भी ठीक नहीं करवा रहे। -राकेश शर्मा, एडवोकेट ^यह बिल्कुल गलत है कि जिन चीजों की फीस नहीं बनती वह वसूली जा रही है। सिस्टम में इतना बड़ा झोल बरसों से चला आ रहा, जिसमें सुधार नहीं कराया जा सका। -अंकुर गुप्ता, एडवोकेट ^ एडवोकेट और प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन ने इस बारे एप्लीकेशन दी है। जिसकी जांच की जा रही। साथ ही इसे सरकार को भी भेज दिया गया है। -साक्षी साहनी, डीसी शुभेंदु शुक्ला | अमृतसर रेवेन्यू विभाग की ओर से लाल लकीर-पुरानी आबादी और फ्लोरवाइज रजिस्ट्री के केसों में इंतकाल फीस लेने का प्रावधान नहीं फिर भी लोगों को ऑनलाइन 600 रुपए देने पड़ रहे हैं। 2 ऐसी डीड (रजिस्ट्री) हैं, जिनमें गड़बड़ियों के कारण लोगों से गलत फीस व स्टांप ड्यूटी वसूली जा रही है। गिफ्ट डीड में एक्ट के मुताबिक एक प्रतिशत रजिस्ट्रेशन- पीआईडीबी फीस है, जबकि वसूली 2.25% जा रही है, जो 1.25% अधिक है। वहीं रेंट डीड (किरायानामा) में स्टांप शुल्क 1 से 5 साल का 8% तो 5 से 10 साल का 3% देना होता है। जबकि 1 से 5 साल का स्टांप फीस कम होनी चाहिए। इन खामियों के कारण लोगों को बेवजह जेबें ढीली करनी पड़ रही। लेकिन रेवेन्यू विभाग इसमें सुधार कराना जरूरी नहीं समझ रहा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

जगराओं में सड़क हादसे में युवती की मौत:एक्टिवा सवार को ट्राली ने कुचला, साइकिल की टक्कर से बिगड़ा संतुलन
जगराओं में सड़क हादसे में युवती की मौत:एक्टिवा सवार को ट्राली ने कुचला, साइकिल की टक्कर से बिगड़ा संतुलन लुधियाना में जगराओं के रेलवे पुल पर एक भीषण सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मृतका की पहचान बनियावाल की रहने वाली कुलविंदर कौर के रूप में हुई है। घटना तहसील रोड स्थित रेलवे पुल पर हुई। स्कूटी और साइकल से टक्कर से हादसा जानकारी के मुताबिक रानी झांसी चौक की तरफ से आ रही आलू से भरी ट्राली के पीछे एक साइकिल सवार बुजुर्ग चल रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक्टिवा सवार युवती की साइकल से टक्कर हो गई। टक्कर के कारण साइकल सवार बुजुर्ग एक तरफ गिर गए और साइकिल दूसरी तरफ जा गिरी। युवती के ऊपर से गुजरा ट्राली का टायर हादसे में एक्टिवा का संतुलन बिगड़ने से युवती ट्राली के टायर के सामने गिर गई। ट्राली का टायर उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घायल बुजुर्ग की पहचान जगराओं के चुंगी नंबर-5 के रहने वाले जोरा सिंह के रूप में हुई है। जांच में जुटी पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बुजुर्ग को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कुल्हड़ पिज्जा कपल का ब्रिटेन जाने का VIDEO:अमृतसर एयरपोर्ट से उड़ान भरी, वीडियो में रूप कौर बेटे के साथ दिखीं
कुल्हड़ पिज्जा कपल का ब्रिटेन जाने का VIDEO:अमृतसर एयरपोर्ट से उड़ान भरी, वीडियो में रूप कौर बेटे के साथ दिखीं पंजाब के जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल के यूके में बसने की पुष्टि हो गई है। कपल के अपने बच्चे के साथ अमृतसर एयरपोर्ट से विदेश के लिए रवाना होने के कुछ वीडियो सामने आए हैं। जिसमें वे अपने बच्चे वारिस के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। बता दें कि पहले सिर्फ चर्चा थी कि उक्त दंपती विदेश में बस गए हैं। क्योंकि भारत में उनकी जान को खतरा था। इसको लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को दंपत्ति को सुरक्षा मुहैया करानी पड़ी। वीडियो में एयरपोर्ट में एंट्री लेते दिखा कपल दंपती के कुल तीन वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में दंपती अमृतसर एयरपोर्ट में प्रवेश करते नजर आ रहे हैं। दूसरे में रूप अरोड़ा अपने बेटे को एयरपोर्ट ले जा रही हैं। तीसरे वीडियो में कपल का बेटा अपना छोटा सा बैग लेकर विमान की ओर जाता नजर आ रहा है। कुल्हड़ पिज्जा दंपती सहज अरोड़ा और रूप अरोड़ा अपने बेटे के साथ पंजाब (भारत) छोड़कर ब्रिटेन चले गए हैं। अब दंपती लंदन में ही रहेंगे। कुछ दिन पहले कपल के तलाक लेने की उड़ी थी अफवाह मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल ने एक दूसरे को सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अनफॉलो कर दिया था। शहर में दोनों के बीच तलाक की चर्चा छिड़ी हुई थी। हालांकि अब दोनों एक साथ अपने बच्चे सहित यूके मूव होने जा रहा हैं। बता दें कि हाल ही में सहज अरोड़ा की पत्नी गुरप्रीत कौर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की जानकारी कपल द्वारा साझा की गई थी। मगर बात में अकाउंट को रिकवर कर लिया गया था। देश में पहली बार कुल्हड़ में पिज्जा बनाया पंजाब के जालंधर में भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) से बीआर अंबेडकर चौक (नकोदर चौक) की ओर जाते रास्ते पर स्थित कुल्हड़ पिज्जा कपल द्वारा देश में पहली बार कुल्हड़ पिज्जा नाम से पिज्जा बनाया था। जिसके बाद नई चीज देखकर फूड ब्लॉगर्स आने लगे तो पूरे पंजाब के साथ-साथ कपल देश में काफी मशहूर हो गया। दुकान के बाहर काउंटर लगाकर सहज ने काम शुरू किया था। जब उनकी शादी गुरप्रीत के साथ हुई, तो उनकी किस्मत बदल गई और उनका काम ऊंचाइयां छूने लगा। कपल काफी मशहूर हो गया था, तो सोशल मीडिया पर दोनों के फॉलोअर्स भी बढ़ने लगे। दोनों पंजाब में काफी चर्चित हो गए थे। कपल विवाद में पहली बार तब आया, जब कपल द्वारा एक एयर राइफल के साथ फोटो शेयर की गई थी। इस मामले में जालंधर सिटी पुलिस ने गन कल्चर प्रमोट करने के आरोपों में केस दर्ज कर लिया था। हालांकि दोनों को थाने में ही जमानत दे दी गई थी। कपल के अश्लील वीडियो हुए थे वायरल इसके बाद कपल दोबारा तब चर्चा में आया जब उन्हीं के रेस्टोरेंट में काम करनी वाली एक कर्मचारी ने दोनों के कुछ निजी और अश्लील वीडियो वायरल कर दिए। वीडियो वायरल हुआ, तो पहले कपल ने कहा कि उक्त वीडियो फेक है। मगर, जब कपल का ये बयान सामने आया तो एक और वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसके बाद कपल द्वारा मामले की शिकायत कमिश्नरेट पुलिस को दी गई थी। जालंधर में थाना-4 की पुलिस ने सहज के बयान पर आरोपी पूर्व कर्मचारी तनिशा वर्मा और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि आरोपी लड़की के परिवार ने आरोप लगाया था कि जॉब के दौरान लड़की का मोबाइल जमा कर लेते थे। बीच में एक दिन सहज अरोड़ा ने लड़की का फोन यूज किया था। पुलिस ने उक्त लड़की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस बीच जब वह एक पॉडकास्ट में पहुंचा, तो उन्होंने माना कि उक्त वीडियो उन्होंने बनाया था। मगर ये नहीं सोचा था कि वो वायरल हो जाएगा। निहंगों ने कपल से पगड़ी वापस मांगी थी करीब एक माह पहले बाबा बुड्ढा दल के निहंग बाबा मान सिंह अकाली द्वारा कपल के रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचकर विरोध किया गया था और कहा गया था कि सहज अपनी पगड़ी उतार कर हमें दे दें, या फिर वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पत्नी के साथ वीडियो डालने बंद कर दे। निहंगों ने कहा था कि कुल्हड़ पिज्जा कपल द्वारा वायरल हुई अश्लील वीडियो को लेकर बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। निहंगों ने धमकी दी कि अगर कुल्हड़ पिज्जा कपल सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म से जितनी भी वीडियो हैं, उन्हें डिलीट कर देता है तो ठीक, नहीं तो फिर वह चाहे पुलिस को बुला लें और उनके सामने वह उनकी पगड़ी को वापस कर दें। उसके बाद वह जो वीडियो बनाए, उससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी। निहंगों ने कहा था कि अगर वह वीडियो डिलीट नहीं करता तो उसके खिलाफ वह सख्त एक्शन लेंगे। निहंगों ने कहा कि वह जेल जाने से नहीं डरते, वह इस मामले को लेकर रोष जाहिर रखेंगे। थाना डिवीजन नंबर 4 के प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह मामला शांत करवाया था। जाते जाते निहंगों ने धमकी दी थी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह खुद इस पर एक्शन लेंगे। जिसके बाद कपल हाईकोर्ट चला गया।

पूर्व कांग्रेस मंत्री के गढ़ में आज CM मान:विधायक गोगी की पत्नी के लिए मांगेगे वोट,1 किलोमीटर लंबा होगा रोड शो
पूर्व कांग्रेस मंत्री के गढ़ में आज CM मान:विधायक गोगी की पत्नी के लिए मांगेगे वोट,1 किलोमीटर लंबा होगा रोड शो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज लुधियाना आ रहे है। मान कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के गढ़ में रोड शो निकालेगे। हलका पश्चमी के वोटरों को साधने के लिए मान करीब 1 किलोमीटर का रोड निकालेंगे। सूत्रों मुताबिक करीब 1 घंटा मान हलका पश्चमी में रुकेगे। भगवंत मान वार्ड नंबर 60 से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की धर्मपत्नी डा. सुखचैन कौर बस्सी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। मान 11.30 बजे आरती चौक से रोड शो शुरू करेंगे जो घुमार मंडी तक चलेगा। इस वार्ड से आशु के करीबी इंद्रजीत इंदी की पत्नी परमिंदर कौर चुनाव लड़ रही है। मजीठिया में करेंगे आज शिअद के लिए प्रचार जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर दिए है। वहीं आज सुबह वार्ड 60 से शिअद उम्मीदवार और जिल प्रधान भूपिंदर सिंह भिंदा के लिए चुनाव प्रचार करने बिक्रम सिंह मजीठिया आ रहे है। दोपहर को मजीठिया प्रेस वार्ता करेंगे।