अमृतसर | लॉरेंस रोड चौक पर चाइना डोर के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की ओर से करवाए गए कार्यक्रम में छोटे बच्चे पक्षियों की वेशभूषा और डोर लपेटकर राहगीरों को चाइना डोर का इस्तेमाल न करने बारे जागरूक किया। इस अवसर पर ट्रैफिक सैल के इंचार्ज एसआई दलजीत सिंह ने कहा कि चाइना डोर बेजुबान पक्षियों के लिए घातक है और इससे मौतें भी हो रही हैं। इस दौरान बच्चों ने हाथों में से नो टू चाइना डोर के पोस्टर लिए हुए थे। -फोटो : हरविंदर संधू अमृतसर | लॉरेंस रोड चौक पर चाइना डोर के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की ओर से करवाए गए कार्यक्रम में छोटे बच्चे पक्षियों की वेशभूषा और डोर लपेटकर राहगीरों को चाइना डोर का इस्तेमाल न करने बारे जागरूक किया। इस अवसर पर ट्रैफिक सैल के इंचार्ज एसआई दलजीत सिंह ने कहा कि चाइना डोर बेजुबान पक्षियों के लिए घातक है और इससे मौतें भी हो रही हैं। इस दौरान बच्चों ने हाथों में से नो टू चाइना डोर के पोस्टर लिए हुए थे। -फोटो : हरविंदर संधू पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
प्रीगैबलिन दवाई की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध : डीसी
प्रीगैबलिन दवाई की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध : डीसी अमृतसर | डीसी साक्षी साहनी ने प्रीगैबलिन दवा के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशों में कहा है कि कैप्सूल/टैबलेट के रूप में 150 मिलीग्राम और 300 मिलीग्राम वाले प्रीगैबलिन के फॉर्मूले का दुरुपयोग किया जा रहा है। यह दवा डॉक्टरों द्वारा अकसर नहीं दी जाती है। यहां तक कि न्यूरोलॉजिस्ट/ऑर्थोप डिक्स भी प्रीगैबलिन दवा की केवल 75 मिलीग्राम ही लिख रहे। 75 मिलीग्राम से अधिक कैप्सूल/टैबलेट के भंडारण और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उसमें भी थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता, केमिस्ट/मेडिकल स्टोर के मालिक, अस्पतालों में फार्मेसी या कोई अन्य बिना डॉक्टर की लिखी पर्ची के नहीं बेचेगा। 75 मिलीग्राम तक की प्रीगैबलिन दवा के खरीद-बिक्री का सटीक रिकॉर्ड रखेंगे।
आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट पर मतगणना:AAP, कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला; 28 उम्मीदवार मैदान में
आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट पर मतगणना:AAP, कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला; 28 उम्मीदवार मैदान में पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट पर मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाएगी। जिसके बाद दोपहर 1 बजे तक हार-जीत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। पहला रुझान 8:40 बजे तक आने की उम्मीद है।इस सीट के अधीन कल 9 विधानसभा सीटें हैं। जिनमें ये आनंदपुर साहिब, रूपनगर, चमकौर साहिब, खरड़, मोहाली, बलाचौर, शहीद भगत सिंह नगर, गढ़शंकर, बंगा विधानसभा शामिल हैं। मतगणना के लिए प्रत्येक जिले के सभी विधानसभा हल्को के तीन काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें कर्मचारियों की तैनाती की गई है। किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए 2400 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। देखिए काउंटिंग से जुड़ी फोटोज…।
श्री श्याम परिवार द्वारा संकीर्तन 14 को
श्री श्याम परिवार द्वारा संकीर्तन 14 को जालंधर | श्री श्याम परिवार की ओर से 14 दिसंबर को श्री श्याम बाबा खाटू वाले का भव्य संकीर्तन और भंडारा श्रीराम मंदिर सूर्या एनक्लेव में करवाया जाएगा। संस्था के मुख्य सेवादार पवन कुमार ने बताया कि संकीर्तन शाम 7 बजे विधिवत पूजन करके शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रंग-बिरंगे फूलों से खाटू बाबा का भव्य हार शृंगार किया जाएगा।