बच्चे बने पक्षी… ताकि आपको चाइना डोर का खतरा समझा सकें

बच्चे बने पक्षी… ताकि आपको चाइना डोर का खतरा समझा सकें

अमृतसर | लॉरेंस रोड चौक पर चाइना डोर के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की ओर से करवाए गए कार्यक्रम में छोटे बच्चे पक्षियों की वेशभूषा और डोर लपेटकर राहगीरों को चाइना डोर का इस्तेमाल न करने बारे जागरूक किया। इस अवसर पर ट्रै​फिक सैल के इंचार्ज एसआई दलजीत सिंह ने कहा कि चाइना डोर बेजुबान पक्षियों के लिए घातक है और इससे मौतें भी हो रही हैं। इस दौरान बच्चों ने हाथों में से नो टू चाइना डोर के पोस्टर लिए हुए थे। -फोटो : हरविंदर संधू अमृतसर | लॉरेंस रोड चौक पर चाइना डोर के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की ओर से करवाए गए कार्यक्रम में छोटे बच्चे पक्षियों की वेशभूषा और डोर लपेटकर राहगीरों को चाइना डोर का इस्तेमाल न करने बारे जागरूक किया। इस अवसर पर ट्रै​फिक सैल के इंचार्ज एसआई दलजीत सिंह ने कहा कि चाइना डोर बेजुबान पक्षियों के लिए घातक है और इससे मौतें भी हो रही हैं। इस दौरान बच्चों ने हाथों में से नो टू चाइना डोर के पोस्टर लिए हुए थे। -फोटो : हरविंदर संधू   पंजाब | दैनिक भास्कर